Khan Sir Kaun Hai और खान सर का जीवन परिचय |Khan Sir Patna Biography

Khan Sir Kaun Hai (Khan Sir Patna Biography) – वर्तमान समय में प्रत्येक व्यक्ति के पास स्मार्टफोन होता ही है और जिन लोगों के पास स्मार्टफोन होता है वह यूट्यूब का भी इस्तेमाल करते ही है इसलिए प्रत्येक यूट्यूब यूजर ने खान सर का नाम जरूर सुना होगा आज के लेख में हम खान सर के जीवन से संबंधित जानकारी ही प्रदान करने वाले हैं|

इस लेख के माध्यम से हम आपको बताएंगे कि Khan Sir Kaun Hai और खान सर कहां के रहने वाले हैं यदि आप Khan Sir Patna Biography के विषय में संपूर्ण जानकारियां प्राप्त करना चाहते हैं तो हमारे लेखक को अंत तक ध्यान पूर्वक जरूर पढ़ें क्योंकि इस लेख के माध्यम से आपको खान सर के और उनके परिवार के बारे में सभी जानकारी प्राप्त होगी|

Khan Sir Kaun Hai (Khan Sir Patna Biography)

खान सर पटना बिहार के रहने वाले हैं इनका जन्म दिसंबर 1993 में उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में हुआ था खान सर का पूरा नाम फैजल खान है इनके पिताजी रिटायर्ड नौसेना अधिकारी और माताजी एक हाउसवाइफ है इनके भाई का नाम फेल्स है और वह एक आर्मी ऑफिसर है खान सर ने इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से बीएससी और एमएससी तक उच्च शिक्षा प्राप्त की है|

(Khan Sir) खान सर एक Youtuber है Youtube पर इनका चैनल Khan GS Research Center के नाम से है अगस्त वर्ष 2022 तक यूट्यूब पर खान सर के 17.3 मिलीयन सब्सक्राइबर्स थे आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह अपने पढ़ाने के स्टाइल के कारण जाने जाते हैं इनके पढ़ाने का अंदाज बहुत ही अनोखा है| खान सर बचपन में पढ़ाई में एक एवरेज स्टूडेंट थे बचपन में खान सर की आर्थिक स्थिति ज्यादा अच्छी नहीं थी हालंकि खान सर कक्षा 9 से कक्षा 12 तक अच्छे अंको से पास हुए|



खान सर का सपना आर्मी में जाना था और खान सर ने NDA की परीक्षा भी दी थी और उन्होंने लिखित परीक्षा पास भी की लेकिन उनके हाथ की शेप में कुछ कमी होने के कारण उनका सिलेक्शन नहीं हो पाया था उसके बाद उन्होंने कोचिंग संस्थान में टीचिंग शुरू की और टीचिंग ने हीं इनको प्रसिद्धि दिलाई वर्तमान समय में इनको खान सर के नाम से जाना जाता है|

इसके अलावा आपको बता दें कि खान सर ऑफलाइन कोचिंग भी पढ़ाते हैं इनकी कोचिंग अटेंड करने के लिए एक बार में लगभग 20 हजार से अधिक विद्यार्थी आते हैं| इसके अतिरिक्त खान सर ने अनेक पुस्तकें लिखी जैसे- जनरल नॉलेज और साइंस आदि पुस्तके और इन्होंने उर्दू भाषा में भी पुस्तकें लिखी है|

ये भी पढ़े – NEET Kya Hai 
ये भी पढ़े – Software Engineer Kaise Bane

Patna Khan Sir Personal Information

अब हम आपको आंसर की निजी जानकारी आपको बताएंगे यहां आप जानेंगे आंसर का जन्म कब और कहां हुआ यहां आप जानेंगे आंसर का जन्म कब और कहां हुआ इनका वर्तमान स्थान क्या है खान सर का धर्म क्या है और इन्होंने कहां तक पढ़ाई की इन सभी के बारे में नीचे सारणी के माध्यम से जानकारी उपलब्ध है|

जन्म तिथिदिसंबर 1993  
जन्म स्थानगोरखपुर उत्तर प्रदेश  
निवास स्थान  पटना बिहार
धर्म  मुस्लिम
राष्ट्रीयता  भारतीय
कॉलेज  इलाहाबाद यूनिवर्सिटी
उच्च शिक्षाBSC/MSC  

Khan Sir Family Information

यहां पर आपको खान सर की फैमिली के बारे में बताया गया है|

पिता  रिटायर्ड नौसेना अधिकारी
माता  हाउसवाइफ
भाई  आर्मी ऑफिसर

Khan Sir Physical Status

यदि आप खान सर पटना फिजिकल स्टेटस के बारे में जानना चाहते हैं तो खान सर की फिजिकल स्टेटस संबंधी जानकारियां नीचे प्रदान की गई है|

आयु (Age)  31 वर्ष
लंबाई (Height)  5 फीट 5 इंच
वजन (Weight)  62 किलोग्राम
बालों का रंग  काला
आंखों का रंग  काला

खान सर का व्यवसाय और आय

अब आपको खान सर पटना के व्यवसाय और उनके मासिक आय के विषय में नीचे दर्शाई गई सारणी के माध्यम से जानकारी प्रदान की गई है|

ये भी पढ़े – SSC Exam Kya Hai
ये भी पढ़े – 12वीं के बाद क्या करें?
आय का साधन  ऑफलाइन कोचिंग मोबाइल ऐप और यूट्यूब
प्रसिद्धि   
मासिक आय  लगभग 1 से 5 लाख रुपए
नेट वर्थ  लगभग 2 करोड़ रुपये

Khan के Social Media Accounts के Address Link

मैं आपको खान सर के सोशल एप अकाउंट से संबंधित सूचनाएं प्रदान करने वाले हैं क्या आप जानते हैं कि खान सर के यूट्यूब चैनल का क्या नाम है इनके यूट्यूब चैनल का नाम Khan GS Research Center है इनके यूट्यूब चैनल पर 9.44 मिलीयन सब्सक्राइबर्स है| खान सर की इंस्टाग्राम आईडी खान सर पटना नाम से है और इंस्टाग्राम पर इनके 12.6k फॉलोअर्स है हमने आपको खान सर की फेसबुक इंस्टाग्राम यूट्यूब और एजुकेशन मोबाइल एप के लिंक कि नीचे जानकारी प्रदान की है|

Facebook  Click Here
Instagram  Click Here
Youtube  Click Here
Khan Sir Education Mobile App  Click Here

खान सर एजुकेशन मोबाइल ऐप

खान सर पटना ने एक एजुकेशन एप जिसका नाम खान सर ऑफिशियल है आपको बता दें कि इस ऐप को अभी तक प्ले स्टोर से 10 लाख + लोगों ने डाउनलोड किया है| यदि आप भी Khan Sir Education Mobile App डाउनलोड करना चाहते हैं तो आप अपने मोबाइल फोन के Google Play Store में जाकर आसानी से खान सर मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं खान सर ऑफिशियल मोबाइल एप का आइकन आपको नीचे चित्र में दिखाया गया है|

FAQs

खान सर का पूरा नाम क्या है?

Khan Sir का पूरा नाम ‘’फैजल खान’’ है

खान सर का जन्म कब और कहां हुआ था?

सर का जन्म दिसंबर सन 1993 को उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में हुआ था|

गूगल प्ले स्टोर पर खान सर का मोबाइल ऐप किस नाम से है?

गूगल प्ले स्टोर पर खान सर एजुकेशन मोबाइल ऐप खान सर ऑफिशियल के नाम से है|

खान सर किसके लिए प्रसिद्ध है?

खान सर अपने अनोखे पढ़ाने के स्टाइल के लिए बहुत अधिक प्रसिद्ध है|

Follow us on

Leave a Comment