Referral Code Kya Hota Hai: जैसे कि आपने बहुत से App जैसे Whatsaap, Facebook, Instagramया फिर इनके अलावा Phone pe आदि का उपयोग करते समय आपने रेफरल कोड (Referral Code) के बारे में सुना होगा| क्योंकि इन सभी App को Install करते समय Link के साथ एक रेफरल कोड दिया जाता है| इस Code को हमें Enter करना होता है| अब आपके मन में बहुत से सवाल इस कोड को लेकर उत्पन्न हो रहे होंगे| इसीलिए आज के इस लेख में हम आपको रेफरल कोड से संबंधित सभी सवालों के जवाब इस लेख के माध्यम से बताएंगे| आज हम आपको बताएंगे कि Referral Code Kya Hota Hai, इससे पैसे कैसे कमाए, इस कोड के फायदे, रेफरल को अर्न करने वाले ऐप कौन से हैं, रेफरल कोड कैसे बनाया जाता है आदि इन सभी जानकारियों को जाने के लिए पोस्ट के अंत तक बने रहें|
यह कोड आपको किसी ऐसे व्यक्ति द्वारा शेयर किया जाता है जिसके माध्यम से यदि आप इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करते हैं तो कोड शेयर करने वाले व्यक्ति को कमीशन मिलता है| Referral Code एक तरह का Tracking Code होता है इसके माध्यम से यह पता लगाया जा सकता है कि कितने लोगों ने इस कोड का उपयोग करके Website पर Login किया है और इन लोगों के माध्यम से कितने लोगों ने App या Program को Download किया है| इस तरह कोड शेयर करने वाले को कमीशन प्राप्त होता है| ऑनलाइन पैसे कमाने का यह एक अच्छा और सुरक्षित तरीका है इसी कारण यह Code Marketing से संबंधित है|
रेफरल कोड हर कंपनी द्वारा बनाया जाता है जो अपने एप्लीकेशन या प्रोग्राम को बढ़ावा देने के लिए रेफरल कोड बनाते हैं और कंपनी अपने उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए व्यक्तियों का उपयोग करती है और सब को एक Unique Referral Code Provide करती है जिससे व्यक्तियों को भी पैसे कमाने का मौका मिलता है|
रेफरल कोड से पैसे कमाने के लिए आपको अधिकतम रेफरल कोड वाला एप्लीकेशन डाउनलोड करना होगा और अपना खाता बनाना होगा जिस पर आपको रेफरल कोड प्राप्त होगा|
खाता ऐसे विश्वसनीय ऐप में बनाएं जिससे आपको रेफरल कोड प्राप्त हो|
इस Referral Code को Share करें|
अपने रेफरल कोड को ज्यादा से ज्यादा लोगों में शेयर करने के लिए इसको आप अपने Whatsapp Group, Telegram Group, Facebook Group आदि में शेयर करें|
इस कोड से पैसे कमाने के लिए आप अपना खुद का Whatsapp Group, Telegram और Facebook Group बना सकते हैं और Group में Connected App के Referral Code का Link Share कर सकते हैं|
इस तरह आप Referral Code से अधिक पैसे कमा सकते हैं
रेफरल कोड के फायदे
रेफरल कोड से आप अच्छे पैसे कमा सकते हैं|
यह कोड आपको कम समय में अधिक लोगों को उत्पाद वितरित करने की अनुमति देता है|
रेफरल कोड प्रोग्राम के द्वारा आप अपने कोड को अधिक से अधिक लोगों में शेयर कर सकते हैं|
यह एक Digital Marketing है जिससे लोग अपने आप को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचा सकते हैं|
यह Application, Software और Program की Marketing करने का एक बहुत अच्छा तरीका हैं|
रेफरल कोड प्रोग्राम के द्वारा आपके User आपके लिए काम करते हैं इस तरह आप की Marketing आपके Users द्वारा ही होती है|
यह आसानी से पैसे कमाने का अच्छा ऑप्शन है इससे आप घर बैठे मोबाइल का उपयोग करके पैसे कमा सकते हैं|
प्रतिदिन Market में ऐसी Application आती रहती है जो कोड रेफर करने पैसे कमाने के अवसर देती है|
बहुत सी बड़ी कंपनियां जैसे Phone Pe, Google Pe, Paytm आदि अधिक लोगों तक पहुंचाने के लिए Referr Code का ही प्रयोग करती हैं|
सबसे पहले आपको अपने Smartphone में App को Download और Install करना होगा|
अब आपको ऐप में रजिस्टर करना होगा|
रजिस्टर करने के बाद अपना अकाउंट बनाना होगा|
अब आपको अपने Mobile Number या G-mail ID का इस्तेमाल करना होगा| इस तरह आसानी से रजिस्टर करके आप अकाउंट बना सकते हैं|
अब जैसे ही आप App को Open करेंगे तो उस ऐप में आपको अलग से Referral Code का Option दिखाई देगा|
इस ऑप्शन से आप रेफरल कोड प्राप्त कर सकते हैं|
यदि आप एक Normal User है तो कंपनी की तरफ से आपको एक रेफरल कोड बना कर दिया जाएगा|
और अगर आप Youtuber, Blogger, या Influencer आदि है तो आपको कंपनी द्वारा अलग से रेफरल कोड बना कर दिया जाएगा|
रेफरल कोड को प्राप्त करने के बाद इसको आप सोशल मीडिया में जैसे व्हाट्सएप, फेसबुक, टेलीग्राम, ट्विटर और इंस्टाग्राम आदि| में शेयर करके लोगों को App Register करने के लिए बोल सकते हैं और इस तरह आप पैसे कमा सकते हैं|
Conclusion
दोस्तों उम्मीद है कि आपको हमारे द्वारा दी गई Referral Code Kya Hota Hai के बारे में सभी जानकारी पसंद आई होगी| इस लेख में हमने आपको रेफरल कोड के बारे में बहुत सी जानकारियां प्रदान की इस कोड के बारे में सभी महत्वपूर्ण जानकारियां हमारे लेख के द्वारा जानने के बाद आप यह जान गए होंगे कि रेफरल कोड से पैसे कैसे कमाए यदि आपको आज की हमारी सभी जानकारी और हमारा यह लेख पसंद आया हो तो अपने दोस्तों और रिश्तेदारों में इस लेख को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें| ताकि वह भी रेफरल कोड का प्रयोग करके इससे घर बैठे आसानी से पैसे कमा सकें|