Mobile में ADs कैसे बंद करे? Ads Kaise Band Kare 2 Min में

Mobile Main Ads Band Kaise Kare: दोस्तों जब भी हम अपने मोबाइल के इस्तेमाल करते हैं जैसे किसी साइट एप्लीकेशन या गेम डाउनलोड करने के लिए तब कुछ ऐसे ऐड्स हमारे सामने बार-बार आते हैं जो हमें पसंद नहीं आते हैं और हमारे कार्य में बाधा डालते हैं यह एड्स मोबाइल और कंप्यूटर स्क्रीन दोनों पर ही यूजर्स को परेशान करते हैं| यदि आप भी अपने मोबाइल में आने वाले इन एड्स से परेशान हैं और आप चाहते हैं कि यह ऐड आपकी स्क्रीन पर ना आए तो आज का हमारा आर्टिकल आपके लिए बेहद उपयोगी साबित होने वाला है| क्योंकि हम आपको आज के इस आर्टिकल में बताएंगे कि मोबाइल में ऐड कैसे बंद करें|

यदि आप इस विषय में सभी जानकारियां विस्तार पूर्वक प्राप्त करना चाहते हैं तो हमारे साथ अंत तक बने रहे यहां आपको Mobile Main Ads Band Kaise Kare के बारे में सभी जानकारियां स्टेप बाय स्टेप प्रदान की गई हैं|

Mobile Tower Kaise Lagwaye | जानिए अपनी जमीन पर मोबाइल टावर कैसे लगवायें

Mobile Main Ads Band Kaise Kare

यदि आप अपने मोबाइल में आने वाले ऐड को बंद करना चाहते हैं तो आप 2 तरीकों का इस्तेमाल करके मोबाइल में ऐड बंद कर सकते हैं पहला तरीका मोबाइल की सेटिंग के द्वारा क्योंकि सभी मोबाइल में एड्स बंद करने का फीचर नहीं होता है| इसलिए आप ऐड बंद करने के लिए दूसरे तरीके का इस्तेमाल कर सकते हैं और वह है एप्लीकेशन के द्वारा ब्लॉक दिस ऐप एड्स बंद करने के लिए सबसे बढ़िया ऐप है| इस ऐप का इस्तेमाल करके आप अपने मोबाइल के एप्स में आने वाली सभी ऐड्स को बंद कर सकते हैं तो चलिए आगे बढ़ते हैं और जानते हैं मोबाइल में ऐड बंद कैसे करें|



आधार कार्ड में ऑनलाइन मोबाइल नंबर कैसे अपडेट करें पूरी जानकारी

Mobile में Ads बंद करने का तरीका

यदि आप अपने मोबाइल में आने वाले एड्स को बंद करना चाहते हैं तो इस विषय में आपको नीचे सभी जानकारियां स्टेप बाय स्टेप प्रदान की गई है इन स्टेप्स को फॉलो करके आप आसानी से मोबाइल में आने वाले ऐड को बंद कर सकते हैं|

  • मोबाइल में ऐड बंद करने के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फोन की सेटिंग ओपन करनी होगी|
  • सेटिंग्स ओपन करने के बाद आपको स्क्रोल डाउन करके Google वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा|
 Ads Band Kaise Kare
  • इसके बाद आपके सामने Ads का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें|
 Ads Band Kaise Kare
  • अब आपको Ads By Google का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें|
  • अब यहां ने पेज को ब्राउज़र में ओपन करने के लिए परमिशन मांगेगा उसे आप ऑलवेज कर दें|
  • इसके बाद आपके सामने Ads Setting का ऑप्शन आएगा उसके ऊपर आपको क्लिक करना होगा|
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने एक पॉपअप ओपन होगा उसमें आपको ऐड्स पर्सनलाइज्ड का ऑप्शन Enable मिलेगा|
  • इस Enable वाले ऑप्शन को आप Block कर दीजिए|

इन सभी स्टेप्स को फॉलो करने के बाद आपके मोबाइल फोन में बार-बार दिखाई देने वाले ऐड्स बंद हो जाते हैं मोबाइल में आने वाले एड्स को बंद करने का यह बहुत अच्छा तरीका है|

Ek Phone Me 2 Whatsapp Kaise Chalaye – जाने कुछ आसान तरीके

Application द्वारा मोबाइल ऐड बंद कैसे करें

यदि आप एप्लीकेशन के माध्यम से मोबाइल के ऐड बंद करना चाहते हैं तो इस विषय में आपको सभी जानकारियां नीचे प्रदान की गई है हमारे द्वारा नीचे बताए गए हैं सभी स्टेप्स को फॉलो करके आप एप्लीकेशन द्वारा मोबाइल ऐड बंद कर सकते हैं|

  • एप्लीकेशन द्वारा मोबाइल ऐड बंद करने के लिए सबसे पहले आपको अपने फोन में क्रोम ब्राउज़र ओपन करना होगा|
  • इसमें आपको Blokada लिखकर सर्च करना होगा
  • सर्च करने के बाद सबसे पहले दिखने वाली वेबसाइट पर क्लिक करें|
  • अब आपके सामने ब्लॉक अदा की वेबसाइट ओपन होगी|
  • वेबसाइट ओपन होने के बाद आप ब्लॉक कटर डाउनलोड के लिंक पर क्लिक करें|
  • अब यह एप्लीकेशन आपके फोन में डाउनलोड हो जाता है तो इसके बाद आपको इंस्टॉल बटन पर क्लिक करना होगा|
  • अब आप इस एप्लीकेशन को ओपन करें और इसमें जो परमिशन मांगी जाएगी उनको अलाउ करें|
  • इसके बाद आपके फोन में Blokada ओपन हो जाएगा अब आपको केवल फोन पर क्लिक करना होगा इसके बाद यह आपके फोन में एक्टिवेट हो जाएगा|

इन स्टेप्स को फॉलो करने के बाद आपके फोन में जो भी ऐड आ रहे थे वह सभी एक साथ Block हो जाएंगे और आप यूट्यूब आदि पर वीडियो देखेंगे तो उसमें भी आपको कोई ऐड देखने को नहीं मिलेगा| यह एप्लीकेशन आपके मोबाइल में आने वाले सभी एड्स और ट्रैकर को एक साथ ब्लॉक कर देता है जिससे आपके फोन की परफॉर्मेंस बहुत अच्छी हो जाती है|

App Hide Kaise Kare – किसी भी ऐप को कैसे छुपाए जानिए पूरी जानकारी

Block This App के द्वारा ऐड कैसे बंद करें

  • सबसे पहले आपको ब्लॉक dise.com वेबसाइट से इस ऐप को डाउनलोड करना होगा|
  • एप डाउनलोड करने के बाद इस ऐप को Install करें|
  • Ap Install हो जाने के बाद ऐप को ओपन करें|
  • जैसे ही आप ऐप को ओपन करते हैं आपके सामने start and feel freedom का आइकन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें|
  • इतना करने के बाद यह आइकन चेंज हो जाएगा और Ad blocking enable enjoy लिख कर आएगा अब आपके मोबाइल में आने वाली सभी एड्स बंद हो जाएंगी|
 Ads Band Kaise Kare

Phone में ऐड्स कैसे बंद करें

  • फोन में ऐड बंद करने के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल की सेटिंग ओपन करनी होगी|
  • अब सर्च करके प्राइवेट डीएनएस के ऑप्शन में जाएं|
  • आबू select private DNS mod में private DNA provider host name को चुने|
  • इसके बाद host nameमें DNS.adguard.com डालकर सेव कर ले|

Ads Band Kaise Kare- FAQ’s

क्या क्रोम विज्ञापनों को ब्लॉक कर सकता है?

Chrome बेहतर विज्ञापन मानकों का उल्लंघन करने वाली वेबसाइट ऐसे विज्ञापनों को बता देता है|

क्या आप Android पर विज्ञापन ब्लॉक कर सकते हैं?

Google Chrome में Android के लिए एक अंतर्निहित विज्ञापन अवरोधक है जो घुसपैठ करने वाले विज्ञापनों और pop-up को हटा देता है|

Follow us on

Leave a Comment