Mobile Number Se Location Kaise Pata Kare – क्या आप किसी मोबाइल नंबर की लोकेशन जानना चाहते हैं क्या आपको किसी सिम की लोकेशन पता करनी है और क्या आपको किसी फोन नंबर की इनफार्मेशन और डिटेल्स निकालनी है यदि आपको इन सभी के बारे में जानकारी प्राप्त करनी है तो आज की हमारी पोस्ट आपके लिए उपयोगी साबित होगी| इसके अंतर्गत आप सभी जानेंगे कि मोबाइल नंबर लोकेशन कैसे पता करें और किसी भी मोबाइल नंबर की लोकेशन ऑनलाइन कैसे पता करें क्योंकि कई बार ऐसा होता है| कि हमें किसी Unknown Number से कॉल आती है तो हम चाहते हैं कि उस नंबर की लोकेशन और डिटेल्स पता चल जाए और हम यह जानना चाहते हैं कि हमें उस नंबर के बारे में कुछ भी पता चल जाए|
यही कारण है कि आज की पोस्ट में हम आपको किसी भी मोबाइल फोन नंबर की लोकेशन और डिटेल्स पता करने के तरीके बताएंगे|यदि आपको Mobile Number Se Location Kaise Pata Kare के बारे जानना है तो आज की हमारी पोस्ट के माध्यम से आप जानकारी प्राप्त कर सकते हैं|
(व्हाट्सप्प) WhatsApp Par Location Kaise Send Kare -स्टेप बाय स्टेप जानकारी
Mobile Number Se Location Kaise Pata Kare
Mobile Number Se Location Kaise Pata Kare – वर्तमान समय में बहुत से लोगो का फोन चोरी हो जाता है या फिर कहीं गुम हो जाता है तो ऐसे में बहुत सारे लोग घबरा जाते हैं कि आखिरकार अब हमारा कीमती फोन कहां और कैसे मिलेगा|
यदि आपके साथ ऐसी स्थिति बनती है तो हम आपको बता दें कि इस स्थिति में आपको सबसे पहले घबराना नहीं है| क्योंकि आज के लेख में हम आपको बहुत से ऐसे विकल्प बताएंगे जिनकी मदद से आप अपने खोए हुए फोन को आसानी से ढूंढ सकते हैं अगर आपका फोन चोरी हो गया है तो इसके लिए आप पुलिस की मदद जरूर ले और हमारे द्वारा बताए गए जानकारी की मदद से खुद भी अपना फोन ढूंढने की कोशिश जरूर करें|
Mobile Me Number Block & Unblock Kaise Kare|ब्लैक लिस्ट में नंबर कैसे डालें
मोबाइल नंबर से लोकेशन कैसे पता करें
मोबाइल नंबर से लोकेशन पता लगाने के लिए आप बहुत से तरीकों का इस्तेमाल कर सकते हैं इसके लिए आप एक और कई अलग-अलग वेबसाइट की मदद से भी अपने फोन की लोकेशन का पता कर सकते हैं| मोबाइल नंबर से लोकेशन चेक करने के बारे में हमने आपको नीचे स्टेप बाय स्टेप जानकारियां प्रदान की है|
- मोबाइल नंबर से लोकेशन पता करने के लिए सबसे पहले आपको मोबाइल नंबर ट्रैकर ऐप को डाउनलोड करना होगा|
- ऐप डाउनलोड होने के बाद आपके नंबर से साइन अप करना होगा|
- साइन अप करने के बाद आपको लोकेशन ट्रेस करने का एक विकल्प दिखाई देगा|
- लोकेशन ट्रेस वाले विकल्प की जगह है आपको वह नंबर डालना होगा जिसके बारे में लोकेशन पता करना चाहते हैं|
- इसके बाद आपको ट्रेस वाले विकल्प पर क्लिक करना होगा|
Mobile में ADs कैसे बंद करे? Ads Kaise Band Kare 2 Min में
बंद मोबाइल की लोकेशन कैसे पता करें
अब हम आपको बंद मोबाइल की लोकेशन कैसे पता करें के बारे में सभी जानकारियां स्टेप बाय स्टेप प्रदान करेंगे इसलिए बंद मोबाइल की लोकेशन पता करने के लिए हमारे दुवारा बताएं गए स्टेप्स को फॉलो करें|
- बंद मोबाइल की लोकेशन पता करने के लिए सबसे पहले आपको Google Play Store ओपन करना होगा|
- इसके बाद आपको Find My Device App डाउनलोड करके इंस्टॉल करना होगा|
- इंस्टॉल करने के बाद आपको ऐप में जाकर लोकेशन एक्सेस को अलोव करना होगा|
- इसके बाद ऐप को चोरी हुए जीमेल आई डी और पासवर्ड से लॉगिन करना होगा|
- अब आपके मोबाइल ऐप में आपको बंद मोबाइल की लोकेशन दिखाई देंगी|
- अगर आपको फ़ोन की लोकेशन on हैं और इंटरनेट के साथ connected होगा तभी आपको मोबाइल लोकेशन का पता लगा सकते है|
OG Whatsapp Download: (Updated APK 2024) ओजी व्हाट्सएप डाउनलोड कैसे करें?
Truecaller App से मोबाइल की लोकेशन कैसे पता करें
यदि आप किसी मोबाइल की लोकेशन ट्रूकॉलर ऐप की मदद से पता करना चाहते हैं तो सबसे पहले ध्यान रखें कि दोनों फोन में ट्रूकॉलर एप डाउनलोड होने चाहिए|
Truecaller से मोबाइल की लोकेशन पता करने के बारे में हम आपको नीचे स्टेप बाय स्टेप बताएंगे|
- सबसे पहले आप Truecaller App ओपन करें|
- अब ऊपर दिए गए सर्च बार में उसका नंबर सर्च करें जिसकी लोकेशन आप पता लगाना चाहते हैं|
- जैसे ही आप नंबर सर्च करेंगे तो उसका नाम और लोकेशन दोनों दिखाई देंगे|
- लोकेशन दिखाई देने के बाद उस पर क्लिक करें|
- क्लिक करने के बाद आपको यहां Location का एक बटन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें
- जैसे ही आप क्लिक करते हैं तो यह आपके गूगल मैप पर चला जाएगा|
- अब आप गूगल मैप से उसकी लाइव लोकेशन देख सकते हैं|
स्पीड पोस्ट को कैसे ट्रैक करें |Speed Post Track Kaise Kare|Tracking Status
Google Map से मोबाइल की लोकेशन कैसे पता करें
यदि आप मोबाइल की लोकेशन को गूगल मैप की मदद से पता करना चाहते हैं तो इसके बारे में आपको नीचे बताया गया है|
- सबसे पहले आप अपने फोन या लैपटॉप में वेबसाइट को ओपन करें|
- अब आप अपनी E-mail ID और Password डालकर लॉगिन करें और इसमें आप वही ईमेल डाले जिसे आप ट्रैक करना चाहते हैं|
- जैसे ही आपकी लॉगिन प्रक्रिया पूरी होती है वैसे ही आप यहां उस फोन की लोकेशन को गूगल मैप पर आसानी से देख सकते हैं|
ऑनलाइन मोबाइल नंबर ट्रेस कैसे करें
जैसा कि हमने आपको ऊपर बताया कि ट्रूकॉलर एप्लीकेशन के माध्यम से आप आसानी से मोबाइल नंबर की लोकेशन को जान सकते हैं| लेकिन अगर आप Truecaller का इस्तेमाल नहीं करते हैं और उसके बिना ही किसी नंबर की लोकेशन के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको ऐसा करने के लिए नीचे जानकारी प्रदान की गई है|
- Truecaller App के बिना किसी भी नंबर की लोकेशन के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए सबसे पहले आपको अपने स्मार्टफोन में किसी भी ब्राउज़र को ओपन करना होगा|
- ब्राउज़र ओपन होने के बाद आपको भारतीय मोबाइल वेबसाइट लिखना है और सर्च करना है|
- यदि आप चाहें तो नीचे दी गई वेबसाइट पर क्लिक करके भी डायरेक्ट होम पेज पर पहुंच सकते हैं|
- वेबसाइट के होम पेज पर पहुंचने के बाद आपको एक खाली बॉक्स दिखाई देगा जिसमें आपको उस फोन नंबर को एंटर करना होगा जिसकी लोकेशन आप जानना चाहते हैं|
- फोन नंबर एंटर करने के बाद आपके सामने पीले रंग के बॉक्स में दिखाई दे रहे सर्च वाले बटन पर क्लिक करना होगा|
- जैसे ही आप सर्च वाले बटन पर क्लिक करते हैं वैसे ही आपकी स्क्रीन पर इस बात की जानकारी आ जाएगी कि वर्तमान में एंटर किए गए मोबाइल नंबर की लोकेशन कहां पर है और आपने जिस मोबाइल नंबर को एंटर किया है वह कौन सी कंपनी का सिम कार्ड है|
Whatsapp Channel Kaise Banaye?व्हाट्सएप चैनल कैसे बनाएं पूरी जानकारी हिंदी में
गूगल से मोबाइल नंबर की सही लोकेशन ऑनलाइन कैसे पता करें
गूगल फाइंड माय डिवाइस एप्लीकेशन आप आसानी से गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं इस एप्लीकेशन के द्वारा आप मोबाइल नंबर की लोकेशन को भी चेक कर सकते हैं|
- Google Find My Device एप्लीकेशन के माध्यम से नंबर की लोकेशन जानने के लिए सबसे पहले आपको Google Play Store में जाना होगा|
- गूगल प्ले स्टोर में जाने के बाद आपको गूगल फाइंड माय डिवाइस एप्लीकेशन को सर्च करके इंस्टॉल बटन पर क्लिक करना होगा|
- इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के बाद एप्लीकेशन ओपन करें|
- एप्लीकेशन ओपन करने के बाद आपको निश्चित जगह में अपनी E- mail और Password एंटर करना होगा|
- इस बात का ध्यान रखें कि यह ईमेल आईडी और पासवर्ड वही होना चाहिए जो आपके चोरी हुए या खोए हुए मोबाइल नंबर में आपने डाली थी|
- E- mail और Password दर्ज करने के बाद आपको फाइंड माय डिवाइस एप्लीकेशन के द्वारा लोकेशन एक्सेस करने की जो परमिशन मांगी जा रही है उसे Allow करें|
- जिससे एप्लीकेशन इस बात की जानकारी आपको प्रदान कर सके कि आपका जो फोन चोरी हुआ है या फिर खोया गया है उस फोन की आपके हाथ में मौजूद फोन से कितनी दूरी है|
- यह प्रक्रिया पूरी होने के बाद आपके मोबाइल में एप्लीकेशन ओपन हो जाएगी जिसके द्वारा आप सामने वाले मोबाइल की लोकेशन को देख सकते हैं|
- इस बात को याद रखें कि इस लोकेशन के द्वारा आपको चोरी हुए मोबाइल की या फिर खोए के मोबाइल की लोकेशन तभी दिखाई देगी जब सामने वाले मोबाइल फोन की लोकेशन ऑन होगी और उसमें इंटरनेट चल रहा होगा|
IMEI Number मोबाइल की लोकेशन कैसे पता करें
यदि आप अपने फोन को आईएमइआई नंबर से ट्रैक करके लोकेशन को पता करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको पुलिस स्टेशन जाना होगा और उनकी मदद लेनी होगी|
यदि आपका फोन कभी चोरी हो जाता है और इसकी शिकायत दर्ज करने के लिए आप पुलिस के पास जाते हैं और वहां आपसे आपके फोन का IMEI नंबर पूछा जाता है|
जब आप अपना IMEI नंबर पुलिस को देते हैं तो पुलिस उस IMEI नंबर को सर्विस कंपनी के पास भेजती है जिसके बाद सारा प्रोसेस उस सर्विस वाले का होता है|
जैसे ही आप की फोन की कोई भी जानकारी का पता चलता है तो पुलिस द्वारा आपको बता दिया जाता है और पुलिस इसी प्रकार आपके फोन को ढूंढने में आपकी मदद करती है|
Mobile Number Se Location पता करने वाले एप्स का नाम
वर्तमान समय में मोबाइल नंबर ट्रैक करने वाले ऐसे बहुत से ऐप है जिनका इस्तेमाल करके आप अपने फोन की लोकेशन पता कर सकते हैं| मोबाइल नंबर से लोकेशन पता करने वाले कुछ एप्स के नाम हम आपको नीचे बताने वाले हैं|
- Truecaller app
- Find my device
- Mobile number call tracker and locator
- Number locator and caller locator
- Phone tracker by number
- Live mobile number tracker
मोबाइल नंबर से लोकेशन पता करने वाली वेबसाइट के नाम
बहुत सी ऐसी वेबसाइट है जिनकी मदद से आप मोबाइल नंबर की लोकेशन को पता कर सकते हैं मोबाइल नंबर से लोकेशन पता करने वाली कुछ वेबसाइट के नाम हम आपको नीचे बताएंगे|
- Find and trace
- Bhatiya mobile
- Best caller
- Mobile number tracker
- Dress phone number
- India trace
- B mobile
FAQ’s– Mobile Number Se Location Kaise Pata Kare
‘जी हाँ’ आप मोबाइल नंबर से लोकेशन को ट्रैक कर सकते हैं|
Truecaller Tracker का उपयोग करके आप फ़ोन नंबर से नाम पता कर सकते हैं|
किसी नंबर की लोकेशन देखने के लिए आप ऑनलाइन App Find My Location, Truecaller और Online Websites जो हमने आपके साथ इस पोस्ट में शेयर करी है उनका इस्तेमाल कर सकते है|