Instagram Par Sabse Jyada Followers Kiske Hai : जानिए सबसे ज़्यादा फॉलोअर्स किसके हैं

Instagram Par Sabse Jyada Followers Kiske Hai: वर्तमान समय में अधिकतर लोग इंस्टाग्राम का प्रयोग करते ही हैं और अपनी फोटो वीडियो को अपने सोशल मीडिया अकाउंट में डालते हैं तो उनसे ग्राम का इस्तेमाल करते वक्त आपके दिमाग में यह सवाल जरूर आया होगा कि आखिर इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलोअर्स किसके हैं| यदि आपके मन में यह सवाल आता है या फिर आप इस विषय में जानना चाहते हैं तो आज का हमारा आर्टिकल इसी विषय से संबंधित है क्योंकि इस आर्टिकल में बताया गया है कि Instagram Par Sabse Jyada Followers Kiske Hai और भारत में इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलोअर्स किसके हैं इस बारे में भी हमने आपको अपने आर्टिकल के माध्यम से जानकारी प्रदान की है|

दोस्तों इंस्टाग्राम धीरे धीरे भारत और अन्य देशों में बहुत प्रचलित हो गया है आज से 4,5 साल पहले फेसबुक अधिकतर लोग इस्तेमाल किया करते थे लेकिन वर्तमान समय में इंस्टाग्राम का उपयोग हर कोई करता है क्योंकि Instagram , Facebook और Whatsapp से ज्यादा फीचर्स दिए गए हैं जिसमें आप अपनी स्टोरी डाल सकते हैं रियल वीडियो बना सकते हैं और सबसे अहम बात कि आप इंस्टाग्राम से पैसे भी कमा सकते हैं|

यही कारण है कि आजकल हर कोई Instagram का इस्तेमाल कर रहा है यदि आप भी इंस्टाग्राम का इस्तेमाल करते हैं और इंस्टाग्रामसे संबंधित जानकारियां प्राप्त करना चाहते हैं तो आज का हमारा आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित होगा क्योंकि आज हम आपको इंस्टाग्राम के बारे में ही बताने वाले हैं|

Ek Phone Me 2 Whatsapp Kaise Chalayeप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मोबाइल नंबरGB Whatsapp Kya Hai

Instagram क्या है

इंस्टाग्राम एक सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म है जिसका उपयोग फ़ोटो और वीडियो साझा करने, लाइव स्ट्रीम करने, संदेश भेजने और दूसरे उपयोगकर्ताओं के साथ संवाद करने के लिए किया जाता है। यह ऐप और वेबसाइट उपयोगकर्ताओं को दिखाते हैं कि उनके द्वारा अपलोड किए गए फ़ोटो और वीडियो अन्य लोगों के साथ कैसे शेयर किए गए हैं, जिसमें उनके फ़ॉलोअर्स और फ़ॉलोइंग विशेषज्ञता रखते हैं।

Instagram को 2010 में केविन सिस्ट्रोम (Kevin Systrom) और माइक क्राइगर (Mike Krieger) द्वारा बनाया गया था। यह प्लेटफ़ॉर्म शुरू में केवल आईओएस उपकरणों के लिए उपलब्ध था, लेकिन बाद में यह एंड्रॉयड और वेबब्राउज़र पर भी उपलब्ध हो गया।

इंस्टाग्राम का मुख्य उद्देश्य उपयोगकर्ताओं को उनके दोस्तों, परिवार और अन्य व्यक्तियों से जुड़े रहने की अनुमति देना है। लोग अपनी फ़ोटो और वीडियो साझा करके विभिन्न फ़िल्टर और इफ़ेक्ट्स का उपयोग करके अपने पोस्ट्स को सुंदर बनाते हैं।

ज़रूर पढ़े यो व्हाट्सएप कैसे डाउनलोड करें
ज़रूर पढ़ेApp Hide Kaise Kare

Instagram Par Sabse Jyada Followers Kiske Hai

यदि आप जानना चाहते हैं कि इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलोअर्स किसके हैं तो हम आज आपको बता दें कि इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलोअर्स इंस्टाग्राम के ऑफिशियल पेज पर है इसके बाद इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलोअर्स क्रिस्टीयानो रोनाल्डो के हैं| क्रिस्टियानो रोनाल्डो के Followers बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं और इसके अलावा आपको बता दें कि Cristiano Ronaldo पुर्तगाल के मशहूर फुटबॉल खिलाड़ी हैं क्रिस्टीयानो रोनाल्डो को Instagram पर 594 मिलियन से भी अधिक लोग फॉलो करते हैं आगे हम आपको टॉप 10 फॉलोअर्स वाली लिस्ट दिखाएंगे|

दुनिया में सबसे ज्यादा इंस्टाग्राम फॉलोअर्स किसके हैं(सूची)

क्रम संख्यानामफॉलोअर्स (Millions)पेशा
01Instagram  649कंपनी
02Cristiano Ronaldo  594फुटबॉल प्लेयर
03Lionel Messi  477फुटबॉलर
04Selena Gomez  425एक्ट्रेस
05Kylie Jenner  396टीवी शो पर्सनालिटी
06The Rock  386रेसलर
07Ariana Grande  376एक्ट्रेस
08Kim Kardashian  361टीवी शो पर्सनालिटी
09Beyoncé  314म्यूजिशियन
10Justin Bieber  293सिंगर
Twitter Kya Hai 
Vidmate App Kya Hai 
Freelancing Kya Hai

भारत में इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलोअर्स किसके हैं (सूची)

क्रम संख्यानाम  फॉलोअर्स (Millions)पेशा
01विराट कोहली  254क्रिकेटर
02प्रियंका चोपड़ा  88.4अभिनेत्री
03श्रद्धा कपूर  81.4अभिनेत्री
04आलिया भट्ट  78.1अभिनेत्री
05नरेंद्र मोदी  76.4माननीय प्रधानमंत्री
06नेहा कक्कड़  74.5सिंगर
07दीपिका पादुकोण  74.5अभिनेत्री
08कैटरीना कैफ  73.6अभिनेत्री
09जैकलीन फर्नांडीज  66.8अभिनेता
10अक्षय कुमार  65.2अभिनेता
इंस्टाग्राम का पासवर्ड कैसे चेंज करेंGoogle में अपना Photo कैसे डालेंGoogle Chrome में सेव Password कैसे देखें 

FAQ’s

इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फेमस कौन है?

यदि हम बात करें ग्राम पर फेमस होने की तो इंस्टाग्राम पर बहुत से लोग पॉपुलर है लेकिन फॉलोअर्स के मामले में ग्राम पर सबसे ज्यादा फेमस क्रिस्टियानो रोनाल्डो है जो कि एक फुटबॉल खिलाड़ी है|



भारत में इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलोअर्स किसके हैं?

भारत में इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलोअर्स विराट कोहली के हैं इनके फॉलोअर्स 254 मिलियन है|

किस एक्टर के इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलोअर्स है?

इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले एक्टर ड्वेन जॉनसन (Dwayne Johnson) है जिन्हें द रॉक के नाम से भी जाना जाता है इनके इंस्टाग्राम पर 387 मिलीयन फॉलोअर्स है

Follow us on

Leave a Comment