Videsh Me Job Kaise Paye – विदेश में जॉब कैसे पाये जाने पूरी जानकारी

Videsh Me Job Kaise Paye – वर्तमान समय में कई लोगों का सपना होता है कि वह अपने देश के बाहर जाकर जॉब करें क्योंकि दूसरे देशों में भारत के मुकाबले अधिक सैलरी मिलती है हमारे देश के मुकाबले इन देश की करेंसी भी बहुत महंगी रहती है| यदि हम वहाँ पर मिलने वाली सैलरी को भारत में भेजते है तो वह कई गुना बढ़ जाती है बाहर के देशों में हमें जॉब पर काम भी बहुत कम करना पड़ता है जिस कारण से यहां पर काम करने में मजा भी आता है यहां पर आपको जो पर वेकेशन भी बहुत अधिक मिलती है जिस वजह से आप इस देश को बहुत अच्छे से घूम भी सकते हैं|

यदि आप भी विदेश में जाकर नौकरी करना चाहते हैं और आपको विदेश में जॉब कैसे पाये (Videsh Me Job Kaise Paye) से संबंधित जानकारी प्राप्त नहीं है तो आज के लेख में आप इसी विषय से संबंधित सभी विस्तारपूर्वक जानकारियां प्राप्त करेंगे विदेश में जो पानी से संबंधित जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे लेख को अंत तक जरूर पढ़ें|

इंटरव्यू की तैयारी कैसे करे Franchise Kya Hai Short Term Course Kya Hai

विदेश में जॉब कैसे पाये– Videsh Me Job Kaise Paye

Videsh Me Job Kaise Paye – बदलते वक्त के साथ लोगों की सोच में भी बदलाव आ रहा है विकास की नई परिभाषा लिखी जा रही है समय वर्तमान समय में विदेश में जॉब करने की इच्छा अधिकतर लोगों की होती ही है और साथ ही कई लोग वहां बसना भी चाहते हैं ने लोगों को जानने का मौका मिलता है नई Culture नए Tradition को समझने में जानने का मौका मिलता है साथ ही अलग तरह का वातावरण का भी एहसास होता है|

यदि आप विदेश में नौकरी करना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले किसी भी एक Field का अच्छा Experience होना चाहिए|



यदि आपको किसी भी एक फील्ड में अच्छा Experience होगा तो आपको दूसरे देशों की अधिकतर कंपनी जॉब दे सकती है क्योंकि Experience लोगों की हर कंपनी की आवश्यकता होती हैं|

Experience लेने के लिए भारत में रहकर ही उस Field की Job कर सकते हैं जिससे आपको उस पेड़ के बारे में अच्छी Knowledge हो सके इसके अलावा आप उस फील्ड का कोर्स भी कर सकते हैं जिससे आपको बहुत अधिक फायदा होता है|

Experience और Knowledge लेने के बाद आप उस देश में जाकर उस पर लिखित जॉब को कर सकते हैं इससे आपको उस जॉब में परेशानी भी नहीं आएगी|

ये भी पढ़े – जॉब ट्रांसफर के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखें 
ये भी पढ़े – रिजाइन लेटर कैसे लिखे

Videsh Me Job Ke Liye Kaun Se Course Kare

यदि आप विदेश में जॉब करना चाहते हैं और उसके लिए आप कोई कोर्स करना चाहते हैं तो आपके पास बहुत से ऑप्शन होते हैं आप विदेश में जॉब करने के लिए किसी भी High Education की डिग्री प्राप्त कर सकते हैं| अगर आप के अंदर टैलेंट है और आप जिस कोर्स को कर रहे हैं उसमें आप अपनी मेहनत ईमानदारी के साथ कार्य करते हैं तो आपको किसी भी प्रकार की कोई प्रॉब्लम नहीं आएगी|

Engineer

इंजीनियर की डिमांड वर्तमान समय में हर जगह होती ही है यदि आप विदेश में किसी अच्छे नामचीन कंपनियां फार्म में काम करना चाहते हैं तो Computer Science Information Technology Civil व Telecom आदि ब्रांच से B.E व B-Tech कर सकते हैं| इसी के साथ यदि आप M-Tech करते हैं तो आपको एक अच्छा पैकेज ऑफर होता है|

MBA

M.B.A करते ही आपको भारत के बाहर बहुत अच्छा पैकेज मिलता है एमबीए करते ही आपको भारत के बाहर काफी अच्छा पैकेज मिलता है और इसी के साथ ही इसमें आपको आसानी से जो भी मिल जाती है Master Of Business Administration करते है तो आपको बड़ी-बड़ी कॉरपोरेट कंपनी अपने व्यापारिक दुनिया में पहचान बनाने के लिए टैलेंट लोगों को हायर करती है|

MBBS

MBBS करते ही अगर आप विदेश में नौकरी पाना चाहते हैं तो आपको बता दें कि भारतीय डॉक्टरों की डिमांड विदेशों में बहुत अधिक है| आज के समय में यदि आप एमबीबीएस डॉक्टर है तो आपको विदेश के बड़े-बड़े अस्पतालों के लिए आवेदन करना चाहिए डॉक्टरों की डिमांड बढ़ रही है ऐसे में यह सरल रास्ता होगा| यदि आप 10वीं व 12वीं पास है और आप विदेश में बसना चाहते हैं तो MBBS करें|

MA in English

यदि आप MA English से करते हैं तो बहुत कंपनि या देश इंग्लिश टीचर हायर करते हैं और आपको MA English से करने पर बहुत अच्छा पैकेज भी मिलता है|

विदेश में नौकरी पाने के क्या फायदे हैं

वर्तमान समय में विदेश में नौकरी करने की चाहत प्रत्येक नौजवान की रहती है लोगों में अपने देश को छोड़कर दूसरे देश में जो पढ़ने में बहुत रुचि देखी गई है| इसके पीछे बहुत से कारण हैं जिनके बारे में हम आपको नीचे जानकारी प्रदान करेंगे|

विदेश में जॉब करने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि आपको अपने देश में मिलने वाली सैलरी की तुलना में बहुत अच्छी सैलरी मिलती है इसका मुख्य कारण है| कि विदेशों में जनसंख्या हमारे देश की तुलना में काफी कम है आप देखेंगे कि हमारे देश भारत के डॉक्टर और साइंटिस्ट दूसरे देश के लिए कार्य कर रहे हैं क्योंकि उनको भारत देश में मिलने वाले पैकेज से 10 से 20 गुना अधिक पैकेज विदेशों में नौकरी करने से मिल रहा है|

  • यदि आप विदेश में जॉब कर रहे हैं तो उस समय आपको अपने कार्यों के प्रति डिसीजन लेने की स्वतंत्रता होती है आप अपना काम को अपने हिसाब से कर सकते हैं|
  • विदेश में जॉब करने का एक फायदा यह भी है कि आपको दूसरे देश की संस्कृति और रीति-रिवाजों के बारे में भी जानकारी मिलती है|
  • विदेश में नौकरी करने से आप कम समय में अधिक पैसा कमा सकते हैं|
How To Write Joining Letter in Hindi 
Advance Salary Application Kaise Likhe

विदेश में नौकरी पाने के लिए आवेदन कैसे करें

यदि आप विदेश में नौकरी करना चाहते हैं तो आपको इसके लिए आवेदन करना होगा आपको बता दें कि अब विदेश में नौकरी पाने के लिए आवेदन करना आसान हो गया है| क्योंकि पहले की अपेक्षा अब अधिक फीसदी में लोग विदेश में नौकरी करना चाहते हैं नीचे हम आपको विदेश में नौकरी के लिए आवेदन कैसे करें के बारे में बताएंगे|

  • यदि आप विदेश में जॉब करना चाहते हैं तो आप Job Fair के माध्यम से कंपनी में आवेदन कर सकते है यह आवेदन आपको अपने Resume के साथ करना होगा|
  • इसके बाद Selection में Salary Offer होता है वह कुछ समय में या फिर कुछ दिनों में ही पता चल जाता है|
  • Job Fair भारत के प्रत्येक बड़े शहर में आए दिन होता है आपके पास उच्च शिक्षा की डिग्री है तो आप आवेदन कर सकते हैं|
  • कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आप कंपनी की मेल आईडी ले सकते हैं और अपना रिज्यूम भेज सकते हैं|
  • कुछ कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट में ‘Apply For Job का ऑप्शन होता है वहां से भी आप जॉब के लिए आवेदन कर सकते हैं|
  • Networking के माध्यम से कोई भी दोस्त या रिश्तेदार अगर विदेश में जॉब कर रहा है उसके माध्यम से भी आप उनको बोल सकते हैं Receive Submit करने के लिए क्योंकि नेटवर्किंग के माध्यम से जो मिलने में आसानी होती हैं|
  • एजेंसी व रिक्रूट के माध्यम से भी आप जॉब के लिए आवेदन कर सकते हैं| यदि आप Agency के माध्यम से करते हैं तो आपके Working Visa में भी कोई Problem नहीं आती है और वह आसानी से Clear हो जाता है|

Foreign में जॉब पाने के लिए वीसा के लिए आवेदन कैसे करें

  • यदि आप विदेश में जॉब करना चाहते हैं तो आपके पास शिक्षा के साथ साथ भारत की नागरिकता होनी चाहिए|
  • जिस देश में आप Job करना चाहते हैं वहां Working Visa की आवश्यकता होती है तभी आप वहां की किसी कंपनी में काम कर सकते हैं|
  • ऐसे में आपको भारत के नई दिल्ली में सभी देशों का एंबेसी है वहां आप वर्किंग विजा के लिए आवेदन कर सकते हैं| जैसे ही आपका Visa Clear होता है आप उस देश में लीगल रूप से जॉब कर सकते हैं और भारत में अपने परिजन को पैसे भी भेज सकते हैं|
Follow us on

Leave a Comment