IIT Kya Hai | IIT Full Form | आईआईटी कैसे करें,परीक्षा पैटर्न, फीस, योग्यता

IIT Kya Hai – दोस्तों आज हम आपको आईआईटी के बारे में बताएंगे यदि आप 12वीं पास कर चुके हैं और आगे की पढ़ाई इंजीनियरिंग फील्ड में करना चाहते हैं| तो आपके लिए IIT एक बहुत अच्छा ऑप्शन है लेकिन आपको बता दें कि आईआईटी करने से पहले इसके बारे में सभी जानकारियां होना बहुत जरूरी है जो हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से बताएंगे|

आईआईटी वह जगह होती है जहां पर 10वीं पास करने के बाद Science Stream से पढ़ रहे 11वीं 12वीं के अधिकतर विद्यार्थी जाना चाहते हैं लेकिन उनको उचित मार्गदर्शन और जानकारी के अभाव में कई स्टूडेंट्स को 12वीं पास करने के बाद भी आईआईटी जैसे संस्थानों के बारे में जानकारी नहीं होती है|

यही कारण है कि आज की पोस्ट के माध्यम से आप IIT Kya Hai के बारे में सभी महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त करेंगे इसके अलावा हम आपको आईआईटी के लिए योग्यता इस में प्रवेश कैसे लें IIT Full Form, एग्जाम पैटर्न, आईआईटी कोर्स कैसे करें, इसकी तैयारी कैसे करें, IIT और NIT में अंतर और इस कोर्स के फायदों के बारे में भी हम आपको सभी जानकारियां आज के आर्टिकल के माध्यम से प्रदान करेंगे|

IIT Kya Hai

IIT Kya Hai

IIT Kya Hai – आईआईटी भारत में उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए सार्वजनिक संस्थान हैं यह भारत देश के विभिन्न कॉलेजों में से इंजीनियरिंग का कोर्स प्रदान करने वाला सबसे प्रतिष्ठित संस्थान माना जाता है| इन संस्थानों के माध्यम से देशभर के कई उच्च स्तरीय रिसर्चर टेक्नोलॉजिस्ट और इंजीनियर निकलते हैं इस संस्थान का आयोजन राष्ट्रीय स्तर पर किया जाता है| प्रथम भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान की स्थापना खड़कपुर में सन 1951 में हुई थी| IIT भारत के मुख्य शिक्षण संस्थानों में से एक है वर्तमान में भारत में कुल 23 IIT Institute है आईआईटी की परीक्षा स्नातक स्तर पर प्रवेश के लिए ली जाती है यह परीक्षा बहुत ही कठिन होती है अब भारत के बहुत से शहरों में आईआईटी संस्थान खुल गए हैं|



जब इंजीनियरिंग की बात की जाती है तो आईआईटी का नाम सबसे पहले आता है क्योंकि यह भारत का सबसे प्रतिष्ठित संस्थान है और इन संस्थानों में लाखों कुशल और काबिल इंजीनियर बन कर निकलते हैं| जो Google Microsoft और Facebook जैसी बड़ी Companies में Job करते हैं सभी IIT Institute Autonomous संस्थान है यानी इसके सारे कोर्स और नियम कायदे खुद आईआईटी संस्थान के द्वारा ही बनाए जाते हैं|

सामान्यतः आईआईटी में प्रवेश 12वीं के बाद लिया जाता है इन संस्थानों में प्रवेश पाने के लिए 2 Entrance Exam निकालने पड़ते हैं इन एग्जाम्स को दुनिया के One Of The Toughest Exam भी कहा जाता है|

ये भी पढ़े – Software Engineer Kaise Bane
ये भी पढ़े – 12वीं के बाद क्या करें?

IIT Full Form

I – Indian

I – Institute of

T – Technology

हिंदी में इसको ‘भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान’ के नाम से जाना जाता है और संक्षेप में इसको आईआईटी (IIT) कहते हैं|

आईआईटी कैसे करें- IIT Kya Hai

विद्यार्थियों को आईआईटी इंस्टीट्यूट में ऐडमिशन लेने के लिए सबसे पहले jee main Clear करना होता है इसके बाद जो विद्यार्थी Jee Main Clear कर लेते हैं उनको Top 2.5 lac. Students IIT में Admission हेतु JEE Advanced Exam देते हैं| इसको पास करने वाले टॉप 1 लाख विद्यार्थी को आईआईटी में एडमिशन मिलता है आईआईटी कॉलेज में अलग-अलग कोर्स होते हैं जिन्हें Branches कहा जाता है| जैसे- Civil Engineering, Software Engineering, Mechanical Engineering, Computer Science Branch इत्यादि| जो स्टूडेंट उच्च रैंक प्राप्त करते हैं उनको B-Tech के लिए Software Engineering जेसी उच्च ब्रांच मिलती है और कम रैंक वाले Students को Mechanical, Civil जेसी ब्रांच में पढ़ना होता है|

Branch का Selection अभ्यार्थी पर भी निर्भर करता है लेकिन IIT में Computer Science जैसी Branch में Admission लेने के लिए बहुत अच्छे मार्क्स लाना जरूरी होता है अन्यथा उस ब्रांच में टॉप आईआईटी संस्थानों में एडमिशन मुश्किल हो जाता है|

IIT की तैयारी कब शुरू करें

यदि आप फोकस में संचित करना चाहते हैं यानी 11वीं कक्षा में इसकी तैयारी शुरू करने का सबसे सही समय 10वीं पास करने के बाद यानी 11वीं कक्षा में है लगभग सभी छात्र जो आईआईटी में ही जाते हैं| आईआईटी प्रवेश परीक्षा की तैयारी 10वीं करने के बाद शुरू करते हैं यह छात्र किसी कोचिंग संस्थान में ज्वाइन करते हैं और साथ में 11वीं 12वीं करते हैं|

के अतिरिक्त कक्षा 8 को उत्तीर्ण करने के बाद ही कार्यभार की तैयारी करते हैं जबकि कुछ छात्र 12वीं कक्षा को पास करने के बाद रोजगार की तैयारी करते हैं| लेकिन 8वीं के बाद छात्रों के पास तैयारी के लिए अधिक समय नहीं होता है क्योंकि वह 8वीं के बाद केवल एक ही प्रयास कर सकता है|

आईआईटी की तैयारी कैसे करें

यह तो आप सभी जानते ही होंगे कि कोई सी भी परीक्षा हो बिना तैयारी के आप किसी भी परीक्षा को पास नहीं कर सकते हैं| यदि आप पूरी तैयारी के साथ परीक्षा की तैयारी करते हैं तो आप उसमें जरूर सफल होंगे इसलिए अब हम आपको बताएंगे कि आप आईआईटी की तैयारी कैसे करें|

मुख्य विषय पर फोकस करें

आईआईटी परीक्षा की तैयारी करने के लिए आप सबसे अधिक ध्यान उन सब्जेक्ट पर दें जो आईआईटी में मुख्य होते हैं इसके लिए 11th और 12th के भौतिक, रसायन, विज्ञान, गणित पर अधिक ध्यान देना चाहिए|

पिछले साल के पेपर हल करने की कोशिश करें

परीक्षा का पैटर्न कैसा होता है यह जानकारी प्राप्त करने के लिए आपको पुराने पेपर देखने चाहिए और उन को हल करने की कोशिश करनी चाहिए पिछले साल के आईआईटी के क्वेश्चन के मॉडल पेपर की मदद लें| इससे आपको यह भी पता चलेगा कि प्रश्न कैसे पूछे जाते हैं इस प्रकार आप पिछले वर्ष के परीक्षा पैटर्न से आईआईटी एग्जाम की पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं|

समय निर्धारित करें

किसी भी परीक्षा में समय का सबसे अधिक ध्यान रखा जाना चाहिए आप समय निर्धारित करके पढ़ाई करें और निश्चित समय में सभी प्रश्नों को हल करने की कोशिश करें आप सभी विषयों के लिए एक निश्चित समय भी बना सकते हैं|

कोचिंग क्लास ज्वाइन करें

यदि आप परीक्षा की तैयारी के लिए कोचिंग क्लास जाते हैं तो इससे आपको पढ़ाई में अधिक मदद मिलेगी छात्रों के साथ पढ़ाई करने से और टीचर के द्वारा पढ़ाए जाने से आपको पढ़ाई में मदद मिलती है| आप जिस विषय की जानकारी चाहते हैं और जिस प्रश्न को हल करना चाहते हैं वह आप अपने टीचर से पूछ कर प्रश्न का हल निकाल सकते हैं|

आईआईटी के लिए योग्यता

  • IIT में प्रवेश लेने के लिए सबसे पहले आपको 12 वीं पास होना चाहिए
  • आईआईटी में प्रवेश लेने के लिए इच्छुक विद्यार्थी के 12वीं में कम से कम 75% अंक होने अनिवार्य हैं|
  • विद्यार्थी को IIT में प्रवेश लेने के लिए Science Stream से 12वीं पास करनी चाहिए जिसमें आपके पास PCM या Physics और Math विषय का होना सबसे जरूरी माना जाता है|
  • यदि आप नामांकन का प्रवेश लेना चाहते हैं तो आप 12वीं में फिजिक्स और मैथ्स सामान के साथ केमिस्ट्री विशेष जरूर ले|
  • यदि आप किसी अन्य वर्ग जैसे- SC/ST से बिल भरते हैं तो आपको प्रतिशत में छूट मिलेगी|
  • समान नामांकन कॉलेज में प्रवेश के लिए आपको jee mains व jee advance exam स्पष्ट करना होता है|

आईआईटी परीक्षा पैटर्न (IIT Exam Pattern)

इस परीक्षा को बहुत कठिन माना जाता है इसमें फिजिक्स केमिस्ट्री और मैथ के सवाल पूछे जाते हैं

परीक्षा पैटर्नबीटेक / बीईबी.आर्क के लिएबी.प्लानिंग के लिए
विषयपीसीएमएप्टीट्यूड टेस्ट, ड्राइंग टेस्ट और मैथ्सगणित, योग्यता परीक्षण, और योजना
टिमिंग3 घंटा3 घंटा3 घंटा
प्रश्नों की संख्या25+25+2577100
अधिकतम अंक300400400
परीक्षा मोडसीबीटीकंप्यूटर, पेन पेपरसीबीटी
ये भी पढ़े – Videsh Me Job Kaise Paye 
ये भी पढ़े – डिप्लोमा क्या होता है

IIT Colleges in India

·        IIT Delhi

·        IIT Roorkee

·        IIT Ropar

·        IIT Bhubaneswar

·        IIT Gandhinagar

·        IIT Hyderabad

·        IIT Jodhpur

·        IIT Patna

·        IIT Guwahati

·        IIT Indore

·        IIT Mandi

·        IIT (BHU) Varanasi

·        IIT Palakkad

·        IIT Tirupati

·        IIT Kharagpur

·        IIT Bombay

·        IIT Madras

·        IIT Kanpur

·        IIT (ISM) Dhanbad

·        IIT Goa

·        IIT Bhilai

·        IIT Jammu

·        IIT Dharwad

IIT Jam क्या है

आईआईटी जैम का MSC के लिए जॉइंट एडमिशन टेस्ट है इस परीक्षा में भाग लेने के लिए स्नातक के पास स्नातक डिग्री का होना जरूरी है इसके माध्यम से BSC जैसे पाठ्यक्रम के छात्र विश्व कक्षा शिक्षा के लिए कक्षा में पढ़ते हैं IIT JAM मास्टर्स की डिग्री जैसे M- TECH हासिल करने के लिए जाते हैं|

IIT Admission Process

IIT Kya Hai

  • आईआईटी में प्रवेश लेने के लिए जनरल ओबीसी उम्मीदवारों के लिए 12वीं कक्षा में न्यूनतम 75% अंक होने चाहिए|
  • एससी एसटी पीडब्ल्यूडी श्रेणी उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम 65% अंक होने चाहिए|
  • उम्मीदवारों को योग्यता परीक्षा के टॉप 20 कैटेगरी परसेंटाइल के भीतर होना अनिवार्य है|
  • इसके बाद आपको Jee Main और एडवांस परीक्षा उत्तीर्ण करनी होगी|
  • JEE MAIN परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर आपकी रैंक निर्धारित नहीं होती बल्कि आपकी पूरी रैंकिंग JEE ADVANCE में आपने जो इसको किया है उस पर आधारित होती है|

आईआईटी की फीस कितनी है

मानव संसाधन विकास (HRD) मंत्रालय द्वारा जारी आधिकारिक जानकारी के अनुसार पिछले वर्ष की फीस स्ट्रक्चर थी वहीं 2023 के एडमिशन सेशन के लिए भी लागू होगी आईआईटी की फीस प्रतिवर्ष लगभग 2 से 2.5 लाख रुपये आती है|

IIT और NIT में अंतर

                            IIT                           NIT
IIT का पूरा नाम भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान है|NIT का पूरा नाम राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान है|  
IIT में प्रवेश jee main और jee advance स्कोर के आधार पर होता है|जबकि NIT में प्रवेश जी jee main के अंकों के आधार पर ही होता है|
आईआईटी के पास राज्य सरकार का कोटा नहीं है|  जबकि एनआईटी के पास 50% राज्य कोटा है|  
NIT की तुलना में IIT में अधिक उच्च शिक्षा प्रदान की जाती है|  NIT में IIT से कम शिक्षा प्रदान की जाती है|  
एनआईटी के पूरे कॉलेज में लगभग 18 हजार सीटें मौजूद है|पूरे देश के सभी वर्किंग कॉलेजों को मिलाकर आईआईटी में लगभग 10500 सीट उपलब्ध है|
आईआईटी में प्रवेश लेना NIT की तुलना से भी अधिक मुश्किल है|  एनआईटी में प्रवेश लेना IIT के बराबर मुश्किल नहीं है|  
जबकि IIT कॉलेजों की संख्या 23 है|  देश में समग्र रूप से NIT कॉलेजों की संख्या 31 है|

आईआईटी के फायदे

  • आईआईटी भारत में उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए सार्वजनिक संस्थान हैं यह है भारत में इंजीनियरिंग कोर्स प्रदान करने वाला सबसे प्रतिष्ठित संस्थान माना जाता है|
  • यदि आपने योग्यता के लिए परीक्षा पास कर ली है और आप इसमें प्रवेश पा चुके हैं तो समाज में आपकी एक अलग ही पहचान हो जाती है|
  • मानदंड में प्रवेश के निर्णय के बाद आपको दुनिया की सर्वश्रेष्ठ शिक्षा प्राप्त होती है जहां आपका दिमाग भी तेज होता है|
  • इस कॉलेज में प्रवेश लेने वाले छात्रों को अन्य कॉलेजों की तुलना में उच्च ज्ञान प्राप्त होता है|
  • IIT में विद्यार्थी को Engineering Research के अलावा बहुत सी चीजें भी सीखने को मिलती है इसमें आपको Management Finance, Source Social Skill के बारे में भी सिखाया जाता है|
  • IIT करने के बाद आपको आसानी से अच्छी नौकरी मिल सकती है और आपका अच्छी जगह Placement भी हो जाता है|
  • यहां पर पढ़ने वाले छात्रों को देश-विदेश और बड़े-बड़े ना में उद्यम में नौकरी करने का अवसर प्राप्त होता है|
Follow us on

Leave a Comment