LIC Agent Kaise Bane – दोस्तों LIC नाम तो आपने सुना ही होगा क्योंकि यह 50 वर्षों से भारत में अपनी सेवाएं प्रदान कर रहा है| आज के इस लेख में हम आपको एलआईसी के बारे में सभी बातों का ज्ञान देने वाले हैं| यदि आप बीमा क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं तो आप एलआईसी एजेंट के रूप में कार्य कर सकते हैं| क्योंकि एलआईसी समय-समय पर अपनी योजनाओं को व्यक्तियों तक पहुंचाने के लिए एलआईसी एजेंट की भर्ती करती है| एलआईसी एजेंटों को कंपनी और ग्राहक के बीच मध्यस्थता का कार्य करने के लिए जिम्मेदारी दी जाती है| एलआईसी एजेंट के रूप में आप Part Time या Full Time Job कर सकते हैं| यदि आप एलआईसी एजेंट बनने के इच्छुक हैं तो हमारे इस लेख को शुरू से अंत तक जरूर पढ़ें यह आपके LIC Agent बनने में आपको सहायता प्रदान करेगा|
इस लेख के अंतर्गत हम आपको बताएंगे कि एलआईसी एजेंट कैसे बने, यह बनने के लिए क्या योग्यता तथा आयु सीमा होनी चाहिए, एलआईसी एजेंट का वेतन कितना होता है, और इसके बनने के क्या फायदे हैं, LIC Agent बनने के लिए कौन से जरूरी दस्तावेजों की आवश्यकता होती है, एवं इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें यह सभी जानकारी आगे हम आपको बताने जा रहे हैं|
LIC Agent Kaise Bane
LIC यानी भारतीय जीवन बीमा निगम यह एक ऐसी संस्था है जिससे जुड़कर लोग अपने जीवन के साथ-साथ दूसरे के जीवनको भी सुरक्षित कर रहे हैं| यह संस्था पिछले 50 वर्षों से अपनी सेवाएं प्रदान कर रही हैं| LIC Agent Company और Client के बीच एक मध्यस्थ की तरह कार्य करते हैं| यदि कोई भी व्यक्ति एजेंट बनना चाहता है तो वह बन सकता है और पैसे कमा सकता है|
- एलआईसी एजेंट बनने के लिए आपको सबसे पहले अपने नजदीकी एलआईसी कार्यालय में जाना होगा|
- एलआईसी कार्यालय जाकर वहां विकास अधिकारी से मिलकर LIC Agent बनने की बात करें|
- विकास अधिकारी के पास अपना फॉर्म जमा कर दें|
- Form जमा करने की कुछ दिन बाद आपको Interview के लिए बुलाया जाएगा
- इंटरव्यू के लिए बुलाने के बाद आपको शाखा प्रबंधक के पास भेजा जाएगा|
- यदि आप Interview में सफलता प्राप्त करते हैं|
- तो इंटरव्यू में सफलता प्राप्त करने के बाद आपको प्रशिक्षण के लिए चुन लिया जाता|
- प्रशिक्षण प्रक्रिया संपन्न होने के बाद आपको एक परीक्षा उत्तीर्ण करनी होती है|
- परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद उम्मीदवार को अभिकर्ता का License दिया जाता है|
- License प्राप्त करने के बाद उम्मीदवार LIC Agent के रूप में विकास अधिकारी के अधीन कार्य करने लगता है|
एलआईसी एजेंट बनने के लिए योग्यता
- एलआईसी एजेंट बनने के लिए उम्मीदवार को 10 वीं या 12 वीं पास होना चाहिए|
- 10वीं 12वीं में उम्मीदवार के कम से कम 50% या 55% अंक होने अनिवार्य हैं|
- आवेदक की Communication Skill बहुत अच्छी होनी चाहिए|
LIC Agent आयु सीमा
एजेंट बनने वाले उम्मीदवार की आयु कम से कम 21 वर्ष होनी चाहिए|
एलआईसी एजेंट का वेतन
LIC Agent को LIC की तरफ से कोई वेतन प्राप्त नहीं होता है| इसमें Agent को Policy बेचने के पैसे मिलते हैं LIC Agent एक Commission के आधार पर कार्य करता है| एजेंट को प्रत्येक पॉलिसी पर 35% का कमीशन मिलता है इस कमीशन से ही एलआईसी एजेंट अच्छे पैसे कमा लेता है|
एलआईसी एजेंट बनने के फायदे (LIC Agent Kaise Bane)
- एलआईसी एजेंट को बहुत से लाभ उपलब्ध कराए जाते हैं जैसे दो पहिया, चार पहिया वाहन तथा आवास ऋण छूट के साथ दिया जाता है|
- इस काम को आप अपने हिसाब से कर सकते हैं क्योंकि इस काम में कोई टाइम फिक्स नहीं होता है|
- एलआईसी एजेंट के रूप में 15 20 साल कार्य करने के बाद आप Company की ओर से Pension के हकदार हो जाते हैं|
- LIC Agent के रूप में 15 20 साल से अधिक कार्य करने के बाद आपको 60 65 वर्ष की आयु में पेंशन मिलने लगती है|
- एलआईसी एजेंट हमेशा आजीवन आय प्राप्त कर सकते हैं|
- अधिक बिक्री होने पर LIC Agent विभिन्न क्लबों के सदस्य चुने जा सकते हैं|
Required Document
- 10वीं और 12वीं की मार्कशीट
- यदि 10वीं 12वीं के अलावा कोई कोर्स किया है तो उसका सर्टिफिकेट
- निवास प्रमाण पत्र
- वोटर आईडी कार्ड
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- फोन नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटो
Online Apply For LIC Agent
- एलआईसी एजेंट बनने के लिए अभ्यार्थी को सबसे पहले LIC की Website agencycareer.licindia.in पर जाकर ऑनलाइन पंजीकरण करना होगा|
- Website पर क्लिक करने के बाद आपके सामने स्क्रीन पर एक पंजीकरण फॉर्म दिखाई देगा|
- इस Form में मांगी गई सभी Detail आपको ध्यान पूर्वक भरनी होगी|
- Detail भरने के बाद पंजीकरण करना होगा|
- इसके बाद आपके पास LIC से Call या E-mail भेजा जाएगा जिसमें आपको आगे की प्रक्रिया नियमों के बारे में बताया जाएगा
- फिर आपको एलआईसी कार्यालय बुलाया जाएगा और आपको LIC Agent बनने से जुड़ी सभी जानकारियां प्रदान कराई जाएगी|