Chat GPT Kya Hai |Chat GPT Full Form| कैसे Download और Use करे?

Chat GPT Kya Hai – Internet पर और Technology की दुनिया में Chat GPT की चर्चा बहुत अधिक हो रही है इसके बारे में लोग जाने के लिए उत्सुक रहते हैं Chat GPT के बारे में कहा जा रहा है कि यह गूगल सर्च को भी टक्कर दे सकता है| प्राप्त जानकारी के अनुसार चैट जीपीटी से आप जो भी सवाल पूछते हैं उसका जवाब आपको लिखकर दिया जाता है|

वर्तमान समय में इस पर काम चल रहा है और जल्द से जल्द स्कूल लोगों तक बड़े पैमाने पर पहुंचाया जाएगा जिन लोगों ने सोशल मीडिया यूजर के तौर पर इसका टेस्ट किया है उन्होंने इसको Positive Response दिया है लेकिन अभी भी बहुत से ऐसे लोग हैं जिनको चैट जीपीटी के बारे में जानकारी नहीं है यदि आप भी उन्हीं में से है और आपको भी इस विषय से संबंधित कोई जानकारी प्राप्त नहीं है तो आप आज के हमारे आर्टिकल से चैट जीपीटी से संबंधित सभी संपूर्ण जानकारियां प्राप्त कर सकते हैं| क्योंकि इस आर्टिकल के अंतर्गत हमने आपको gpt chat kya hai इसके कार्य यह कैसे काम करता है इसकी विशेषताएं इस्तेमाल फायदे और नुकसान के बारे में सभी विस्तार से बताया है|

Chat GPT Kya Hai

(चैट जीपीटी) Chat GPT Open AI द्वारा तैयार किया गया एक ऐसी डीप मशीन लर्निंग बेस्ट चैट बोट है जो आपके द्वारा पूछे गए सवालों के बिल्कुल सटीक उत्तर देता है यह Chat Boot Google की तरह आपके सवालों के उत्तर के लिए कई सारी लिंक्स नहीं देता है| यह Chat Boot आपको आपके सवालों के सटीक उत्तर आपके समक्ष पेश करता है इस टूल की सहायता से आप अपने लिए लीव एप्लीकेशन या किसी विषय पर अच्छे आर्टिकल लिखवा सकते हैं इसके अलावा अपनी समस्या के समाधान के विषय में भी चैट जीपीटी से पूछ सकते हैं|

ये भी पढ़े – Artificial Intelligence (AI) क्या है?
ये भी पढ़े – Affiliate Marketing क्या है 

GPT full form

  • G – Generative
  • P – Pre Trained
  • T – Transformer

चैट जीपीटी का इतिहास

चैट जीपीटी को हाल ही में 30 नवंबर 2022 के दिन लांच किया गया था लॉन्च होने के कुछ दिनों बाद ही लाखों यूजर्स इसके साथ जुड़ने लगे ध्यान देने के बाद यह है कि चैट जीपीटी अभी टेस्टिंग फेस में है आने वाले समय में इसमें बहुत से सुधारों को अंजाम दिया जाएगा|



Sam Altman नाम के व्यक्ति के द्वारा Allen Mask के साथ मिलकर के वर्ष 2015 में चैट जीपीटी की स्टार्टिंग की गई थी| हालांकि जब इसकी शुरुआत की गई तब यह एक नॉनप्रॉफिट कंपनी थी लेकिन 1 से 2 वर्ष के पश्चात ही एलन मस्क के द्वारा इस प्रोजेक्ट को बीच में ही छोड़ दिया गया इसके पश्चात बिल गेट्स की माइक्रोसॉफ्ट कंपनी के द्वारा इसमें बेहतरीन अमाउंट का इन्वेस्टमेंट किया गया और वर्ष 2022 में 30 नवंबर के दिन एक प्रोटोटाइप के तौर पर इस को लांच किया गया| ओपन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर अल्टमैन के अनुसार इसके द्वारा अभी तक 20 मिलियन से अधिक यूजर तक अपनी पहुंच बना बन्ना ली गई है और लगातार यूजर की संख्या में वृद्धि दर्ज की जा रही है|

Chat GPT कैसे काम करता है

अगर देखा जाए तो अभी तक चैट जेबीटी पर कार्य चल रहा है अभी इसमें बहुत से बदलाव होने वाले हैं लेकिन फिलहाल चैट जीपीटी कोई निबंध यूट्यूब वीडियो के लिए स्क्रिप्ट कोई बायोग्राफी कवर लेटर छुट्टी के लिए एप्लीकेशन और भी कई सवाल जिसका चैट चिट्ठी लिख कर जवाब देता है अभी तक चैट जीपीटी हिंदी भाषा में कार्य नहीं कर रहा है|

Chat GPT की Website पर इस बारे में बहुत अधिक जानकारी दी गई है कि आखिर यह किस प्रकार कार्य करता है दरअसल इसे Train करने के लिए Developer के द्वारा इसके लिए पब्लिक तौर पर उपलब्ध डाटा का यूज किया गया है जो डाटा इस्तेमाल में लाया गया है उसी में से यह Chat Board आपके द्वारा जो सवाल सर्च किए जाते हैं उसका जवाब ढूंढता है और फिर जवाब को सही प्रकार से और सही Language में Create करता है और उसके पश्चात रिजल्ट को आपके डिवाइस की स्क्रीन पर प्रस्तुत करता है और आपके द्वारा पूछे गए सवाल के हिसाब से यह अपने डाटा को भी लगातार अपडेट करता रहता है|

चैट जीपीटी की विशेषताएं

यदि आप चैट जीपीटी की विशेषताओं के बारे में जानना चाहते हैं तो हम इसकी विशेषताओं के बारे में नीचे बताने वाले हैं|

  • Content तैयार करने के लिए Chat GPT का इस्तेमाल किया जाता है|
  • चैट जीपीटी पर आप जो भी सवाल पूछते हैं उसका जवाब आपको रियल टाइम में प्राप्त होता है|
  • इस सुविधा का इस्तेमाल करने के लिए किसी भी यूजर से पैसे नहीं लिए जाते हैं क्योंकि इस सुविधा को बिल्कुल मुफ्त में लोगों के लिए लांच किया गया है|
  • Chat GPT पर पूछे गए सवाल का जवाब आपको लिखकर प्राप्त होता है|
  • आप इसकी सहायता से बायोग्राफी एप्लीकेशन निबंध इत्यादि चीजें आसानी से लिखकर तैयार कर सकते हैं|
  • ऐसा माना जा रहा है कि आने वाले समय में लोग अलग-अलग भाषाओं में चैट जीपीटी का इस्तेमाल कर सकेंगे|

Chat GPT Download कैसे करें

चैट जीपीटी को डाउनलोड नहीं किया जा सकता है क्योंकि यह एक ऑनलाइन भाषा मॉडल है और इसे OpenAi दोबारा उत्थान किया गया है आप किसी भी वेब ब्राउज़र के माध्यम से चैट जीपीटी से बात कर सकते हैं इसलिए आपको किसी प्रकार का कोई Software Application Download करने की आवश्यकता नहीं है चैट जीपीटी को अपने वेब ब्राउज़र के अंदर ओपन करने के लिए आप OpenAi की वेबसाइट पर जाएं फिर Chat GPT के किसी भी थर्ड पार्टी इंप्लीमेंटेशन को भी इस्तेमाल कर सकते हैं Openai की वेबसाइट पर जाने के लिए“https://www.openai.com/” URL को अपने ब्राउज़र में ओपन करें और फिर चैट जीपीटी से अपनी कवरेज पूछ सकते हैं|

ये भी पढ़े – Free Internet Kaise Chalaye 
ये भी पढ़े – वीडियो कॉल (Video Call) कैसे करे 

Chat GPT का इस्तेमाल कैसे करें

अब हम आपको बताने वाले हैं कि चैट जीपीटी का इस्तेमाल कैसे किया जाता है|

  • जो व्यक्ति के GPT का इस्तेमाल करना चाहता है उसको सबसे पहले अपने मोबाइल में इंटरनेट डाटा कनेक्शन ऑन करना होगा और उसके बाद किसी भी ब्राउज़र को ओपन करना होगा|
  • ब्राउज़र ओपन करने के बाद Chat.openai.com वेबसाइट को ओपन करना होगा|
  • वेबसाइट के होम पेज पर जाने के बाद उसको Login और Sign Up के दो ऑप्शन दिखाई देंगे जिनमें से आप साइन अप वाले ऑप्शन पर क्लिक करें क्योंकि आप इस वेबसाइट पर अपना अकाउंट पहली बार बनाने जा रहे हैं|
  • अब आप E-mail अथवा माइक्रोसॉफ्ट अकाउंट अथवा G-mail का इस्तेमाल करके आसानी से अकाउंट बना सकते हैं|
  • चैट जीपीटी पर जीमेल आईडी से अकाउंट बनाने के लिए आपको जो कंटिन्यू विद गूगल वाला ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें
  • अब आप अपने मोबाइल में जिस G-mail का इस्तेमाल करते हैं वह आपको दिखाई देगी|
  • जिस G-mail के द्वारा आप अकाउंट बनाना चाहते हैं उसके नाम के ऊपर क्लिक करें|
  • अब आपको जो पहला वाला बॉक्स दिखाई दे रहा है उसमें आपको अपना नाम एंटर करना होगा|
  • इसके बाद आपको फोन नंबर वाले बॉक्स में अपना फोन नंबर एंटर करना होगा|
  • फोन नंबर एंटर करने के बाद आपको कंटिन्यू का बटन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें|
  • अब Chat GPT के द्वारा और आपके द्वारा एंटर किए गए फोन नंबर पर एक ओटीपी आएगा|
  • इस OTP को एंटर करें|
  • ओटीपी एंटर करने के बाद Verify बटन पर क्लिक करें|
  • फोन नंबर का वेरिफिकेशन हो जाने के बाद आपका अकाउंट चैट जीपीटी पर बन जाता है इसके बाद आप इसका इस्तेमाल करना शुरू कर सकते हैं|

चैट जीपीटी के फायदे

Chat GPT Kya Hai, Chat GPT Benefits – चैट जीपीटी के फायदे इस प्रकार है|

चैट जीपीडी का सबसे पहला और मुख्य फायदा यह है कि इस पर लोग जब भी कुछ सर्च करते हैं तो यह उस सवाल का सटीक और विस्तार से जवाब देता है यानी कि सवाल की जानकारी विस्तार पूर्वक प्रदान करता है|

  • हम जब भी गूगल पर कुछ सर्च करते हैं तो गूगल हमारे द्वारा सर्च किए गए सवाल से संबंधित अलग-अलग वेबसाइट दिखाता है| लेकिन चैट जीपीटी में ऐसा नहीं होता है यह आपको सीधा ही पूछे गए सवाल का जवाब देता है|
  • Chat GPT में यह सुविधा है कि अगर हम इसके द्वारा दी गई जानकारी से संतुष्ट नहीं है तो हम चैट जीपीडी को बता सकते हैं जिससे चैट जीपीटी अपने रिजल्ट में अपडेट करके डेटा दोबारा से दिखाता है|
  • Chat GPT का एक फायदा यह भी है कि इस पर आप जो भी सवाल करते हैं उसका जवाब आपको लिखित में प्राप्त होता है|
  • चैट जीपीटी का उपयोग करने के लिए आपको कोई भी शुल्क देने की आवश्यकता नहीं होती है यानी आप मुफ्त में उसका इस्तेमाल कर सकते हैं|

चैट जीपीटी के नुकसान

  • अभी तक चैट जीपीडी केवल अंग्रेजी भाषा को ही समझ पा रहा है इसलिए चैट जीपीटी फिलहाल अंग्रेजी भाषा जानने वाले यूजर्स के लिए उपयोगी है|
  • चैट जीपीटी हिंदी भाषा सपोर्ट नहीं करता है|
  • चैट जीपीटी की ट्रेनिंग वर्ष 2022 में ही खत्म हो गई है इसलिए मार्च 2022 के बाद ही अधिकांश घटनाओं की जानकारी चैट जीपीटी पर नहीं मिल सकती है|
  • Chat GPT का उपयोग करने के लिए अभी तक कोई पैसा नहीं है लेकिन बाद में इसका उपयोग करने के लिए यूजर्स को पैसे देने होंगे|
  • बहुत से सवाल ऐसे हैं जिनका जवाब Chat GPT सटीक तरीके से नहीं दे पाता है|

FAQ’s

ChatGpt क्या है?

चैटजीपीटी से आप किसी भी विषय पर स्क्रिप्ट लिख सकते हैं|

क्या चैटजीपीटी फ्री है?

जी हां, चैटजीपीटी बिल्कुल फ्री है|

Follow us on

Leave a Comment