इंटरव्यू की तैयारी कैसे करे | Interview Kaise De | Job Interview Tips in Hindi

Interview Ki Taiyari Kaise Kare – वर्तमान समय में सभी कंपनियां चाहे वह प्राइवेट हो या सरकारी इंटरव्यू लेती है कुछ कंपनियां इंटरव्यू से पहले लिखित परीक्षा लेती है तो कुछ बिना लिखित परीक्षा के इंटरव्यू लेती है दरअसल इंटरव्यू एक प्रकार का टेस्ट होता है जिसमें उस नौकरी के लिए उपयुक्त कैंडिडेट की तलाश की जाती है उसकी Ability को परखा जाता है और इस बात की भी जांच की जाती है कि वह Candidate उस नौकरी करने के लिए उपयुक्त है या नहीं, वह उस नौकरी को ठीक प्रकार से कर पाएगा या नहीं, वह कंपनी के लिए कितना फायदेमंद है, उसका स्वभाव कैसा है, उसका चरित्र कैसा है और Candidate का Confidence Level कितना है आदि सभी जानकारियां Interview लेते समय पर की जाती है|

इसलिए प्रत्येक युवा जब भी कोई Interview देने की सोचता है तो उसके मन में एक प्रश्न जरूर आता है कि इंटरव्यू की तैयारी कैसे करें यदि आप भी जानना चाहते हैं की इंटरव्यू की तैयारी कैसे की जाए तो आज हम आपको अपने आर्टिकल में Interview Ki Taiyari Kaise Kare के बारे में सभी जानकारियां विस्तार पूर्वक प्रदान करेंगे इन सभी जानकारियों को जानने के लिए हमारे आर्टिकल को अंत तक ध्यान पूर्वक जरूर पढ़ें|

IIT Kya Haiरिज्यूमे क्या होता हैपॉलिटेक्निक क्या होता हैं

Interview Kya Hota Hai

इंटरव्यू एक प्रक्रिया होती है जिसमें एक व्यक्ति के साथ संवाद किया जाता है ताकि उसके क्षेत्र में ज्ञान, कौशल और उपयोगी जानकारी को मापा जा सके। यह एक सामान्य विधि है जो नौकरी पद के लिए चयन की प्रक्रिया में व्यापक रूप से प्रयोग होती है, लेकिन इसका उपयोग विभिन्न व्यापारिक, शैक्षिक और सामाजिक संदर्भों में भी किया जा सकता है।

एक इंटरव्यू के दौरान, एक या एक से अधिक आदमी (प्रश्नकारी) एक व्यक्ति (प्रतियोगी) के साथ बातचीत करते हैं, जहां वे प्रतियोगी की क्षमताओं, अनुभवों, दक्षताओं और प्रवीणताओं का मूल्यांकन करने का प्रयास करते हैं। इंटरव्यू द्वारा प्रश्नकारी द्वारा प्रतियोगी के ज्ञान, कौशल, व्यक्तित्व, सामर्थ्य और अन्य संबंधित मामलों का मूल्यांकन किया जाता है।

इंटरव्यू में आमतौर पर सवाल-जवाब की प्रक्रिया होती है, जिसमें प्रश्नकारी प्रतियोगी से सवाल पूछता है और प्रतियोगी को उसे उत्तर देना होता है। इसके अलावा, इंटरव्यू में आमतौर पर प्रतियोगी के लिए उपयोगी हो सकते हैं टेस्ट, कार्यक्षमता आदि का मूल्यांकन किया जा सकता है।

इंटरव्यू के द्वारा प्रश्नकारी अपने मानकों, योग्यताओं और अनुभव के आधार पर उम्मीदवारों की चयन प्रक्रिया को संचालित कर सकते हैं। यह उम्मीदवार के क्षेत्र में अच्छी तरह से परिचित होने और उनकी योग्यताओं और क्षमताओं का मूल्यांकन करने का एक महत्वपूर्ण माध्यम है।

ये भी पढ़े – Bank PO Kaise Bane
ये भी पढ़ेSoftware Engineer Kaise Bane

Interview कैसे देते हैं

किसी भी व्यक्ति की प्रतिभा उसमें चलने बैठने बात करने वेशभूषा इत्यादि से पता चल जाता है इसलिए आप जब भी अपने इंटरव्यू के लिए जाए तो कमरे में प्रवेश करें उस समय आप आत्मविश्वास से भरे हो आपको कभी भी नर्वस नहीं होना चाहिए आपको केवल यह समझना चाहिए कि इंटरव्यू लेने वाला व्यक्ति भी आपकी तरह एक साधारण व्यक्ति ही है बस आपके ज्ञान स्तर से उसका ज्ञान स्तर अधिक है और आपको अपनी ज्ञान स्तर का प्रयोग करते हुए उस को प्रभावित करना है|



इंटरव्यू देते समय आप बिल्कुल भी ना घबराए और प्रत्येक प्रश्न का कम से कम शब्दों में उत्तर पूरा करने की कोशिश करें साक्षात्कार सीमित का हर एक व्यक्ति आपके आत्मविश्वास को बहुत ही गौर से आंदोलन करते हैं और आत्मविश्वास ही आपकी प्रतिभा को प्रदर्शित करता है|

Interview Ki Taiyari Kaise Kare

इंटरव्यू जॉब का अहम हिस्सा होता है लेकिन अक्सर इंटरव्यू की सही तैयारी ना होने के कारण हम पीछे रह जाते हैं इसलिए आज हम आपको इंटरव्यू की तैयारी कैसे करें के बारे में नीचे कुछ टिप्स बताने वाले हैं जो आपके लिए बहुत फायदेमंद साबित होंगे|

अपने Resume को प्रभावी बनाएं

Interview का बहुत महत्वपूर्ण हिस्सा Resume को माना जाता है क्योंकि रिज्यूम किसी भी व्यक्ति की योग्यता पसंद आदि के बारे में बताता है| इसलिए आप अपना रिज्यूम हमेशा प्रभावी बनाए लेकिन एक बात आपको ध्यान रखनी चाहिए कि आपको कभी भी अपने रिज्यूम में झूठी चीजें नहीं लिखनी चाहिए क्योंकि Interview के दौरान आपसे बहुत से प्रश्न आपके Resume से ही पूछे जाते हैं| आप सभी को यह प्रयास करना चाहिए कि आप कम शब्दों में अपनी सटीक जानकारी को रिज्यूम में बता सके क्योंकि जितना अधिक प्रभावित आपका रिज्यूम होगा उतने अधिक संभावना आपकी जॉब के लिए होती है|

Mock Test की Practice करें

जब भी आप इंटरव्यू देने जा रहे हैं तो उससे पहले आप सभी को बहुत सी तैयारियां करनी चाहिए जिनमें से एक है Mock Test आप असली Interview देने से पहले एक बार नकली इंटरव्यू देने का प्रयास भी करें इससे आपको बहुत सहायता मिलती है क्योंकि कई बार ऐसा होता है जब आप इंटरव्यू देने जाते हैं तो आप उस समय नर्वस हो जाते हैं| इसलिए इसका सबसे बेहतर उपाय है कि आप अपने किसी दोस्त को आपका नकली इंटरव्यू लेने के लिए कहे उससे आपको आपकी गलतियों का भी पता चल जाता है और आप उन गलतियों को असली इंटरव्यू देने से पहले सुधार सकते हैं|

जॉब ट्रांसफर के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखें  विदेश में जॉब कैसे पाये जॉइनिंग लेटर कैसे लिखे 

Confidence ना खोयें

किसी भी प्रकार का Interview हो आप अपना आत्मविश्वास कम ना होने दें हमेशा सकारात्मक रहे अपने कॉन्फिडेंस लेवल को मजबूत बनाएं अपने आप पर भरोसा रखें अपने आप पर गर्व करें कि इतने सारे लोगों में से आपको इंटरव्यू के लिए चुना गया है यदि आप अच्छी तैयारियों से इंटरव्यू देने जाएंगे तो आप जरूर सफल होंगे|

अनुभवी लोगों से सलाह लें

अपने सीनियर अध्यापक गया जिन लोगों ने इंटरव्यू दिए हैं और सफल हुए हैं उनसे सलाह लें जैसे इंटरव्यू किस तरह लिया जाता है| इंटरव्यू में किस प्रकार के सवाल पूछे जाते हैं कैसे उनके उत्तर दिए जाते हैं कैसे इंटरव्यू की तैयारी करनी चाहिए आदि|

अपने Document को पूर्ण रखें

यदि आपको इंटरव्यू देने जाते हैं तो Interview के दौरान सबसे महत्वपूर्ण चीज होती है आपके सभी दस्तावेज क्योंकि आपके दस्तावेजों से आपकी योग्यता का पता चलता है इसलिए आपके पास सभी दस्तावेज होने अनिवार्य होते हैं इतना ही नहीं बल्कि आपको सभी दस्तावेजों को सही तरीके से रखना चाहिए यानी क्रमानुसार अपने दस्तावेजों को रखें उसके लिए आपको अपने Document की फोटो कॉपी करवानी चाहिए उसके बाद आपको उन सभी दस्तावेजों को एक फाइल में Organized करके तरीके से रखें इससे Interview लेने वाले पर बहुत अच्छा प्रभाव पड़ता है|

ये भी पढ़ेResign Letter रिजाइन लेटर कैसे लिखे
ये भी पढ़ेGoogle Kormo App क्या है?

अच्छी तरह से Dress Up होकर जाएं

एक अच्छी Dress आपके Confidence Level को ही नहीं बढ़ाती है बल्कि Interview लेने वाले पर भी एक अच्छा प्रभाव डालती है अच्छी तरह से ड्रेसअप होकर जाने से आपकी जिम्मेदारियों का भी एहसास होता है| इसलिए Interview के दौरान ऐसे कपड़े पहने जो आपकी जॉब और पोजीशन को सूट करें और जिसमें आप Professional लगे Interview में अधिक डिजाइनर चटकीले कपड़े यह जींस पहन कर ना जाए क्योंकि आपके कपड़े को पहनने के तरीके से भी आपके करैक्टर का पता चलता है| इसलिए यदि आप इंटरव्यू देने जा रहे हैं तो उसके लिए आपको हमेशा फॉर्मल कपड़े पहनने चाहिए उसके साथ साथ आपके कपड़े साफ होने चाहिए और आपके कपड़े ही नहीं बल्कि आपको अपने चेहरे का भी ध्यान रखना चाहिए Interview के दौरान अच्छा होगा कि आप Clean Shave होकर जाएं|

समय से पहले पहुंचे

Interview में कभी भी लेट नहीं होना चाहिए क्योंकि इंटरव्यू में लेट होने से आपकी गेट जिम्मेदारी का पता चलता है इंटरव्यू के लिए निर्धारित समय से 10 या 15 मिनट पहले ही पहुंच जाए लेकिन 30 मिनट से पहले भी ना पहुंचे Interview की जगह को अच्छी तरह से पढ़ ले और जगह के बारे में ठीक से जानकारी प्राप्त करें|

अक्सर इंटरव्यू के दौरान पूछे जाने वाले प्रश्न

  • परिचय मुझे अपने बारे में कुछ बताएं
  • आप किन क्षेत्रों में अपनी ताकत और कमजोरियों को मानते हैं
  • अगले दो से 5 वर्ष में आप खुद को कहां देखते हैं
  • आपके कैरियर के लक्ष्य क्या है
  • आप अपनी वर्तमान कंपनी को क्यों छोड़ना चाहते हैं
  • क्या आप जोखिम लेने वाले या जोखिम से बचने वाले हैं
  • अपनी सबसे बड़ी व्यवसायिक उपलब्धि के बारे में बताएं
  • वर्किंग वीक एंड और नाइट शिफ्ट पर आपके क्या विचार हैं
  • समय सीमा से सफलतापूर्वक निपटने के लिए आपकी रणनीति क्या है
  • क्या आप जल्द ही कभी भी अपनी शिक्षा फिर से शुरू करना चाहते हैं
  • यदि आपकी नौकरी के लिए आप को स्थानांतरित करने की आवश्यकता है तो क्या आप ऐसा करेंगे
  • क्या आपको कोई गंभीर बीमारी या स्वास्थ्य समस्या है
  • आप एक कंपनी से दूसरी कंपनी में कई बार शिफ्ट हो चुके हैं क्या हम पूछ सकते हैं कि क्यों
  • क्या आप उस प्रकार के व्यक्ति है जिसे काम के लिए यात्रा करना ठीक है
  • आलोचना के बारे में आपके क्या विचार है क्या आपको फीडबैक पसंद है

Interview में होने वाली गलतियां

इंटरव्यू वाले दिन इन चीज़ों का इस्तेमाल नहीं करेंगे तो आपका काम बन ही जाएगा।

  • इंटरव्यू से पहली रात को अत्यंत चिंता करने से बचें
  • इंटरव्यू के वक़्त बिना वजह घबराना
  • Interview के दौरान आती हुई चीज़ को हड़बड़ी में भूल जाना
  • इंटरव्यू के दौरान बनावट में रहना
  • इंटरव्यू के दौरान कॉन्फिडेंस की जगह ओवर कॉन्फिडेंस से भर जाना
  • Interview के दौरान अपनी जानकारी छुपाना या झूठ बोलना
  • इंटरव्यू के दौरान बोलते हुए हाथों का ज्यादा इस्तेमाल करना

FAQ,sRelated Interview Ki Taiyari Kaise Kare

रिज्यूम में क्या नहीं लिखना चाहिए?

आपको अपने रिज्यूम में कभी भी झूठी चीजें नहीं लिखनी चाहिए क्योंकि इंटरव्यू के दौरान आपके लिए हम से ही बहुत से प्रश्न पूछे जाते हैं|

हिंदी में इंटरव्यू को क्या कहा जाता है?

Interview को हिंदी में साक्षात्कार कहा जाता है|

इंटरव्यू में किस प्रकार के कपड़े पहनने चाहिए?

इंटरव्यू में फॉर्मल (Formal) कपड़े पहनने चाहिए|

Follow us on

Leave a Comment