Virat Kohli Biography in Hindi: विराट कोहली जीवनी, आयु, शिक्षा, परिवार, रिकॉर्ड्स एवं क्रिकेट करियर|

Virat Kohli: विराट क्रिकेट की दुनिया के एक ऐसे खिलाड़ी है जिसे हर कोई जानता है यह एक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर है| यह दाएं हाथ से खेलने वाले सबसे हॉनर क्रिकेटरों में से एक है वर्तमान समय में यह भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान है| इसके अलावा वर्ष 2003 से इंडियन प्रीमियर लीग आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम के कप्तान है| इनको क्रिकेट के प्रति बचपन से ही बहुत लगाव  था जिसको देखकर उनके पिता ने इनको सही मार्गदर्शन दिया|

आज हम आपको Virat Kohli के जीवन से संबंधित सभी जानकारियां प्रदान करेंगे| यानी आज के आर्टिकल के अंतर्गत हम आपको विराट कोहली का जीवन परिचय बताएंगे|

खान सर का जीवन परिचय
द्रौपदी मुर्मू जीवन परिचय हिंदी में
Elvish Yadav Kaun Hai 
Virat Kohli

विराट कोहली का जीवन परिचय (Virat Kohli Biography)

नामविराट कोहली
अन्य नामचीकू
नाम का मतलबबहुत बड़ा
जन्मतिथि5 नवंबर 1988
जन्म स्थानदिल्ली, इंडिया
राशिवृश्चिक
आयु30 वर्ष
भाषाहिंदी, इंग्लिश
नागरिकताभारतीय
धर्महिंदू
मुख्यटीम इंडिया
जातिपंजाबी

शारीरिक संरचना (Physical Status)

आंखों का रंगहल्का भूरा  
बालों का रंग  काला
लंबाई5 फीट 9 इंच  
वजन72 किलो

विराट कोहली की पसंद और नापसंद

हीरोइन  ऐश्वर्या राय बच्चन, करीना कपूर
हीरोआमिर खान, जॉनी दीप  
खानासोलमन, सुशी, लंप चॉप्स  
स्टेडियम  एडिलेड ओवल ऑस्ट्रेलिया
क्रिकेटर  सचिन तेंदुलकर, क्रिस गेल

Virat Kohli Education (शिक्षा)

विराट कोहली की शुरुआती शिक्षा दिल्ली के विशाल भारतीय पब्लिक स्कूल से हुई पढ़ाई में इनका ध्यान कम ही था क्योंकि यह अपना सारा ध्यान क्रिकेट में दिया करते थे| इसी के चलते इन्होंने केवल 12वीं तक की शिक्षा प्राप्त की विराट कोहली जब 9 वर्ष के थे तब ही इनके पिता ने इनका दाखिला क्रिकेट स्पोर्ट क्लब में कर दिया| जिससे यह क्रिकेट की बारीकियां को अच्छी तरह से समझ सके और खेल सके 12वीं की शिक्षा पूरी करने के बाद विराट कोहली ने अपना पूरा ध्यान क्रिकेट में पर केंद्रित कर दिया|

भारत के सभी क्रिकेट स्टेडियम की सूची
क्रिकेटर कैसे बने

विराट कोहली का शुरुआती जीवन (Early Life)

इनके पिता उनके साथ बचपन से ही क्रिकेट खेलते थे जब यह मात्र 3 वर्ष के थे तब इनको अपने खिलौने में से बाला सबसे अधिक पसंद था| यह पसंद उम्र के साथ अशोक में बदल गई यह बात उनके पिता समझ गए थे और अपने बेटे की इस इच्छा के लिए वह उन्हें दैनिक अभ्यास के लिए लेकर जाते थे|



विराट कोहली का प्रारंभिक क्रिकेट करियर

कोहली ने अपना पहला अंडर 15 आर मैच वर्ष 2002 में खेला इसके पश्चात कोहली का चयन आगामी वर्ष 2004 में अंडर 17 की टीम में हुआ और अपनी बेहतरीन परफॉर्मेंस की वजह से लगातार यह लोगों की नजरों में आते गए इस प्रकार वर्ष 2006 में कोहली को फर्स्ट क्लास माचो में डेब्यू करने का मौका मिला|

वहीं वर्ष 2008 में इनका चयन अंडर-19 की टीम के लिए हुआ अंडर- 19 टीम में सिलेक्शन होने के बाद इन्हें अपना पहला मैच वर्ल्ड कप मलेशिया में खेलने का मौका मिला और टीम इंडिया ने इस मैच में शानदार जीत हासिल की इसके बाद इन्होंने केवल 19 वर्ष की आयु में ही श्रीलंका की टीम के खिलाफ मैच खेला|

वर्ष 2011 में विराट कोहली को वर्ल्ड कप की टीम में शामिल होने का मौका मिला और वर्ल्ड कप में खेले गए| अधिकांश मैच में अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी से उन्होंने की टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई और इसके बाद कुछ ही महीना में जून 2011 में भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज का दौरा किया और कोहली ने यहीं से अपना पहला टेस्ट मैच खेलकर अपने करियर का आगाज किया|

वर्ष 2013 में उनके द्वारा ओडीआई में सेंचुरी बनाई गई इसके बाद इन्होंने 20-20 मैच और वर्ष 2014 तथा वर्ष 2016 में इन्हें दो बार मैन ऑफ द मैच का खिताब भी प्राप्त हुआ| इतना सब मुकाम हासिल करने तक विराट कोहली सभी की नजरों में आ चुके थे और उनकी गिनती धांसू बल्लेबाज के तौर पर होने लगी थी|

T20 इंटरनैशनल में करियर

इन्होंने T20 में एक के बाद एक रिकॉर्ड तोड़े और कुछ मैच में इनको विपरीत परिस्थितियों का भी सामना करना पड़ा वेस्टइंडीज के खिलाफ सेमीफाइनल में अकेले ने 89 रन बनाने के बावजूद भारत को यह मैच नहीं जीत पाए| लेकिन फिर धीरे-धीरे वर्ल्ड कप में अपना स्थान जमाया तथा बहुत ही अच्छा प्रदर्शन दिया|

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में करियर

  • इन्होंने आईपीएल खेलने की शुरुआत वर्ष 2008 में की थी तब इनको रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) की टीम के लिए 20 लख रुपए में खरीदा गया था इन्होंने तब 13 माचो में से 165 रन बनाए थे और मात्र 15 का एवरेज था|
  • वर्ष 2009 में इन्होंने उनकी टीम को फाइनल तक पहुंचा तब अनिल कुंबले ने उनके खेल की सराहना की यहां तक पहुंचाने के बाद भी अभी तक इंडियन टीम में इनका नाम परमानेंट नहीं हुआ था|
  • वर्ष 2011 में भी इन्होंने बहुत मेहनत की लेकिन यह असफल रहे इनकी पहचान अभी तक नहीं बनी थी|
  • वर्ष 2012 में इनको लगा कि यदि खुद को सर्वश्रेष्ठ साबित करना है तो कुछ करना होगा यह उनके करियर का टर्निंग पॉइंट था इसके बाद उनके खेल में और बदलाव आया|
  • 2014 में आईपीएल में इनका प्रदर्शन निराशाजनक था इन्होंने मात्र 87 के एवरेज पर खेल यहां एम एस धोनी ने टेस्ट कप्तानी से रिटायरमेंट ली तब धोने की जगह पर इको टेस्ट की कप्तानी सोफी गई और यह है यहां पर पूरी तरह से बदल गए हैं|
  • 2015 में यह 500 रन का रिकॉर्ड तोड़ने में कामयाब रहे|
  • 2016 तक यह एक मजे हुए खिलाड़ी बन चुके थे इन्होंने एशिया कप और T20 में भारत के लिए तथा आईपीएल में आरसीबी के लिए बहुत अच्छे मैच खेल कर पारी में संलग्न जीत का परचम लहराया|
  • 2017 में कंधे में चोट लग जाने के कारण यह कुछ मैच नहीं खेल पाए|
  • 2018 में इन्हें आईपीएल में 18 करोड़ में खरीदा गया|

विराट कोहली को मिलने वाले अवार्ड (Awards)

  • पीपुल चॉइस अवार्ड फॉर फेवरेट क्रिकेटर – 2012
  • आईसीसी ओडी आई प्लेयर ऑफ़ द ईयर अवार्ड – 2012
  • अर्जुन अवॉर्ड फॉर क्रिकेट – 2013
  • सीएनएन आईबीएन इंडियन ऑफ़ द ईयर – 2017
  • पद्मश्री अवार्ड – 2017
  • सर गर्फिएल्ड सोबर्स ट्रॉफी – 2018

विराट कोहली के जीवन से संबंधित रोचक तथ्य

  • 2006 में जब गंभीर बीमारी से विराट के पिता की मृत्यु हुई तब इन्होंने सब भूलकर रणजी सीरीज में कर्नाटक के खिलाफ मैच खेलने का फैसला लिया| जो इनके लिए काफी मुश्किल था इसमें इन्होंने अपनी टीम के लिए 90 रन बनाएं|
  • पूरे वर्ल्ड में मात्र 8 क्रिकेटरों ने 20 ओडीआई में शतक बनाएं उन आठ में यह भी आते हैं यह 20 ओडीआई में शतक लगाने वाले सबसे तेज क्रिकेटर हैं उनके पहले सचिन तेंदुलकर का नाम था|
  • विराट कोहली सचिन सौरव और एस धोनी के बाद ओडीआई में 3 वर्ष में लगातार 1000 से अधिक रन बनाने वाले चौथे क्रिकेटर बने|
  • अपने हाथ पर टैटू बनवाने वाले कुछ भारतीय खिलाड़ियों में से एक है इन्होंने गोल्डन ड्रैगन का बहुत ही अच्छा टैटू बनवाया हुआ है|
  • विराट कोहली पढ़ने में बहुत होशियार थे उनके शिक्षक भी यह बात बोलते थे|
  • इनको हिस्ट्री और मैथ में बहुत दिलचस्पी थी|

Virat Kohli Records (रिकॉर्ड)

  • सन 2011 में वर्ल्ड कप में सेंचुरी बनाई थी|
  • मात्र 22 साल में दो ऑडी में सो रन बनाने वाले तीसरी  भारतीय खिलाड़ी थे|
  • ओडीआई क्रिकेट में 1000,3000,4000 और 5000 000 रन बनाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी थे|
  • 2013 में जयपुर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 52 रनों में सेंचुरी बनाई थी|
  • ODI में 7500 रन बनाने वाले सबसे जल्दी भारतीय क्रिकेटर थे|

Virat Kohli Net worth (कुल संपत्ति)

वनडे मैच से आयलगभग चार लाख रुपए  
T20 मैच से आय  लगभग 3 लाख रुपए
टेस्ट मैच से आय  लगभग 15 लाख रुपए
आईपीएल एक्शन से  सन 2018 में लगभग 17 करोड़
रिटर्नशिप की फीसलगभग 7 करोड रुपए  

FAQ’sVirat Kohli

क्या विराट ड्रिंकिंग करते हैं?

हां|

विराट कोहली की पत्नी का क्या नाम है?

अनुष्का शर्मा|

विराट कोहली का जन्म कब हुआ?

5 नवंबर 1988

कोहली की लंबाई कितनी है?

5 फीट 9 इंच|

विराट कोहली के बचपन का नाम क्या है?

चीकू|

Follow us on

Leave a Comment