SEO Kaise Kare और अपने ब्लॉग की ट्रैफिक बढ़ाये जानिए पूरी जानकारी

SEO Kaise Kare – दोस्तों क्या आप SEO के बारे में जानते हैं यदि आपको इस विषय में जानकारी नहीं है तो हम आपको SEO के बारे में सभी जानकारियां प्रदान करेंगे आपको बता दें कि वह ब्लॉगर जो ब्लॉगिंग के क्षेत्र में नए हैं वह इस विषय में जरूर जानना चाहेंगे| दोस्तों वर्तमान समय में अगर कोई भी परेशानी आती है या हमारा कोई सवाल होता है तो हम तुरंत उसको गूगल पर सर्च करते हैं क्योंकि यह तो शायद आप जानते ही होंगे कि Google दुनिया का सबसे बड़ा Search Engine है इसके अलावा और भी कई लोकप्रिय सर्च इंजन है जो दूसरे स्थान पर है जैसे– Yahoo, Bing आदि|

जब भी हमें किसी भी विषय के बारे में जानना होता है तो हम Google का Use करते हैं गूगल पर सर्च करने पर हमें लाखों की मात्रा में रिजल्ट दिखाई देते हैं लेकिन उनमें से जो सबसे अच्छे होते हैं वही सर्च इंजन की पहली जगह होते हैं| जैसे ही आप गूगल पर सर्च करते हैं तो सर्च होने के बाद पहले पेज पर जो रिजल्ट हमें दिखाई देते हैं हम उनको ही खोलते हैं और अपना जवाब ढूंढते हैं अधिकतर लोगों को पहले पेज पर ही उनके सवाल का जवाब मिल जाता है यही कारण है कि पहले पेज पर रहने वाली वेबसाइट और ब्लॉग का ट्रैफिक बढ़ जाता है जिसके द्वारा वह Website Top Ranking करती है और अच्छा पैसा भी कमाती है|

इसलिए जो लोग Blogging करके पैसे कमाना चाहते हैं उनको SEO क्या है और SEO Kaise Kare के बारे में सभी जानकारी होना जरूरी होता है यही कारण है कि आज के आर्टिकल के अंतर्गत हम आपको इस विषय में सभी विस्तारपूर्वक जानकारियां प्रदान करने वाले हैं|

एसईओ (SEO) क्या है – SEO Kaise Kare

SEO Kaise Kare

SEO एक ऐसी तकनीक (Technique)  है जिससे हम अपने Post या Page को किसी भी Search Engine पर Top में लाते हैं या फिर Search कराते हैं| यदि बात सर्च इंजन की हो रही है तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Google पूरी दुनिया का सबसे Popular Search Engine है| इसके अलावा Bing, Yahoo जैसे और भी अन्य सर्च इंजन मौजूद है SEO की मदद से हम अपने Blog को सभी सर्च इंजन पर No.1 Position पर रखते हैं जैसे कि मान लीजिए कि आप गूगल में जाकर कुछ भी Keyword Type करके सर्च करते हैं तो उस Keyword से Related जितने भी Contents होते हैं वह आपको Google दिखा देता है यह कंटेंट जो हमें दिखाई देते हैं वह सभी अलग-अलग ब्लॉग से आते हैं|



जो रिजल्ट हमें सबसे ऊपर दिखाई देता है वो Result Google पर No.1 Rank पर होता है इसीलिए उसकी जगह सबसे ऊपर होती है जो भी Blog No.1 पर होता है तो आप समझ जाए कि इसमें SEO का बहुत अच्छे तरीके से प्रयोग किया गया है| जिससे उस पर अधिक Visitors आते हैं और इसी वजह से वह Blog मशहूर हो गया है और नंबर वन रैंक पर है|

एसईओ वह होता है जो हमारे ब्लॉग को गूगल में नंबर वन रैंक पर लाने के लिए सहायता करता है यह एक तकनीक है जो आपके website को search engine के search result पर सबसे ऊपर रख उसमें विजिटर्स की संख्या को बढ़ाती है| आपका website search result में सबसे ऊपर हो तो Internet User सबसे पहले आपकी Site में ही Visit करेंगे जिससे आपकी साइट में अधिक Traffic होने की संभावना बढ़ जाती है| और आपकी Income भी अच्छी होने लगती है| इसलिए अपनी वेबसाइट पर Organic traffic बढ़ाने के लिए SEO का इस्तेमाल करना बहुत जरूरी होता है|

शेयर मार्केट क्या है
SIP क्या है ?

SEO Full Form

SEO Kaise Kare
  • S – Search
  • E – Engine
  • O – Optimization

इसका हिंदी रूपांतरण “खोज इंजन अनुकूलन” होता है तथा संक्षेप में इसको एसईओ (SEO) कहते हैं|

SEO Kaise Kare

SEO Kaise Kare – यदि आप SEO कैसे करें के बारे में जानना चाहते हैं तो आपको बता दें कि इसके लिए सबसे पहले आपको अपनी Website बनानी होगी वेबसाइट बनाने के बाद आपको Content डालकर Publish करने होंगे इसका मतलब यह नहीं कि आपकी Site पर Visitors आने लग जाएंगे| Visitors तभी आएंगे जब आपकी साइट सर्च इंजन के पहले या दूसरे पेज पर दिखाई देगी और यह तभी होगा जब आप SEO करेंगे Google और दूसरे Search Engine ने ऐसे नियम बनाए हुए हैं जिन नियमों के द्वारा ही आप अपनी साइट पर ट्रैफिक बढ़ा सकते हैं|

यह तो हम आपको बता ही चुके हैं कि सभी सर्च इंजंस में सबसे अधिक उपयोग किए जाने वाला सर्च इंजन गूगल है क्योंकि गूगल सभी जानकारी अच्छे तरीके से समायोजित करके सर्च इंजन में दिखाता है| Google सभी Content को Index Organize करता है जैसे ही किसी User द्वारा Google पर कोई Content Search करता है तो Google उस Content को Keywords के आधार पर दिखाता है|

एसीईओ कैसे करें (SEO Kaise Kare ) को समझने के लिए 14 पॉइंट ऐड किए हैं जिनको हम आपको बहुत सिंपल तरीके से बताएंगे और आप इसको बहुत आसानी से implement कर सकते हैं|

Unique और अच्छी Quality का Content लिखें

आपको बता दें कि Google सबसे अधिक महत्व उन Website को देता है जो सबसे अच्छा Content अपने Users को प्रदान करती है| यूनिक और अच्छी क्वालिटी का कंटेंट ही आपको अलग से Backlinks बनाने में अधिक मेहनत नहीं करनी होती है आपको अपने कंटेंट में वही जानकारी प्रदान करनी होती है जो User Internet पर खोज (Search) कर रहे हैं आपको कंटेंट उस तरीके का बनाना चाहिए जिससे यूजर्स को आपके कंटेंट पढ़कर यह लगे कि वह बिल्कुल सही पेज पर आए हैं और फिर किसी भी जानकारी को प्राप्त करने के लिए वह आपकी वेबसाइट पर आना Prefer करेंगे| क्योंकि Google हमेशा अच्छे Quality के Content को ही Prefer करता है यदि आपका कंटेंट बाकियों से अच्छा है तो वह धीरे-धीरे टॉप आ जाता है इसलिए हमेशा Unique और अच्छी Quality के ही Content लिखें|

Post Title Attractive रखें

Blog Post Ranking में Title का बहुत बड़ा रोल होता है टाइटल लिखते समय Title को हमेशा Eye Catching रखें ताकि उसको अधिक से अधिक Click मिले टाइटल में “Top, Best, Unique” जैसे Eye Catching World का Use कर सकते हैं और आपको बता दें कि Ranking के लिए टाइटल में Keywords आना जरूरी होता है|

Content को अच्छे से Design करें

Content लिखने के बाद उसको Design करना होता है आपको Research करना चाहिए कि Users किस चीज का सबसे अधिक सर्च कर रहे हैं उन मुख्य बातों को सबसे पहले Define करें ब्लॉग को डिजाइन करना भी जरूरी होता है लेकिन आपको बता दें कि –  

  • ब्लॉग को डिजाइन करते वक्त आपको इस बात का भी ध्यान रखना चाहिए कि बिना जरूरत की चीजों को ब्लॉग पर इस्तेमाल ना करें|
  • कंटेंट पर Sub Heading (H2, H3, H4) Proper रखें और उनमें Keywords का प्रयोग करें|
  • Paragraph को हमेशा Short रखें यानी आपका पैराग्राफ 150 Words से अधिक का नहीं होना चाहिए|
  • Important Paragraph को Block Quote में लिखें|
  • एड्स को कम से कम रखें क्योंकि Adds Users को Iriited करते हैं|
  • आर्टिकल पर सही Alt Tag के साथ Image का प्रयोग जरूर करें|
  • URL Permalink को सही रखें

URL Permalink को सही रखें

Blog बनाते समय आप URL Permalink को जरूर सही कर ले अपने ब्लॉग में आप ऐसे पर्मालिंक का इस्तेमाल ना करें जिसमें Date आती हो या Only Number यदि आप Workspace User हैं तो आप सेटिंग में जाकर Permalink Section से URL Permalink को Change कर सकते हैं और आपको बता दें कि आप आर्टिकल लिखने के बाद URL भी Optimize करें आर्टिकल के URL में कीवर्ड जरूर ऐड करें|

Keywords का सही Placement करें

कीवर्ड एसीईओ में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं इसलिए ब्लॉग रैंक कराने के लिए Keywords Placement भी जरूरी होता है| आप हमेशा यही कोशिश करें कि आपका ब्लॉग 1st Paragraph पर Keyword Add कर सकें| Heading Tag पर कीवर्ड का प्रयोग करें Image Alt पर Keyword के प्रयोग करें और आर्टिकल के लास्ट तक बीच-बीच में कीवर्ड का प्रयोग करें| आपको इस बात का भी ध्यान रखना चाहिए कि Keyword का वहीं पर प्रयोग करें जहां कर सकते हो कीवर्ड आपको ऐसे ऐड करना चाहिए ताकि ब्लॉग की Quality को Impact ना करें|

Social Signal दे

Blog Post की Ranking में Social Signal का भी बहुत महत्व होता है| यह भी SEO का Rule होता है| Article Publish होने के बाद आर्टिकल को अधिक से अधिक Social Media पर शेयर करें इसके 3 फायदे होते हैं पहला Back Link मिलती है दूसरा Traffic आते हैं और तीसरा Indexing Fast होती है|

Quality Backlink बनाएं

जब किसी वेबसाइट द्वारा आपकी वेबसाइट की लिंक दी जाती है तो उसको Backlink में गिना जाता है| Backlink मुख्य रूप से दो प्रकार की होती है- Do Follow और No Follow Do Follow Link वह होते हैं जो Google में आपकी रैंक को ऊपर  लाने में मदद करती है क्योंकि यह वेबसाइट का Link Juice पास करती है|

और No Follow लिंक इतना अधिक Strong नहीं होती क्योंकि यह वेबसाइट का Link Juice पास नहीं करती है आप Ahrefs Tool की मदद से High Domain Authority वाली वेबसाइट पर अपनी Website की Backlinks बना सकते हैं जिससे आपकी वेबसाइट की अथॉरिटी भी भरने लगेगी और वह अच्छा Performs करने लगेगी|

Website को External Link दे

आर्टिकल बनाते समय अपने आर्टिकल में External Link दें एक्सटर्नल लिंक का मतलब होता है आपके ब्लॉग पर दूसरे Website के Link Add करना| यदि आप आर्टिकल पर किसी अच्छे वेबसाइट को Reference के लिए Link करते हो तो Google इसे बहुत पसंद करता है| एक Experience में पाया गया है कि External Link दिया गया Web Page बिना एक्सटर्नल लिंक दिए गए Website से ऊपर Rank करता है|

Related Internal Link बनाएं

External Link का मतलब तो आप जान ही गए हैं अब हम आपको Internal Link का मतलब बताते हैं| Blog के एक पेज पर दूसरे पेज का Link देना Internal Link होता है|

जब आप एक आर्टिकल लिखते हैं और उस Article में ऐसे Keywords आ जाते हैं जिसका जिक्र आपके ब्लॉग पर पहले से ही है तो आप इसे लिंक कर सकते हो Internal Linking भी काफी हद तक Blog Ranking में मदद करते हैं|

आपको बता दें कि सही तरह का Internal Link Backlink की तरह कार्य करता है|

Site Speed को Increase करें

हाल ही में Google के Crore Update आए हैं जो Speed Related है Google अब ऐसी Website को अधिक Ranking देता है जिसकी स्पीड अच्छी हो आप सर्च कंट्रोल पर जाकर अपने वेबसाइट पेजेज की स्पीड को चेक कर सकते हैं| यदि आप की Website की Speed Slow है तो आपको इसे Improve करना होगा वेबसाइट की स्पीड बनाने के लिए आप अच्छे Hosting Use करें, Image को Compress करें और CDN का भी प्रयोग करें|

Meta Tag और Meta Description का सही Use करें

Meta Tag Website का रोबोट डाटा होता है जो वेबसाइट पर Visible नहीं होते यह सिर्फ Search Engine के लिए लिखे जाते हैं Meta Tag के लिखे हुए Data से Content के बारे में पता किया जाता है जब भी आप किसी Keywords को सर्च करते हैं तो वह Search Result में Title के नीचे Meta Data दिखाई देते हैं|

SSL Certificate का प्रयोग करें

SSL Certificate Security प्रदान करता है वर्तमान समय में Google User को अधिक Value देते हैं और उन्हें Secure Website को ही दिखाना चाहते हैं| यदि आप की वेबसाइट पर SSL नहीं है तो इसको जरूर Add करें क्योंकि यह भी Google का एक Racking Sector है आप Cloudflare CDN का प्रयोग कर फ्री में SSL ले सकते हैं|

FAQ Scheme Data को Add करें

FAQ करना भी बहुत जरूरी होता है FAQ का मतलब होता है आर्टिकल से Related सवाल जवाब और यह भी Ranking में Help करते हैं| यदि आप WordPress Use करते हैं तो Rank Math Plugin के प्रयोग से FAQ Add कर सकते हो|

Blog को Update रखें

Google अपने User को हमेशा फ्रेश डाटा दिखाना चाहता है इसलिए आपको अपने Blog Post को Update करना चाहिए| आप 2 महीने में एक बार या 3 महीने में ब्लॉक आर्टिकल को  अपडेट जरूर करें|

Vidmate App Kya Hai 
इनपुट और आउटपुट डिवाइस क्या है

SEO कैसे सीखें

यदि आपकी वेबसाइट नहीं है तो आपको सबसे पहले उसको सभी सर्च इंजन जैसे गूगल याहू आदि पर सबमिट करें इसके बाद कुछ Basic SEO Knowledge भी आपको होनी चाहिए जिसके बारे में हम आपको बताने वाले हैं|

  • SEO के लिए सबसे पहले आपको सही Keywords का चयन करना चाहिए|
  • जिन Keywords का आपने चयन किया है उन कीवर्ड्स का इस्तेमाल अपनी वेबसाइट और ब्लॉग में करें|
  • अपना Domain लंबे समय के लिए खरीदें|
  • अपनी वेबसाइट का साइट में Google में सबमिट करें Sitemap.Xml होती है जिसमें हमारी साइट की भी सभी जानकारी होती है|
  • ब्लॉग पर उपयोगी कंटेंट ही डालें जिससे आपकी Site पर Returning Visitors बढ़ेंगे|
  • Website या Blog पर नियमित कंटेंट डालें|
  • Blog का Content Simple और Easy Language में होना चाहिए|
  • ब्लॉग का शीर्षक (Title) और विवरण (Description) आकर्षक और प्रभावशाली डालें|

Types of SEO (SEO के प्रकार)

SEO 3 प्रकार के होते हैं|

  1. On Page SEO
  2. Off Page SEO
  3. Technical SEO

On Page SEO

On Page SEO का मतलब होता है पेज के भीतर रहकर पेज को ऑप्टिमाइज करना यह पोस्ट लिखते समय किया जाता है On Page में कई चीजों को Optimize किया जाता है| जिनके बारे में हम आपको नीचे बताएंगे|

  • Page Title को अच्छे से लिखना|
  • Heading Tag में Keyword का प्रयोग|
  • सही तरीके से Keywords Placement
  • Image में Alt Tag में Keyword Add करना|
  • Meta Tag Meta Description में Add करना
  • External Link बनाना|
  • Internal Link बनाना|
  • URL बनाना|

Off Page SEO

Off Page SEO का मतलब होता है Post Publish होने के बाद पोस्ट के बाहर से जो Technique Use करते हैं| जैसे- Social Signal देना, Backlink बनाना आदि|

Technical SEO

Technical SEO का मतलब Blog Technical चीजों को Optimize करना| जैसे-

  • Website Site Speed
  • SSL Certificate
  • Blog Design

SEO के फायदे

  • सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन (SEO) किसी भी वेबसाइट या ब्लॉग की SERP Ranking Improve करने के लिए किया जाता है|
  • वेबसाइट या ब्लॉग की Organic Ranking SEO के द्वारा बढ़ाई जा सकती हैं|
  • SEO के जरिए Blog Post को Search Engine Result Page में टॉप पर लाया जा सकता है|
  • SEO करके Blog पर Google से Organic Traffic लाया जा सकता है|
  • सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन के द्वारा वेबसाइट या ब्लॉग के लिए High Traffic Generate किया जा सकता है|
  • Search Engine Optimization Digital Marketing का नया तरीका है|

Conclusion: SEO Kaise Kare

यदि आप भी नए ब्लॉगर हैं और आपको SEO के बारे में जानकारी नहीं है तो आप हमारे आर्टिकल से इस विषय में सभी विस्तारपूर्वक जानकारियां प्राप्त कर सकते हैं| इस आर्टिकल के अंतर्गत हमने आपको SEO Kaise Kare को समझने के लिए 14 पॉइंट के बारे में सभी महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान की इसके अलावा हमने आपको SEO क्या है और SEO Full Form तथा सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन के फायदों के बारे में भी बताया| उम्मीद है कि यह सभी जानकारी आपके लिए उपयोगी साबित हुई होगी| यदि आप हमारी दी गई जानकारी से सहमत हैं और आपको सभी जानकारी पसंद आई हैं तो हमारे आर्टिकल को अपने दोस्तों और सोशल मीडिया पर ज्यादा से ज्यादा शेयर करें|

FAQ’s

SEO की फुल फॉर्म क्या है?

SEO की फुल फॉर्म Search Engine Optimization है|

किस प्रकार का SEO सबसे अच्छा है?

White Hat Seo सबसे अच्छा माना जाता है|

Follow us on

Leave a Comment