मोबाइल से डिलीट (Delete) हुए Photo और Video को वापस कैसे लाये

Mobile Se Delete Photo Video Wapas Kaise Laye: दोस्तों कई बार ऐसा होता है कि हमारे फोन में कई जरूरी फोटो या वीडियो रहते हैं जिनको हम गलती से डिलीट कर देते हैं या हमसे वह फोटो और वीडियो डिलीट हो जाते हैं तो हम लोग इंटरनेट पर जाकर यह सर्च करते हैं कि Mobile Se Delete Photo Video Wapas Kaise Laye यदि आप भी जानना चाहते हैं कि मोबाइल से डिलीट हुए फोटो वीडियो वापस कैसे लाएं तो आज हम आपको अपने आर्टिकल के माध्यम से मोबाइल से फोटो वीडियो वापस कैसे लाएं के विषय से संबंधित सभी जानकारियां विस्तार पूर्वक प्रदान करेंगे इसके अलावा हम आपको बिना एप के गैलरी से डिलीट हुए फोटो वीडियो वापस लाने की प्रक्रिया भी बताएंगे यदि आप यह सभी जानकारियां जाना चाहते हैं तो हमारे आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें यहां आपको सरल भाषा में सभी महत्वपूर्ण जानकारियां बताई गई है|

Vidmate App Kya HaiReddit क्या है प्ले स्टोर डाउनलोड कैसे करे

Mobile Se Delete Photo Video Wapas Kaise Laye

अब हम आपको मोबाइल से डिलीट फोटो वीडियो वापस लाने के बारे में बैठे बताएंगे|

  • सबसे पहले आप लोगों को गूगल प्ले स्टोर पर जाना होगा|
  • गूगल प्ले स्टोर पर जाने के बाद आपको लिखना होगा Photo and Video Recover App|
  • जैसे ही आप यह लिखकर सर्च करेंगे आपके सामने जो सबसे ऊपर एप्लीकेशन मिलेगी उसको आप डाउनलोड करके इंस्टॉल करें|
  • इसके बाद इसके बाद आपको इस एप्लीकेशन को ओपन करना होगा|
  • एप्लीकेशन ओपन करने के बाद आपसे कुछ परमिशन मांगी जाएगी उनको Allow करें|
  • एप्लीकेशन ओपन होते ही आप के सामने Scanning का एक बटन दिखाई देगा उस पर आपको क्लिक करना होगा|
  • क्लिक करते ही आपके फोन में जितने भी फोटो वीडियो डिलीट हुए रहेंगे वह सब वापस आने शुरू हो जाएंगे|
  • जब पूरा स्कैनिंग खत्म हो जाएगा तब आपको ऑल सेलेक्ट करके उन सब को बैकअप करना होगा|
  • बैकअप करते ही आपके गैलरी में सभी फोटो और वीडियो पहुंचे जाएंगे|
ये ज़रूर पढ़ेवीडियो कॉल (Video Call) कैसे करे
ये ज़रूर पढ़ेVideo Editing कैसे करें

बिना एप के डिलीट हुई फोटो और वीडियो वापस कैसे लाएं

  • सबसे पहले आपको अपने मोबाइल की गैलरी में जाना होगा|
  • अब आपको ऊपर Album का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें|
  • थोड़ा नीचे कॉल करने के बाद आपको Recently Deleted का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें|
  • क्लिक करते ही जो फोटो आपने डिलीट की है वह फोटो और वीडियो आपको दिखाई देंगी|
  • अब आपको जो फोटो या वीडियो रिस्टोर करनी है उसको सेलेक्ट करें|
  • फोटो या वीडियो सेलेक्ट करने के बाद आपको Restore Photo का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें|
Mobile Se Delete Photo Video Wapas Kaise Laye
  • ऐसा करते ही वह फोटो या वीडियो आपकी गैलरी में वापस आ जाएंगे|
ये ज़रूर पढ़ेPinterest Kya Hai
ये ज़रूर पढ़ेMultimedia क्या है

Dumpster – Recover Deleted Photos & Video Recovery

  • सबसे पहले तो आपको Google Play Store में जाकर Delete Photo Recover App को Download करना होगा।
  • Download करने के बाद आपको इसे Install करना होगा।
  • Install करने के बाद इस को ओपन करे।
  • Open करते ही आपको Allow करने के लिए कहेगा, जिसमे आपको Allow कर देना है।
  • Allow कर देने के बाद आपके सामने Select Option दिखाई देगा। जिसमे आपको
  • Photo Recover
  • Videos Recover
  • Documents Recover
  • Music Recover
  • APK Recover
  • My Files Recover
  • आदि दिखाई देगा इसमें से आपको जिसे Recover करना है, उसे आप Select कर Recover कर सकते है।
  • मान लीजिये आपको Photo Recover करना है, तो आप उसे सेलेक्ट करिए।
  • Photo पर Select करते ही स्कैनिंग शुरू हो जाएगी।
  • Scaning Complete हो जाने के बाद आपका Delete Photo Recover हो जायेगा।
  • अब आप उसे Select कर Restore कर सकते है।
  • रिस्टोर करने के बाद आपका डिलीट photo आपके Gallery में आ जायेगा।
  • Dumpster – Recover Deleted Photos & Video Recovery Features
  • अपने Android ऐप्स, मीडिया फ़ाइलों आदि का सहजता से बैकअप लें।
  • महत्वपूर्ण फ़ाइलों, हाल ही में हटाए गए ऐप्स, फ़ोटो और वीडियो को तुरंत पुनर्प्राप्त करें।
  • हटाए गए फोटो रिकवरी टूल – आसानी से फोटो रिकवरी।
  • इंटरनेट कनेक्शन की आवश्यकता नहीं है।
  • अपने डिवाइस को रूट करने की कोई आवश्यकता नहीं है।
  • कस्टम थीम और डिज़ाइन|

FAQ‘s Mobile Se Delete Photo Video Wapas Kaise Laye

व्हाट्सएप से डिलीट फोटो कैसे लाएं?

यदि आप लोग व्हाट्सएप से किसी फोटो को डिलीट कर देते हैं तब भी वह आपकी गैलरी में रहता है|

फॉर्मेट मोबाइल से पुरानी फोटो रिकवर कैसे करें?

आप लोग एक मेमोरी कार्ड में पूरा फोटो कॉपी करें फिर जाकर फोन को फॉर्मेट करें|



Follow us on

Leave a Comment