Internship Kya Hota Hai – इंटर्नशिप कहाँ और कैसे करे पूरी जानकारी

Internship Kya Hota Hai – यदि आप एक विद्यार्थी हैं और आप कॉलेज में पढ़ाई करते हैं तो आप लोगों ने इंटर्नशिप (Internship) का नाम जरूर सुना होगा क्योंकि जब भी आप किसी कॉलेज या विश्वविद्यालय में जाते हैं और वहां कोई प्रोफेशनल कोर्स करते हैं तो कोर्स से संबंधित प्रैक्टिकल ज्ञान के लिए कॉलेज और विश्वविद्यालय आपको किसी कंपनी या संस्था में भेज दी है|

जिससे आपको वहां के व्यवहारिक ज्ञान मिल सके अब आपके मन में एक सवाल जरूर आया होगा कि यह इंटर्नशिप होता क्या है और इसको करने के फायदे क्या है आदि| यदि आप इंटर्नशिप से संबंधित जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आज के आर्टिकल में हम आपको Internship Kya Hota Hai से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान करने वाले हैं इस विषय से संबंधित जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे साथ अंत तक बने रहे|

Internship Kya Hota Hai

इंटर्नशिप का सीधा संबंध होता है किसी सीमित अवधि के लिए कार्य करने का अनुभव प्राप्त करना पहले केवल Medical Students को MBBS का Course करते समय Internship दी जाती थी लेकिन आजकल सभी कोर्सेज में इंटर्नशिप दी जाती है इंटर्नशिप पूरी हो जाने के बाद स्टूडेंट को थीसिस भी लिखकर जमा करनी होती है| उसने इंटर्नशिप के दौरान कौन सी बातें सीखी इस का लिखित विवरण विद्यार्थी को देना होता है Internship एक Short Term अनुभव है जो किसी कंपनी या संस्था द्वारा विद्यार्थी या अन्य Trainee को दिया जाता है Internship को हिंदी में प्रशिक्षुता कहा जाता हैं|

इंटर्नशिप के अंतर्गत किसी भी विद्यार्थी को 2 महीने से 6 महीने के लिए किसी कंपनी फैक्ट्री या संस्था के साथ कार्य करने का अनुभव मिलता है इस कार्य को करने का लक्ष्य व्यवहारिक ज्ञान प्राप्त करना होता है वर्तमान समय में Medical Engineering Management जैसे कोर्सेज में इंटर्नशिप का प्रचलन काफी अधिक बढ़ गया है|



वर्तमान समय में कंपनियां ऐसे लोगों को नौकरी देना चाहती हैं जिनके पास किताबी ज्ञान के साथ-साथ व्यावहारिक ज्ञान भी हो ऐसी बहुत सी बातें होती है जो किताबों में नहीं लिखी होती इंटर्नशिप करने के बाद उन बातों की जानकारी प्राप्त होती है इंटर्नशिप करने से मालूम होता है कि किस प्रकार इंडस्ट्री में कार्य किया जाता है Internship से तकनीकी ज्ञान, सॉफ्ट स्किल टीम में कैसे कार्य करते हैं आदि चीजें सीखने को मिलती है|

ये भी पढ़े – भारत के 10 सबसे अच्छे कॉलेज कोनसे है
ये भी पढ़े – PPT Kya Hai

इंटर्नशिप के प्रकार (Types of Internship)

(Internship Kya Hota Hai) इंटर्नशिप मुख्य रूप से निम्न प्रकार के होते हैं जिनके बारे में हम आपको नीचे विस्तार से बताने वाले हैं|

Paid internship

Paid internship का मतलब होता है जब आप कोई इंस्टिट्यूट कंपनी में इंटर्नशिप करते हैं तो वहां पर आपको पैसे भी दिए जाएंगे इस प्रकार के इंटर्नशिप बड़े-बड़े संस्थान और कंपनियों के द्वारा दिए जाते हैं| जिससे आप अपना पॉकेट खर्च उठा सके जैसे कि यदि आप MBBS कोर्स की डिग्री के बाद इंटर्नशिप करते हैं तो आपको आपके कॉलेज के द्वारा इंटर्नशिप के पैसे भी दिए जाते हैं|

Unpaid Internship

इस प्रकार की इंटर्नशिप में आपको कार्य करने का अनुभव तो मिलता है और Certificate भी मिलता है लेकिन इसमें आपको पैसे नहीं मिलते हैं| Unpaid Internship मिलना बहुत आसान होता है अनपेड इंटर्नशिप आपको मुख्यतः Non-Profit Organization जिसे (NGO) में मिलेगा इसके अलावा कुछ हॉस्पिटल, यूनिवर्सिटी आदि में भी आपको अनपढ़ इंटर्नशिप मिलता है|

Summer Internship

इस प्रकार के इंटर्नशिप गर्मी के मौसम में आयोजित किए जाते हैं और इसमें छोटे बच्चे भाग ले सकते हैं यहां पर छोटे बच्चों को सीखने को भी बहुत अच्छा मिलता है और इसी प्रकार के इंटर्नशिप फुल टाइम और पार्ट टाइम दोनों प्रकार से कर सकते हैं Summer internship की समय अवधि 1 महीने से लेकर 1 साल के बीच होती है|

Work Research

किसी भी कॉलेज में अपने Graduation के अंतिम वर्ष में जो विद्यार्थी पहुंच जाते हैं वही Work Research Internship करते हैं जिसके अंतर्गत विद्यार्थियों को कंपनियां इंस्टिट्यूट के ऊपर ही रिसर्च करनी होती है और उसकी एक रिपोर्ट तैयार करनी होती है|

Virtual Internship

वर्चुअल इंटर्नशिप आप आसानी से घर बैठे या फिर कहीं से भी कर सकते हैं Virtual internship को Remote Internship भी कहा जाता है इस प्रकार की इंटर्नशिप अधिकतर ऑनलाइन इंटरनेट के माध्यम से की जाती है इसमें फोन कॉल के माध्यम से इंटर्नशिप करना भी शामिल होता है|

Internship कैसे करें

यदि आप किसी बड़े कॉलेज या यूनिवर्सिटी में पढ़ रहे हैं तो आप को इंटर्नशिप ढूंढने के लिए अधिक चिंता करने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि बड़े-बड़े कॉलेज और यूनिवर्सिटी में कंपनियों को इंटर्न (Intern) को हायर (Hire) करने आती है|

किसी भी कंपनी या संस्था से जो व्यक्ति Intern को Hire करने आते हैं वह आपसे एक छोटा सा Interview लेंगे यदि आप उस Interview को Qualify कर लेते हैं तो आप उस कंपनि या संस्था में आपको इंटर्नशिप करने का मौका मिल जाएगा|

यदि आपका कॉलेज है यूनिवर्सिटी बहुत बड़ा नहीं है और उसमें कंपनियां Visit नहीं करती हैं तो आप अपने कॉलेज या यूनिवर्सिटी के Training and Placement एंड Cell से संपर्क कर सकते हैं वहां से Internship ढूंढने में सहायता प्राप्त होगी|

आप खुद किसी कंपनी के लिए आवेदन (Apply) करें

यदि आपको किसी कॉलेज है यूनिवर्सिटी में इंटर्नशिप करने का कोई मौका नहीं मिल रहा है तो आप खुद किसी कंपनी या संस्था में Internship के लिए आवेदन कर सकते हैं और इंटर्नशिप प्राप्त कर सकते हैं|

खुद से Internship ढूंढने के लिए आपको अपने Stream से संबंधित ऐसी कंपनियां संस्था ढूंढनी होगी जो इंटर्नशिप मौका दे रहा है ऐसी कंपनी मिल जाए तो उसमें इंटर्नशिप के लिए आवेदन करें| यदि आपको खुद से Internship ढूंढने में किसी प्रकार की समस्या का सामना करना पड़ रहा है तो मालूम करें कि आपका कोई रिश्तेदार या पहचान वाला आप किस टीम से संबंधित किसी कंपनी या संस्था में कार्य करता है अगर हो तो आप उनसे उनकी कंपनी में इंटर्नशिप के लिए निवेदन करते हैं|

इंटर्नशिप ऑनलाइन ढूंढे

वर्तमान समय ऑनलाइन का है और आज आप ऑनलाइन माध्यम से कोई भी चीज आसानी से ढूंढ सकते हैं ऐसे में अगर आप इंटर्नशिप करना चाहते हैं इसके लिए आप हमारे द्वारा बताए यही वेबसाइट का उपयोग कर सकते हैं जहां पर आप को आसान से Internship का कार्य मिल जाता है|

  • Internashala. com
  • in.linkedin.com
  • Glass door.com.in
  • Www. letsintern.com
Internship Kya Hota Hai

Internship करने के फायदे

  • इंटर्नशिप के दौरान आपको कार्य करने का अनुभव प्राप्त होता है और आपको यह समझ आता है कि आप जो कोर्स कर रहे हैं उससे संबंधित आपको क्या-क्या कार्य करने पड़ सकते हैं जब आपकी जॉब लग जाएगी।
  • इसके माध्यम से आपके अंदर हुनर का विकास होता है और आप समझ पाते हैं कि कौन से क्षेत्र में आप कमजोर है और कौन से क्षेत्र में आप की पकड़ मजबूत है|
  • Internship के दौरान आप जिसके अंतर्गत कार्य करते हैं उससे भी आपको एक Feedback प्राप्त होता है| कि आप कहां-कहां पर गलती कर रहे हैं और कहां-कहां पर आप को सुधार की आवश्यकता है और इससे आप अपने अंदर जो भी कमियां है उसको आसानी से दूर कर सकते हैं|
  • जैसा कि हमने आपको अभी ऊपर बताया कि इंटर्नशिप कई प्रकार के होते हैं जहां पर आपको पैसे भी मिलते हैं इसलिए आप इंटर्नशिप के माध्यम से पैसे भी कमा सकते हैं|
  • यदि आप जहां Internship कर रहे हैं वहां पर आपका Performance अच्छा रहता है तो आपको उस कंपनी में नौकरी भी आसानी से मिल जाती हैं|
  • यदि हम बात करें work environment के बारे में तो उसमें भी आपको जानकारी मिलती है कि क्या काम किस प्रकार करना होता है और आपका जो Boss होगा वह आप के साथ कैसा व्यवहार करेगा| आपको अपने सीनियर से किस तरीके से बात करनी है ऐसी बहुत सी छोटी-छोटी चीजें आप इंटर्नशिप के माध्यम से सीख सकते हैं|
  • Internship करने से छात्रों का आत्मविश्वास बढ़ता है इसका मुख्य कारण यह है कि इस दौरान आप जो भी चीजें सीखते हैं वह आपको आने वाले भविष्य में बहुत काम आती है|

Internship के दौरान ध्यान रखने योग्य बातें

पेशेवर व्यक्तित्व प्रदर्शित करें

याद रखें कि अब आप अपने कॉलेज में नहीं है बल्कि किसी ऐसे इंस्टिट्यूट में है जहां पर आप के चारों तरफ प्रोफेशनल लोग हैं इसलिए आपको भी अपनी पर्सनैलिटी में प्रोफेलेजिम सही विद्यार्थी ऐसे होते हैं जो इंटर्नशिप को केवल एक ट्रेनिंग के तौर पर देखते हैं इसलिए मैं अपना व्यवहार सही नहीं रखते हैं ऐसा करना बिल्कुल गलत माना जाता है इंटर्नशिप के दौरान आपको बहुत सी बातों का ध्यान रखना चाहिए जैसे-

  • किसी को अपशब्द ना बोलें
  • टाइम मैनेजमेंट सही रखें
  • फॉर्मल ड्रेस पहने
  • अधिक शोरगुल ना करें
  • लोगों के साथ प्यार से बर्ताव करें
  • जो सिखाया जा रहा है उसको सही प्रकार से समझने का प्रयास

Work Environment

यह तो आप जानते ही होंगे कि हर कंपनी में कार्य करने का तरीका अलग होता है और कार्यक्षेत्र का माहौल भी अलग ही होता है किसी भी कंपनी में आपको तरह तरह के लोग मिलते हैं| इसलिए आपको लोगों के साथ कैसा व्यवहार करना है इसकी समझ होनी बहुत जरूरी है इसके साथ-साथ आपको इस बात की जानकारी होनी चाहिए कि आपको उस कंपनी में रहने पर कौन से प्रॉफिट हो सकते हैं और आप उस कंपनी को क्या दे सकते हैं|

जिम्मेदारी समझे

ऐसा कहा जाता है कि जिंदगी में वही लोग Success होते हैं जो अपनी जिम्मेदारियों को अच्छी तरह से समझ लेते हैं जिम्मेदारी से हमारा मतलब है कि आपको यह पता होना चाहिए कि आपको कौन सा काम कितनी देर तक करना है और किस प्रकार से करना है और अपना काम बिल्कुल सही वक्त पर करना है ताकि आपके काम में कोई भी गड़बड़ी ना हो Internship के दौरान जिम्मेदारी को समझना इसलिए आवश्यक होता है क्योंकि जब आप इसको पूरा करने के बाद कहीं नौकरी करने के लिए जाएंगे तब Interview लेने वाले लोगों की टीम के द्वारा आपसे इंटर्नशिप के दौरान आपने कौन सी जिम्मेदारी संभाली थी इस बारे में सवाल पूछे जाएंगे|

मजबूत संपर्क रखें

जब आप Internship करते हैं तब आपके साथ अन्य कई लोग भी होते हैं ऐसे में आपको करना ही होता है कि आपको उन लोगों के साथ अधिक से अधिक अपने संबंधों को मजबूत करना चाहिए इससे यह फायदा होता है कि जब आप सभी के इंटर्नशिप खत्म हो जाती है| तब आप अलग-अलग कंपनी में नौकरी करने के लिए जाते हैं ऐसे में हो सकता है कि अगर आपको किसी कंपनी में नौकरी ना मिल रही है तो आप की उस Intern दोस्त की वजह से भी आपको कहीं पर रेफरेंस के द्वारा नौकरी प्राप्त हो सकती है|

स्टाइपेंड पर अधिक ध्यान दें

कुछ लोग इंटर्नशिप को केवल पैसा कमाने का एक अच्छा जरिया समझते हैं उन लोगों को पहले से यह समझना होगा कि इंटर्नशिप क्या है| इंटर्नशिप मुख्य थे काम और कंपनी के वातावरण को समझने के लिए किया जाता है ना केवल पैसा कमाने के लिए यही कारण है कि Internship ऐसी जगह करें जहां अधिक सीखने को मिले जैसे उदाहरण के लिए आपको किसी अच्छी कंपनी में इंटर्नशिप करने का मौका मिल रहा है जहां आप बहुत कुछ सीख सकते हैं अपने हुनर को बढ़ावा दे सकते हैं और कंपनी का वातावरण भी अच्छा है लेकिन वह Unpaid Internship है यह कम स्टाइपेंड दे रहा है तो क्या आप ही इंटर्नशिप करेंगे|

आपको यह समझना होगा कि अगर आप अच्छे से इंटर्नशिप करते हैं अपने हुनर को बढ़ाते हैं और अधिक से अधिक कार्य करने का अनुभव प्राप्त करते हैं तो आपको बहुत सी अच्छी नौकरियां प्राप्त हो सकती हैं|

चीजों को याद रखें

इंटर्नशिप के दौरान आपको प्रतिदिन नई प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है जिसके लिए आपको कई प्रकार की गाइडलाइंस का पालन करना होता है और इतनी सारी Guideline होने के कारण आपको शर्तें भूल जाते हैं इसलिए बातों को बोलने की जगह पर उसे याद रखने के लिए आपको नोट अवश्य बनाने चाहिए और उसमें सभी आवश्यक चीजों को याद रखने के लिए लिखना चाहिए| ताकि आप कुछ भी ना भूलें इसके अतिरिक्त आपको बता दें कि इंटर्नशिप के दौरान हो सकता है कि आपको कोई बात समझ में ना आए ऐसे में आपको से संबंधित क्वेश्चन अपने सीनियर से अवश्य पूछने चाहिए और पूरी तसल्ली करनी चाहिए ताकि आपके मन में कोई शंका ना रहे|

ConclusionInternship Kya Hota Hai

यह थी आज की हमारी जानकारी इंटर्नशिप को लेकर उम्मीद है कि आपको Internship Kya Hota Hai से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारियां पसंद आई होगी यदि यह सभी जानकारियां आपके लिए उपयोगी साबित रही हो और आपको पसंद आई हो तो हमारे आर्टिकल को अपने दोस्तों में शेयर जरूर करें ताकि वह भी इंटर्नशिप के महत्व को अच्छे से समझ सके|

Follow us on

Leave a Comment