BPEd क्या है? BPEd फुल फॉर्म और बीपीएड कोर्स कैसे करें

BPED Course Kya Hai: यह तो आप सभी जानते हैं कि होंगे कि 12वीं पास करने के बाद वर्तमान समय में युवाओं के पास कई सारे विकल्प होते हैं आज युवा शिक्षा के क्षेत्र में भी अपना एक अच्छा भविष्य बनाना चाहता है शिक्षा के क्षेत्र में भी वर्तमान समय में हर एक विषय के लिए अलग अलग से की आवश्यकता होती है ठीक उसी प्रकार शारीरिक शिक्षा शारीरिक स्वास्थ्य के लिए भी स्कूल और कॉलेजों में एक अलग से शिक्षक की आवश्यकता होती है आज के समय में शारीरिक शिक्षा के विषय और खेलकूद के विषय के शिक्षकों की मांग हर स्कूल में बढ़ रही है| यदि आप भी एक खेल कूद और शारीरिक शिक्षा के शिक्षक बनना चाहते हैं तो आपके लिए बीपीएड कोर्स एक अच्छा विकल्प है|

इस कोर्स को करने के बाद आप एक अच्छे शारीरिक शिक्षा और खेल कूद के विषय के शिक्षक बन सकते हैं आज की पोस्ट में हम आपको बीपीएड कोर्स से संबंधित जानकारियों से आपको अवगत कराएंगे| यदि आप जानना चाहते हैं कि BPED Course Kya Hai इसको कैसे करें बीपीएड कोर्स करने के लिए योग्यता इसको करने के बाद करियर स्कोप तथा पद और वेतन के बारे में भी हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से बताएंगे यदि आप ही सभी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो हमारे साथ अब तक बने रहे

Short Term Course क्या हैC Language कैसे सीखे पैरामेडिकल कोर्स कैसे करे?

BPED Course Kya Hai

(बीपीएड) BPEd का पूरा नाम “बैचलर ऑफ़्स फिजिकल एजुकेशन” (Bachelor of Physical Education) होता है। यह एक स्नातक स्तर का कोर्स होता है जो शारीरिक शिक्षा और खेल की शिक्षा पर ध्यान केंद्रित करता है। इस कोर्स के माध्यम से छात्रों को शारीरिक शिक्षा, खेल, रोजगार, और उनके संबंधित क्षेत्रों में विशेषज्ञता प्राप्त करने का अवसर मिलता है।

BPEd कोर्स का मुख्य उद्देश्य छात्रों को शारीरिक स्वास्थ्य, खेल, व्यायाम, योग, खेल विज्ञान, रोजगार, खेल प्रशासन, खेल योजना और प्रशिक्षण के क्षेत्र में विशेषज्ञता प्रदान करना है। इस कोर्स के अंतर्गत छात्रों को शारीरिक शिक्षा के महत्वपूर्ण मुद्दों, खेल विज्ञान, शारीरिक स्वास्थ्य और फिटनेस, योग, रोजगार के अवसर, खेल प्रशासन, खेल योजना, खेल प्रशिक्षण और शिक्षानिकेतन के लिए आवश्यक ज्ञान का विकास किया जाता है।



जानिए BPEd कोर्स विभिन्न विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में उपलब्ध होता है और इसकी अवधि सामान्यतः तीन वर्ष की होती है। कई संस्थान इस कोर्स के लिए प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा भी आयोजित करते हैं।

ITI Course Kya Hai 
B.ED Kya Hai 

BPED Course Full Form

BPED Course Kya Hai

BPED की फुल फॉर्म Bachelor of Physical Education है जबकि हिंदी भाषा में बैचलर ऑफ फिजिकल एजुकेशन को शारीरिक शिक्षा में स्नातक कहा जाता है|

BPED Course Kya Hai

बीपीएड कैसे करें

बीपीएड (BPED) यानी बैचलर ऑफ़ फिजिकल एजुकेशन (Bachelor of Physical Education) एक पदार्थ शिक्षा की ग्रेजुएशन कार्यक्रम है जिसे विभिन्न विश्वविद्यालयों और शैक्षणिक संस्थानों में प्रदान किया जाता है। इस कोर्स का मुख्य उद्देश्य छात्रों को शारीरिक शिक्षा, खेल, और योग के क्षेत्र में ज्ञान और कौशल प्रदान करना है।

BPED कोर्स को पूरा करने के लिए निम्नलिखित प्रक्रिया का पालन करें:

  • पात्रता मानदंडों की जांच करें: BPED कोर्स के लिए पात्रता मानदंड विभिन्न विश्वविद्यालयों और संस्थानों के आधार पर अलग-अलग हो सकते हैं। सामान्यतः, आपको 10+2 के साथ शारीरिक शिक्षा या इससे सम्बंधित क्षेत्र में मान्यता प्राप्त एक डिप्लोमा की आवश्यकता होती है। इसके लिए विश्वविद्यालय या संस्था की आधिकारिक वेबसाइट पर जाँच करें और पात्रता मानदंडों की जांच करें।
  • प्रवेश प्रक्रिया का पालन करें: जब आप पात्रता मानदंडों को पूरा करते हैं, तो आपको विश्वविद्यालय या संस्था के द्वारा आयोजित की जाने वाली एंट्रेंस परीक्षा में भाग लेनी होगी। इस परीक्षा में आपके शारीरिक शिक्षा, खेल विज्ञान, योग, सामान्य ज्ञान और अन्य रिलेटेड विषयों पर आधारित प्रश्न हो सकते हैं।
  • साक्षात्कार और चयन: एंट्रेंस परीक्षा के आधार पर, आपको साक्षात्कार के लिए बुलाया जा सकता है। साक्षात्कार में आपके अभियांत्रिकी कौशल, शारीरिक दक्षता, और संबंधित विषयों पर प्रश्न पूछे जा सकते हैं। इसके आधार पर, आपका चयन किया जाएगा।
  • एडमिशन और कोर्स पूरा करना: साक्षात्कार के बाद, आपको चयनित विश्वविद्यालय या संस्था में एडमिशन मिलेगा। वहां आपको BPED कोर्स के लिए दिए गए पाठ्यक्रम को पूरा करना होगा, जिसमें शारीरिक शिक्षा, खेल, योग, रोग विज्ञान, रसायन विज्ञान, भूगोल, सामाजिक विज्ञान, और शिक्षाशास्त्र जैसे विषय शामिल हो सकते हैं।

आपको अपने इच्छित विश्वविद्यालय या संस्था के वेबसाइट पर जाकर एडमिशन प्रक्रिया, पाठ्यक्रम विवरण और अन्य विवरणों की जांच करनी चाहिए। विभिन्न विश्वविद्यालयों और संस्थानों के बीपीएड कोर्स की पाठ्यक्रम व्यवस्था और विषयों में थोड़ी विविधता हो सकती है, इसलिए यह बेहतर होगा कि आप अपने इच्छित विश्वविद्यालय या संस्था के संबंधित विभाग से विवरण प्राप्त करें।

बीपीएड कोर्स के लिए योग्यता

बीपीएड कोर्स करने के लिए कुछ योग्यताएं निर्धारित की गई है जिनके बारे में हम आपको नीचे बताने वाले हैं|

  • भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त विद्यालय से किसी भी संकाय से 12वीं पास होने चाहिए|
  • 12वीं कक्षा में कम से कम 50% अंक होने अनिवार्य है|
  • जिन विद्यार्थियों के 12वीं कक्षा में 50% अंक होंगे वही इस कोर्स में एडमिशन लेने योग्य माने जाएंगे|
  • किसी विदेशी यूनिवर्सिटी में इस कोर्स को करने के लिए आवश्यक टेस्ट देना होता है जैसे  IELTS, TOEFL आदि।
  • आवेदक विद्यार्थी की आयु कम से कम 17 वर्ष या इससे अधिक होनी चाहिए|
Tally Kya Hai Internship Kya Hota HaiResume Kya Hota Hai

BPED Course Entrance Exam  

बीपीएड कोर्स में एडमिशन लेने के लिए आपको कुछ एंट्रेंस एग्जाम में शामिल होना पड़ सकता है एंट्रेंस एग्जाम को पास करने के बाद ही आपको एडमिशन मिलेगा| इन एंट्रेंस एग्जाम में से कुछ प्रमुख बी पी एस एंट्रेंस एग्जाम की लिस्ट हम नीचे दे रहे हैं|

  • BHU PET      
  • ITM NEST     
  • LPU NEST    
  • Dibrugarh University Entrance Exam          

The Best College For BPED Course

  • महात्मा गांधी यूनिवर्सिटी
  • बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी
  • लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी
  • महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी
  • चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी
  • पंजाब यूनिवर्सिटी
  • कालीकट यूनिवर्सिटी
  • चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी
  • छत्रपति शाहूजी महाराज यूनिवर्सिटी
  • लखनऊ यूनिवर्सिटी
  • मगध यूनिवर्सिटी
  • अन्नामलाई यूनिवर्सिटी
  • कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी

बीपीएड कोर्स के बाद करियर स्कोप (BPED Course Career Scope)

इस फील्ड में कैरियर स्कोप को लेकर घबराने की जरूरत नही है। निसंदेह ही इसमे कैरियर स्कोप बेहतरीन है। बीपीएड की खासियत यही है कि इस कोर्स को करने के बाद में जॉब के तमामं द्वार खुल जाते हैं। जिनमें से आपको कंही न कंही जॉब तो जरूर ही मिल जाएगी। क्योंकि इसमे इतने ज्यादा कैरियर के विकल्प ही होते हैं।

जिन लोगों ने बी.पी.एड कोर्स किया है, वे लोग खेल के और फिजिकल ट्रेनिंग के के क्षेत्र में विभिन्न प्रकार की नौकरी कर सकते हैं। आजकल तो स्कूल और कॉलेजेस की भरमार सी है, जंहा पर फिजिकल एजुकेटर की मांग रहती है। बड़े- बड़े शैक्षिक संस्थानों में एक नही कई फिजिकल इंस्ट्रक्टर की नियुक्ति की जाती है। जंहा पर आपके लिए रोजगार के काफी अच्छे अवसर हो सकते हैं।

इतना ही नही बड़ी- बड़ी यूनिवर्सिटीज में और स्पोर्ट्स क्लब में आप स्पोर्ट्स कोच, हेल्थ क्लब में फिटनेस ट्रेनर, जिम सेंटर में जिम ट्रेनर के तौर पर भी कैरियर बना सकते हैं। अगर आपकी कम्युनिकेशन स्किल अच्छी है और स्पोर्ट्स का अच्छा नॉलेज है तो आप स्पोर्ट कमेंटेटर जैसेकि क्रिकेट कमेंट्री या अन्य खेलों की कमेंट्री भी कर सकता हैं। जंहा पर आपको एक-एक दिन में कई हजार रुपये मिलते हैं।

इतना ही नही BPED Course के कैंडिडेट स्पोर्ट जर्नलिस्ट भी बन सकते हैं। आजकल तो टीवी चैनल्स की कमी नही है। अगर आपको स्पोर्ट्स की अच्छी समझ है और साथ ही कम्युनिकेशन स्किल स्ट्रांग है, कैमरा फ्रेंडली हैं तो आप टीवी चैनल्स में स्पोर्ट जर्नलिस्ट के तौर पर कैरियर बना सकते हैं।

अगर आपको कैमरे से डर लगता है और बाकी सभी स्किल्स मीडिया में कैरियर बनाने के लायक हैं तो आप प्रिंट मीडिया यानिकि किसी भी न्यूज़पेपर में स्पोर्ट जर्नलिस्ट के तौर पर काम कर सकते हैं। इसके लिए दो स्किल्स तो बहुत ही जरूरी है। पहला तो खेलों का नॉलेज और दूसरा राइटिंग स्किल। तभी आप प्रिंट मीडिया में स्पोर्ट जर्नलिज्म के फील्ड में कैरियर बना सकेंगे।

IELTS Kya Hai
बी फार्मा क्या है
BCA Course क्या है

BPED Course के बाद नौकरी

जब किसी विद्यार्थी द्वारा सफलतापूर्वक बीपीएड कोर्स पूरा कर लिया जाता है तो इसके बाद नौकरी प्राप्त करने के लिए कई सारे ऑप्शन मिलते हैं उसे अलग-अलग पदों नौकरी तो होती है हालांकि एक बात यह भी है कि जिस पद पर वह उसे नौकरी प्राप्त होती है उसके लिए उन्हें अच्छा खासा वेतन मिलता है|

बीपीएड कोर्स करने के बाद विद्यार्थी ट्रेनिंग एकेडमी, फिटनेस सेंटर, जिम, यूनिवर्सिटी और रिसर्च सेंटर में भी नौकरी पाने का प्रयास कर सकते हैं और कुछ वर्षों का अनुभव हासिल करने के बाद विद्यार्थी ब्रॉडकास्टिंग, सपोर्ट टीम, जर्नलिज्म, रिहैबिलिटेशन और स्पोर्ट्स फिजियोलॉजी में भी नौकरी पाने का प्रयास कर सकते हैं|

  • Training academy
  • Fitness centre
  • Gym
  • University
  • Research Centre
  • Broadcasting
  • Sports team
  • Journalism
  • Rehabilitation
  • Sports physiology

बीपीएड कोर्स के बाद पद और सैलरी

फिटनेस से संबंधित कोर्स होने की वजह से बीपीएड के बाद विद्यार्थियों को विभिन्न पदों पर नौकरी प्राप्त होती है साथ ही उनका वेतन भी बेहतरीन होता है। हालांकि भारत की तुलना में विदेशों में बीपीएड कोर्स करने के बाद आपको अधिक Salary  मिल सकती है।

और भारत में आपको सामान्य तनख्वाह मिल सकती है। हालांकि भारतीय रुपए के हिसाब से यह तनख्वाह भी अच्छी ही होती है। नीचे उन प्रमुख पद की जानकारी दी गई है जो BPED के बाद आपको प्राप्त हो सकती हैं साथ ही उनकी सैलरी के बारे में भी बताया गया है।

ग्रुप एक्सरसाइज इंस्ट्रक्टर |3,90,012
एथलेटिक ट्रेनर |6,00,000
पर्सनल ट्रेनर |2,44,020
फिजिकल एजुकेशन टीचर |3,93,522
स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट | 2,91,552
योगा ट्रेनर|3,65,340
स्पोर्ट्स न्यूट्रीशनिस्ट | 5,40,000
रिहैबिलिटेशन स्पेशलिस्ट |    22,13,531
स्ट्रैंथ एंड कंडीशनिंग कोच | 4,18,768
एक्सरसाइज फिजिको लॉजिस्ट |15,00,000

FAQ’s BPED Course Kya Hai

बीपीएड कोर्स कितने वर्ष का होता है?

बीपीएड कोर्स 3 वर्षों का होता है|

ग्रेजुएशन के बाद बीपीएड कोर्स कितने वर्ष का होता है?

ग्रेजुएशन करने के बाद भी बीपीएड कोर्स 2 वर्षों का होता है|

बीपीएड कोर्स में कितने सेमेस्टर होते हैं?

बीपीएड कोर्स 3 वर्षों का होता है और इसमें 6 सेमेस्टर होते हैं|

क्या बीपीएड कोर्स एक बैचलर डिग्री है?

जी हां बीपीएड कोर्स एक को बैचलर डिग्री है|

Follow us on

Leave a Comment