Short Term Course क्या है – Top Short Term Courses List in Hindi

Short Term Course Kya Hai – दोस्तों यदि आप 12वीं के बाद ग्रेजुएशन नहीं करना चाहते हैं या फिर आप किसी कारणवश रिजर्वेशन नहीं कर पा रहे हैं तो आपके लिए शॉर्ट टर्म कोर्स  (Short Term Course Kya Hai) एक तो आपके लिए शॉर्ट टर्म कोर्स एक बहुत अच्छा ऑप्शन है क्योंकि शॉर्ट टर्म कोर्स करने के बाद आपकी नौकरी के लिए भी बहुत से ऑप्शन होते हैं और आपकी जल्दी ही गवर्नमेंट या प्राइवेट सेक्टर में अच्छी नौकरी लग जाती है|

शॉर्ट टर्म कोर्स ऐसे लोगों के लिए बहुत अच्छा ऑप्शन होता है जो पढ़ाई में कम समय खर्च की है अच्छी नौकरी प्राप्त करना चाहते हैं लेकिन समस्या यह हो जाती है कि अधिकतर लोगों को शॉर्ट टर्म कोर्स के बारे अधिकतर लोगों को शॉर्ट टर्म कोर्स के बारे में जानकारी नहीं होती है यही कारण है कि आज की पोस्ट के माध्यम से हम आपको short-term कोर्स के बारे में सभी विस्तार पूर्वक जानकारियां प्रदान करेंगे इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि Short Term Course Kya Hai, 10वीं और 12वीं के बाद किए जाने वाले शॉर्ट टर्म कोर्स और शॉर्ट टर्म कोर्स के फायदे आदि जानकारियां आपको आज की हमारी इस पोस्ट में जानने को मिलेगी यदि आप शॉर्ट टर्म कोर्स करने के इच्छुक है तो आप हमारी पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें|

पीजीडीएम कोर्स क्या हैMBA क्या है Internship Kya Hota Hai

Short Term Course Kya Hai

शॉर्ट टर्म कोर्स से तात्पर्य ऐसे कोर्स से है जिन की अवधि मुख्य थे 6 महीने से लेकर 1 वर्ष या फिर अधिक से अधिक 2 वर्षों तक की होती है ऐसे बहुत से छोटी अवधि के कोर्स है जिनको करने के बाद आपको आसानी से प्राइवेट क्षेत्र के विभिन्न भागों में नौकरी प्राप्त हो सकती है|

इन शॉर्ट टर्म कोर्सेज को करने के लिए आपको किसी विशेष योग्यता की आवश्यकता नहीं होती है आप 10वीं और 12वीं के बाद इन कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं| कुछ शार्ट कोर्स ऐसे हैं जिनमें आप ग्रेजुएशन के बाद एडमिशन ले सकते हैं इन छोटी अवधि के कोर्स को करने में आपका अधिक समय व्यतीत नहीं होता है और आपके पास एक अच्छी नौकरी मिलने के बहुत से ऑप्शन होते हैं|



Short Term Course Kya Hai
Computer Engineer कैसे बने
ग्रेजुएशन के बाद क्या करे
भारत के 10 सबसे अच्छे कॉलेज कोनसे है
पढ़ाई में मन कैसे लगाएं 

10वीं के बाद किए जाने वाले शॉर्ट टर्म कोर्स

यदि आप या फिर कोई भी अभ्यार्थी दसवीं कक्षा उत्तीर्ण करने के बाद शार्ट टर्म कोर्स करना चाहता है तो उसके लिए बहुत से ऑप्शन होते हैं जिंदगी बारे में हमने नीचे बताया है

  • Polytechnic Diploma in Engineering
  • Computer Hardware and Networking
  • Interior Designing
  • Aviation Travel and Tourism
  • Computer Software and Program
  • Paramedical Course
  • Diploma in Pharmacy
  • Diploma in Catering Technology
  • Diploma in Fashion Designing
  • Diploma in Beauty Culture and Hair Dressing
  • Diploma in Social Service
  • Diploma in Animation and Multimedia
  • Certificate Course in Hotel Management
  • ITI/ITS

12वीं के बाद किए जाने वाले शॉर्ट टर्म कोर्स

यदि कोई अभ्यार्थी 12वीं कक्षा उत्तीर्ण करने के बाद शॉर्ट टर्म कोर्स करना चाहता है तो उसके लिए बहुत से ऑप्शन होते हैं जिनके बारे में नीचे बताया गया है

  • Diploma in Business Management
  • Diploma in Fashion Designing
  • Diploma in Computer Application
  • Diploma in Digital Marketing
  • Diploma in Taxation
  • Diploma in yoga
  • Diploma in Art and Design
  • Diploma in Nursing
  • Diploma in 3D Animation
  • Diploma in Agriculture
  • Diploma in Graphic
  • Diploma in Music
  • Diploma in Banking and Finance
  • Diploma in Interior Designing
  • Diploma in Web Designing
  • Diploma in Graphic Design
  • Diploma in Mechanical Engineering
  • Diploma in Architecture
  • Diploma in Advertising and Marketing Communication
  • Diploma in Journalism and Mass Communication
सैलरी बढ़ाने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे
पॉलिटेक्निक क्या होता हैं

Graduation के बाद किए जाने वाले शॉर्ट टर्म कोर्स

कई बार ऐसा होता है कि बहुत से अभ्यर्थी ग्रेजुएशन में उत्तीर्ण होने के बाद शॉर्ट टर्म कोर्स करना चाहते हैं तो उनके लिए बहुत से शॉर्ट टर्म कोर्स ऑप्शन होते हैं जिनके बारे में नीचे बताया गया है

  • Event Management
  • PGDM in Hotel Management
  • PGDM in Marketing Management
  • PGDM in banking and Financial Management
  • Mess Communication
  • Digital Marketing
  • Travel and Tourism
  • Hotel Management
  • Foreign Language
  • Creative Writing
  • Web Designing
  • Interior Designing
  • Graphic Designing
  • Photography
  • Content Writing
  • Computer Tally
  • Creative Writing
  • Certified M anagement Accountant
  • Business Accounting and Taxation
  • Certified Public Accountant

India’s Top Short Term Courses Universities (भारत की टॉप शॉर्ट टर्म कोर्स यूनिवर्सिटीज)

शॉर्ट टर्म कोर्स करने के लिए भारत की टॉप यूनिवर्सिटी की सूची नीचे दर्शाई गई है

  • National Institute Of Design Ahmedabad
  • Industrial Design Centre Mumbai
  • Mahaveer Mahavidyalay Kolhapur
  • Keral Agriculture University Keral
  • Times Business School Gujarat
  • AIIMS Delhi
  • Amarde Forces Medical College Pune
  • Maulana Azad Medical College Delhi
  • Lovely Professional University Jalandhar
  • Mahatma Gandhi University Meghalay
  • Indian Film and Television Institute Uttar Pradesh
  • National Institute of Fashion Technology NIFT Hyderabad
  • Guru Nanak Dev University Amritsar
  • Swami Vivekanand Institute of Management Uttarakhand

Foreign University For Short Term Courses

  • Art university London
  • Limerick University
  • Sentinel College
  • Charles darvin University
  • Canterbury University
  • Monash University
  • North eyeland college
  • Sivan Burn University of technology
  • Adelaide University
  • Canterbury University
  • Ryerson University
  • Australia University
  • Alberta University
  • Bond University

Short Term Course के बाद Placement

जब उम्मीदवार छोटी अवधि के कोर्स कर लेते हैं तब उन्हें बहुत अच्छा वेतन प्राप्त होता है साथ ही उनको नौकरी के भी बहुत अच्छे अवसर प्राप्त होते हैं यदि किसी अभ्यर्थी के द्वारा टेली एनिमेशन हार्डवेयर एंड नेटवर्किंग और फॉरेन लैंग्वेज अथवा वेब डिजाइनिंग जैसी छोटी अवधि के कोर्स को किया जाता है तो उसकी वजह से अभ्यार्थी को बहुत जल्दी अच्छी सैलरी वाली नौकरी प्राप्त हो जाती है

वर्तमान समय में जिस प्रकार टेक्नोलॉजी की डिमांड बढ़ रही है उसको देखते हुए मार्केट में Graphic Design,  Computer Language तथा Web Design के कोर्स को किए हुए लोगों की मार्केट में बहुत अधिक आवश्यकता है|

शॉर्ट टर्म कोर्स करने के फायदे

यदि कोई अभ्यार्थी शॉर्ट टर्म कोर्स करता है तो उसको बहुत से फायदे होते हैं शॉर्ट टर्म कोर्स के कुछ फायदे हम आपको बताने वाले हैं|

  • वर्तमान समय में नई तकनीकी यों के आने के कारण स्कूली शिक्षा में उनका अधिक कार्य नहीं रह पाया है ऐसे में अब छात्र पूर्ण रूप से पढ़ाई ना करके शॉर्ट टर्म कोर्स करना पसंद करते हैं|
  • शॉर्ट टर्म कोर्स करने से अभ्यार्थी कम समय में अच्छी नौकरी प्राप्त कर लेते हैं|
  • आजकल यह माना जाता है कि शैक्षिक योग्यता बहुत जरूरी होती है लेकिन यदि आप शैक्षिक योग्यता के साथ-साथ शॉर्ट टर्म कोर्स कर लेते हैं तो यह आपके लिए बहुत फायदेमंद साबित होता है| क्योंकि जितने भी निजी क्षेत्रों की जो नौकरियां आती है वह आपके स्कूल एवं कौशल के आधार पर ही नियुक्ति देती हैं|
  • Short Term Course करके अभ्यार्थी की जल्दी ही गवर्नमेंट या प्राइवेट सेक्टर में नौकरी मिल जाती है|
  • वर्तमान समय में ऐसे बहुत से शॉर्ट टर्म कोर्स है जिनके कारण आप अपना केरियर किसी भी क्षेत्र में बना सकते हैं यह आपके लिए बहुत उपयोगी साबित होगा और आप किसी भी क्षेत्र में जाकर अपने आप को एक परिपक्व साबित कर सकते हैं|

शॉर्ट टर्म कोर्स के बाद सैलरी (Salary After Short Term Course)

छोटी अवधि के कोर्स करने के बाद आपको कौन-कौन सी नौकरी प्राप्त हो सकती है और आप किस नौकरी में कितना वेतन प्राप्त कर सकते हैं इस बारे में जानकारी प्रदान की गई है|

CourseSalary  
Web Designer  20-50 Thousand
Graphic Designer  20-25 Thousand
Engineer  20 -25 Thousand
Network Engineer  25-50 Thousand
Social Media Marketing Specialist  26-30 Thousand

Short Term Course FAQ’s

10वीं एवं 12वीं के बाद आप कौन सा कोर्स कर सकते हैं?

10वीं एवं 12वीं के बाद आप शॉर्ट टर्म कोर्स (Short Term Course) कर सकते हैं|

IT Course कितने दिन का होता है?

IT Course कम से कम 6 महीने और अधिकतम 3 वर्ष का होता है|

Short Term Course क्या होता है?

शॉर्ट टर्म कोर्स उस कोर्स को कहा जाता है जिसको कुछ समय के अंतराल में पूरा किया जा सकता है इस ए पार्ट टाइम कोर्स ईयर रेगुलर कोर्स के रूप में भी किया जा सकता है|

Follow us on

Leave a Comment