Bank PO Kaise Bane जाने इसका सिलेबस, सैलरी, योग्यता,कार्य पूरी जानकारी

Bank PO Kya Hota Hai : प्यारे साथियों हम अपने लेख के माध्यम से आपको बहुत सी महत्वपूर्ण जानकारिया प्रदान करते है जो आपके लिए बेहद फायदेमंद साबित होती हैं। उसी प्रकार आज के लेख में भी हम आपको बैंक पीओ से सम्बन्धित जानकारियां प्रदान करेंगे क्योकि वर्तमान समय में बहुत लोग बैंक पीओ बनने की इच्छा रखते है आप में से भी कई लोग बैंक पीओ बनना चाहते है। क्योंकि बैंकिंग सेक्टर से जुड़ी नौकरियों को लोग बहुत अच्छा मानते हैं और इससे आपका भविष्य भी सुरक्षित रहता है आपमें से कई लोक बैंक पीओ बनना चाहते होंगे। तो आप को यह लेख जरूर पढ़ना चाहिए क्योंकि इस लेख के माध्यम से हम आपको Bank PO Kaise Bane से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारिया प्रदान करने वाले है|

इसके अलावा हम आपको बतायेगे की बैंक पीओ बनने के लिए क्या योग्यता चाहिए होती है और यह भी बताएंगे कि बैंक पीओ क्या-क्या काम करता है बैंक पीओ किया होता हैं| इस लेख के अंतर्गत आपको Bank PO के वेतन के बारे में भी जानने को मिलेंगे बैंक पीओ के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारियां जानने के लिए लेख को अंत तक ज़रूर पढ़े

Bank PO Kya Hota Hai

Table of Contents

Bank PO को प्रोबेशनरी ऑफिसर (Probationary Officer) कहते है यह पद बैंक में Junior Manager या Assistant Manager का होता है जिसकी नियुक्ति Privet वे Government बैंक के दुवारा अपने यह प्रबंधक करने के लिए होती है| एक बैंक पीओ को बैंक से सम्बंधित बहुत प्रबंध देखने होते है बैंक पीओ का पद बैंकिंग छेत्र के ऑफिसर केडर के अंतर्गत आता है यह एक ऐसा पद है झा उम्मीदवार को सीधे देश के प्रमुख बैंको में अधिकारियों के रूप में भर्ती किया जाता है बैंक में इस पद को बहुत प्रतिष्ठित मन जाता है इस पद को प्राप्त करने के लिए कठिन परिश्रम करना पड़ता है|

बैंक पीओ के बारे में अधिक जानकारी

Bank PO Kaise Bane – बैंक पीओ एक सरकारी ऑफिसर होता है जिसका काम बैंक में नगद लेनदेन, पासबुक, चेक बुक, एटीएम कार्ड तथा ग्राहकों के खाते की जानकारी रखना होता है। बैंक पीओ की नौकरी को एक सफेद कलर की नौकरी माना जाता है। यही कारण है कि देश के लाखों युवाओं का सपना होता है कि वह बैंक पीओ बन सके| इस पद पर भर्ती करने के लिए Institute of Banking Personal Selection यानी IBPS और SBI PO परीक्षा का आयोजन करती है। बैंक की सारी नौकरियों में से बैंक पीओ की नौकरी सर्वाधिक मांग वाली नौकरी में से एक है। बैंक पीओ ग्रेड-1 स्केल का जूनियर मैनेजर और असिस्टेंट मैनेजर होता है इसी लिए उसे स्केल-1 ऑफिसर कहा जाता है।



(Bank Account) बैंक में खाता कैसे खोलें
जॉब ट्रांसफर के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखें

Bank Po Full Form

बैंक पीओ की फुल फॉर्म प्रोबेशनरी ऑफिसर  (Probationary Officer) होती है| हिंदी में इसको परिवीक्षाधीन अधिकारी कहते है|यह पद बैंक में Junior Manager या Assistant Manager का होता है

Bank PO Kaise Bane एवं Selection Process

Bank PO Kaise Bane

अगर आप बैंक पीओ बनना चाहते हैं तो आपको किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक के 50% अंक के साथ पास करना होगा। बैंक पीओ बनने के लिए आपको आईबीपीएस द्वारा आयोजित परीक्षा को उत्तीर्ण करना होगा। आईबीपीएस परीक्षा को तीन भागों में बांटा गया है बैंक पीओ बनने के लिए इन तीनों परीक्षा को उत्तीर्ण करना आवश्यक है।

  • प्रारंभिक परीक्षा (Preliminary Exam)
    • मुख्य परीक्षा (Main Exam)
    • साक्षात्कार (Interview)

प्रारंभिक परीक्षा (Preliminary Exam) Exam pattern

इस परीक्षा में 3 विषयों की परीक्षा होती है।

Subject  Number of questionsMaximum marksTime
English303020 minutes  
Quantitative Aptitude35          3520 minutes  
Reasoning35                          3530 minutes  
Total10010060 minutes  

इस परीक्षा में नकारात्मक अंकन होता है| इसलिए प्रत्येक गलत जवाब पर  एक चौथाई अंक काटा जाएगा काटा जाएगा| चार गलत जवाब होने पर एक अंक काटा जाएगा।

मुख्य परीक्षा (Main Exam) Exam pattern

जब उम्मीदवार प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण कर लेते हैं तो वह मुख्य परीक्षा के लिए योग्य हो जाते हैं। यह परीक्षा दो भागों में बांटी गई है वैकल्पिक और वर्णनात्मक।|

वैकल्पिक परीक्षा Exam Pattern

Subject  Number of questionsMaximum marksTime  
English  303020 Minutes
Quantitative Aptitude  353520 Minutes
Reasoning  353530 Minutes
Total  10010060 Minutes

वर्णनात्मक exam pattern

Subject  Number of questionsMaximum marksTime
English Language  354040 Minutes  
Total  1552003 Hours  

इस परीक्षा में नकारात्मक अंकन होता है| इसलिए प्रत्येक गलत जवाब पर  एक चौथाई अंक काटा जाएगा काटा जाएगा| चार गलत जवाब होने पर एक अंक काटा जाएगा।

साक्षात्कार (Interview)

जो उम्मीदवार प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा को उत्तीर्ण कर लेता है वह अंतिम चरण में पहुंच जाता है फिर उसे साक्षात्कार के लिए बुलाया जाता है। साक्षात्कार में उम्मीदवार से कुछ प्रश्न पूछे जाते हैं जिसके द्वारा उसकी योग्यता को जांचा जाता है। इस चरण में उम्मीदवार द्वारा दिए जाने वाले सवालों के जवाब के आधार पर ही उन्हें अंक प्रदान किए जाते हैं।

Bank PO syllabus

English language– Bank PO की परीक्षा के लिए English language का ज्ञान होना जरूरी होता है जैसे- sentence correction सामान्य अंग्रेजी, शब्दावली spelling section आदि|

Computer- कंप्यूटर विषय में कंप्यूटर से संबंधित कई प्रश्न आते हैं जैसे- History of computer MS office, MS word hardware software आदि|

Current affairs- current affairs में भारतीय और अंतरराष्ट्रीय अर्थव्यवस्था भारतीय संविधान खेलों के बारे में बैंक के नियम प्रतिदिन की घटनाओं को शामिल किया जाता है|

Quantitative aptitude– इस विषय में गणित पर आधारित प्रश्न पूछे जाते हैं जैसे साधारण ब्याज प्रतिशत औसत समय और दूरी हानि लाभ आदि प्रश्न में पूछे जाते हैं|

Bank PO ki Taiyari Kaise Karen

यदि आप बैंक पीओ बनना चाहते हैं तो आपको बैंक पीओ एग्जाम की तैयारी बहुत अच्छे से करनी होगी इसलिए हम आपको कुछ टिप्स बताएंगे जो आपके लिए बैंक पीओ एग्जाम को क्लियर करने में फायदेमंद साबित होंगे|

  • सबसे पहले आपको सही जानकारी पता होनी चाहिए कि बैंक पीओ एग्जाम का पैटर्न कैसा होता है इसका सिलेबस क्या है|
  • इसके बाद आपको Time Table बनाना होता है|
  • जिन विषयों में आप कमजोर है उनके लिए आपको एक्स्ट्रा टाइम निकालना होगा|
  • प्रतिदिन मैगजीन अखबार और न्यूज़ पढ़े और सुनें करंट अफेयर्स से अप टू डेट रहे|
  • दो-तीन वर्षों के पुराने पेपर को हल करें इससे आपको आईडिया हो जाएगा कि बैंक पीओ का पेपर कैसा आता है|
  • यदि आपकी इंग्लिश कमजोर है तो आप इंग्लिश विषय पर अधिक ध्यान दें|
  • मॉक टेस्ट लगाना शुरू कर दे प्रतिदिन एक या दो मॉक टेस्ट जरूर लगाएं इससे आपको पता लगेगा कि आपकी तैयारी कैसी चल रही है|
  • यदि आप चाहे तो किसी अच्छे कोचिंग संस्थान को भी ज्वाइन कर सकते हैं|
  • वर्तमान समय में इंटरनेट सबसे अच्छा माध्यम है जानकारी हासिल करने के लिए इसलिए आप इंटरनेट पर Google और Youtube के माध्यम से भी बेहतर प्रकार से तैयारी कर सकते हैं|

बैंक पीओ बनने के लिए शैक्षणिक योग्यता

अगर आप बैंक पीओ बनना चाहते हैं तो हम आपको बताएंगे कि बैंक पीओ बनने के लिए क्या-क्या शैक्षणिक योग्यता की जरूरत होती है|

  • उम्मीदवार को 12वीं पास होना चाहिए|
  • 12वीं में कम से कम 50% अंक होने अनिवार्य है|
  • उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक उत्तीर्ण होना चाहिए|
  • स्नातक में कम से कम 50% अंक होने अनिवार्य है|
  • यदि आप  स्नातक के अंतिम वर्ष में पढ़ाई कर रहे हैं| तो भी आप बैंक पीओ के लिए आवेदन करने योग्य हैं|
  • बैंक पीओ बनने के लिए आपके पास ग्रेजुएशन डिग्री का होना अनिवार्य है।

बैंक पीओ बनने के लिए आवश्यक आयु सीमा (Age Limit)

  • बैंक पीओ बनने के लिए सामान्य वर्ग के लिए न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 30 वर्ष है।
  • बैंक पीओ बनने के लिए अन्य पिछड़ी जाति वर्ग के छात्रों को 3 वर्ष की छूट दी गई है।
  • अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति को बैंक पीओ बनने के लिए 5 वर्ष की छूट दी गई है।

Bank PO का चयन कौन करता है

बैंक में सभी प्रकार की नियुक्ति करने के लिए प्रतियोगी परीक्षा कराने का अधिकार आईबीपीएस और स्टेट बैंक के पास है स्टेट बैंक को छोड़कर आईबीपीएस सभी सार्वजनिक बैंकों के लिए परीक्षा का आयोजन करती है स्टेट बैंक अपने यहां की नियुक्ति सम परीक्षा के द्वारा करता है|

(बैंक बैलेंस) Bank Balance Kaise Check Kare
LIC Agent Kaise Bane? 

बैंक पीओ को कितना वेतन मिलता है

IBPAS Bank PO आईबीपीएस बैंक पीओ को सातवे वेतन आयोग के नियमों के अनुसार दिया जाता है|

मूल वेतन             रु. 36000  
महंगाई भत्ता                        रु. 8,593.20  
लर्निंग भत्तारु. 600  
घर किराया भत्ता               रु. 3,240  
सकल वेतन         रु.57,289.70  
अन्य भत्ता         रु. 1,552.50  
इन हैंड वेतन        रु. 52,630.38  

SBI PO Salary (वेतन)

मूल सैलरी              रु. 41,960  
विशेष भत्ता        रु. 6,881  
एचआरए (HRA) रु. 2,937  
DA (बेसिक का 26%)         रु. 16,300  
स्थान भत्ता        रु. 700  
लर्निंग अलाउंस (LA)         रु. 600  
सकल सैलरी          रु. 69,378
कटौती (पीएफ/आयकर/पेशेवर कर/पेंशन)  रु. 12,401
इन-हैंड सैलरी                        रु. 56,977  

बैंक पीओ का पाठ्यक्रम- Bank PO Syllabus

आईबीपीएस/एसबीआई  पीओ प्रीलिम्स/प्रारंभिक परीक्षा  पाठ्यक्रम 2023

प्रीलिम्स/प्रारंभिक परीक्षा 3 विषयों की परीक्षा होती है।

  • विचार
  • मात्रात्मक क्षमता
  • अंग्रेजी भाषा        

विचार विषय पाठ्यक्रम

तार्किक विचार, अक्षरांकीय श्रंखला, रैंकिंग/दिशा/वर्णमाला परीक्षण, डेटा पर्याप्तता, कोडित असमानताएं, बैठने की व्यवस्था , तालिका बनाना, पहेली, युक्तिवाक्य, रक्त संबंध, इनपुट आउटपुट, कोडिंग-डिकोडिंग\

मात्रात्मक क्षमता पाठ्यक्रम

सरलीकरण, लाभ हानि, मिश्रण और आरोप, साधारण ब्याज और चक्रवृद्धि ब्याज और अतिरिक्त और सूचकांक, काम का समय, समय और दूरी, क्षेत्रमिति – सिलेंडर, शंकु, क्षेत्र , डेटा व्याख्या, अनुपात और अनुपात, प्रतिशत, संख्या प्रणाली, अनुक्रम और श्रृंखला, क्रमपरिवर्तन, संयोजन और प्रायिकता|

अंग्रेजी भाषा पाठ्यक्रम

समझबूझ कर पढ़ना, परीक्षण बंद करें, गड़गड़ाहट के लिए, विविध,  रिक्त स्थान भरें, एकाधिक अर्थ/त्रुटि खोलना, पैराग्राफ पूरा करना, एक शब्द प्रतिस्थापन |

आईबीपीएस पीओ मेन्स पाठ्यक्रम 2023

मेन्स परीक्षा 4 विषयों की परीक्षा होती है।

सोचने की क्षमता

बैठने की व्यवस्था, पहेलि, असमानता, युक्तिवाक्य, इनपुट आउटपुट, डेटा पर्याप्तता, रक्त संबंध, आदेश और रैंकिंग, अक्षरांकीय श्रंखला, दूरी और दिशा, मौखिक तर्क

मात्रात्मक रूझान

संख्या श्रृंखला, डेटा व्याख्या, सरलीकरण / सन्निकटन, द्विघात समीकरण, डेटा पर्याप्तता, क्षेत्रमिति, औसत,लाभ और हानि, अनुपात और अनुपात,कार्य, समय और ऊर्जा, समय और दूरी, संभावना, संबंधों, साधारण और चक्रवृद्धि ब्याज, क्रमपरिवर्तन और संयोजन |

अंग्रेजी भाषा

परीक्षण बंद करें, समझबूझ कर पढ़ना, स्पॉटिंग एरर, वाक्य सुधार, वाक्य सुधार, पैरा जंबल्स, रिक्त स्थान भरें, पैरा/वाक्य समापन |

सामान्य जागरूकता और कंप्यूटर ज्ञान

सामयिकी, बैंकिंग जागरूकता, जीके अपडेट, मुद्राओं, महत्वपूर्ण स्थान, किताबें और लेखक, पुरस्कार, मुख्यालय, प्रधानमंत्री योजनाएं, महत्वपूर्ण दिन, बुनियादी कंप्यूटर ज्ञान|

बैंक पीओ के कार्य

  • बैंक पीओ का कार्य ग्राहकों को ऋण प्रदान करना है रण प्रदान करने के लिए क्या जरूरी कागज दस्तावेज होते हैं उसकी जांच करके राणा प्रदान किया जाता है|
  • बैंक पीओ को अन्य क्षेत्रों की जानकारी भी रखनी होती है जैसे- loan marketing accounting finance आदि|
  • बैंक के कलर के स्टाफ के साथ-साथ ब्रांच की देखरेख करना भी बैंक पीओ का ही कार्य होता है|
  • बैंक में आने वाले कस्टमर की प्रॉब्लम का निवारण करना उनकी शिकायत सुनना पब्लिक रिलेशन मैनेज करना आदि|
  • बैंक में सही प्रकार से नगदी लोन वे खातों को मैनेज करना|
  • लोन से संबंधित कागजों की देखरेख करना|

Conclusion

प्यारे साथियों यह थी आज की हमारी पोस्ट Bank PO Kaise Bane के बारे में इस पोस्ट के माध्यम से हमने आपको बैंक पीओ से संबंधित सभी विस्तारपूर्वक जानकारियां आपको प्रदान की हमने आपको बैंक पीओ बनने के लिए योग्यता और आयु सीमा, सिलेबस और Bank PO के वेतन के बारे में भी आपको बताया उम्मीद है कि यह सभी जानकारी आपको पसंद आई होगी| यदि बैंक पीओ से संबंधित सभी जानकारी आपको पसंद आई हो और आपके लिए उपयोगी साबित हुई हो तो हमारी पोस्ट को अपने दोस्तों तथा रिश्तेदारों में जरूर शेयर करें और हमारे साथ बने रहे हम प्रतिदिन आपको बहुत सी महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान करते हैं|

Follow us on

Leave a Comment