इंस्टाग्राम का पासवर्ड कैसे चेंज करें| How to Change Instagram Password

Instagram Ka Password Kaise Change Kare – अगर आप इंस्टाग्राम (Instagram) का पासवर्ड (password) चेंज करना चाहते हैं| तो बहुत आसानी से आप चेंज कर सकते हैं| इंस्टाग्राम पासवर्ड चेंज करने के लिए आपको कुछ स्टेप्स (steps) फॉलो करने होंगे| अगर आप अपना इंस्टाग्राम अकाउंट सुरक्षित रखना चाहते हैं| तो आपको समय-समय पर पासवर्ड चेंज करते रहना चाहिए|

इंस्टाग्राम पासवर्ड चेंज करने के लिए आपको कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है| जैसे कि जिस नंबर से आपने एप्लीकेशन बनाई हुई है| वह नंबर आपके पास होना चाहिए अगर आपने जीमेल (gmail) की मदद से Instagram एप्लीकेशन बनाया हुआ है तो आपके पास जीमेल का होना जरूरी है और आपने फेसबुक (facebook) से कनेक्ट (connect) किया हुआ है तो आपके पास फेसबुक इनफॉरमेशन होना भी जरूरी है|

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मोबाइल नंबरइंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाएInstagram Tips & Tricks in Hindi

इंस्टाग्राम क्या है (Instagram Kya Hai)

आज के समय में ऐसा कोई नहीं है जो यह नहीं जानता कि इंस्टाग्राम एप्लीकेशन क्या है| हर कोई इस का इस्तेमाल करता है| बहुत कम लोग ऐसे हैं जो इंस्टाग्राम के बारे में नहीं जानते या वह किस तरह इस्तेमाल होता है| यह नहीं जानते| सोशल मीडिया में इंस्टाग्राम सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला एप्लीकेशन है|

Instagram 2010 में लांच हुआ था और 2012 में फेसबुक ने Instagram को खरीद लिया था| इंस्टाग्राम पर अपनी फोटो ले सकते हैं| इस पर कई तरह के फिल्टर (filters) भी इस्तेमाल कर सकते हैं| इंस्टाग्राम अब नए फीचर्स की अपडेट करता रहता है| उस पर स्टोरी लगा सकते हैं| और Reels भी बना सकते हैं| ऐसे ही कई सारे फीचर्स का इस्तेमाल कर सकते हैं|



इंस्टाग्राम का पासवर्ड
Facebook का Password चेंज करने का तरीका
Vidmate App Kya Hai

इंस्टाग्राम का पासवर्ड कैसे चेंज करें – Instagram ka Password kaise change kare

अगर आपको अपना पुराना पासवर्ड याद है तो आपके लिए पासवर्ड चेंज करना बहुत ही आसान हो जाएगा|

  • सबसे पहले आप इंस्टाग्राम एप्लीकेशन (app) को ओपन (open) करें|
  • उसके बाद आप अपनी  इंस्टाग्राम की प्रोफाइल (profile) आइकन (icon) पर क्लिक करें|
  • प्रोफाइल शो (show) होने के बाद आपको ऊपर दिए गए हुए 3 dot पर क्लिक करें|
  • फिर आपको सेटिंग (setting) पर क्लिक (click) करें|
  • उसके बाद आपके सामने कई सारे ऑप्शन (option) खुल कर आ जाएंगे आपको प्राइवेसी (privacy) एंड सिक्योरिटी (security) पर क्लिक करें|
  • प्राइवेसी एंड सिक्योरिटी पर क्लिक करने के बाद आपके पास पासवर्ड (password) का ऑप्शन खुल कर आ जाएगा आपको पासवर्ड पर click करें|
  • इसके बाद आपको करंट पासवर्ड में अपना पुराना पासवर्ड डालें नीचे दिए गए ऑप्शन में  आप नया पासवर्ड डालें और दूसरे कॉलम में भी आप नया पासवर्ड डालें|
  • यह सारे स्टेप्स फॉलो करने के बाद राइट साइड में राइट tick या save का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें|
  • इस तरह आप अपने इंस्टाग्राम आईडी का पासवर्ड चेंज कर सकते हैं|

फोन नंबर के द्वारा इंस्टाग्राम का पासवर्ड कैसे रिकवर करें

अगर आप अपने instagram का पासवर्ड भूल गए हैं तो घबराएं नहीं इंस्टाग्राम का पासवर्ड आसानी से रिकवर हो सकता है| इंस्टाग्राम पासवर्ड रिकवर करने के लिए नीचे दिए गए हुए स्टेप्स को फॉलो करें|

  • सबसे पहले आप अपने मोबाइल में इंस्टाग्राम एप्लीकेशन को ओपन करें|
  • आपके सामने लॉगइन पेज खुल कर आ जाएगा वहां आपको फॉरगेट पासवर्ड का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें|
  • उसके बाद आपसे यूजरनेम, फोन नंबर, ईमेल एड्रेस मांगा जाएगा आपको इन तीनों में से कोई एक डालना है|
  • अब आपको instagram पासवर्ड रिकवर करने के लिए 3 option  दिए जाएंगे send a SMS, send an Email or login with facebook
  • अब इन तीनों ऑप्शन में से send a SMS पर क्लिक करें जिस नंबर से आपने इंस्टाग्राम आईडी बनाई थी उसी नंबर पर ओटीपी (OTP) आएगा|
  • जैसे ही आप ओटीपी डालेंगे रिसेट योर इंस्टाग्राम पासवर्ड (reset your instagram password) का ऑप्शन आ जाएगा अब आप उस पर क्लिक करें और एक नया पासवर्ड बना लें|
  • इसी तरह आप अपना इंस्टाग्राम का पासवर्ड रिकवर कर सकते हैं आसानी से|
फोन नंबर के द्वारा इंस्टाग्राम का पासवर्ड कैसे रिकवर करें
Instagram Par Sabse Jyada Followers Kiske Hai
Referral Code Kya Hota Hai

ईमेल के द्वारा इंस्टाग्राम का पासवर्ड कैसे रिकवर करें

  • सबसे पहले आप अपने मोबाइल में इंस्टाग्राम एप्लीकेशन को ओपन करें|
  • आपके सामने लॉगइन पेज खुल कर आ जाएगा वहां आपको फॉरगेट पासवर्ड का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें|
  • उसके बाद आपसे यूजरनेम, फोन नंबर, ईमेल एड्रेस मांगा जाएगा आपको इन तीनों में से कोई एक डालना है|
  • अब आपको instagram पासवर्ड रिकवर करने के लिए 3 option  दिए जाएंगे send a SMS, send an Email or login with facebook
  • अब इन तीनों ऑप्शन में से send an Email पर क्लिक करें आपकी ईमेल आईडी पर एक लिंक आएगा उस पर क्लिक करें उसमें आपको रिसेट योर इंस्टाग्राम पासवर्ड का ऑप्शन दिया जाएगा उस पर क्लिक करें|
  • अब आप अपना इंस्टाग्राम पासवर्ड रिसेट कर सकते हैं|
  • इसी तरह आप अपना Instagram का पासवर्ड रिकवर कर सकते हैं आसानी से|

फेसबुक के द्वारा इंस्टाग्राम का पासवर्ड कैसे रिकवर करें

अगर आप अपना इंस्टाग्राम पासवर्ड फेसबुक के द्वारा रिकवर करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको इंस्टाग्राम को फेसबुक से कनेक्ट करना जरूरी है| अगर आपका इंस्टाग्राम फेसबुक से कनेक्ट नहीं है तो आप फेसबुक के द्वारा इंस्टाग्राम पासवर्ड रिसेट नहीं कर सकते|

  • उसके लिए इंस्टाग्राम एप्लीकेशन को ओपन करें अब आप फॉरगेट पासवर्ड पर क्लिक करें|
  • अब आपको वहां ऑप्शन दिखाई देगा लॉगइन विद फेसबुक उस पर क्लिक करें|
  • उसके बाद आपको फेसबुक का यूजर नेम और पासवर्ड डालना है|
  • अब आप अपना इंस्टाग्राम का पासवर्ड रिसेट कर सकते हैं|
  • इस समय यह प्रक्रिया पूरी हो जाएगी|

Desktop के दुवारा इंस्टाग्राम का पासवर्ड कैसे चेंज करे

  • अगर आप  Instagram का  पासवर्ड  चेंज  करना  चाहते  हैं  तो  आप  Desktop में  इंस्टाग्राम  के पासवर्ड  को आसानी से चेंज  कर  सकते  है|
  • सबसे पहले आपको अपने Desktop पर सर्च इंजन में जाना होगा|
  • सर्च इंजन में जाने के बाद वह पर आपको Instagram की ऑफिशल वेबसाइट को सर्च करना होगा|
  • अब आपसे आपकी Instagram ID और Password पूछा जायेगा|
  • अपनी Instagram ID और Password दर्ज करके Login करे|
  • अब आपको विंडो के Homepage पर दायी तरफ Account Icon पर क्लिक करना होगा|
  • अब आप अपनी स्क्रीन पर देखे एक Pop up Window Open होगी|
  • इसमें आपको Instagram Password के Option पर क्लिक करना होगा|
  • अब आपसे आपका Current Password पूछा जायेगा|
  • Current Password दर्ज करे|
  • अब आपसे New Password पूछा जायेगा जो आपको डालना होगा|
  • फिर से Renew Password दर्ज करे|
  • अतः अंत में आपको Change Password पर क्लिक करना होगा|
  • इस प्रकार आपका Instagram Password Desktop से पूरी तरह से चेंज हो जायेगा|

Instagram का पासवर्ड भूल गए है तो कैसे चेंज करे

  • सबसे पहले आपको Google पर जाकर instgram.com  Search करना होगा|
  • इसके बाद आपको Forgot Password का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करे|
  • अब आपने जिस भी Number या E-mail ID से आपने Instgram Account बनाया है उसकी डिटेल फिल करे|
  • इसके बाद आपको Send Login Link पर क्लिक करना होगा|
  • इसके बाद आपके Number या E-mail ID पर एक Link आएगा उस पर क्लिक करे|
  • उसके बाद आप New Password Set कर सकते है|
  • इस तरह से आप इंस्टाग्राम पासवर्ड भूल जाने के बाद भी आसानी से पासवर्ड चेंज कर सकते है|

Conclusion – Instagram ka Password kaise change kare

इस आर्टिकल में हमने आपको यह जानकारी देने की कोशिश की है| कि इंस्टाग्राम क्या होता है| इंस्टाग्राम का पासवर्ड कैसे चेंज होता है| और इंस्टाग्राम का पासवर्ड हम कैसे रिकवर कर सकते हैं| इंस्टाग्राम का पासवर्ड फोन नंबर ईमेल आईडी और फेसबुक के द्वारा कैसे रिकवर हो सकता है| उम्मीद है यह जानकारी आपके लिए उपयोगी साबित होगी|

Follow us on

Leave a Comment