एंड्राइड (Android) क्या है – एंड्राइड का इतिहास एवं इसकी विशेषताएं

Android Kya Hai – वर्तमान समय में शायद ही कोई ऐसा इंसान होगा जिसने एंड्राइड का नाम नहीं सुना होगा पूरी दुनिया में अधिकतर लोग एंड्राइड मोबाइल फोन का इस्तेमाल करते हैं लेकिन इसके बाद भी लोगों एंड्रॉयड के बारे में जानकारी नहीं रहती है| यदि आपको एंड्राइड के बारे में पर्याप्त जानकारी नहीं है तो आज लेख से आप इस बारे में सभी महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त कर सकते हैं| आपको बता दें कि एंड्राइड ने बहुत कम समय में खुद को बहुत बेहतर बनाकर पूरी दुनिया में एक महत्वपूर्ण Mobile Platform बन गया है और इसी का परिणाम है कि जब भी हम मोबाइल खरीदने जाते हैं तो एंड्रॉयड फोन ही पसंद करते हैं|

इसलिए आज हम आपको Android Kya Hai इसका इतिहास और एंड्राइड की विशेषताएं एवं सुविधाओं के बारे में भी जानकारी प्रदान करेंगे एंड्रॉयड के बारे में सभी विस्तार पूर्वक जानकारी जानने के लिए हमारे लेख को अंत तक पढ़ें|

एंड्राइड (Android) क्या है – Android Kya Hai

जिन लोगों को Android Kya Hai के बारे में जानकारी नहीं है और जो इस विषय में जाना चाहते हैं तो उनको बता दें कि एंड्राइड कोई एप्लीकेशन या मोबाइल सॉफ्टवेयर नहीं है बल्कि यह एक ऑपरेटिंग सिस्टम है जो सिस्टम को सही प्रकार से ऑपरेट करने का कार्य करता है यह Linux Kernal के ऊपर आधारित होता है Linux भी एक ऑपरेटिंग सिस्टम होता है जो की सर्वर कंप्यूटर और डेस्कटॉप कंप्यूटर में इस्तेमाल किया जाता है| मोबाइल फोन के सभी एप्लीकेशन और फंक्शन को आसानी से चलाने के लिए डिजाइन किया गया है यानी अगर आप अपने फोन में जो भी फीचर्स है जैसे ईमेल टेक्स्ट मैसेज भेजना या प्राप्त करना कॉल करना आदि कार्य को प्रोसेस करने का कार्य ऑपरेटिंग सिस्टम ही करता है|

Android Kya Hai
इंटरनेट क्या है
Vidmate App Kya Hai 

Android का मतलब

Android का मतलब या अर्थ सिर्फ मोबाइल फोन में चलने वाला एक Operating System होता है Android IOS की सुविधा संचालन और स्थिरता के हिसाब से अलग-अलग संस्करण (Version) में बांटा गया है जैसे- Android, Lollipop, Marshmallow और Nougat आदि|



इसके अलावा आपको बता दें कि जब एक डिवाइस सिर्फ कार्य ही नहीं करता बल्कि आपकी जिंदगी को आसान भी बनाता है तो उसके पीछे Android होता है एंड्राइड की मदद से ही GPS ट्रैफिक से बचाता है, आपकी घड़ी मैसेज भेजती है और आपका Assistant सवालों के जवाब दे पाता है यह एक ऐसा ऑपरेटिंग सिस्टम है जो 250 करोड़ चालू डिवाइस में मौजूद है|

एंड्राइड का इतिहास

Android Inc Android Operating System को संयुक्त राज्य अमेरिका के निवासी Andy Rubin और Rich Miner ने बनाया था जिसे 2005 में Google ने खरीद लिया था Andy को Android Development का मुख्य कार्यकारी बना दिया गया| 2013 में जब Andy ने Company छोड़ दी तब उनकी जगह सुंदर पिचाई जो भारत में रहते थे Chrome OS के मुखिया बने और उन्होंने अपने अनुभव से Google के इस Project में अच्छा कार्य किया|

एंड्राइड को खरीदने का उद्देश्य था की यह एक दिलचस्प अवधारणा है जिसकी मदद से शक्तिशाली Operating System को तैयार कर सके जो बाद में सच भी साबित हुआ गूगल ने अपना पहला सार्वजनिक एंड्रॉयड बीटा संस्करण 105 नवंबर 2007 को प्रकाशित किया था|

Android Versions

  • Android Beta- यह वर्ष 2007 में लांच किया गया पहला Android Version था|
  • Android 1.0- वर्ष 2008 लॉन्च किया गया यह Android Version में का काफी Popular Operating System था| इसके फीचर्स की बात करें तो यही यूजर को अपने मोबाइल में एप्लीकेशन डाउनलोड करने की अनुमति देता है| केवल इतना ही नहीं यह मोबाइल में Camera, G-mail, Google Calendar, Browser इत्यादि को सपोर्ट करता है|
  • Android 1.1- इस वर्जन को प्लेटफार्म के नाम से जाना जाता है इसमें मैसेज के साथ अटैचमेंट को सेव करने की भी सुविधा उपलब्ध है|
  • Android 1.5- इस वर्जन से मोबाइल में वीडियो रिकॉर्डिंग की सुविधा उपलब्ध हुई और इसी के साथ इंटरनेट से कॉपी पेस्ट करने का फीचर भी उपलब्ध हुआ|
  • Android 1.6- इसमें Voice के माध्यम से सर्च करना और Fast Application Open की सुविधा प्राप्त हुई|
  • Android 2.0 Éclair (2009)- इस कैमरे से फोटो खींचते वक्त फ्लैश Zoom IN/Out Color Effect इत्यादि की सुविधा एंड की गई|
  • Android 2.2 Foryo (2010)- इसमें WIFI जैसे फीचर मौजूद थे|
  • Android 3.0 Honeycomb (2011)- इसमें Table Optimize था जो एक साथ कई काम करने में सक्षम होता है|
  • Android 4.0 Ice cream- इसमें नया Folder बनाने वाला पावर और मोबाइल के लिए Shortcut बटन उपलब्ध था|
  • Android 4.1 jelly Bean (2012)- इसकी मदद से Application के लिए Notification को अपनी इच्छा अनुसार बंद और चालू कर सकते हैं|
  • Android 4.4 Kitkat (2013)- Google के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ था जब गूगल किसी और Brand Neslte के साथ मिलकर Nexus 5 Smartphone के साथ इसे Launch किया था| इसमें Monitoring Sensor Optimize, Wireless, Printing जैसे कई फीचर्स उपलब्ध है| इसमें कुछ बहुत ही खास फीचर्स भी मौजूद किए हैं जिसके बारे में हम आपको नीचे बता रहे हैं|
  • ·        Google Now in the home screen
  • ·        New Dialer
  • ·        Full-screen apps
  • ·        Unified Hangouts app
  • ·        Redesigned Clock and Downloads apps
  • ·        Emoji
  • ·        Productivity enhancements
  • ·        HDR+
GB Whatsapp Kya Hai
गूगल से पैसे कैसे कमाए 

Android Versions

  • Android 5.0Lollipop- 2014बैटरी लाइफ में सुधार होम स्क्रीन पर नोटिफिकेशन की सुविधा|
  • Android 6.0 Marshmallow- 2015फिंगरप्रिंट ऑल डाटा बैकअप एप्लीकेशन को सर्च बार में सर्च करने की सुविधा|
  • Android 7.0 Nougat- 2016 में App Shortcut Night Light की सुविधा|
  • Android 8.0 Oreo- (2017)-  अधिक Safe Secure Text Selection
  • Android 9.0 Pie- (2018) Auto Brightness App Timer
  • Android (2019)-  फायरिंग फोटो के लिए डेट फोकस|
  • Android11 (2020)- यह उपयोगकर्ता को शक्तिशाली डिवाइस कंट्रोल प्रदान करता है जिसमें बातचीत कन्वर्सेशन गोपनीयता सेटिंग्स और बहुत कुछ प्रबंधित करने के आसान तरीके मौजूद हैं|

एंड्राइड की विशेषताएं

  • Android लिनक्स कर्नेल पर आधारित एक Open Source Operating System है जिसका उपयोग कोई भी मुफ्त में नहीं कर सकता है|
  • एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम का User Interface बहुत ही आसान है जिसे कोई भी व्यक्ति बहुत आसानी से इस्तेमाल कर सकता है|
  • एंड्राइड वृत्ताकार आकाशगंगा का समर्थन करता है आप अपनी पसंदीदा भाषा में Android का उपयोग कर सकते हैं|
  • Android Multi Touch Operating System का मतलब हैं कि आप दो उंगलियों से भी अपने मोबाइल में कुछ खास काम कर सकते हैं वीडियो टच स्क्रीन में अच्छी तरह काम करता है|
  • Android Multi Tasking Operating System है आप इसमें एक साथ कई काम कर सकते हैं जैसे आप इंटरनेट चलाने के साथ-साथ गाने भी सुन सकते हैं|
  • यह इस्माइल का एक उत्पाद है इसलिए Google समय-समय पर Update करता रहता है जिससे कि एंड्राइड के नए संक्रमण में सुरक्षा भी अधिक हो|
Follow us on

Leave a Comment