Freelancing Kya Hai |Freelancing से पैसे कैसे कमाए| फ्रीलांसर कैसे बने

Freelancing Kya Hota Hai – वर्तमान समय में ऐसे बहुत से लोग हैं जिनको नौकरी नहीं मिल रही है ऐसे में कई लोग फ्रीलांसिंग करने के इच्छुक होते हैं वह जानना चाहते हैं कि यह फ्रीलांसिंग होता क्या है यही कारण है कि आज के आर्टिकल में हम आपको Freelancing Kya Hai के बारे में सभी विस्तार पूर्वक जानकारियां प्रदान करेंगे आर्टिकल के माध्यम से हम आपको फ्रीलांसर कैसे बने फ्रीलांसिंग जॉब कैसे करें और इसके फायदे आदि के बारे में भी बताएंगे इन सभी जानकारियों को जानने के लिए हमारे आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें|

Freelancing Kya Hai

Freelancing Kya Hai – Freelancing एक Contract Based व्यवसाई है जहां व्यक्ति केवल किसी एक संस्थान में कार्य नहीं करते बल्कि अपनी सेवा कई सारे Clients को देते हैं Freelancing करने वालों को Freelancer कहते हैं| फ्रीलांसिंग को एक उदाहरण की मदद से समझने का प्रयास करते हैं कि कोई एक Youtuber है वह अपना वीडियो बनाता है लेकिन उसके पास इतना समय नहीं है कि वह अपने वीडियो को एडिट कर सके| या फिर उसे Video Editing नहीं आती है तो फिर वह ऐसे व्यक्ति की तलाश करता है जो उसकी वीडियो की एडिटिंग कर सके उसकी इतनी बजट नहीं है कि वह किसी Full Time Video Editor को हायर कर सके या फिर उसके पास उतना कार्य नहीं है कि वह फुल टाइम वीडियो एडिटर को हायर करने की उसको जरूरत पड़े|

दूसरी तरफ आपको Video Editing आती है आप दोनों का किसी Freelancing वेबसाइट या किसी और माध्यम से संपर्क हुआ आपको उसने अपने वीडियो एडिटिंग करने का प्रोजेक्ट दिया आपने उसे तय समय में पूरा किया जिसके बदले आपको पैसे मिले इस काम को ही Freelancing कहते हैं और इस उदाहरण में आप एक Freelancer थे उम्मीद है कि इस उदाहरण से आपको अच्छे से यह समझ आ गया होगा कि फ्रीलांस सिंह क्या है|

Freelancing Kya Hai
ये भी पढ़े – Affiliate Marketing क्या है 
ये भी पढ़े – डिजिटल मार्केटिंग क्या है

Freelancer किसे कहते हैं

जो व्यक्ति किसी कंपनी से बिना जोड़कर अपने स्किल (Skill) को बेचकर पैसा कमाता है उसे फ्रीलांसर (Freelancer) कहते हैं यदि कोई इंसान जिसके पास कोई स्किल और टैलेंट है तो वह उस स्किल और वह स्किल का उपयोग किसी और के लिए करता है तब उसे दूसरा व्यक्ति पैसे देता है और इसी को फ्रीलांसर कहा जाता है यदि आपको केवल एक अच्छी स्किल की आवश्यकता है जिसमें आप माहिर बनकर अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं अब आगे हम आपको फ्रीलांसिंग के बारे में ही सभी जानकारियां प्रदान करेंगे|



Freelancing जॉब कैसे करें

यदि आप एक Freelancing Job करना चाहते हैं यानी आप फ्रीलांसर बनना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको अपने हुनर को पहचानना होगा कि आप क्या कर सकते हैं आपको फ्री टाइम में क्या करना पसंद है ऐसा कौन सा कार्य है जिसे आप मुफ्त में भी करना पसंद करते हैं| यदि आप अपना हुनर पहचान ले तो फिर मान जाइए मतलब इस कार्य को सीखी और इसे पेशेवर तरीके से करना शुरू करें अपने कार्य को बेहतर से बेहतर और नए-नए तरीके से करना शुरू करें ताकि आप क्लाइंट्स को सस्ता और बढ़िया कार्य करके दे सके हुनर सीखने के बाद बारी आती है फ्रीलांसिंग जॉब करने के लिए किस चीज की आवश्यकता होती है|

तो हम आपको बता दें कि Freelancing आपके काम के प्रकार पर निर्भर करती है और अधिकतर फ्रीलांसिंग काम ऑनलाइन होते हैं इसलिए आपको नीचे बताई गई चीजों की आवश्यकता Freelancing Job करने के लिए हमेशा होती है|

  • एक computer या Laptop
  • Smartphone
  • Internet connection
  • Email account
  • Bank account

Client से पैसे लेने के लिए Online Payment Methods जिसे आप अपनी और Clients की सुविधा अनुसार चुन सकते हैं जैसे- Paypal Account, Instamojo Account, Payoneer आदि|

Freelancer कैसे बने

अभी तक हमारे द्वारा जो जानकारियां प्रदान की गई उस के माध्यम से आप यह तो जान चुके होंगे कि Freelancing क्या है अब आप जानना चाहते हैं कि Freelancer कैसे बने तो हम आपको बता दें कि इसमें हम आपको 3-step बताएंगे जिसको आप फॉलो करके एक अच्छे फ्रीलांसर बन सकते हैं|

एक अच्छा सा स्किल (Skill) सीखे

जैसे कि हमने आपको ऊपर बताया कि Freelancer अपने Skill में अपने Client का कार्य करते हैं आपके पास यदि कोई स्किल है तो बहुत अच्छी बात है अगर नहीं है तो ऐसी कोई स्किल सीखे जिसका मार्केट में डिमांड हो और उसके लिए आपको अच्छा खासा पैसा मिल सके| नीचे हम आपको कुछ टॉप स्किल बताने वाले हैं जिसकी मार्केट में बहुत अधिक डिमांड है और वैसे भी अच्छे खासे मिलते हैं|

Top Freelance skills

  • Writing
  • Tutoring
  • Translation
  • Video editing
  • Graphic design
  • Website design
  • Virtual assistant
  • Social media marketing
  • Mobile app development
  • Search engine optimization (SEO)

Freelancing के लिए Platform चुने

अब आप फ्रीलांसिंग के लिए स्किल के बारे में तो जान ही चुके हैं अब हम आपको बताएंगे कि फ्रीलांस इनके लिए प्लेटफार्म कैसे चुने यह तो आप जानते हैं कि आपको काम कई तरीके से मिल सकते हैं जिससे आपको कोई रिलेटिव ने कोई काम दे दिया या आप खुद किसी कंपनी के वेबसाइट पर जाकर Weare Hiring के ऑप्शन पर क्लिक करके देख सकते हैं की क्या वह फ्रीलांसर को Hire कर रहे हैं और जिस स्किल की उसमें आवश्यकता है क्या वह स्किल आपके पास है यदि हां तो आप उससे संपर्क कर सकते हैं| का काम ढूंढने के लिए सबसे अच्छा प्लेटफार्म है Freelancing Website इन वेबसाइटों पर आपको लगभग सभी Skill से जुड़ा हुआ कार्य में जाएगा यहां हम आपको फ्रीलांसिंग के लिए कुछ टॉप वेबसाइट बता रहे हैं जहां आप रजिस्टर होकर आसानी से कार्य को ढूंढ सकते हैं|

Best Freelance Website

  • Fiverr
  • Up work
  • Guru
  • Freelancer
  • Freelance India
  • Task rabbit
  • Truelancer
  • People per hour
  • Simply Hired
  • Writer access
ये भी पढ़े – Chat GPT kya hai 
ये भी पढ़े – SEO Kaise Kare

अपना Portfolio बनाएं

फ्रीलांसिंग में आप काम देने वाले (Client) से अनजान रहते हैं और क्लाइंट आपसे तो ऐसे में क्लाइंट कैसे विश्वास करेगा कि आप जिस काम के लिए अप्लाई कर रहे हैं वह आपको आता भी है या नहीं आप उसका काम अच्छे से कर पाएंगे या नहीं यह समस्या आप अपना Portfolio बनाकर दूर कर सकते हैं|

उदाहरण के तौर पर हम आपको बताते हैं कि मान लीजिए कि आपको कंटेंट राइटिंग आती है और आप Content Writing में Freelancing करना चाहते हैं तो आप अपना एक Blog बना सकते हैं जहां आप जिस विषय में फ्रीलांसर करना चाहते हैं उससे जुड़ी कुछ आर्टिकल ब्लॉग पोस्ट पब्लिश कर सकते हैं इससे जब ही कोई क्लाइंट आपसे कहेगा कि अपना काम दिखाओ तो उसे आप अपने ब्लॉग का लिंक दे सकते हैं|

फ्रीलांसिंग के फायदे (Advantages of Freelancing)

  • इसका सबसे बड़ा फायदा समय और पैसा बचाना है आपको किसी के स्थापित कार्य नियम का पालन करने की आवश्यकता नहीं होगी आप अपने ऑफिस जाने आने के खर्चे के साथ बाहर खाने पर होने वाले खर्च की भी बचत कर सकते हैं|
  • फ्रीलांसर के पास कहीं भी और कभी भी कार्य करने की क्षमता होती है जिस कार्य के प्रति खास लगाव नहीं होता व्यक्तिगत कारणों से छुट्टी लेने की आवश्यकता नहीं पड़ती अपने परिवार के साथ यात्रा पर जाने के लिए छुट्टियों का इंतजार करने की आवश्यकता नहीं होती हैं आप जब चाहे यानी कभी भी और कहीं भी कार्य कर सकते हैं|
  • किसी के नेतृत्व को स्वीकार करने की आवश्यकता नहीं होती फ्रीलांसर अपना बॉस खुद होता है|
  • क्लाइंट के साथ बैठकों के लिए समय की बर्बादी की आवश्यकता नहीं है सभी कार्य दूर से ही हो जाते हैं|
  • इस क्षेत्र में स्थिर आए और विशाल अवसर यदि आप लगातार Freelancer का कार्य कर रहे हैं तो आपके मार्केट वैल्यू बढ़ेगी अच्छी सेवाओं के बदले आप अच्छा पैसा भी आपको मिलेगा|
  • पैसों के लिए आपको ही माह के आखिरी दिनों का इंतजार नहीं करना पड़ता आपको प्रतिदिन धन प्राप्त हो सकता है ऑनलाइन कार्य करने से दैनिक आय हो सकती है|
  • चुने हुए क्षेत्र में आगे बढ़ने का अवसर है उदाहरण के लिए यदि किसी व्यक्ति के पास पत्रकारिता का डिप्लोमा है तो वह एक पत्रकार के रूप में अपने स्वतंत्र सेवाएं प्रदान कर सकता है आप एक कॉपी राइटर एडिटर का कार्य भी कर सकते हैं|

Online freelancing jobs

  • Writing
  • Blogging
  • Online teaching
  • Graphic designing
  • Web designing
  • Consultancy work
  • Digital marketing
Follow us on

Leave a Comment