Nurse Kaise Bane: वर्तमान समय में प्रत्येक विद्यार्थी पढ़ लिखकर एक अच्छी नौकरी करना चाहता है उनमें से बहुत सी छात्राएं ऐसी होती है जो नर्सिंग का कोर्स करके नर्स बनना चाहती है वह आगे जाकर नर्स करियर बनाना चाहती है डॉक्टर बनना अलग बात है लेकिन जब अस्पताल में कोई भी रोगी भर्ती होता है तो उसकी देखभाल डॉक्टर से ज्यादा नर्स करती है| ऐसा इसलिए क्योंकि डॉक्टर तो उसे दिन में एक से दो बार ही देखने आता है लेकिन नर्स उसकी दिनभर देखभाल करती है| यदि आप भी नर्स में अपना भविष्य बनाना चाहती है तो आपको नर्स कैसे बने के बारे में सभी जानकारियां प्राप्त होनी अनिवार्य हैं यदि आपको इस विषय में जानकारी नहीं है तो आप हमारे आर्टिकल को अंत तक जरूर करें क्योंकि हम यहां आपको Nurse Kaise Bane के बारे में सभी जानकारियां विस्तार पूर्वक प्रदान करेंगे|
Nurse Kya Hota Hai
नर्स एक स्वास्थ्य देखभाल पेशेवर है जो मरीजों की देखभाल में मदद करती है। नर्सों को स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के उपचार, सहायता और सहायता प्रदान करने के लिए प्रशिक्षित किया जाता है। वे अस्पतालों, नर्सिंग होम, क्लीनिकों, गांवों, शहरों और समुदायों में काम कर सकते हैं।
इसके अलावा आपको बता दें कि कोई भी बड़ा क्लीनिक या हॉस्पिटल नर्स के बिना नहीं चल सकता है क्योंकि डॉक्टर का काम केवल इलाज करना होता है जबकि नार्थ इलाज के बाद मरीज की सही देख रहे थे और उन्हें जल्दी स्वस्थ रखने में सहायता करती है|
ये भी पढ़े – GNM Course क्या है |
ये भी पढ़े – ग्रेजुएशन के बाद क्या करे |
Nurse Kaise Bane
यह तो आप सभी जानते होंगे कि किसी भी प्रोफेशन में जाने के लिए सबसे पहले उस प्रोफेशन के बारे में पढ़ाई करनी होती है उस प्रोफेशन संबंधित किसी कोर्स करना होता है उसी प्रकार नर्स बनने के लिए भी आपको सबसे पहले नर्सिंग कोर्स करना होगा| हमारे देश में मुख्य तौर पर 3 नर्सिंग कोर्स होते हैं हमारे देश में कई ऐसे कॉलेज है जहां नर्सिंग कोर्स कराए जाते हैं| इनमें से बहुत से प्राइवेट तथा सरकारी कॉलेज है आप इनमें से बहुत से कॉलेज में डायरेक्ट एडमिशन भी ले सकते हैं और आप प्रवेश परीक्षा द्वारा भी नर्सिंग कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं|
नर्सिंग कोर्स को पूरा करने के बाद आपको इंटर्नशिप करना होता है इंटरनेट इसमें आपको ट्रेनिंग दी जाती है उस ट्रेनिंग के बाद ही आपको नर्स की डिग्री मिलती है नर्सिंग के इस इंटर्नशिप में आपको Para Medical practices की ट्रेनिंग दी जाती है|
नर्स बनने के लिए योग्यता – Nurse Kaise Bane
- नर्स बनने के लिए सबसे पहले आपको किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं या 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण करनी होगी|
- 10वीं या 12वीं की परीक्षा में अभ्यार्थी के 50% अंक होने अनिवार्य हैं|
- नर्सिंग कोर्स करने के लिए आपको सबसे पहले प्रवेश परीक्षा पास करनी होती है तब जाकर आपको नर्सिंग कोर्स में प्रवेश मिलता है|
Nurse क्या काम करती है
नर्स या नर्सिंग प्रोफेशन के व्यक्ति रोगियों की देखभाल, निगरानी और स्वास्थ्य सेवाओं के कई पहलुओं में काम करते हैं। नर्स रोगियों की आवश्यकताओं को पूरा करने में डॉक्टर्स और अन्य मेडिकल पेशेवरों के साथ मिलकर काम करते हैं। यहाँ कुछ मुख्य काम के क्षेत्र दिए गए हैं:
- रोगियों की देखभाल: नर्स रोगियों की देखभाल करते हैं, उनकी तबियत की निगरानी करते हैं और उनकी आवश्यकताओं को पूरा करने में मदद करते हैं।
- दवाओं की प्रबंधन: नर्स डॉक्टर्स के द्वारा निर्धारित दवाओं की व्यवस्था करते हैं और रोगियों को सही समय पर दवाएं देते हैं।
- इंजेक्शन और सुरक्षा प्रक्रियाएँ: नर्स इंजेक्शन देने, ड्रेसिंग बदलने और अन्य सुरक्षा प्रक्रियाओं का पालन करते हैं।
- सांजोक देखभाल: नर्स मां और नवजात शिशु की देखभाल करते हैं, उन्हें खिलाते हैं, स्नान कराते हैं और उनके साथ समय बिताते हैं।
- रोगियों के शिक्षण: नर्स रोगियों और उनके परिजनों को स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों के बारे में शिक्षा देते हैं, जैसे कि सही आहार, स्वास्थ्य संवेदना और स्वास्थ्य देखभाल के तरीके।
- चिकित्सा रिकॉर्ड्स का प्रबंधन: नर्स रोगियों के मेडिकल रिकॉर्ड्स को संभालते हैं और इन्हें अपडेट करते हैं ताकि उनकी निगरानी करने में सहायक हो सकें।
- चिकित्सा उपकरणों की देखभाल: नर्स चिकित्सा उपकरणों की देखभाल करते हैं, उनकी सफाई और परीक्षण करते हैं ताकि वे सही तरीके से काम कर सकें।
- आपातकालीन चिकित्सा सेवाएं: नर्स आपातकाल में जरूरतमंद रोगियों की चिकित्सा सेवाएं प्रदान करते हैं और उन्हें उपचार में मदद करते हैं।
नर्स की सैलरी कितनी होती है
नर्सों की सैलरी विभिन्न कारणों पर निर्भर करती है, जैसे कि उनके काम क्षेत्र, अनुभव, शैक्षिक योग्यता, काम की स्थिति और कृत्रिम प्राथमिकताएं। वे अस्पताल, क्लिनिक, नर्सिंग होम, स्कूल, कॉर्पोरेट सेटिंग्स आदि में काम कर सकते हैं।
भारत में, नर्सों की सैलरी सामान्यत:
- फ्रेश ग्रेजुएट नर्स की मासिक सैलरी आमतौर पर 15,000 रुपये से शुरू हो सकती है।
- अनुभवी नर्स की सैलरी उनके विशेषज्ञता, जॉब स्थिति और क्षेत्र के आधार पर अधिक होती है, और यह 25,000 रुपये से ऊपर हो सकती है।
- उच्चतम अधिकारी और विशेषज्ञ नर्स की सैलरी भी विभिन्न होती है और इसमें 50,000 रुपये से अधिक भी हो सकते हैं।
ये भी पढ़े – NEET Kya Hai |
ये भी पढ़े – OPD की फुल फॉर्म |
नर्स के प्रकार (Types Of Nurse)
- रजिस्टर्ड नर्स
- लाइसेंस्ड प्रैक्टिकल नर्स
- ट्रेवल नर्स
- क्लीनिकल नर्स स्पेशलिस्ट
- इंटेंसिव केयर यूनिट (ICU) रजिस्टर्ड नर्स
- ऑपरेटिंग रूम नर्स (OR)
- होम हेल्थ नर्स
- नर्स प्रैक्टिशनर
Nursing Courses
यदि आप नार्थ बनना चाहते हैं तो नल बनने के लिए छात्रों के पास कई विकल्प होते हैं जैसे- आप डिप्लोमा करके भी नर्स बन सकते हैं या नर्सिंग कोर्स में आप बैचलर तथा मास्टर डिग्री भी कर सकते हैं|
Diploma Course
- Diploma in nursing
- Diploma in GNM (General Nursing and Midwifery)
- Auxiliary nursing and midwifery (ANM)
Bachelor Course
- BSc Nursing
- Bachelor’s in Nursing and Midwifery
- Bachelor’s in Medical Rehabilitation and Nursing Care
- Bachelor of Nursing/Bachelor of Psychological Science
Master Course
- MSc in Nursing
- Masters in Nursing in Critical and Emergency Care
- Master of Advanced Clinical Nursing
- Master’s in Medical Rehabilitation and Healthcare Management
- Masters in Mental Health Nursing
- MSc in Public Health Nursing
- Master of Nursing (Research)
- Master of Nursing (Perioperative Nursing)
FAQ’s
4 वर्ष का|
बीएससी की डिग्री कंप्लीट करने के बाद मास्टर ऑफ साइंस इन नर्सिंग का कोर्स करना होगा या फिर आप डेकोरेट कोर्स भी कर सकते हैं|
नर्स बनने के लिए न्यूनतम आयु 17 वर्ष और अधिकतम आयु 35 वर्ष से अधिक होनी चाहिए|