(YO WhatsApp) यो व्हाट्सएप कैसे डाउनलोड करें 2023 जानिए पूरी जानकारी

Yo Whatsapp Kya Hai यो व्हाट्सएप (YO WhatsApp) कैसे डाउनलोड करें व्हाट्सप्प को Use और Update कैसे करे एवं Step By Step Install Yo Whatsapp APK – Yo Whatsapp Kaise Download Kare

क्या आप जानते है कि Yo whatsapp एक Messenger App है जो कि Official Whtsapp का एक Modified Version है यदि आपको इस विषय से संबंधित जानकारी नहीं है तो आज के आर्टिकल के माध्यम से आप यो व्हाट्सएप से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त करेंगे जैसे कि व्हाट्सएप क्या है इसके फीचर्स , नुकसान, यो व्हाट्सएप को Update कैसे करें तथा यो व्हाट्सएप (YO WhatsApp) कैसे डाउनलोड करें, यो व्हाट्सएप के फीचर्स व सेटिंग (Features और Setting),Whatsapp Update करने का तरीका, Yo Whatsapp Use कैसे करे के बारे में भी आज के आर्टिकल में जानने को मिलेगा यदि आप यो व्हाट्सएप से संबंधित सभी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं और इसके सभी शानदार फीचर्स का लाभ उठाना चाहते हैं तो हमारे आज के इस आर्टिकल को ध्यानपूर्वक पढ़ें|

Yo Whatsapp क्या है

Yo Whatsapp एक Official Whtsapp का Modified App है जिसे Original Whatsapp को Modified करके बनाया गया है यो व्हाट्सएप ऑफिशल व्हाट्सएप से अलग है इसे आप अपने अनुसार ढालने की पूरी आजादी मिलती है इसे एक स्वतंत्र डेवेलपर (Developer) युसूफ अल बाशा (Yousef Al Basha) ने बनाया था और डेवेलपर के नाम के आधार पर ही व्हाट्सएप के इस मोड का नाम यो व्हाट्सएप रख दिया गया| मोड ऐप का मतलब यह है कि पहले से कोई उपलब्ध ऐप में कुछ बदलाव करके या नए फीचर्स जोड़कर या कुछ Features हटाकर App बनाने को ही Mode App कहते हैं|

यदि देखा जाए तो अब तक व्हाट्सएप में बहुत से फीचर्स को जोड़ा गया है लेकिन अभी भी कुछ ऐसे फीचर्स हैं जो कि हमें ओरिजिनल व्हाट्सएप में नहीं मिल पाते यही वजह है कि यो व्हाट्सएप लोगों को पसंद आ रहा है लेकिन हम आपको बता दें कि यह व्हाट्सएप Original Whatsapp की तरह Google Play Store पर Download नहीं कर सकते हैं| यह ऐप केवल Chrome Browser पर ही डाउनलोड किया जा सकता है इस व्हाट्सएप का Use Users डबल व्हाट्सएप चलाने के लिए ज्यादा कर रहे हैं यह व्हाट्सएप केवल Android फोन में ही Install किया जा सकता है|



Yo Whatsapp Download
Ek Phone Me 2 Whatsapp Kaise Chalaye
GB Whatsapp Kya Hai

Yo Whatsapp को Update कैसे करें

यह तो हम सब जानते ही हैं कि जैसे Official Whatsapp में समय-समय पर Updates आते रहते हैं उसी प्रकार से Yo Whatsapp में भी समय-समय पर Update आते रहते हैं| नए Features को Use करने के लिए हमें व्हाट्सएप को अपडेट करना बहुत आवश्यक है Yo Whatsapp Play Store के माध्यम से Update नहीं होता है| यदि आप यो व्हाट्सएप को अपने मोबाइल फोन में इंस्टॉल (Install) करना चाहते हैं तो आपको नया यो व्हाट्सएप डाउनलोड करने की आवश्यकता पड़ेगी| यदि वह व्हाट्सएप सही हुआ तो हम यो व्हाट्सएप को आसानी से अपडेट कर सकेंगे यदि आपके सामने नया अपडेट आया हुआ है तो आप पुराने वाले व्हाट्सएप को ही Update करके दोबारा से Install कर सकते हैं|

यो व्हाट्सएप के फीचर्स व सेटिंग (Features और Setting)

Official Whatsapp के मुकाबले Yo Whatsapp में आपको कई कमाल के फीचर्स व सेटिंग्स मिलती हैं तथा इन्हीं Features और Setting की वजह से ज्यादातर लोग इस व्हाट्सएप को यूज कर रहे हैं यो व्हाट्सएप में बिना माइक के आइकॉन (Icon) को Touch किए ही ऑडियो रिकॉर्डिंग (Audio Recording) कर सकते हैं| जबकि ऑफिशियल व्हाट्सएप में ऐसा नहीं है यदि हम किसी को Audio Recording Send कर रहे हैं तो हमें Mike के Icon पर Touch करके रखना पड़ता है|

.यो व्हाट्सएप आपको कोई भी थीम (Them) लगाने की आजादी देता है यदि आपको Whatsapp की Library में से कोई भी थीम अपने Whatsapp Chat पर लगा सकते हैं या फिर आपको कोई भी थीम पसंद नहीं आ रही है तो आप अपने मोबाइल फोन में से अपने पसंद की थीम लगा सकते हैं| Yo Whatsapp में मैसेज भेजने और प्राप्त करने पर जो ब्लूटिक (Bluetick) लगते हैं उन्हें भी Control कर सकते है या फिर Hide भी कर सकते हैं यह ऐप आपको Bluetick, Doubletick, Singletick को भी कंट्रोल करने की पूरी आजादी देता है|

Yo Whatsapp में हम Numbers को बिना Save किए बिना भी किसी भी व्यक्ति को Message Send कर सकते हैं| Official Whatsapp में हमें पहले Numbers को Save करना पड़ता है उसके बाद उस नंबर पर Message Send कर सकते हैं|

.यो व्हाट्सएप में हमें ऑडियो कॉल /वीडियो कॉल के ऑप्शन को हटाने का ऑप्शन भी मिलता है यदि आप चाहते हैं कि कांटेक्ट (Contact) में से आपको कोई भी वीडियो कॉल ना करें तो आप Video Call के Option को Disable कर सकते हैं|

इस ऐप में आपको इसे Customize करने का Features भी मिलता है जैसे कि आप ऐप के Icon का Color भी बदल सकते हो और टैक्स के डिजाइन को भी बदल सकते हो और इसके अलावा User Interface के साथ भी थोड़ी छेड़छाड़ की जा सकती है|

Yo Whatsapp के माध्यम से आप किसी भी व्यक्ति को 700MB तक की File या Video Send कर सकते हैं जबकि Official Whatsapp के मुकाबले यह Limit बहुत अधिक है|

यो व्हाट्सएप में आप 1000 से भी अधिक Chat को पिन कर सकते हैं जबकि ऑफिशियल व्हाट्सएप मैं   केवल 3 चैट को पिन करने की अनुमति है|

इस व्हाट्सएप में आप 256 से भी ज्यादा Users का Group बना सकते हैं|

यो व्हाट्सएप Yo Whatsapp में Profile Picture को Zoom करने का Feature भी उपलब्ध है|

(व्हाट्सप्प) WhatsApp Par Location Kaise Send Kare
एंड्राइड (Android) क्या है

Yo Whatsaap Download कैसे करे

  • यो व्हाट्सप्प डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको आपमें Android Mobile Phone में Chrome Browser Open करना होगा|
  • उसके बाद Google में आपको Yo Whatsapp Latest Version Download लिखकर सर्च करना है|
  • Search Result में आपको सबसे पहली Website Open करनी होगी|
  • वेबसाइट ओपन करने के बाद आपको इस Website में Download का Option दिखाई देगा जिस पर आप  क्लिक करे|
  • क्लिक करते ही Yo Whatsapp की APK File Download होनी शुरू हो जाएगी|
  • जब आप पहली बार Yo Whatsapp को Install करते है तो आपका मोबाइल अनासोर्स को Enable करने के लिए कहता है|
  • इसको Enable करने के बाद आपके मोबाइल में यह आसानी से Install हो जायेगा|
  • Install होने के बाद आप अपना Whatsapp Number Verify करके इसका उपयोग कर सकते है|

(यो व्हाट्सएप) Yo Whatsapp APK Download कैसे करे

  • यह तो आप शायद जानते होंगे की यो Policy के खिलाफ होने के कारण Whatsapp Google Play Store पर उपलब्ध नहीं है|
  • इस Whatsapp APK का Google पर जाकर Download कर सकते है|
  • इस प्रकार आपके सामने Yo Whatsapp APK खुलकर आएगा|
  • इसके पश्चात आपको Aid के ऊपर Cross लगे बटन पर क्लिक करना होगा|
  • उससे वह Aid के ऊपर क्रॉस लगे बटन पर क्लिक करना है|
    उससे वह ऐड बंद हो जायेगा जिसके बाद आपके Yo Whatsapp की Downloading शुरू हो जाएगी|
  • Yo Whatsapp के Download होने के बाद आप इसकी आसानी से डाउनलोड कर सकते है|

Yo Whatsapp को Install कैसे करे

यो व्हाट्सप्प को डाउनलोड करने बाद आपको इसे इनस्टॉल करना होता है Install करने के लिए आपको अपने मोबाइल फ़ोन के Setting को Change करना होगा| सबसे पहले आपको Unknown Source को Enable करना होता है Yo Whatsapp को Install करने के लिए नीचे हम आपको Step- By- Step बतायेगे जिनको आप ध्यानपूर्वक पढ़े और उनका पालन करे|

  • इसके लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में File Manager में जाना होगा|
  • वहां जाने के बाद आपको APK Folder में यो व्हाट्सप्प के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा|
  • क्लिक करने के बाद आपको Install के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा|
  • इसके बाद आपसे Permission मांगी जाएगी आपको Yes के ऑप्शन क्लिक करना है|
  • Install होने के बाद आपको इसे Open करना होगा|
  • यदि आपके मोबाइल में Yo Whatsapp सही चल रहा है तो आप इस पर अपना Account बना सकते है|
  • और नए Features का उपयोग कर सकते है|

Whatsapp Update करने का तरीका

  • सबसे पहले आपको अपने पुराने Version के यो व्हाट्सप्प में Chat ऑप्शन में जाकर इसका Backup ले लेना है और इसको Install करना है|
  • अब आपको Web Browser में जाकर Yo Whatsapp Latest Version लिखकर सर्च करे|
  • सर्च करने के बाद आपके सामने कई Website खुलकर आजायेगी जहा आपको New Version को Download करना होगा|
  • इसको Install करने के बाद अपना पुराना नंबर डालकर इसको Restore करे|
  • इस तरह आपका Yo Whatsapp आसानी से Update हो जायेगा|

Yo Whatsapp Use कैसे करे

  • Yo Whatsapp Use करने के लिए सबसे पहले आपको Install करने के बाद अपने मोबाइल में ओपन करना होगा|
  • उसके बाद अब आप Agree and Continue बटन पर क्लिक करे|
  • इसके बाद यो व्हाट्सप्प में नया नंबर ऐड करे जिससे आप अपना अकाउंट बनाना चाहते है|
  • इसके बाद Next बटन दिखाई देगा उस पर क्लिक करे|
  • अब आपके नंबर को वेरीफाई करने के लिए इसमें एक OTP आएगा|
  • इस तरह आपका मोबाइल नंबर Automatic Profile हो जायेगा|
  • उसके बाद यह पर आपको अपना नाम और प्रोफाइल फोटो डालनी होगी|
  • उसके बाद Next बटन पर क्लिक करे
  • इस प्रकार कुछ आसान स्टेप को फॉलो कर आपका Yo Whatsapp Account बन जायेगा|

Yo Whatsapp और Whatsapp में अंतर्

S.NO.FeaturesYo WhatsappWhatsapp
1.Airplane Mode  
2.Theme Support  
3.Security Lock Facility  
4.Video Calling Manage  
5.Anti- Delete Messages  
6.Anti- Delete Status  

Yo Whatsapp Alternative

·        GB Whatsapp

·        FM Whatsapp

·        Whatsapp Plus

·        OG Whatsapp

·        GB Whatsapp Mini

·        Whatsapp Indigo

Conclusion

दोस्तों आज के आर्टिकल में आपने यो व्हाट्सप्प के बारे में सभी विस्तरापूर्वक जानकारिया प्राप्त की के आर्टिकल अंतर्गत आपने जाने यो व्हाट्सप्प क्या है यो व्हाट्सएप (YO WhatsApp) कैसे डाउनलोड करें आदि से सम्बंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारिया प्राप्त की उम्मीद है की यह सभी जानकारियां आपको पसंद आयी होगी यदि आपको सभी जानकारी पसंद आयी हो तो आर्टिकल को शेयर ज़रूर करे|

Follow us on

Leave a Comment