GB Whatsapp Kya Hai और (GB) जीबी व्हाट्सएप कैसे डाउनलोड करें

GB Whatsapp Kya Hai in Hindi – वर्तमान समय में अधिकतर लोग व्हाट्सएप के बारे में जानते ही हैं और जो का इस्तेमाल नहीं करते हैं लेकिन आज हम आपको gb whatsapp (जीबी व्हाट्सएप) के बारे में बताएंगे यह ओरिजिनल व्हाट्सएप का ही नया वर्जन है| व्हाट्सएप के मुकाबले जीबी व्हाट्सएप में अधिक फीचर्स होते हैं इसके फीचर्स ऐसे हैं अगर आपने एक बार जीबी व्हाट्सएप का Use कर लिया तो आप दोबारा Original WhatsApp का इस्तेमाल नहीं करेंगे| यही कारण है कि जीबी व्हाट्सएप अधिक चर्चा का विषय बना हुआ है और अधिकतर लोग इसके बारे में जानना चाहते हैं इसलिए आज के आर्टिकल में हम आपको जीबी व्हाट्सएप के बारे में बहुत सी जानकारियां प्रदान करने वाले हैं|

आज के आर्टिकल अंतर्गत हम आपको बताएंगे कि GB WhatsApp Kya Hai, GB Whatsapp Kya Hai in Hindi, इसको डाउनलोड कैसे करें, डाउनलोड करने के तरीके, जीबी व्हाट्सएप को इंस्टॉल कैसे करें, इसको अपडेट कैसे करें, gb whatsapp Features इसके फायदे और नुकसान तथा हम आपको WhatsApp और gb WhatsApp में अंतर भी बताएंगे| इन सभी जानकारियों को जानने के लिए आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें|

GB Whatsapp Kya Hai

जीबी व्हाट्सएप एक बेहतरीन मोड मैसेजिंग एप्लीकेशन में से एक है जो एंड्रॉयड फोन के लिए नि:शुल्क उपलब्ध है जीबी व्हाट्सएप से व्हाट्सएप की तरह किसी को मैसेज, फोटो, ऑडियो, वीडियो, फाइल शेयर कर सकते हैं| इसकी सहायता से Group Chat भी कर सकते हैं जीबी व्हाट्सएप को लोग Ogmods Whatsapp व्हाट्सएप के नाम से भी जानते हैं| जीबी व्हाट्सएप मूल व्हाट्सएप का मोड वर्जन है जिसे Install करने के बाद आप बहुत सारे अच्छे Features को Excesses कर सकते हैं जो आपको Official Whatsapp में नहीं मिलते हैं|

जीबी व्हाट्सएप वर्जन में आप एक बार में 60 से अधिक फोटो भेज सकते हैं, 30 सेकंड से अधिक समय के Status को Upload कर सकते हैं, अपने Status को Hide कर सकते हैं, Messages Notification के लिए 16 New Icon का Use कर सकते हैं इसके अलावा और भी बहुत से ऐसे फीचर्स है जो आपको GB Whatsapp Light में देखने को मिलेंगे| इसकी अधिक लोकप्रियता के कारण एक नया ऐप भी आया है जिसका नाम यो व्हाट्सएप है यह एक भी काफी विषय का चर्चा बना हुआ है|

कुछ समय पहले ही व्हाट्सएप की तरफ से Verification Code शेयर करने से मना किया गया है| क्योंकि इस कोड का Use User की पहचान करने और में डिवाइस में व्हाट्सएप अकाउंट को बनाने के दौरान किया जाता है जिससे कि Users के Account का गलत Use ना हो सके|

Ek Phone Me 2 Whatsapp Kaise Chalaye 
(व्हाट्सप्प) WhatsApp Par Location Kaise Send Kare

GB Whatsapp Overview

Article nameGB Whatsapp
Last UpdateToday
Downloads6,000,000 +
App VersionV21.20
App Size52.02MB
TypeFree

जीबी व्हाट्सएप डाउनलोड कैसे करें

GB Whatsapp Kya Hai

  • जीबी व्हाट्सएप डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको अपने फोन की सेटिंग में जाना होगा|
  • सेटिंग का ऑप्शन ओपन करने के बाद आपको एक सिक्योरिटी का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें|
  • अब आपको एक Unknown Source Option दिखाई देगा उस पर क्लिक करें|
  • जैसे ही आप Unknown Source Option पर क्लिक करेंगे तो क्लिक करते ही Enable हो जाएगा|
  • और अब आपको एपीके फाइल डाउनलोड करके एप्लीकेशन को इंस्टॉल करना है|
  • इंस्टॉल करने के बाद आप जीबी व्हाट्सएप को ओपन कर सकते हैं|
  • अब आपको अपना मोबाइल नंबर डालना होगा|
  • इसके बाद में आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा|
  • OTP को Enter करें|
  • ओटीपी एंटर करके अपना अकाउंट वेरीफाई करें|
  • अब आपका जीबी व्हाट्सएप काम करने लगेगा और अब आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं|

जीबी व्हाट्सएप इंस्टॉल कैसे करें

  • कंप्यूटर पर बहुत से एम्युलेटर होते हैं जो अच्छे से काम करते हैं उन्हीं में से किसी एक अच्छे एम्युलेटर को डाउनलोड करें|
  • ब्लूस्टैक्स एम्युलेटर सबसे हल्का और अच्छा एम्युलेटर होता है जो पीसी में बहुत अच्छे से कार्य करता है|
  • ब्लूस्टैक डाउनलोड करने के बाद उसे इंस्टॉल करें|
  • इसके बाद आपको GB Whatsapp APK डाउनलोड करना होगा|
  • इसे इंस्टॉल करने के बाद आपको जीबी व्हाट्सएप पर अपना अकाउंट बनाना होगा|
  • अकाउंट बनाने के लिए आपको मोबाइल नंबर भरना होगा|
  • मोबाइल नंबर मरने के बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा|
  • इस ओटीपी को आप ओटीपी बॉक्स में एंटर करें|
  • इस तरह आप अपने पीसी में भी जीबी व्हाट्सएप इंस्टॉल कर सकते हैं|

GB Whatsapp App Update कैसे करें

जैसा कि हमने आपको अभी बताया कि यदि आप जीबी व्हाट्सएप का प्रयोग करते हैं तो आप यह जानते ही होंगे कि इसमें नए-नए अपडेट्स आते ही रहते हैं जिसके कारण हमें कई बार इसको अपडेट करना होता है| जीबी व्हाट्सएप को अपडेट करने के 3 तरीके जिनके बारे में हम आपको आगे बताने वाले हैं|

  1. Pop Notification
  2. Check Update
  3. GB Website Update

Pop Notification व्हाट्सएप में होने वाले अपडेट आपको Pop Notification के द्वारा प्राप्त होते हैं| यदि आपको यह पॉप नोटिफिकेशन प्राप्त होते हैं तो आप उस पर क्लिक करके उसे Update करें या फिर नए व्हाट्सएप वर्जन को डाउनलोड करके उसे इंस्टॉल करें यह एक प्रकार का सबसे आसान तरीका होता है|

Check Update– जब व्हाट्सएप अपडेट आता है या फिर आपको लगता है कि व्हाट्सएप अपडेट आया है तो आपको जीबी व्हाट्सएप की सेटिंग में जाकर व्हाट्सएप अपडेट चेक करें उसके बाद अपने व्हाट्सएप को वहां से अपडेट करें|

GB Website Update – यदि बताए गए तरीकों का इस्तेमाल करने के बाद भी आप जीबी व्हाट्सएप Update नहीं कर पा रहे हैं तो आप इसकी वेबसाइट पर जाकर वहां से इसका Latest Version Download करने के बाद उसे Install करें यहां आपको व्हाट्सएप लेटेस्ट वर्जन डाउनलोड होने का लिंक प्राप्त होगा इस प्रकार भी आप इसको अपडेट कर सकते हैं|

GB Whatsapp Latest Version Features

GB Whatsapp Kya Hai
  • 100MB तक की Audio File Share कर सकते हैं|
  • खुद की टीम बनाकर शेयर कर सकते हैं|
  • नोटिस बार का आइकन बदल सकते हैं|
  • सारी चैट को एक साथ सेलेक्ट कर सकते हैं|
  • भाषा बदल सकते हैं|
  • स्पीकर ऐड कर सकते हैं|
  • टाइपिंग स्टेटस छुपा सकते हैं|
  • पॉपअप नोटिफिकेशन को शुरू कर सकते हैं|

(जीबी) GB Whatsapp Features

GB Whatsapp Kya Hai

Broadcast

GB Whatsaap में आप 600 Contact का Broadcast बना सकते हैं और अगर हम बात करें ओरिजिनल व्हाट्सएप की तो Original Whatsaap में केवल 250 का ही Broadcast बन सकता है|

Hide Last Seen & Call Disable

यदि आपके मोबाइल फोन में कोई विशेष कांटेक्ट है तो आप उसके लिए Call Disable भी कर सकते हैं और स्पेसिफिक कांटेक्ट के लिए Last Seen Hide कर सकते हैं|

Hide Blue Tick

जब हम व्हाट्सएप मैसेज को Receive करते हैं तो उस मैसेज के टिक ब्लू हो जाते हैं GB Whatsapp में आप Blue Tick Hide कर सकते हैं|

Pin Lock

अपनी Personal Chat पर आप Pin Lock Set कर सकते हैं ताकि कोई और उस चैट को पढ़ ना सके|

Videos Limit

व्हाट्सएप जीबी में आप 30MB  की Video Send कर सकते हैं जबकि ओरिजिनल व्हाट्सएप में सिर्फ 16MB की ही Video Send होती है|

Image Limit

इस व्हाट्सएप में आप एक साथ 60 से अधिक Image Send कर सकते हैं| लेकिन ओरिजिनल व्हाट्सएप में आप केवल 30 इमेज ही एक साथ Send कर सकते हैं|

Different Message Notification Icon

आप मैसेज नोटिफिकेशन के लिए 16 Icon का Use कर सकते हैं|

Contact Limit

इस व्हाट्सएप में 600 कांटेक्ट रख सकते हैं जबकि व्हाट्सएप में सिर्फ 250 कांटेक्ट ही रख सकते हैं|

GB Whatsapp और Original Whatsapp में अंतर

FeaturesGB WhatsappOriginal Whatsapp
Theme Change कर सकते हैं|हांनहीं
Forward Tag को हटा सकते हैं|हांनहीं
Auto Reply Set कर सकते हैं|हांनहीं
दूसरों के स्टेटस डाउनलोड कर सकते हैं|हांनहीं
Last Seen Hide कर सकते हैं|हांनहीं
500 MB तक Media File Share कर सकते हैं|हां नहीं
Number Save किए बिना किसी को मैसेज कर सकते हैं| हांनहीं

व्हाट्सएप जीबी के फायदे

  • व्हाट्सएप जीबी को आप अपने हिसाब से Customize कर सकते हैं|
  • आप अपने स्टेटस को लिखने के लिए 250 Words का प्रयोग कर सकते हैं|
  • यदि आपने कोई मैसेज कर दिया है और फिर आप उसको Delete करना चाहते हैं तो आप आसानी से Delete कर सकते हैं जिससे सामने वाला आपका मैसेज ना पढ़ पाए|
  • इस व्हाट्सएप में आप 30 MB से अधिक की फाइल और डाटा को भेज सकते हैं|
  • व्हाट्सएप जीबी में आप Large File को भी भेज सकते हैं|
Vidmate App Kya Hai
Truecaller क्या है

व्हाट्सएप जीबी के नुकसान

  • जब आप व्हाट्सएप जीबी को डाउनलोड करते हैं तब आप सभी Permission को Allow कर देते हैं सभी Permission Allow होने के कारण यह ऐप आपके कांटेक्ट इंपोर्टेंट डाटा जैसे बहुत सर डाटा कॉपी कर लेता है|
  • व्हाट्सएप जीबी में किसी तरह का कोई Automatic Update नहीं आता है|
  • व्हाट्सएप जीबी Play Store या App Store पर उपलब्ध नहीं है क्योंकि यह Policy और Rules को Follow नहीं करता है|
  • इसमें Hand- to- hand Inscription नहीं होता है| कहने का मतलब यह है कि यह बिल्कुल भी Secure नहीं है|
  • इस बात की Surety नहीं है कि जो मैसेज आप शेयर कर रहे हैं वह किसी Third Party Server के पास नहीं जा रहा है|

Leave a Comment