(एडवांस सैलरी) Advance Salary Application Kaise Likhe इन हिंदी

Advance Salary kya hai- Advance Salary Application Kaise Likhe, एप्लीकेशन लिखने का तरीका जाने हिंदी में – आजकल तरह- तरह के लोन मुहैया कराए जा रहे हैं और इनमें से कई Loan ऐसे होते हैं जो बहुत फायदेमंद साबित होते हैं| जो लोन मुहैया कराए जा रहे हैं इन्हीं में से एक एडवांस सैलेरी लोन है| क्योंकि कई बार ऐसा होता है कि किसी भी कंपनी में काम करने वाले या कहीं भी नौकरी करने वाले व्यक्ति को किसी आपदा की स्थिति में समय से पहले सैलरी लेने की जरूरत होती है| और ऐसी स्थिति में वह सैलरी लेने के लिए अपनी कंपनि या अपने बॉस को एक अनुरोध पत्र लिखते हैं| कि उनको किसी आपदा की स्थिति के कारण समय से पहले सैलरी चाहिए इस अनुरोध पत्र को ही Advance Salary Application कहा जाता है|

आज इस लेख के अंतर्गत हम आपको बताएंगे कि Advance Salary Kya hai , अग्रिम वेतन प्रमाण के प्रकार क्या है, और Advance Salary Application लिखने का तरीका, Advance Salary Application कैसे लिखे, एडवांस सैलेरी लोन के फायदे इन सभी जानकारियों को जानने के लिए हमारे इस लेख को अंत तक पढ़े|

Advance Salary Kya Hai

जो व्यक्ति किसी कंपनी, कारखाने या फैक्ट्री आदि में नौकरी करते हैं तो उनको नौकरी करने यानी काम करने के लिए पैसे दिए जाते हैं और इन्हीं पैसों का सैलरी (Salary) कहते हैं| तथा वक्त से पहले मिलने वाली सैलरी को हम Advance Salary के नाम से जानते हैं इसको हम अग्रिम वेतन भी कह सकते हैं| यह अपनी कंपनी से हम किसी आपदा की स्थिति में प्राप्त करते हैं अग्रिम वेतन से हम अपनी आवश्यकता को पूरा कर सकते हैं और अपनी कठिन परिस्थितियों में सुधार ला सकते हैं| Personal Loan की तुलना में Advance Loan प्राप्त करना आसान होता है|

अग्रिम वेतन प्रमाण के प्रकार क्या है

  1. Medical Treatment या इलाज के लिए|
  2. वित्तीय कठिनाई के लिए|
  3. घर में किसी शादी के लिए|
Advance Salary Kya hai
Leave Application for exam 
Resign Letter रिजाइन लेटर कैसे लिखे

एडवांस सैलेरी एप्लीकेशन लिखने का तरीका

सेवा में,



श्रीमान

विषय-

महोदय/आदरणीय महोदय मैं (व्यक्ति का नाम) आपकी कंपनी में काम करता हूं, कंपनी का नाम, पद, आपसे अनुरोध है| कि मुझे 1 महीने का वेतन एडवांस में चाहिए एडवांस (या जितने महीने का भी आपको वेतन एडवांस में चाहिए वह लिखें) वेतन लेने का कारण आपकी अति कृपा होगी|

अतः मैं आपका हमेशा आभारी रहूंगा|

धन्यवाद

आपका आभारी

(व्यक्ति का नाम)

कंपनी का नाम

मोबाइल नंबर

दिनांक

हस्ताक्षर

Advance Salary Application कैसे लिखे

Medical Treatment या इलाज के समय

सेवा में,

श्रीमान

एचआर मैनेजर

महिंद्रा फाइनेंस एंड प्राइवेट लिमिटेड

विषय- मेडिकल ट्रीटमेंट या इलाज हेतु

महोदय मैं राकेश कुमार आपकी कंपनी महिंद्रा फाइनेंस एंड प्राइवेट लिमिटेड में पिछले 4 वर्षों से कार्यरत हूं एवं सूचित करना चाहता हूं कि मुझे अग्रिम वेतन की आवश्यकता है| मैं पिछले कुछ दिनों से ज्वर (Fever) से पीड़ित हूं मुझे शहर के बहुत अच्छे डॉक्टर से अपॉइंटमेंट मिली है| किंतु उसकी फीस देने लायक मेरे पास पैसे नहीं है आपसे निवेदन है| कि आप मुझे Advance Salary प्रदान करें इससे मुझे डॉक्टर की फीस देने में मदद मिलेगी अतः आपसे अनुरोध है कि आप मुझे अग्रिम वेतन xxxxx/- प्रदान करें अग्रिम वेतन में से आप मेरे वतन से हर महीने xxxx/- कटौती कर सकते हैं|

आपकी अति कृपा होगी|

धन्यवाद

आपका आभारी

राकेश कुमार

कंपनी का नाम

महिंद्रा फाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड

मोबाइल नंबर

दिनांक

हस्ताक्षर

Advance Salary Kya hai

वित्तीय कठिनाई के समय

सेवा में,

श्रीमान

एचआर मैनेजर

महिंद्रा फाइनेंस एंड प्राइवेट लिमिटेड

विषय- वित्तीय कठिनाई के समय

महोदय मैं राकेश कुमार आपकी कंपनी महिंद्रा फाइनेंस एंड प्राइवेट लिमिटेड में पिछले 4 वर्षों से कार्यरत हूं एवं सूचित करना चाहता हूं कि मुझे अग्रिम वेतन की आवश्यकता है| क्योंकि इस समय मैं वित्तीय कठिनाई से गुजर रहा हूं| आपसे अनुरोध है कि आप मुझे 3 महीने की एडवांस सैलरी प्रदान करें एडवांस सैलरी के लिए आप मेरे वेतन से प्रत्येक माह कटौती कर सकते हैं|

अतः एडवांस सैलरी प्राप्त करके मैं वित्तीय स्थिति में सुधार ला सकूंगा और हमेशा आपका आभारी रहूंगा|

आपकी अति कृपा होगी|

धन्यवाद

आपका आभारी

राकेश कुमार

कंपनी का नाम

महिंद्रा फाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड

मोबाइल नंबर

दिनांक

हस्ताक्षर

घर में किसी शादी के लिए Application

सेवा में,

श्रीमान

एचआर मैनेजर

महिंद्रा फाइनेंस एंड प्राइवेट लिमिटेड

विषय- घर में किसी शादी के लिए

महोदय मैं राकेश कुमार आपकी कंपनी महिंद्रा फाइनेंस एंड प्राइवेट लिमिटेड में पिछले 4 वर्षों से कार्यरत हूं एवं सूचित करना चाहता हूं कि मेरी बहन की शादी की तिथि तय हो चुकी है और मुझे शादी की तैयारियों के लिए Advance Salary की आवश्यकता है| आपसे अनुरोध है कि आप मुझे एडवांस सैलेरी अदा करें मैं आपको हर महीने अपनी सैलरी xxxxx/- से इतनी xxxx/- कटौती करा सकता हूं|

अतः आपसे अनुरोध है कि आप मुझे एडवांस सैलरी प्रदान करने की अनुमति दें|

धन्यवाद

आपका आभारी

राकेश कुमार

कंपनी का नाम

महिंद्रा फाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड

मोबाइल नंबर

दिनांक

हस्ताक्षर

Advance Salary Loan के फायदे

  • आवेदन करने के कुछ घंटों बाद ही सैलेरी लोन वितरित किया जाता है|
  • आप 1 साल से भी कम समय में एडवांस सैलेरी लोन का भुगतान कर सकते हैं|
  • Personal Loan की तुलना में Advance Loan लेना आसान होता है|
  • यह पूरी तरह से पेपरलेस वेरीफिकेशन होता है|
  • एसबीआई (SBI) बैंक में सैलरी अकाउंट रखने वाले ग्राहक को 20 लाख रुपए तक के Accidental Death Cover की सुविधा मिलती है| इस सुविधा के तहत अगर किसी ग्राहक की एक्सीडेंट में मृत्यु हो जाती है तो इस ग्राहक के परिवार वालों को 20 लाख रुपए की राशि दी जाएगी|
Resume kya hota hai

Conclusion

यदि आप कहीं पर नौकरी करते हैं और आपके जीवन में कोई भी समस्या आ गई है तो आप Advance Salary यानी अग्रिम वेतन ले सकते हैं| इसके लिए आपको अनुरोध पत्र लिखना होगा यह अनुरोध पत्र लिखने के बारे में हमने आपको लेख के अंतर्गत बताया है| इसके अलावा हमने आपको बताया कि Advance Salary क्या है, अग्रिम वेतन प्रमाण के प्रकार, Advance Salary Application लिखने का तरीका Advance Salary Application कैसे लिखें, तथा एडवांस सैलेरी लोन के फायदे आशा है कि आपको यह सभी जानकारी पसंद आई होगी| यदि आपको सभी जानकारी पसंद आई हो तो लेख को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें|

Follow us on

Leave a Comment