भारत के 10 सबसे अच्छे कॉलेज कोनसे है 2023| Top 10 College In Hindi

Top Colleges of India in Hindi, Bharat Ke 10 Sabse Achche College Kon Se Hai, भारत के 10 सबसे अच्छे कॉलेज की सूची India’s Top 10 College In Hindi

यह तो आप सभी जानते होंगे कि शिक्षा मानव जीवन में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है क्योंकि यदि कोई सफल जीवन चाहता है तो उसके लिए सबसे महत्वपूर्ण चीज होती है शिक्षा जिसके लिए हमारे देश में बहुत से कॉलेज और यूनिवर्सिटी हैं जिनके माध्यम से सभी उच्च शिक्षा प्राप्त कर सकता है| बहुत से ऐसे भी विश्वविद्यालय हैं जो अपने शिक्षा की गुणवत्ता के कारण विश्व भर में प्रसिद्ध है और कई अन्य देशों के लोग भी आकर यहां पर अपनी पढ़ाई को पूरा करते हैं यह कॉलेज और यूनिवर्सिटी अपनी शिक्षा की गुणवत्ता के कारण मशहूर हैं सभी विद्यार्थियों का सपना होता है कि वह सबसे बेहतरीन कॉलेज में पढ़ें| इसलिए आज के आर्टिकल के माध्यम से हम आपको ( अच्छे कॉलेज) Top 10 College In Hindi के बारे में बताएंगे इंडिया टॉप 10 कॉलेज के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे आर्टिकल को ध्यानपूर्वक पढ़ें|

Bharat Ke 10 Sabse Achche College Kon Se Hai

Top 10 College In Hindi – जब भी कोई अभ्यार्थी अपने इंटरमीडिएट की परीक्षा को पास कर लेता है तो उसका सपना होता है कि वह देश के सबसे नामचीन और अच्छे कॉलेज और यूनिवर्सिटी में दाखिला ले और वहां से उच्च शिक्षा प्राप्त करें इसके लिए लगभग सभी विद्यार्थी प्रवेश परीक्षा बेहतरीन करने के लिए कड़ी मेहनत करते हैं| आपको बता दें कि केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार द्वारा देश की सभी University और Collage की Ranking की जाती है जैसे कि शिक्षा में शिक्षा का स्तर फैकल्टी और इंफ्रास्ट्रक्चर वहां का रिजल्ट आदि अन्य बहुत से कारण होते हैं जिनके आधार पर रैंकिंग की जाती है|

12वीं कक्षा के बाद यदि आपने अपने विषय का चुनाव कर लिया है और अब इस विषय से संबंधित अच्छे कॉलेज का चुनाव नहीं कर पा रहे हैं| तो आप इस आर्टिकल को जरूर पढ़ें क्योंकि हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से अलग-अलग विषयों अच्छे और टॉप रैंकिंग वाले कॉलेजों की जानकारी प्रदान करेंगे|

Amir Kaise Bane
भारत के सबसे अमीर आदमी कौन है

India’s Top 10 College List – Top 10 College In Hindi

RankingCollege NameCityState
1Miranda HouseDelhiDelhi
2Lady Shri Ram College For WomenNew DelhiDelhi
3Loyola CollegeChennaiTamil Nadu
4St. Xavier’s CollegeKolkataWest Bengal
5Ramakrishna Mission VidyamandiraHowrahWest Bengal
6PSGR Krishnammal College for WomenCoimbatoreTamil Nadu
7Presidency CollegeChennaiTamil Nadu
8St. Stephens’s CollegeDelhiDelhi
9Hindu CollegeDelhiDelhi
10Shri Ram College of CommerceDelhiDelhi
11Sri Venkateswara CollegeDelhiDelhi
12Atma Ram Sanatan Dharm CollegeNew DelhiDelhi

भारत के 10 सबसे अच्छे कॉलेज

सरकार के अधीन केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के द्वारा National Institute Ranking Framework (NIRF) 2023 की रेटिंग हाल ही में जारी की गई है| जिसमें भारत के 10 सबसे सर्वश्रेष्ठ कॉलेज एवं विश्वविद्यालयों को सूचीबद्ध किया गया है जिनके बारे में हम आपको विस्तार पूर्वक बताने वाले हैं| Top 10 College In Hindi

मिरांडा हाउस दिल्ली विश्वविद्यालय (Miranda House College)

Top 10 College In Hindi

टॉप कॉलेज केटेगरी में इस कॉलेज को पहेली रैंक स्थान प्राप्त है मीरांडा हाउस दिल्ली विश्वविद्यालय के तहत आने वाला सबसे प्रचलित महिला कॉलेजों में से एक है जो कि दिल्ली यूनिवर्सिटी के उतरी कैंपस में स्थित है इसकी स्थापना 1948 में हुई थी इस कॉलेज को 3.61 के CGPA के साथ NAC Grade A+ मान्यता भी प्राप्त है यह पांचवीं बार है जब इस कॉलेज को पहली रैंक या कॉलेज कैटेगरी में सर्वोच्च रैंक प्राप्त हुई है|

लेडी श्री राम कॉलेज फॉर विमेन (Lady Shri Ram College for Woman)

इस बार NIRF रैंकिंग में लेडी श्री राम कॉलेज फॉर विमेन ने दूसरा स्थान प्राप्त किया है जिसे LSR कॉलेज फॉर विमेन के नाम से भी जाना जाता है| यह कॉलेज भी दिल्ली यूनिवर्सिटी से संबंध महिला कॉलेज है जिसकी स्थापना 1965 में हुई थी इसकी स्थापना सर्वेश्वर लाला श्रीराम ने अपनी पत्नी की स्मृति में की थी यह कॉलेज केंपस लाजपत नगर साउथ दिल्ली में स्थित है इसकी यहां कुल 25 पाठ्यक्रम है जिसमें यूजीपीजी और विशेषज्ञता वाले पाठ्यक्रम भी शामिल है|

लॉयल कॉलेज चेन्नई (Loyal College Chennai)

Top 10 College In Hindi

लोयला कॉलेज को इस बार रैंकिंग में तीसरा स्थान प्राप्त हुआ है इस वर्ष कॉलेज में बेहतर प्रदर्शन करते हुए पिछले वर्ष से 6 स्थान से तीसरा स्थान प्राप्त किया है यह कॉलेज 1925 में “सोसाइटी ऑफ़ जीसस” के द्वारा स्थापित किया गया था| चेन्नई में स्थित यह कॉलेज मद्रास विश्वविद्यालय से संबंधित स्थान है यह भारत के प्रमुख कॉलेज में से एक है जिसे यूजीसी द्वारा उत्कृष्टता कॉलेज के रूप में सम्मानित किया जा चुका है| स्नातक और स्नातकोत्तर कोर्सेज प्रदान करता है और वाणिज्य विज्ञान और कला में डिग्री प्रदान करता है लोयला कॉलेज मानविकी विज्ञान और वाणिज्य की विभिन्न शाखाओं में 25 स्नातकोत्तर 11 और 14 डायरेक्ट कार्यक्रम प्रदान करता है|

सेंट जेवियर्स कॉलेज कोलकाता (St. Xavier’s College Kolkata)

Top 10 College In Hindi

इस वर्ष 2023 में सेंट जेवियर्स कॉलेज को भारत के 10 सबसे अच्छे कॉलेज में चौथा स्थान प्राप्त हुआ है जोकि 1807 में जेसुइट्स सेंट द्वारा स्थापित किया गया था यह कोलकाता वेस्ट बंगाल में स्थित है यह देश का पहला स्वायत्त शैक्षणिक स्थान है| इस कॉलेज में सर अपन पाठ्यक्रम हैं जिनमें कला, विज्ञान और वाणिज्य वर्ग के विभिन्न विषय है है साथ ही व्यवसाय की स्पेशलाइजेशन कोर्स इत्यादि है|

रामकृष्ण मिशन विद्यामंदिर (Ramakrishna Mission Vidyamandira)

कोलकाता यूनिवर्सिटी से संबंध में एनआईआरएफ रेंटिंग में पांचवें स्थान पर आया है| यह कॉलेज लड़कों के लिए आवासीय डिग्री कॉलेज है इस कॉलेज में स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम और रिसर्च पीएचडी भी संचालित किया जाता है|

पीएसजीआर कृष्णम्मल कॉलेज फॉर वूमेनकोयंबटूर (PSGR Krishnammal College For Women -Coimbatore)

Top 10 College In Hindi

यह कॉलेज आज भी एक टॉप कॉलेजेस में से माना जाता है भारत के सर्वश्रेष्ठ कॉलेजों की एनआईआरएफ रैंकिंग NIRF Ranking  में पीएसजीआर कृष्णम्मल कॉलेज फॉर वूमेन को छठा स्थान प्राप्त हुआ है यह कॉलेज एक महिला कॉलेज है इस कॉलेज की स्थापना 1963 में की गई थी| यह एक निजी कॉलेज है यहां पर कुल 25 पाठ्यक्रम एवं 5 Streams मौजूद हैं यह कॉलेज तमिलनाडु के कोयंबटूर में स्थित है यह मिरांडा हाउस और लेडी श्री राम कॉलेज के बाद यदि कोई परिचित महिला कॉलेज माना गया है तो इसी कॉलेज को माना गया है|

प्रेसिडेंसी कॉलेज तमिलनाडु (Presidency College ,Chennai)

भारत के सर्वश्रेष्ठ कॉलेजों की लिस्ट में इस कॉलेज का भी नाम है एनआईआरएफ रैंकिंग के अनुसार प्रेसिडेंसी कॉलेज को सातवा स्थान हासिल हुआ है  बीते पिछले 4 सालों में इस कॉलेज का नाम टॉप 10 में रहा है इस कॉलेज की स्थापना 1840 में अंग्रेजो के द्वारा की गई थी| तमिलनाडु में स्थित है यह कॉलेज AICTE,NAAC से संबंधित है इस कॉलेज में कला, विज्ञान, वाणिज्य और शारीरिक शिक्षा जैसे विषयों पर शिक्षा प्रदान की जाती है|

सेंट स्टीफन कॉलेज (Stephens College Delhi)

यह कॉलेज एनआईआरएफ रैंकिंग (NIRF Rankig) 2023 के अनुसार आठवें स्थान पर है यह दिल्ली के सबसे पुराने कॉलेजों में से एक माना जाता है इस कॉलेज की स्थापना 1881 में कैंब्रिज मिशन के द्वारा कराई गई थी यह कॉलेज दिल्ली के उत्तरी केंपस स्थित है और वर्तमान में यह कॉलेज दिल्ली विश्वविद्यालय से संबंध कर दिया गया है कॉलेज में स्नातक और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम कला, गणित व विज्ञान जैसे विषयों की पढ़ाई कराई जाती है|

हिंदू कॉलेज (Hindu College)

यह कॉलेज देश के सर्वोच्च विश्वविद्यालयों में से एक है यह कॉलेज एनआईआरएफ रैंकिंग 2023 के अंतर्गत इस कॉलेज को 9वा स्थान प्राप्त हुआ है यह कॉलेज भी दिल्ली यूनिवर्सिटी से संबंध है और इसका केंपस साउथ दिल्ली में स्थित है इस कॉलेज को 1899 में स्थापित किया था और यह कॉलेज 15 से अधिक भागों में बटा हुआ है इस कॉलेज में अनेक विषयों की शिक्षा दी जाती है जैसे हिंदी, अंग्रेजी, वाणिज्य, इतिहास और संस्कृत आदि|

श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स (Shri Ram College of Commerce)

Top 10 College In Hindi

वर्ष 2023 की भारत की सर्वश्रेष्ठ कॉलेज रैंकिंग में दसवें स्थान पर श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स को सूचीबद्ध किया गया है यह कॉलेज NAAC के द्वारा A+ ग्रेड की मान्यता प्राप्त है यह कॉलेज भी दिल्ली होने व्हाट्सएप ही से ही संबंधित है  इसकी स्थापना 1920 में की गई थी और आपकी जानकारी के लिए बता दें कि देश में कॉलेज ऑफ कॉमर्स के विषय में अगर किसी कॉलेज को पहला स्थान दिया गया है तो वह श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स को दिया गया है|

Leave a Comment