ITI Course Kya Hai in Hindi आईटीआई कैसे करे – योग्यता, फीस और नौकरी पूरी जानकारी

आईटीआई क्या है- ITI Course kya hai इसको कैसे करें ITI Full Form आईटीआई कितने प्रकार के होते हैं योग्यता और फीस के बारे में जाने हिंदी में

दोस्तों क्या आप जानते हैं की ITI Course क्या है यदि आपको इस बारे में कोई जानकारी नहीं है या आप इसमे एडमिशन लेना चाहते हैं और आप सोच रहे हैं कि Admission लेने से पहले ITI Course के बारे में आपको सभी जानकारी हो जाए तो आज की इस पोस्ट से आपको आईटीआई के बारे में सभी जानकारी हो जाएगी| पूरी पोस्ट को पढ़ने के बाद आप संतुष्ट होकर आईटीआई में एडमिशन ले पाएंगे क्योंकि इस Post में हम आपको बताएंगे कि ITI Course क्या है, इसको कैसे करें, ITI की फुल फॉर्म क्या होती है, इस कोर्स को करने के लिए योग्यता और फीस कितनी होनी चाहिए, तथा आईटीआई कितने प्रकार के होते हैं| इन सभी सवालों के जवाब हम आपको इस पोस्ट के अंतर्गत देने वाले हैं तो चलिए आगे बढ़ते हैं और जानते हैं आईटीआई के बारे में सभी विस्तार पूर्वक जानकारी|

ITI Course Kya Hai

अगर आप आईटीआई कोर्स करना चाहते हैं और यह जानना चाहते हैं की ITI Course Kya Hai| तो आपको बता दें कि आईटीआई एक ऐसा कोर्स होता है जो आपको कम समय और कम खर्च में नौकरी पाने में मदद करता है| इसको कई ऐसे छात्र छात्रा भी करते हैं जो आर्थिक स्थिति से कमजोर होते हैं| और उनकी इच्छा यह होती है कि वह पढ़ लिख कर Life में आगे Successful रह सके वह कोई अच्छी सी नौकरी कर सकें| क्योंकि आर्थिक स्थिति से कमजोर छात्र छात्रा   B- Tech जैसे महंगे इंजीनियरिंग कोर्स नहीं कर पाते हैं| तो ऐसे छात्र छात्राओं के लिए भी आईटीआई एक बहुत अच्छा विकल्प है| यह कोर्स करने के लिए आपको अपनी मनपसंद Trade का चुनाव करना होता है जिस ट्रेड का आप चुनाव करते हैं उसमें आपको प्रशिक्षण लेना होता है| यह प्रशिक्षण आपके Practical और Theory दोनों Bess पर होता है|

आईटीआई करने की समय अवधि 6 महीने से 2 साल तक की होती है| बहुत सी ट्रेड 1 साल की भी होती है इस 1 साल की ट्रेड में 2 सेमेस्टर (Semester) होते हैं|



आईटीआई कोर्स कैसे करें ( ITI Course Kya Hai)

ITI करना या आईटीआई में एडमिशन लेने की प्रक्रिया बहुत भारी नहीं है यदि आप आईटीआई करना चाहते हैं तो आईटीआई कॉलेज में एडमिशन लेने की प्रक्रिया बहुत आसान है| प्रत्येक वर्ष जुलाई में आईटीआई के लिए आवेदन कराया जाता है| जिन छात्र छात्राओं को यह कोर्स करना होता है वह आईटीआई की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं| इसमें Admission मेरिट बेस पर होता है आपको आईटीआई में एडमिशन लेने के लिए कुछ राउंड से गुजरना होता है तभी आपको इसमें एडमिशन मिल पाता है|

 आईटीआई की तीन मेरिट लिस्ट होती है|

  1. First merit list
  2. Second merit list
  3. Third merit list
Fashion Designer kaise bane
Hotel Management Course क्या होता है

ITI Full Form

  • I – Industrial
  • T – Training
  • I – Institute 

इसको संक्षेप में आईटीआई कहा जाता हैतथा हिंदी में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान कहते हैं|

Hightlights of Industrial Training Institute

Course Duration6 month To 2 year
ITI Full FormIndustrial Training Institute
Eligibility Criteria8th, 10th, and 12th Pass 45%/50% marks
Age Limit15 to 40 Years
Higher StudyPolytechnic Diploma , B-Tech, CTI/CITS
CertificateNCVT/SCVT
TradeEngineering Trade/ Non Engineering Trade

ITI आईटीआई आवेदन के लिए जरूरी दस्तावेज

  • Marksheet 8th 10th 12th Pass
  • Community Certificate SC/OBC
  • Adhaar Card
  • Passport Size Photo
  • Registration Fees

आईटीआई के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

  • सबसे पहले आप अपनी स्टेट की आईटीआई ऑफिशल वेबसाइट पर जाएं|
  • ऑफिशियल वेबसाइट scvtup.in यह है आप यहां क्लिक करके भी ऑनलाइन आवेदन कर सकते है|
  • Website पर जाने के बाद आप New Candidate पर Click करें|
  • अब आपके सामने Screen पर एक New page Open होगा|
  • इस न्यू पेज में आपको अपनी सभी Information देनी है|
  • इसमें आप अपना Name, Address, E- mail ID आदि डालनी है|
  • अब आप अपने सभी जरूरी Document Upload करें|
  • अब आप जिस ट्रेड से आईटीआई करना चाहते हैं वह Trade Form में भर सकते हैं|
  • अब आप अपने सभी Detail को एक बार ध्यान पूर्वक पढ़ कर Submit पर Click कर दे|
  • सबमिट करने के बाद अपने Form का Print out निकलवा ले|
  • क्योंकि जब आप आईटीआई में एडमिशन लेने के लिए जाते हैं तब आपसे यह Printout लिया जाता है|

आईटीआई के लिए योग्यता

  • आवेदक कोकिसी भी बोर्ड से 8th, 10th या 12th पास होना चाहिए|
  • आवेदक के कम से कम 45% या 50% अंक होने अनिवार्य हैं|
  • आईटीआई मैं एडमिशन लेने के लिए के लिए उम्मीदवार 8th, 10th या 12th  पास किसी भी Stream से हो सकता है|
  • उम्मीदवार की आयु 14 से 40 वर्ष तक होनी चाहिए|

ITI कोर्स करने के फायदे

  • आईटीआई कोर्स में आपको Practical Training बहुत अच्छे से दी जाती है|
  • आईटीआई कोर्स 8th 10th 12th  मै उत्तीर्ण छात्र छात्राएं कर सकते हैं|
  • इसके माध्यम से छात्र कम उम्र में ही Diploma प्राप्त कर लेते हैं|
  • यदि आप सरकारी संस्थान से आईटीआई करते हैं तो आपकी फीस बहुत कम लगती है|
  • ITI करने में आपको 6 महीने से लेकर 2 साल तक का समय लगता है|
  • छात्र जिस क्षेत्र में भी अपना Career बनाना चाहता है वह उस हिसाब से ही Trade का चुनाव कर सकता है|
  • इसके माध्यम से छात्र छात्राएं इंजीनियरिंग और गैर इंजीनियरिंग कोर्स कर सकते हैं|
  • इस कोर्स को पूरा करने के बाद आपको Certificate दिया जाता है|

ITI Skills

  • कम्युनिकेशन कौशल
  • मुख्य विषय का ज्ञान
  • गंभीर सोच और समस्या कौशल
  • टीमवर्क और सहयोग कौशल
  • नेतृत्व कौशल
  • रचनात्मक और अभिनव कौशल
  • दबाव में भी कार्य करने की योग्यता

Conclusion

उम्मीद करते हैं कि आपको हमारे इस आर्टिकल में दी गई जानकारी ITI Course Kya Hai समझ आ गई होगी अब आप पूरी संतुष्टि के साथ आईटीआई में एडमिशन ले सकते हैं| दोस्तों आईटीआई हो या फिर कोई भी कोर्स आप जब भी किसी भी कोर्स को करने की सोचें तो पहले उसके बारे में सभी बातों की जानकारी प्राप्त करें| जैसे आज आपने आईटीआई के बारे में हमारे आर्टिकल से सभी जानकारियां को प्राप्त किया यदि आप आईटीआई डिप्लोमा के अलावा पॉलिटेक्निक डिप्लोमा के बारे में भी सभी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं| तो हम आपको पॉलिटेक्निक डिप्लोमा के बारे में पहले ही बता चुके हैं| हमारी Website kaunkyahai.in पर जाकर आप पॉलिटेक्निक के बारे में भी सभी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं|

Follow us on

Leave a Comment