Doctor Kaise Bane – डॉक्टर कैसे बने डॉक्टर बनने के लिए योग्यता, परीक्षा, फीस पूरी जानकारी

Doctor Kaise Bane डॉक्टर बनने के लिए योग्यता, फीस, परीक्षा पैटर्न तथा मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम के लिए अप्लाई कैसे करें |प्रत्येक विद्यार्थी के जीवन का उद्देश्य होता है कि वह पढ़ लिखकर एक महान इंसान बने| 12वीं के बाद हर विद्यार्थी का यही सवाल रहता है कि आगे कैरियर में क्या करेंगे| वर्तमान समय में अधिकतर विद्यार्थी उसी क्षेत्र का चुनाव करते हैं जहां पर करियर स्कोप अधिक Successful होता है बहुत से ऐसे विद्यार्थी होते हैं जो भविष्य में इंजीनियर या डॉक्टर बनना चाहते हैं क्योंकि आज के समय में डॉक्टर और इंजीनियर की सबसे अधिक मांग है| प्रत्येक विद्यार्थी भविष्य में कुछ ना कुछ बनना चाहता है लेकिन उनको रास्ता मालूम नहीं होता है| कि हमें अपने सपने को कैसे साकार करना चाहिए इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए आज की पोस्ट में हम आपको Doctor Kaise Bane के बारे में बताएंगे| आपको बता दें कि डॉक्टर बनना आसान बात नहीं होती है भविष्य में एक सफल डॉक्टर बनने के लिए आपको कड़ी मेहनत करनी पड़ती है|

यदि आप एक सफल डॉक्टर बनना चाहते हैं तो हमारी पोस्ट में आपको डॉक्टर के बारे में बहुत सी महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान की गई है| इसलिए डॉक्टर से संबंधित सभी जानकारियों को विस्तार पूर्वक जानने के लिए पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें|

Doctor Kaise Bane

आप सभी लोग यह तो जानते ही होंगे कि डॉक्टर के कंधों पर बहुत ही महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां होती है जैसे किसी की जिंदगी बचाने की जिम्मेदारी इस जिम्मेदारी को हर कोई नहीं संभाल सकता है क्योंकि इस जिम्मेदारी को संभालना इतनी आसान बात नहीं होती है| क्योंकि हमारे बीमार होने पर भगवान के बाद एक डॉक्टर ही होता है जो हमें दोबारा जिंदगी देता है| यदि आप एक Successful Doctor बनना चाहते हैं तो आपको MBBS की डिग्री लेनी जरूरी होती है| एमबीबीएस की डिग्री हो ना इसलिए जरूरी होता है क्योंकि यह डिग्री मेडिकल में एंट्री कार्ड जैसा होता है| एमबीबीएस की डिग्री लेने के लिए आपको लगभग 4 से 5 साल का समय लगता है उसके बाद किसी भी Government Hospital में आपको 1 साल की Internship करनी होगी इसके बाद आप मास्टर ऑफ डॉक्टर (MD) या फिर मास्टर ऑफ सर्जरी (MS) भी कर सकते हैं|

डॉक्टर बनने के लिए क्या करना होगा

  1. यदि आप भविष्य में एक अच्छे डॉक्टर बनना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको 10th पास करना होगा|
  2. 10th क्लियर करने के बाद आपको 12th  में Science Subject (PCB)का चुनाव करना होगा|
  3. इसके बाद आपको Medical Entrance Exam NEET की तैयारी करनी होगी|
  4. नीट की तैयारी करने के बाद NEET Entrance Exam के लिए Apply करें|
  5. अच्छे अंको से NEET Entrance Exam को क्लियर करें|
  6. अब Medical Course को पूरा करें और अच्छे अंको से पास करें|
  7. कोर्स पूरा होने के बाद डॉक्टर बनने के लिए आपको 1 साल की Internship करनी होगी|
  8. इंटर्नशिप करने के बाद Medical Council of India से डिग्री मिलने के बाद आप एक सफल डॉक्टर बन जाएंगे|
NEET kya hai
बी फार्मा क्या है

MBBS Full Form

“Bachelor of Medicine ,Bachelor of Surgery” होती है| हिंदी में इसको “चिकित्सा स्नातक और शल्य चिकित्सा स्नातक” कहा जाता है|



Doctor Kaise Bane

डॉक्टर बनने के लिए योग्यता

  • 12th साइंस विषय से क्या होना चाहिए जिसमें पीसीबी विषय होना जरूरी होता है|
  • 12th के प्रत्येक विषय में कम से कम 50% अंक होने अनिवार्य हैं|
  • अंग्रेजी भाषा का ज्ञान अच्छे से होना चाहिए क्योंकि डॉक्टर बनने के लिए आगे आपकी अधिकतर किताबें इंग्लिश में ही होगी|
  • डॉक्टर बनने के लिए उम्मीदवार को Hard Working होना चाहिए|

आयु सीमा (Age Limit)

यदि आप भविष्य में डॉक्टर बनना चाहते हैं तो इस बात का ध्यान रखें कि जब एमबीबीएस कोर्स के लिए अप्लाई करें तो उम्मीदवार की आयु न्यूनतम 17 वर्ष और अधिकतम आयु 25 वर्ष होनी चाहिए| 25 वर्ष से अधिक आयु वाले अभ्यार्थी MBBS Course के लिए Apply ना करें क्योंकि एमबीबीएस कोर्स के लिए अप्लाई करने वाले की आयु 25 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए|

MBBS Doctor बनने के लिए परीक्षा पैटर्न

10th पास करें

यदि आप डॉक्टर बनना चाहते हैं तो आपको Biology को बहुत ध्यान से पढ़ना होगा एक तरह से बायोलॉजी विषय आपको अपना मनपसंद विषय बना लेना चाहिए क्योंकि MBBS Doctor बनने के लिए यह आपका पहला कदम होता है| 10th क्लास के एग्जाम में आपके Physics, Chemistry, Biology जैसे विषयों में बहुत अच्छे नंबर आने चाहिए|

12th पास करें

दसवीं की परीक्षा अच्छे अंको से उत्तीर्ण करने के बाद आपको 12वीं की परीक्षा भी Physics, Chemistry, Biology जैसे विषयों के साथ ही अच्छे नंबरों उत्तीर्ण करनी होगी| 12वीं के प्रत्येक विषय में आपके 50% अंक होने अनिवार्य हैं क्योंकि अगर आपके 12वीं कक्षा में 50% अंक वाले अभ्यार्थी मेडिकल परीक्षा में प्रवेश कर सकते हैं|s

Medical Entrance Exam

12वीं कक्षा में अच्छे अंको से उत्तीर्ण होने के बाद आपको मेडिकल कॉलेज में प्रवेश लेने के लिए Entrance Exam को Clear करना होता है| यह परीक्षा देने के लिए आपको 11वीं कक्षा से ही परीक्षा की तैयारी शुरू कर देनी चाहिए क्योंकि Medical Entrance Exam एक बहुत कठिन परीक्षा होती है| यदि आप इस प्रवेश परीक्षा को लेकर थोड़े से भी लापरवाह हुए तो आप इस परीक्षा में पास बिल्कुल नहीं हो पाएंगे|

मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी करने के लिए आपको बहुत अधिक ध्यान से और समझ कर पढ़ना होगा इस परीक्षा की तैयारी करने के लिए आप 11वीं और 12वीं कक्षा में जो भी पढ़ाई की है उससे रिलेटेड प्रश्न आते हैं| इस परीक्षा के लिए आप अपनी तैयारी खुद भी कर सकते हैं यह परीक्षा देने के लिए खुद को पहले से ही तैयार कर ले क्योंकि जब आप 12वीं की परीक्षा पास करते हैं तो उसके बाद आपको परीक्षा की तैयारी करने का अधिक समय नहीं मिलता है| यदि आप चाहे तो इस परीक्षा की तैयारी करने के लिए किसी अच्छे Coaching Center की मदद ले सकते हैं|

Entrance Exam के लिए अप्लाई करें

12वीं कक्षा की परीक्षा में प्रत्येक विषय में 50% अंको से उत्तीर्ण होने के बाद आप NEET Entrance Exam की तैयारी करें और तैयारी करने के बाद आप परीक्षा देने के लिए Form Apply करें| यदि अभी तक आपके  12वीं परीक्षा के Final Exam नहीं हुए हैं तो आप Al India Medical Exam या फिर State Level के Form Apply कर सकते हैं| लेकिन इस बात का आप ध्यान रखें कि आपके Marks के ऊपर भी Depend करता है कि आपको कौन से कॉलेज में Admission मिलेगा क्योंकि Result आने के बाद Counseling होती है काउंसलिंग के हिसाब से ही आपको कॉलेज में एडमिशन मिलता है| यदि आप एंट्रेंस एग्जाम में बहुत अच्छे नंबरों से पास हो जाते हैं तो आपको Government College में एडमिशन मिलता है जिसमें आपको बहुत कम फीस देनी होती है|

नीचे हम आपको कुछ Famous Entrance Exam के नाम बताएंगे जिनके लिए आप एक सफल डॉक्टर बनने के लिए Apply कर सकते हैं|

AIIMS – All India Institute of Medical Science

AIPMT – All India Pre- Dental Entrance Examination

DPMT- Delhi University Pre- Medical Test

UPMT – Uttar Pradesh Medical Entrance Test

PMET – Punjab Medical Entrance Test

एमबीबीएस कोर्स फीस एवं अवधि

यदि हम एमबीबीएस कोर्स के बारे में बात करें तो भारत में कुल 541 MBBS College है जिनमें 82,926 एमबीबीएस मेडिकल सीटें हैं इनमें से 278 सरकारी और 265 प्राइवेट कॉलेज शामिल है| यदि आपने Entrance Exam में अच्छे अंक प्राप्त किए हैं तो आपको सरकारी मेडिकल कॉलेज में एडमिशन मिल सकता है सरकारी कॉलेज में आपको केवल 1000 से लेकर 3000 तक की फीस देनी होती है| और अगर आप यही कोर्स प्राइवेट मेडिकल कॉलेज से करते हैं तो आपको कम से कम 500000 से लेकर 20 लाख तक की फीस जमा करनी होती है|

MBBS Course को करने में 4 साल 6 महीने का होता है इसमें 9 सेमेस्टर होते हैं जिसमें 1 वर्ष की इंटर्नशिप होती है एमबीबीएस कोर्स को करने में लगभग 5 साल का समय लगता है|

Top Medical Courses

नीचे हम आपको 12वीं के बाद किए जाने वाले प्रसिद्ध मेडिकल कोर्सेज के नाम बताएंगे|

1.MBBS (Bachelor of Medicine Bachelor of Surgery)
2.BHMS (Bachelor of Homeopathic Medicine and Surgery)
3.BDS (Bachelor of Dental Surgery)
4.Dietitian
5.Physiotherapy
6.Nursing
7.Clinical Psychology
8.Veterinary Course
9.Health Inspection
10.Pharmaceutical Management
11.Research Opportunities
12.Hospital Management

D Pharma kya hai
डीएनए क्या है

Conclusion – Doctor Kaise Bane

आज की पोस्ट से आपने डॉक्टर के बारे में बहुत सी महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त की पोस्ट को पढ़ने के बाद आप Doctor Kaise Bane – डॉक्टर कैसे बने, परीक्षा पैटर्न, योग्यता, आयु सीमा, फीस आदि के बारे में जान गए होंगे| यदि आपके पास डॉक्टर कैसे बने से संबंधित कोई भी समस्या या सुझाव है तो आप हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट करके बता सकते हैं| और अगर आज की हमारी पोस्ट आपके लिए उपयोगी साबित हुई हो तो पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें|

Follow us on

Leave a Comment