SSC Exam Kya Hai: वर्तमान समय में अधिकतर छात्र छात्राएं प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करते हैं इन्हीं में से बहुत से विद्यार्थी ऐसे होते हैं जो एसएससी की तैयारी करना चाहते हैं| लेकिन इन विद्यार्थियों में से कुछ को ही एसएससी के बारे में जानकारी होते हैं और कुछ विद्यार्थियों को इसके बारे में कोई जानकारी नहीं होती यदि आप भी उन्हीं विद्यार्थियों में से हो SSC की परीक्षा देना चाहते हैं| लेकिन उनको इस बारे में जानकारी प्राप्त नहीं है तो ऐसे विद्यार्थियों के लिए आज की हमारी यह पोस्ट उपयोगी साबित होगी| क्योंकि आज की इस पोस्ट में हम एसएससी के बारे में सभी जानकारियों को पोस्ट के अंतर्गत बताएंगे| हम आपको बताएंगे कि SSC Exam Kya Hai, SSC Full Form, इसको करने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए, इस परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें, एसएससी एग्जाम की तैयारी कैसे करें आदि इन सभी बातों के बारे में बताएंगे|
SSC Exam Kya Hai
एसएससी एक बोर्ड है इस बोर्ड के तहत केंद्र सरकार के मंत्रालय तथा दूसरे विभागों में ‘बी’ और ‘सी’ ग्रुप के लिए भर्ती कराता है| यह एक ऑर्गनाइजेशन (Organization) है जो Government Of India के अंदर आता है| एसएससी बोर्ड की स्थापना सन 1977 में हुई थी वर्तमान समय में एसएससी पद के अध्यक्ष ‘असीम खुराना’ है|
SSC Full Form
S – Staff
S – Selection
C – Commission
इसको हिंदी भाषा में कर्मचारी चयन आयोग कहा जाता है|
एसएससी परीक्षा के लिए योग्यता
- एसएससी परीक्षा का आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की आयु 18 वर्ष कम तथा 32 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए|
- प्रत्येक पद के लिए आयु की निचली और ऊपरी सीमा अलग-अलग होती है|
- उम्मीदवार को 10वीं और 12वीं पास होना चाहिए|
- 12वीं में उम्मीदवार के 50% अंक होने अनिवार्य है|
- इसके अलावा उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक पास होना चाहिए|

SSC Exam
- Junior Engineer
- Junior Hindi Translator
- SSC Multitasking
- SSC Combined Graduate Level Exam
- SSC Combined Higher Secondary Level Exam
- Stenography
- Central Police Organization
एसएससी परीक्षा आवेदन के लिए जरूरी दस्तावेज
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- वोटर आईडी कार्ड
- कॉलेज आईडी कार्ड
- आय प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- आयु प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साइज फोटो
- आवेदन शुल्क
परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें
- एसएससी परीक्षा का आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले इस की ऑफिशियल वेबसाइट www.ssc.nic.in पर जाना होगा|

- ऑफिशल वेबसाइट पर जाने के बाद आपको ऑनलाइन अप्लाई बटन पर क्लिक करना है|
- क्लिक करने के बाद आपको पंजीकरण नंबर दर्ज करना होगा|
- अब आपको एसएससी कांस्टेबल जीडी भर्ती 2022 को सेलेक्ट करना होगा|
- अब आपको अपना मोबाइल नंबर डालना है
- और अब E-mail ID डाले|
- आपको अपनी Category Select करनी होगी|
- अब आपको Photo Scan करने तथा Signature Upload करने का Option दिखाई देगा| इसमें आपको Photo Scan करने हैं तथा Signature Upload करनी है|
- अब आपको आवेदन शुल्क भुगतान करना होगा|
- आवेदन शुल्क का भुगतान आप ऑनलाइन या ऑफलाइन मोड के माध्यम से कर सकते हैं|
- अब आप की आवेदन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है इसे आप डाउनलोड अवश्य कर ले|
एसएससी एग्जाम की तैयारी कैसे करें (SSC Exam Kya Hai)
Syllabus
जिस तरह का भी कोर्स आप करना चाहते हैं उस कोर्स से संबंधित आपको ज्यादा से ज्यादा जानकारियां प्राप्त करनी होगी जिससे आपकी एग्जाम की तैयारी के लिए सहायता मिलेगी
आसान चैप्टर को पहले पढ़ें
एसएससी परीक्षा की तैयारी करते समय आसान चैप्टर को आपको सबसे पहले पढ़ना चाहिए| ऐसा करने से आपका Confidence Level बढ़ता है विद्यार्थी परीक्षा की तैयारी करते वक्त कठिन Chapters को पहले पढ़ते हैं वह सोचते हैं कि आसान चैप्टर को बाद में पढ़ लेंगे क्योंकि इन आसान चैप्टर को पढ़ने में अधिक समय नहीं लगेगा और ऐसे विद्यार्थियों के साथ अधिकतर यह होता है कि वह कठिन चैप्टर में ही उलझे रह जाते हैं इसलिए आप सबसे पहले आसान चैप्टर को पढ़ें|
Notes बनाएं
एसएससी की परीक्षा हो या फिर कोई भी परीक्षा है आप जब भी किसी परीक्षा की तैयारी करें तो पॉइंट बनाकर करें Point बनाकर पढ़ाई करने में आपको Revision करने में बहुत आसानी होती है| यदि आपकी परीक्षा में Subjective प्रश्न आ जाते हैं और आपको महत्वपूर्ण पॉइंट याद है तो आप आसानी से इसका बड़ा उत्तर दे सकते हैं| इसलिए परीक्षा की तैयारी करते वक्त प्रश्नों के उत्तर को हमेशा पॉइंट बनाकर ही याद करें|
Time Table बनाएं
परीक्षा की तैयारी हमेशा Time Table बनाकर ही करें टाइम टेबल बनाकर पढ़ाई करने से पढ़ाई भी बहुत अच्छी होती है तथा पढ़ाई के अलावा हमें जो अन्य काम होते हैं हम उनके लिए भी वक्त निकाल लेते हैं| और इससे आप सभी सब्जेक्ट भी पढ़ लेते हैं|
Online मदद लें
आज के युग में परीक्षा की तैयारी करने के लिए आप इंटरनेट की भी मदद ले सकते हैं| क्योंकि वर्तमान समय में इंटरनेट पर सभी तरह के अध्ययन सामग्री होती है|
Mock Test Practice करें
सिलेबस पूरा पढ़ने के बाद परीक्षा की तैयारी करने के लिए आपको Mock Test Practice करनी चाहिए| मॉक टेस्ट प्रैक्टिस करने से आपको यह अंदाजा हो जाता है कि आप परीक्षा को कितने समय में पूरा कर पाएंगे| क्योंकि सभी परीक्षा में तथा एसएससी परीक्षा में भी Time Limit होती है| मॉक टेस्ट प्रैक्टिस से आपको यह अंदाजा भी हो जाएगा कि एसएससी परीक्षा में आपके किस तरह के सवाल आएंगे|