Artificial Intelligence Kya Hai, Artificial Intelligence (AI) Kya Hai आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस के उपयोग, योग्यता एवं Types of Artificial Intelligence in Hindi
प्यारे साथियों हम आपके लिए प्रतिदिन एक नए विषय पर आपको विस्तार पूर्वक जानकारियां प्रदान करते हैं उसी प्रकार आज भी हम आपके लिए एक विषय से संबंधित जानकारी प्रदान करने वाले हैं आज हम आपको आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के बारे में बताएंगे| यह तो शायद आप जानते होंगे कि हम मनुष्यों को इस पृथ्वी में सबसे सर्वोच्च बनाने वाली चीज इंटेलिजेंस ही है इसने हमारी स्किल्स इंप्रूव करने और मानव सभ्यता की स्थापना में सबसे अहम भूमिका निभाई है| अगर आज इंसानों ने टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में इतना अधिक विकास किया है तो उसमें हमारे Human Brain का सबसे बड़ा हाथ है अपनी इस बुद्धि के बल पर इंसानों ने बहुत से अविष्कार किए हैं और यह बताने वाली बात नहीं है कि अविष्कार ने मनुष्यों की जिंदगी को एक नई दिशा दी है|
आपको बता दें कि जब कंप्यूटर बने थे तब किसी ने यह सोचा भी नहीं था कि हम भविष्य में स्मार्टफोन जैसी किसी चीज का इस्तेमाल कर पाएंगे लेकिन बदलते वक्त के साथ आज यह हमारी जिंदगी का बहुत अहम हिस्सा बन गया है और यह हमारे किसी भी काम में हमारी बहुत सहायता करता है| पिछले कुछ वर्षों में टेक्नोलॉजी को एक अलग स्तर में ले जाने के लिए कंप्यूटर साइंस के कुछ साइंटिस्ट ने AL कॉन्सेप्ट को दुनिया के सामने रखा था इसका अहम मकसद ऐसे कंप्यूटर कंट्रोल्ड रोबोट यह सॉफ्टवेयर बनाना था जो इंसानों की तरह सोच कर किसी समस्या का हल निकाल सके|
परंतु बहुत से दूसरे साइंटिस्ट का मानना है कि Technology में इस प्रकार के Development मशीन को Super Intelligence बना सकते हैं जो आगे चलकर मानव अस्तित्व के लिए खतरा पैदा करेगा|
Artificial Intelligence या Machine Learning इंसानों के लिए कितनी फायदेमंद साबित होगी यह आने वाला भविष्य ही बताएगा| फिलहाल हम आपको Artificial Intelligence (AI) Kya Hai के बारे में बताएंगे इसके अतिरिक्त हम आपको आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के प्रकार, अनुप्रयोग, उपयोग इसकी शुरुआत इसकी Artificial Intelligence योग्यता आदि के बारे में बताएंगे इन सभी जानकारियों को जानने के लिए हमारे साथ अंत तक बने रहे|
ये भी पढ़े – 6G Kya Hai |
ये भी पढ़े – 5G क्या है |
Artificial Intelligence Kya Hai
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कंप्यूटर विज्ञान की एक ऐसी शाखा है जिसके अंदर मशीनों में सोचने समझने और निर्णय लेने की क्षमता विकसित की जाती है अर्थात मशीनों को Intelligence बनाया जाता है| ताकि वे इंसानों की तरह सोच समझकर निर्णय ले सके और बिना इंसानी मदद के कार्य कर सकें|
यदि आसान भाषा में कहा जाए तो Artificial Intelligence मशीनों का दिमाग है जिसकी सहायता से वे सोच समझकर निर्णय ले सकती हैं और बिना किसी मदद के स्वतंत्र रूप से कार्य कर सकती है| यानी कि जिस प्रकार इंसान अपने दिमाग की मदद से किसी भी समस्या का हल ढूंढ लेता है वैसे ही आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की सहायता से मशीनें भी अपनी समस्याओं को खुद हल कर सकती है|
आपको बता दें कि Artificial Intelligence को हिंदी में कृत्रिम बुद्धिमत्ता कहा जाता है जिसका अर्थ है मानव निर्मित समस्या मानव निर्मित बुद्धिमत्ता इसे मशीनी बुद्धि यह मशीनें दिमाग भी कहा जाता है इसकी सहायता से मशीनों को समझदार और बुद्धिमान बनाया जाता है ताकि वह स्वचालित रूप से कार्य कर सके और इंसानों पर उनकी निर्भरता कम हो सके|
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की शुरुआत
- Artificial Intelligence की शुरुआत 1950 के दशक में ही हो गई थी लेकिन इसको 1970 के दशक में पहचान मिली
- जापान ने सबसे पहले इसकी पहल की और 1981 में 5th जेनरेशन नामक योजना की शुरुआत की गई इसमें सुपर कंप्यूटर के विकास के लिए 10 वर्षीय कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की गई थी
- बाद में ब्रिटेन ने इसके लिए ‘एल्वी’ नाम का एक प्रोजेक्ट बनाया यूरोपीय संघ के देशों में भी एस्प्रिट नाम से एक कार्यक्रम की शुरुआत की गई थी|
- 1983 में कुछ निजी संस्थाओं ने मिलकर Artificial Intelligence पर लागू होने वाली उन्नत तकनीकों जैसे वेरी लार्ज स्केल इंटीग्रेटेड सर्किट का विकास करने के लिए एक संघ Micro Electronic and Computer Technology की स्थापना की|
Artificial Intelligence के प्रकार
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस निम्न प्रकार के होते हैं जिनको हम नीचे बताने वाले हैं|
- पूर्णता है प्रति क्रियात्मक (Purely Reactive)
- सीमित स्मृति (Limited Memory)
- आत्मा चेतन (Self-conscious)
ये भी पढ़े – गूगल क्या है |
ये भी पढ़े – गूगल से पैसे कैसे कमाए |
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के अनुप्रयोग
- कंप्यूटर गेम (Computer Gaming)
- प्राकृतिक भाषा प्रसंस्करण (Natural Language Processing)
- प्रवीण प्रणाली (Expert System)
- दृष्टि प्रणाली (Vision System)
- वाक पहचान (Speech Recognition)
- बुद्धिमान रोबोट (Intelligent Robot)
Artificial intelligence का उपयोग
- Education system
- Health care sector
- Finance sector
- Manufacturing
- Surveillance
- Space exploration
- Daily life
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस योग्यता
- आर्टिफिशियल इंजीनियरिंग में स्नातक और स्नातकोत्तर के कोर्सेज में प्रवेश पाने के लिए छात्रों को किसी मान्यता प्राप्त स्कूल से पीसीएम पृष्ठभूमि के साथ न्यूनतम 10+2 की स्कूली शिक्षा होनी चाहिए|
- IELTS या TOEFL आदि जैसे अंग्रेजी भाषा प्रवीणता परीक्षाओं के साथ GRE उत्तीर्ण करना अनिवार्य है|
- भारत में इंजीनियरिंग में बैचलर्स के लिए कुछ कॉलेजों और यूनिवर्सिटी में JEE Mains, JEE Advance जैसे प्रवेश परीक्षा केस को अनिवार्य है साथ ही कुछ कॉलेज और यूनिवर्सिटी अपनी स्वयं की प्रवेश परीक्षाएं आयोजित करती है| विदेश में इन कोर्सेज के लिए यूनिवर्सिटी द्वारा निर्धारित आवश्यक ग्रेड आवश्यकताओं को पूरा करना जरूरी है जो हर यूनिवर्सिटी और कोर्स के अनुसार अलग-अलग हो सकती हैं|
- मास्टर स्तर के कोर्स का चयन करने वाले छात्रों के लिए कंप्यूटर विज्ञान या संबंधित विषयों में बैचलर डिग्री होना अनिवार्य है|
- विदेश की अधिकतर यूनिवर्सिटीज बैचलर के लिए ऐसे टूर मास्टर्स कोर्सेज के लिए जी आर एस को की मांग करते हैं|
- विदेशी यूनिवर्सिटीज में पढ़ने के लिए एस ओ पी एल ओ आर सीवी रिज्यूम और पार्टी पोलियो भी जमा करने की आवश्यकता होती है|
Artificial Intelligence Courses
- Bachelors in AI
- B.Sc Mathematics
- Computer Science Bachelors Major AI
- Master of Science in AI
- M.Sc Mathematics
- Masters in Machine Learning
- Masters in Engineering
- MBA in Data Science
- M.Sc in Mechanical Engineering
- P.hD in Computer
- P.hD in Mathematics
India’s Top Artificial Intelligence Universities
All IIT
- Andhra University College of engineering , Visakhapatnam
- Institutions of engineers India, Kolkata
- CV Raman global University Bhubaneswar
- Shivaji Vishwavidyalay, Kolhapur
- Shrinivas institute of technology Mangalore
- Vels University well institute of science technology and advanced studies
- Park college of engineering and technology
- Samundra institute of maritime studies, Pune
- Indian Maritime University, Chennai
- Jkm College of engineering and technology, Chennai
आवश्यक दस्तावेज
- अधिकारिक शैक्षणिक ट्रांसक्रिप्ट
- स्कैन किए हुए पासपोर्ट की कॉपी
- IELTS या TOEFL आवश्यक टेस्ट स्कोर
- प्रोफेशनल/अकैडमी LORS
- SOP
- अपडेट किया गया CV/Resume
- एक पासपोर्ट और छात्र वीजा
- बैंक विवरण
- मोबाइल नंबर
भारत के विश्वविद्यालयों में आवेदन प्रक्रिया
नीचे हम आपको भारत के विश्वविद्यालयों में होने वाली आवेदन प्रक्रिया के बारे में स्टेप बाय स्टेप बताने वाले हैं|
- सबसे पहले अपनी चुनी हुई यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट में जाकर Registration करें|
- यूनिवर्सिटी की वेबसाइट में Registration करने के बाद आपको एक Username और एक Password प्राप्त होगा|
- इसके बाद वेबसाइट में Sign in के बाद अपने चुने हुए कोर्स को सेलेक्ट करें जिसको भी आप करना चाहते हैं|
- इसके बाद शैक्षिक योग्यता वर्ग आदि के साथ आवेदन फॉर्म भरे|
- इसके बाद आवेदन फॉर्म जमा करें और आवश्यक आवेदन शुल्क का भुगतान करें|
- अगर एडमिशन प्रवेश परीक्षा पर आधारित है तो पहले प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करें और फिर रिजल्ट के बाद काउंसलिंग की प्रतीक्षा करें|
- प्रवेश परीक्षा के अंकों के आधार पर आप का चयन किया जाएगा और रिजल्ट जारी किया जाएगा|