MBA क्या है | MBA Full Form | एमबीए कैसे करें? सिलेबस, फीस पूरी जानकारी

MBA Kya Hai – यह तो आप सभी जानते ही होंगे क्या एमबीए का मतलब एक मास्टर डिग्री कोर्स से होता है इसमें आपको बिजनेस से संबंधित सभी जानकारियां प्रदान की जाती है जैसे- Business Management, Marketing Skills, Business Skills आदि की जानकारी एमबीए में दी जाती है बिजनेस के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए अभ्यार्थियों के लिए एमबीए बहुत अच्छा विकल्प है क्योंकि एमबीए में बिजनेस से जुड़ी जानकारियों के बारे में ही सिखाया जाता है|

यदि आप Businessman बनने की इच्छा रखते हैं तो MBA Course में आपको एक बेहतर Businessman बनने के बहुत से गुण सीखने को मिलते हैं लेकिन इसके लिए आपको यह जानना बहुत जरूरी है कि एमबीए क्या है और MBA Full Form से जुड़ी सभी जानकारियां आपको प्राप्त होनी चाहिए| यदि आप एमबीए करना चाहते हैं और आपको MBA Kya Hai के बारे में जानकारी नहीं है तो आज का हमारा आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित होने वाला है क्योंकि इस आर्टिकल में हमने आपको एमबीए के बारे में संपूर्ण जानकारियां विस्तार से प्रदान की है|

MBA Kya Hai

एमबीए का पूर्ण रूप “Master Of Business Administration” है। यह एक पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री होती है जो बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन और विविध विषयों में स्पेशलाइजेशन प्रदान करती है। इस डिग्री का उद्देश्य छात्रों को व्यवसाय विश्लेषण, विपणन, लेखांकन, वित्त और वित्तीय प्रबंधन, उद्योग अनुसंधान, आंतरिक प्रबंधन, आंतरराष्ट्रीय व्यापार और अन्य विषयों में गहन ज्ञान प्रदान करना होता है। एमबीए एक लोकप्रिय बिजनेस मैनेजमेंट कोर्स है जो विभिन्न क्षेत्रों में करियर विकल्पों को उन्नत और व्यापक करता है।

IELTS Kya Hai जॉइनिंग लेटर कैसे लिखे पॉलिटेक्निक क्या होता हैं 

MBA Full Form

MBA Kya Hai

एमबीए का फुल फॉर्म ‘’Master OF Business Administration’’ (मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन) होता है। हिंदी में इसको ‘’व्यवसाय प्रबंधन में स्नातकोत्तर’’ कहा जाता है यह एक पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स होता है जो व्यवसाय प्रबंधन के क्षेत्र में एक उच्च स्तर की शिक्षा प्रदान करता है।



ये भी पढ़े – Short Term Course Kya Hai
ये भी पढ़े –  विदेश में जॉब कैसे पाये 

एमबीए के लिए योग्यता (MBA Qualification)

MBA एमबीए के लिए प्रत्येक कॉलेज में योग्यताएं निर्धारित की गई है इन योग्यताओं के बारे में नीचे बताया गया है|

  • छात्र का किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी स्ट्रीम से स्नातक पास होना अनिवार्य है|
  • MBA में प्रवेश लेने के इच्छुक अभ्यार्थी थे बैचलर डिग्री में न्यूनतम 50% अंक होने अनिवार्य है|
  • आरक्षित श्रेणी के छात्रों के स्नातक में 45% अंक होने चाहिए|
  • अंतिम वर्ष के ग्रेजुएट उम्मीदवार भी एमबीए कोर्स के लिए आवेदन करने के पात्र माने जाएंगे लेकिन इसके लिए उनको संस्थान से निर्धारित अवधि के भीतर ग्रेजुएशन की डिग्री पूरी करने का प्रमाण देना होगा|

एमबीए कितने वर्ष का कोर्स है

एमबीए 2 वर्ष का प्रोफेशनल डिग्री कोर्स है जिसमें आपको मैनेजमेंट और मार्केटिंग से संबंधित विषयों के बारे में सिखाया जाता है हालांकि इस 2 वर्षीय कोर्स को 6-6 महीने के 4 सेमेस्टर में बांटा गया है जिसमें आपको बिजनेस से संबंधित पढ़ाई कराई जाती है|

बीएससी क्या है ग्रेजुएशन के बाद क्या करेपीजीडीएम कोर्स क्या है

MBA Entrance Exam (एमबीए प्रवेश परीक्षा)

एमबीए में एडमिशन अधिकतर अखिल भारतीय प्रवेश परीक्षा All India Entrance Exam के माध्यम से होता है जो इस प्रकार है|

  • CAT
  • MAT
  • CMAT
  • GMAT
  • NMAT
  • XAT

एमबीए में प्रवेश कैसे लें

इन सभी एंट्रेंस एग्जाम में से GMAT और CAT एग्जाम सामान्यता सभी कॉलेज में माननीय होता है एमबीए एंट्रेंस परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर छात्रों को कॉलेज मिलते हैं इन प्रवेश परीक्षा में प्राप्त अंक विभिन्न कॉलेज में प्रवेश के लिए मान्य हैं|

इन एंट्रेंस एग्जाम के लिए आवेदन शुल्क पंद्रह सौ से लेकर ₹25 तक हो सकता है कुछ निजी कॉलेज ऐसे भी होते हैं जहां आप बिना एंट्रेंस एग्जाम दिए भी एडमिशन ले सकते हैं|

MBA Syllabus

जैसा कि हमने आपको ऊपर बताया कि एमबीए कोर्स 2 साल का होता है और इसमें 4 सेमेस्टर होते हैं यानी 1 वर्ष में 2 सेमेस्टर होते हैं प्रत्येक सेमेस्टर के अंत में परीक्षा होती है एमबीए के शुरुआती 3 सेमेस्टर में पढ़ाई होती हैं और 4 सेमेस्टर में विद्यार्थी को इंटर्नशिप प्रोजेक्ट दिए जाते हैं जिसे पूरा करने के लिए बड़ी कंपनियों में कार्य करना होता है|

MBA 1st Semester Subjects

  • Corporate social responsibility
  • Principal of marketing management
  • Principal of accounting
  • Micro economics
  • Quantitative methods and statics
  • Tools and framework of decision making
  • Business communication and soft skills
  • Organizational behaviour 1

MBA 2nd Semester Subjects

  • Microeconomics
  • Business law
  • Operation se management
  • Optimisation and project research
  • Corporate finance
  • Project management
  • Marketing management
  • Organizational behaviour2

(एमबीए) MBA 3rd Semester Subjects

  • Financial modelling
  • Strategic management
  • Supply chain management
  • Business intelligence
  • Marketing research
  • Managerial economics
  • Corporate governance and business ethics
  • Corporate finance 2

MBA forth Semester

4th semester में Special Subject नहीं होते हैं इसमें Internship से संबंधित प्रोजेक्ट करने होते हैं|

ये भी पढ़े – भारत के 10 सबसे अच्छे कॉलेज कोनसे है
ये भी पढ़े – Career Counselling क्या होता है 

एमबीए में कौनकौन से सब्जेक्ट होते हैं

(MBA) एमबीए करने वाले छात्रों को अपने दूसरे वर्ष की पढ़ाई के लिए अपनी स्पेशलाइजेशन के अनुसार ही एमबीए कोर्स का चयन करना होता है नीचे हमने आपको कुछ टॉप एमबीए कोर्स के बारे में बताया है जिनको आप चुन सकते हैं|

  • Marketing management
  • Supply chain management
  • Health care management
  • Agri business management
  • Human resource
  • Finance
  • Banking
  • Information technology (IT)

एमबीए की फीस कितनी होती है (MBA Fees)

यदि आप जानना चाहते हैं कि एमबीए की फीस कितनी होती है या एमबीए कोर्स करने में आपका कितना पैसा खर्च होगा तो हम आपको बता दें कि प्रत्येक अलग-अलग इंस्टीट्यूट में एमबीए की फीस भी अलग अलग ही होती है लेकिन हम आपको बता दें कि सरकारी कॉलेज में एमबीए कोर्स की फीस प्राइवेट कॉलेज की अपेक्षा बहुत कम होती है|

  • सरकारी कॉलेज में एमबीए कोर्स करने के लिए औसत शुल्क दो से 20 लाख रुपए तक होता है|
  • प्राइवेट कॉलेज में एमबीए की फीस की बात करें तो यह औसतन 10 लाख से 30 लाख तक हो सकती है|
  • यदि आप भारत के टॉप IIM Indian Institute Of Management System जैसे – रोहतक, नागपुर, जम्मू, अमृतसर में MBA कोर्स करते हैं तो उनकी फीस 10 से 15 लाख रुपये हैं|
  • यदि आप एमबीए के लिए होने वाली प्रवेश परीक्षा को क्लियर कर लेते हैं तो आपको सरकारी कॉलेज में एडमिशन मिल जाता है इसके अतिरिक्त एंट्रेंस एग्जाम क्लियर करने पर आपकी प्राइवेट कॉलेज में भी कम फीस लगती है|

MBA Best College In India

भारत में एमबीए कोर्स करने के लिए प्राइवेट और सरकारी दोनों प्रकार के कॉलेज उपलब्ध है नीचे हमने आपको सरकारी और प्राइवेट दोनों कॉलेजों की लिस्ट दर्शाई है|

Best MBA Government Colleges in India

  • IIM Ahmedabad Indian institute of management
  • IIM Bangalore Indian institute of management
  • IIM Indore Indian institute of management
  • IIM Calcutta Indian institute of management
  • FMS Delhi
  • IIM Kozhikode Indian institute of management
  • IIM Lucknow Indian institute of management
  • IIM tiruchirapalli Indian institute of management
  • NITIE Mumbai National institute of industrial engineering
  • SJMSOM IIT Bombay
  • DMS IIT Delhi
  • VGSOME IIT Kharagpur
  • DoMS IIT Madras

Best Private MBA College in India

  • XLRI Xperia school of management Jamshedpur
  • MDI Gurgaon
  • NITIE  Mumbai
  • SPJIMR Mumbai
  • SIBM Pune
  • Great lekes institute of management Chennai
  • NMIMS school of business management Mumbai
  • ICFAI business school IBS Hyderabad
  • IIFT Delhi
  • T APMI Manipal

एमबीए कोर्स करने के फायदे

एमबीए की डिग्री प्राप्त करने के अभ्यर्थी को बहुत से फायदे होते हैं जिनका लाभ आप एमबीए कोर्स पूरा करने के बाद प्राप्त कर सकते हैं एमबीए करने के कुछ फायदे के बारे में हम आपको नीचे बताने वाले हैं|

  • एमबीए कोर्स करने के बाद यदि आप किसी भी कंपनी में नौकरी करते हैं तो आपको अच्छा वेतन मिलता है|
  • बिजनेस फील्ड में अच्छा एक्सपीरियंस प्राप्त करने के बाद आप अपना खुद का स्टार्टअप शुरू कर सकते हैं|
  • एमबीए कोर्स करने के बाद आप बहुत से फेल्ड जैसे फाइनेंस काउंसलिंग ई-कॉमर्स आदि में अपना करियर बना सकते हैं|
  • एमबीए करने के बाद आपकी आसानी से गवर्नमेंट तथा प्राइवेट सेक्टर में नौकरी लग सकती है|
  • MBA के बाद Phd करके आप किसी अच्छी यूनिवर्सिटी में टीचिंग भी कर सकते हैं|

MBA करने के बाद करियर विकल्प

यदि आप एमबीए कोर्स को पूरा कर लेते हैं तो आपको जॉब के लिए बहुत से ऑप्शन मिल जाते हैं जिनमें से कुछ इस प्रकार है|

  • Finance manager
  • Financial advisor
  • IT manager
  • HR manager
  • Operation manager
  • Marketing manager
  • Business analyst
  • Business consultant

ConclusionMBA Kya Hai

यह थी आज की हमारी जानकारी MBA Kya Hai को लेकर आज के इस आर्टिकल में हमने आपको एमबीए के बारे में सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की हमने आपको इस आर्टिकल में MBA Full Form एमबीए सिलेबस एंट्रेंस एग्जाम एमबीए कोर्स करने के लिए फीस कितनी लगती है इस कोर्स को करने के बाद करियर विकल्प आदि के बारे में भी आपको जानकारी प्रदान की आशा है कि यह सभी जानकारी आपको जरूर पसंद आई होगी यदि आप एमबीए करना चाहते हैं तो आप हमारे आर्टिकल को पढ़कर एमबीए के बारे में सभी जानकारी प्राप्त करें उसके बाद ही एमबीए में प्रवेश ले और हमारे आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें|

FAQ’s

एमबीए कितने वर्ष का होता है?

(MBA) एमबीए 2 वर्ष का होता है जिसमें 4 सेमेस्टर होता है|

एमबीए को हिंदी में क्या कहा जाता है?

MBA को हिंदी में व्यवसाय प्रबंधन में स्नातकोत्तर कह जाता है|

Follow us on

Leave a Comment