Google में अपना Photo कैसे डालें : जानिए 5 मिनट में कुछ आसान तरीके

Google Par Photo Kaise Dale : आजकल हर कोई गूगल पर फोटो डालना चाहता है लेकिन अधिकतर लोगों को इस बारे में जानकारी नहीं होती है कि गूगल पर फोटो अपलोड कैसे करते हैं| यदि आप चाहते हैं कि आपके फोटो गूगल पर दिखे तो आज की हमारी पोस्ट आपके लिए लाभदायक साबित होगी क्योंकि इसमें हम आपको बताएंगे कि Google Par Photo Kaise Dale यानी गूगल पर फोटो अपलोड कैसे करें आज हम आपको ऐसे टिप्स बताएंगे जिन को खोलो करके आप कोई भी आपका नाम सर्च करके गूगल पर आपके फोटो देख सकेगा|

यदि आप नॉर्मल गूगल इमेज पर जाते हैं तो आपको उसमें फेसबुक या दूसरी साइट की तरह फोटो अपलोड करने का कोई ऑप्शन नहीं मिलता है| इसलिए हर कोई चाहकर भी अपने फोटो गूगल पर अपलोड नहीं कर पाता है लेकिन आज की पोस्ट में हम आपको गूगल पर फोटो अपलोड करने के कुछ आसान तरीके बताएंगे यदि आप इन सभी तरीकों को जानना चाहते हैं तो हमारी पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें|

Google Par Photo Kaise Dale

अपनी तस्वीर को सीधे गूगल सर्च इंजन पर अपलोड करने का कोई तरीका नहीं है इसके बजाय उन्हें किसी ऐसे स्थान पर अपलोड करनी चाहिए जिसे गूगल इंडेक्स करता है यहां पर हम आपको गूगल ड्राइव अपनी वेबसाइट ग्लोबल सोशल मीडिया और ब्लॉक का इस्तेमाल करके गूगल पर फोटो डालने का सुझाव देंगे जिससे आपकी फोटो गूगल सर्च रिजल्ट में दिखाई दे सके

आगे हम आपको इसके बारे में बताने वाले हैं हमारे द्वारा बताए गए तरीकों में से जो तरीका आपको सही लगे आप उसको पढ़कर और हमारे द्वारा बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके आसानी से गूगल पर फोटो अपलोड कर सकते हैं|



मोबाइल से डिलीट (Delete) हुए Photo और Video को वापस कैसे लाये
ज़रूर पढ़ेइंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए

Google Drive से गूगल पर फोटो कैसे डालें

  • अपने Web Browser में Google Drive खोलें।
  • उस फ़ोल्डर में जाएं जिसमें वह Photo है जिसे आप Publicly Share करना चाहते हैं और Picture File को सेलेक्ट करें।
  • अब View Details पर जाएं, (जो एक गोल आइकन के अंदर ‘i’ अक्षर बना हुआ दिखाई देता है)।
  • डिटेल में, Details टैब चुनें, फिर Add a description के आगे बनी पेंसिल आइकन पर क्लिक करें।
  • Text Box में, Photo का वर्णन करने के लिए Keywords डालने के बाद Enter दबाएं।
  • Selected Photo के साथ, (किसी व्यक्ति के आइकन द्वारा दर्शाए गए) Share के Icon पर क्लिक करें।
  • Share With Others बॉक्स के अंदर Advanced पर जाएं।
  • Who Has Access सेक्शन में, Change पर क्लिक करें।
  • Link Sharing बॉक्स में, On – Public on the web को स्लेक्ट करें।
  • Access ऑप्शन को Can View पर सेट करें।
  • अब Save पर स्लेक्ट करें।
  • Sharing Settings बॉक्स में, शेयरिंग Link Copy करें।
  • अब बस Done पर क्लिक करे दें।

Website पर फोटो कैसे डालें

जब गूगल आपकी वेबसाइट को इंडेक्ड करता है तो यह उसमें फोटोस को ढूंढता है और उन्हें अपने सर्च डेटाबेस में जोड़ता है|

यदि आपकी अपनी वेबसाइट नहीं है तो ब्लॉगर पर आप एक ब्लॉग शुरू करें या गूगल साइट का इस्तेमाल करके अपनी खुद की साइट बनाएं|

Blog पर फोटो कैसे डालें

  • यदि आप लोग पर फोटो डालना चाहते हैं तो हमारे द्वारा बताए गए सभी को फॉलो करके आप आसानी से जॉब पर फोटो डाल सकते हैं|
  • ब्लॉग पर फोटो डालने के लिए सबसे पहले आप वह पेज ओपन करें जहां आप फोटो डालना चाहते हैं|
  • छोटे फोटो आइकन के रूप में दर्शाए गए इंसर्ट इमेज को सेलेक्ट करें|
  • इसके बाद आपको ऐड इमेज का बॉक्स दिखाई देगा उसमें अपनी फोटो ढूंढें और सेलेक्ट करें|
  • पेज में फोटो डालने के लिए ऐड सिलेक्ट का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें|
  • डिस्प्ले करने के लिए फोटो पर क्लिक करें|
  • अब आपको प्रॉपर्टीज का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें|
  • इमेज प्रॉपर्टी बॉक्स में Title Text और Alt Text डालें और डिस्क्रिप्शन में अपने कीवर्ड का इस्तेमाल करना सुनिश्चित करें|
  • यह सब करने के बाद आपको Ok का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें|
  • कमांड का मैन्यू डिस्प्ले करने के लिए फोटो पर क्लिक करें|
  • फोटो का साइज बदलने के लिए छोटा मीडियम बड़ा या X बड़ा चुने|
  • पेज पर फोटो की स्थिति बदलने के लिए बाय मध्य या दाएं चुने|
  • फोटो के नीचे Default Caption Text डालने के लिए ऐड के ऑप्शन पर क्लिक करें|
  • Default Text डिलीट करें और एक New Caption डालें|
  • कैप्शन में अपने कीवर्ड का इस्तेमाल करें|
  • यह सब करने के बाद आपको अपने पेज में Blank Area पर क्लिक करना होगा|
  • जब तक गूगल द्वारा आपकी वेबसाइट को इंडेक्स करने और अपनी फोटो को इसके सर्च इंडेक्स में जोड़ने का इंतजार करते हैं तब तक अपना वेब पेज शेयर करें|
मास कम्युनिकेशन क्या है
फोटो एडिट कैसे करें

Facebook का इस्तेमाल करके गूगल पर फोटो कैसे डालें

वर्तमान समय में अधिकतर लोगों का फेसबुक अकाउंट होता ही है जो भी इंटरनेट का उपयोग करते हैं आज के समय में हम इसी फेसबुक का इस्तेमाल करके गूगल पर फोटो अपलोड करना सीखेंगे| तो चलिए अब हम आपको बताते हैं कि फेसबुक को उपयोग करके आप जैसे गूगल पर फोटो अपलोड कर सकते हैं|

  • फेसबुक का उपयोग करके गूगल पर फोटो अपलोड करने के लिए सबसे पहले आप अपने फेसबुक को लॉगिन करें|
  • लॉग इन करने के लिए अपना User ID और Password डालें|
  • अब आप जिस फोटो को गूगल पर अपलोड करना चाहते हैं उस फोटो को अपने मोबाइल से सेलेक्ट करें|
  • फोटो सेलेक्ट करने के बाद फोटो को रिनेम करें यानी नाम को चेंज करके फोटो के नाम पर अपना खुद का नाम लिखें|
  • अब आप फेसबुक पर जाकर अपने उस फोटो को अपलोड करें|
  • अब आपको Status का ऑप्शन दिखाई देगा उस में अपना नाम लिखें|
  • इसके बाद आपको Post का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें|
  • पोस्ट पर क्लिक करके फोटो फेसबुक पर Post हो जाएगा|

Twitter, Instagram, Linkedin जैसे सोशल मीडिया का इस्तेमाल करके गूगल पर फोटो डालें

यह तो आपको मालूम होगा ही की आज के समय में हर एक सोशल मीडिया बहुत ज्यादा पॉपुलर है फोटो शेयर करने के लिए, जैसे की फेसबुक के बारेमे पहले ही बात की है, लेकिन और एक पॉपुलर ब्लॉग साइट है twitter यदि आप इसका उपयोग करते है तो सईद आपको पता है की आप twitter पर अपना फोटो अपलोड कर सकते है।

सिर्फ Twitter ही नहीं है और भी बहुत सी सोशल मीडिया प्लेटफार्म है जैसे की इंस्टाग्राम, linkedin तो अगर आप जल्द से जल्द अपना फोटो गूगल सर्च में देखना चाहते है तो आप Twitter, Linkedin, Instagram पर जाके अकाउंट बनाये और प्रोफाइल फोटो में अपना फोटो सेट करे या अपना फोटो पोस्ट करे।

लेकिन ध्यान रहे आपके फोटो में आपका नाम जरूर लिखा। बस कुछ दिन वेट करे आपको आपका फोटो गूगल सर्च में मिल जायेगा।

और एक बात जो भी फोटो हमेसा HD में अपलोड करना इससे गूगल जल्द रैंक करता है और जल्द रिजल्ट में दिख भी जाता है।

FAQ’s Google Par Photo Kaise Dale

गूगल फोटोज पर फोटो अपलोड करने का सबसे तेज तरीका क्या है?

आपकी फोटो को गूगल फोटोज पर अपलोड करने का सबसे तेज तरीका Backup और Sync चालू करना है|

गूगल गैलरी में फोटो कैसे डालें?

Backup और Sync चालू करके आप फोटो को गूगल फोटोज पर अपलोड कर सकते हैं|

इंटरनेट पर फोटो अपलोड कैसे करें?

यदि आपको अपना फोटो इंटरनेट में अपलोड करना है तो आपको पहले ऊपर बताएंगे टिप्स को फॉलो करके अपना फोटो इंटरनेट में डालना है इंटरनेट में फोटो डालने के लिए आपको फेसबुक ब्लॉक रियो गूगल साइट का इस्तेमाल कर सकते हैं|

क्या गूगल फोटोज पर फोटो अपलोड करना सुरक्षित है?

गूगल फोटोज पर फोटो अपलोड करना पर आगमन के दौरान इंक्रिप्शन डाटा को निजी और सुरक्षित रखता है|

Follow us on

Leave a Comment