Facebook का Password चेंज करने का तरीका- 2 सरल (easy) Steps

जैसे कि आप सभी जानते हैं कि पूरी दुनिया भर में फेसबुक को कितना ज्यादा use करा जाता है| Facebook के जरिए सभी लोग एक दूसरे से कनेक्टेड रहते हैं| और यह एक बहुत बड़ा प्लेटफार्म है फेसबुक के जरिए आप अपने दोस्तों से रिश्तेदारों से ऑनलाइन चैट, वीडियो कॉल, डॉक्यूमेंट और फोटो शेयर कर सकते हैं| तो आज इस लेख के माध्यम से हम जानेंगे (Facebook Ka Password Kaise Change Kare) Facebook का Password चेंज करने का तरीका| आजकल फेसबुक सभी के द्वारा यूज करा जा रहा है| ऐसे ही जब फेसबुक अकाउंट बनाते हैं तो उसमें पासवर्ड की भी जरूरत होती है| जो पासवर्ड केवल आपको ही पता होता है| ऐसे में अगर आप Password भूल जाते हैं तो क्या करें आज इस लेख के माध्यम से हम यही जानेंगे कि अपना Facebook का Password चेंज करने का तरीका|

अगर आपको लगता है कि आपका फेसबुक अकाउंट कोई और यूज कर रहा है| तो आप जल्द से जल्द अपना पासवर्ड चेंज कर ले और अपने Facebook अकाउंट को secure कर ले यदि आपका पासवर्ड हैक हो गया हो या आप भूल गए हो| तो इस आर्टिकल में हम बताएंगे कि किस तरीके से पासवर्ड चेंज किया जाता है|

इसके साथ आपको यह भी ध्यान में रखना है कि पासवर्ड चेंज करने के समय आपकी Email id और Mobile Number होना अनिवार्य है| अन्यथा आप अपना पासवर्ड चेंज नहीं कर पाएंगे| क्योंकि जब आप अपना अकाउंट बनाते हैं| तो उसमें पहले ईमेल या फिर मोबाइल नंबर मांगा जाता है| इसलिए पासवर्ड चेंज करते समय आपका Mobile Number या Email id   होनी बहुत जरूरी है| हालांकि आपको अपना फेसबुक पासवर्ड समय-समय पर चेंज करते रहना चाहिए जिससे आपका FB अकाउंट सुरक्षित रहे|

कंप्यूटर या लैपटॉप में Password कैसे लगाए
इंस्टाग्राम का पासवर्ड कैसे चेंज करें

Facebook password कैसे चेंज करें

  • सबसे पहले आपको ब्राउज़र में जाकर वेबसाइट पर जाना होगा जो facebook.com  वेबसाइट है| और अगर आपके फोन में पहले से ही फेसबुक मौजूद है तो आप उसमें अपना यूजरनेम (user name) और पासवर्ड (password) से लॉगिन करें|
Facebook का Password change karne ke liye log in kare
  • इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल कर आ जाएगा|
  • जहां पर आपको 3 लाइन (Menu) दिखाई देंगी जिस पर आप को क्लिक करना होगा|
facebook का Password चेंज करने का तरीका
  • फिर आपके सामने Menu खुलकर आ जाएगा यहां पर आपको बहुत सारे ऑप्शन दिखाई देंगे| जिसमें से आपको सेटिंग (Settings) पर जाना होगा|
  •  इसके पश्चात अकाउंट सेटिंग का एक ऑप्शन दिखाई देगा| उस पर जाकर Security and Login के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा|
Account settings, Security and Login,
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगा| वहां आपको चेंज पासवर्ड (Change Password) का ऑप्शन पर क्लिक करना होगा|
how to chance facebook password
  • अब आपके सामने पासवर्ड चेंज करने के तीन विकल्प आएंगे |
  • Current password – यहां पर जो अब आपका पासवर्ड है वह डालें|
  • New password – अब यहां पर आप अपना नया पासवर्ड डालेंगे और याद रहे यह पासवर्ड आपको याद रहना चाहिए|
  • Re-type password – यहां पर आपने जो नया पासवर्ड डाला होगा उसको ही दुबारा से डालना होगा|
save changes
  • अब आप save changes ऑप्शन पर क्लिक कर दे|
  • इस तरह आपका पासवर्ड चेंज हो जाएगा|

ब्राउज़र से फेसबुक पासवर्ड चेंज करने का तरीका

  • सबसे पहले आपको facebook.com पर जाना होगा और वहां पर आपको user name और password  से लॉगइन करना होगा|
  • अब आपके सामने फेसबुक पेज खुल कर आ जाएगा यहां पर आपको डाउन एरो “Down Aero” पर क्लिक करना होगा|
  • उसके बाद कुछ ऑप्शन दिखाई देंगे यहां Settings & Privacy वाले ऑप्शन पर क्लिक करें|
Settings and Privacay
  • अब फिर से आपको एक सेटिंग का ऑप्शन दिखाई देगा जहां पर आप को क्लिक करना होगा|
  • इस पेज पर आपको Security & Login पर क्लिक करना होगा|
  • अब आपको चेंज पासवर्ड (Change Password) करके एक ऑप्शन दिखाई देगा| जहां पर जाकर आपको एडिट (Edit) के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा|
  • एडिट के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको Current Password डालना होगा| और फिर New password दर्ज करना होगा इसी के साथ Retype Password दोबारा पासवर्ड दर्ज करना होगा और Save changes पर क्लिक करना होगा|
change password, edit then current ,new, and re-type new
  • इस तरह आपका फेसबुक का पासवर्ड चेंज हो जाएगा|

ConclusionFacebook Ka Password Kaise Change Kare

आज हमने आपको अपनी इस पोस्ट के द्वारा बतायगे की फेसबुक का पासबुक कैसे चेंज करे| Step by Step इस आर्टिकल में आपको पूरी जानकारी दी गयी है की कैसे कैसे फेसबुक के पासवर्ड चेंज करे आसान तरीके से और इस लेख में दी गयी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर अपनी प्रॉब्लम सोल्वे कर सकते है| इसी तरह और भी जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे इस साइट से जुड़े रहे और जानकारी हासिल करते रहे|



Follow us on

Leave a Comment