शेयर मार्केट क्या है,कैसे सीखे जानिए हिंदी में- What is Share Market

Share Market Kya Hai | Share Market क्या है शेयर मार्केट में निवेश कैसे करें शेयर बाजार की जानकारी सभी विस्तार पूर्वक जाने हिंदी में

दोस्तों क्या आप शेयर मार्केट के बारे में सभी जानकारी विस्तार पूर्वक जानना चाहते हैं Share Market क्या है | तो आप बिल्कुल सही पेज पर आए हैं| इसमें आपको Stock Market के बारे में सभी जानकारी हिंदी में सीखने को मिलेगी| इस पोस्ट में आपको शेयर बाजार से जुड़े सभी सवालों के जवाब मिल जाएंगे| जैसे शेयर मार्केट क्या है| शेयर मार्केट में निवेश कैसे करें|  Investment के लिए खोले जाने वाले Account कौन से हैं| शेयर मार्केट से पैसे कैसे कमाए| Share market को समझने के लिए Best Book कौन सी हैं| तथा Share market को पढ़ने के लिए Best Institute और Course कौन से हैं| यह सभी जानकारी आपको इस पोस्ट में जानने को मिलेगी|

Share Market Kya Hai

Share Market क्या है – Share Market वह Market होती है| जहां पर अलग-अलग Company के Share खरीदने और बेचने का काम किया जाता है| शेयर मार्केट भी अन्य मार्केट की तरह सामान्य ही होती है| शेयर बाजार एक ऐसी जगह है| जहां पर बहुत सारी Company Listed होती हैं| और यह कंपनीया अपने कुछ शेयर आम जनता को प्रदान करने का मौका देती है| इन के शेयर के दाम भी अलग-अलग होते हैं| बहुत लोग ऐसे होते हैं| जो Company से Share को खरीदते हैं| तथा उनका दाम बढ़ जाने पर उन्हें बेच देते हैं| और इस प्रकार से पैसा कमाते हैं| आपको बता दें कि Company के Share के दाम Fix नहीं होते हैं| कम या ज्यादा होते रहते हैं|

बहुत से लोग कंपनियों से शेयर खरीदते ही इसलिए हैं| ताकि उनको आने वाले समय में अधिक Return मिल सके|और उनको भारी फायदा हो| Share Market का काम आप Offline के साथ Online भी कर सकते हैं|



Share Market Kya Hai

शेयर बाजार के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी

Share Market एक ऐसी Market है| जहां पर Company अपने शेयर को मार्केट में आम जनता की खरीद के लिए जारी करती हैं| और इसी के जरिए कंपनियां अपने बिजनेस में हिस्सेदारी खरीदने का मौका जनता को देती है| जो लोग शेयर खरीदना चाहते हैं| वह लोग कंपनी के हिस्सेदार बन जाते हैं| शेयर खरीदने से पहले आपको मार्केट के और यहां के काम करने के तरीके का ज्ञान होना जरूरी होता है| जो लोग Share खरीदना चाहते हैं| उनको काम करने के तरीके के साथ- साथ इसमें कैसे और कब Invest किया जाए| इस बात की जानकारी भी होनी चाहिए| आपको यह भी पता होना चाहिए कि किस प्रकार से पैसे लगाना आपको मुनाफा दिलवा सकता है| आपकी सभी बातों की जानकारी होना इसलिए जरूरी होता है| कि आपको मुनाफा ना हो तो आप को किसी प्रकार का नुकसान भी ना हो सके|

Referral Code Kya Hota Hai
Bijli Meter Change Application
Share Market क्या है

शेयर बाजार में कई बार जोखिम भी उठाने पड़ जाते हैं| इसलिए इस पर निवेश तभी करें जब आप की आर्थिक स्थिति ठीक चल रही हो| जिससे यदि आपको कोई जोखिम उठाना भी पड़े तो आप पर कोई खास फर्क ना हो| ऐसा जरूरी नहीं है कि आपको Share Market में नुकसान ही उठाना पड़े| यदि आपको सभी जानकारी होगी और आप सोच समझकर इस पर निवेश करेंगे| तो आपको बहुत अधिक लाभ होगा|

यदि किसी भी Stock की कीमत में किसी भी तरह का उतार-चढ़ाव होता है| तो वह उतार चढ़ाव उस कंपनी की स्थिति पर निर्भर करता है| और अगर हम स्टॉक मार्केट की बात करें तो यह एक ऐसी मार्केट होती है| इसमें बहुत ही कम समय में पैसे कमाए जा सकते हैं| लेकिन अगर इसमें मुनाफा ना हुआ| तो इसमें आपके पैसे डूबने की संभावना रहती है| मुनाफा होना और ना होना उस Company के उतार-चढ़ाव पर निर्भर करता है| जिससे आपने Share खरीदा है|

शेयर मार्केट में निवेश कैसे करें

यदि आप शेयर मार्केट में निवेश करना चाहते हैं| तो आप यह निवेश ऑफलाइन तथा ऑनलाइन दोनों प्रकार से कर सकते हैं| Invest चाहे आप किसी भी प्रकार से करें| लेकिन इसमें आपको एक Stock Broker की आवश्यकता होती है| क्योंकि Share Market में Invest करने के लिए आप Direct प्रवेश नहीं कर सकते| इसीलिए आपको Stock Broker की आवश्यकता होती है| क्योंकि Invester ही आपको शेयर मार्केट तक पहुंचने में आपकी मदद करता है| Share Market में आपको बहुत से Broker मिल जाते हैं| जैसे- Zerodha, Sharekhan, Angel Broking, ICICI Direct आदि| इस प्रकार के ब्रोकर से संबंध उत्पन्न करके आप Account खोलने के काम को पूरा करें| जिससे आप उसमें Invest करेंगे|

Investment के लिए खोलें जाने वाले Account

इन्वेस्टमेंट के लिए खोले जाने वाले खाते दो प्रकार के होते हैं|

  1. Demat Account
  2. Trading Account
  • Demat Account

Demat Account एक Bank Account की तरह ही होता है| इस Account में आप Share Certificate और अन्य Security को Electronic Form में रख सकते हैं| Deamt Account का मतलब Demat Realization Account होता है| इसमें आप Share Bond Government Securities Mutual Fund Insurance ETFO जैसे Investment को रखने की प्रक्रिया आसानी से कर सकते हैं|

  • Trading Account

Trading Account एक प्रकार का Interface होता है| जो शेयरों की खरीद और बिक्री की अनुमति देता है| यह Invester के Bank और Demat Account के बीच का एक Interface के रूप में कार्य करता है| Trading Account का मतलब होता है| किसी भी वस्तु या सेवा को कम दामों में खरीदना तथा उस वस्तु या सेवा के दाम बढ़ जाने पर उसे बेच कर लाभ कमाना|

Share Market क्या है

Demat Account के लिए जरूरी दस्तावेज

  • Pan Card
  • Aadhar Card
  • Address Proof
  • Income Certificate
  • Driving License
  • Passport Size Photo
  • Bank Check Book

Trading Account के लिए जरूरी दस्तावेज

  • Aadhar Card
  • Pan Card
  • Voter ID Card
  • Ration Card
  • Driving License
  • Passport Size Photo
  • Income Certificate

शेयर खरीदने के लिए जानकारीयां

  • Share Market में Invest करना चाहते हैं| तो आपके पास Bank Account, Demat Account और Trading Account का होना जरूरी होता है|
  • सर्किट लगने वाले शेयरों में निवेश नहीं करना चाहिए|
  • शेयर खरीदने से पहले आपको यह जानकारी लेनी चाहिए कि जिस Company से आप Share खरीद रहे हैं| वह कितनी पुरानी है|
  • जिस Company में आप Invest करना चाहते हैं| उस कंपनी के बारे में आपको यह देखना चाहिए कि Company की Business कैसी है, Performance कैसी है| तथा Company की Management भी अच्छी है या नहीं|
  • जिस Company पर अधिक कर्ज हो उस कंपनी से शेयर नहीं खरीदनी चाहिए|
  • Share खरीदने से पहले Management पर एक नजर जरूर डालें|
  • यदि आप Share खरीदना चाहते हैं| तो आप अच्छी Found mental  वाली कंपनियों में ही पैसा लगाना चाहिए|

Share Market से पैसे कैसे कमाए

  • यदि आप शेयर मार्केट से पैसा कमाना चाहते हैं तो शुरुआत को समझदारी से करें|
  • सही Stock का चुनाव करें क्योंकि सही Stock चुनने से आपकी पूंजी में कई गुना बढ़ोतरी होगी|
  • इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि आप हमेशा एक ही Sector पर निवेश ना करें|
  • खुद को हमेशा Update रखें|
  • शेयर खरीदते वक्त भविष्य को देखकर ही निवेश करें|
  • Share Market की शुरुआत करते वक्त अपनी भावनाओं पर संयम रखें|
  • लालच से दूर रहें|
  • कम दाम के Share खरीदने चाहिए|

Share Market समझने के लिए Best Book

Best Books Name
टेक्निकल एनालिसिस और कैंडलस्टिक की पहचान – गाइड टू टेक्निकल
शेयर मार्किट गाइड (PB) पेपरबैक
इंट्राडे ट्रेडिंग गाइड

Share Marketing समझने के लिए Institute of Courses

InstituteCourses
NCE अकादमी-NCFM Certification
-NCFM Foundation Courses
-NCFM Intermediate Modules
-NCFM Advanced Modules
-NSE Academy’s Certified Market Professional (NCMP) Proficiency Certificate
BSE अकादमी-Certificate Program on Risk Management
-Certificate Program on Stock Market
-Certificate Program on Technical Analysis
-Certificate Program on Bond Market
-Certificate Program on Equity Research
-Certificate Program on Investment Banking
Nifty ट्रेनिंग अकादमी-Diploma in Technical Analysis Course/Stock Market Beginners Course
-Intraday Trading Course
-Advanced Technical Analysis Course
-Pure Profit Course with Software
नैशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ फाइनैंशियल मैनेजमेंट(NIFM)-PG Diploma in Management (Financial Management)
-Fellow Programme in Management (FPM)
-PG Diploma in Research Analyst
-NIFM Certification Preparation Module
-NIFM Certified Smart Investor
-NIFM Certified Technical Analyst
नैशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ सेक्योरिटीज़ मार्केट (NISM) सर्टिफिकेशनNational Series I: Currency Derivatives Certification Examination
National Series II A: Registrars and Transfer Agents (Corporate) Certification Examination
National Series II B: Registrars and Transfer Agents (Mutual Fund) Certification Examination
National Series III A: Securities Intermediaries Compliance (Non-Fund) Certification Examination
National Series III B: Issuers Compliance Certification Examination
National Series IV: Interest Rates Derivatives Certification Examination
Follow us on

Leave a Comment