NCC Kya Hai आपने अपने आस पास NCC के बारे में तो सुना ही होगा और अगर आपने नहीं सुना है तो ये लेख आपके लिए है आज हम आपको बताएंगे कि NCC क्या होता है? एनसीसी की फुल फॉर्म क्या है, एनसीसी का कार्य क्या होता है, NCC को कैसे ज्वॉइन करें, NCC का सर्टिफिकेट, NCC के सम्मान पुरस्कार, सर्टिफिकेट के फायदे और एनसीसी से जुड़ी अनेक जानकारियां प्रदान करेंगे। अगर आप NCC या भारतीय सेना से जुड़ना चाहते हैं और जानना चाहते है की NCC Kya Hai तो आपको यह लेख पूरा आवश्यक पढ़ना चाहिये। इस लेख से जुड़े सवाल आप नीचे कमेंट बॉक्स में लिख सकते हैं।
NCC Kya Hai?
एनसीसी यानी राष्ट्रीय क्रेडिट कोर और भारतीय सेना क्रेडिट कोर है। NCC में स्कूल एवं कॉलेज के स्टूडेंट्स को भर्ती किया जाता है और उन्हें ट्रेनिंग दी जाती है। एनसीसी को यूनिवर्सिटी ऑफ ऑफिसर्स ट्रेनिंग कोर का उत्तराधिकारी माना जाता है। जो छात्र सेना में भर्ती होना चाहते हैं वह NCC की ट्रेनिंग ले सकते हैं। और अपना सेना में भर्ती होने के कार्य को शुरू कर सकते हैं। एनसीसी में छोटे हथियारों को चलाने की ट्रेनिंग दी जाती है। NCC का मुख्यालय नई दिल्ली में है। एनसीसी एक त्रि-सेवा संगठन के रूप में कार्य करता है जो स्कूल एवं कॉलेज के छात्रों के लिए है। इसमें सेना, नौसेना और वायुसेना जैसे विंग शामिल हैं।
एनसीसी की फुल फॉर्म अर्थात NCC का पूरा नाम क्या है?
(NCC) एनसीसी की फुल फॉर्म (National Cadet corps) है। जिसको हिंदी में राष्ट्रीय सैनिक छात्र दल भी कहा जाता है। नैश्नल क्रेडिट कार्ड्स में छोटे हथियारों को चलाने की और सेना में रहने की बुनियादी ट्रेनिंग दी जाती है। जो छात्र सेना में भर्ती होना चाहते हैं वह NCC को ज्वॉइन कर सकते हैं।
NCC का झंडा
एनसीसी के झंडे को सन् 1954 में डिजाइन किया गया था। इस झंडे में तीन रंग मौजूद हैं। जो कि लाल, गहरा नीला और आसमानी रंग है। इन तीनों रंगों का अपना अलग महत्त्व है। लाल रंग सेना को दर्शाता है, गहरा नीला रंग नौसेना को और हल्का नीला रंग दर्शाता है वायुसेना को। इस झंडे के बीच में बड़े अक्षरों में एनसीसी लिखा गया है और साथ ही उस NCC लिखे हुए के किनारों पर पत्ते का बॉर्डर बनाया गया है। झंडे में नीचे की ओर NCC की टैगलाइन भी मौजूद है जो की है एकता और अनुशासन (Unity & Discipline).
ये भी पढ़े – वर्तमान में कौन क्या है ? |
ये भी पढ़े – पुलिस रैंक लिस्ट |
एनसीसी का इतिहास
प्रथम विश्व युद्ध के दौरान ब्रिटिश सेना को सैनिकों की कमी महसूस हुई और फिर ब्रिटिश शासक ने भारतीय छात्रों को सेना की ट्रेनिंग देने शुरू की जिससे की उनकी सेना मजबूत हो सके। और 1917 में यूनिवर्सिटी कोर – यूसी (U.C) की स्थापना की गई। फिर 1920 मे भारतीय प्रादेशिक अधिनियम पारित हो जाने से यूसी की जगह यूनिवर्सिटी ट्रेनिंग कोर (U.T.C) ने ले ली। और 1942 में इसका नाम बदल के यूओटीसी (U.O.T.C) यूनिवर्सिटी ऑफिसर ट्रेनिंग सेंटर रख दिया गया। द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान यूटीसी (U.T.C) अपने उद्देश्य में असफल रही और इसकी असफलता को देखकर भारत सरकार ने 1946 में पंडित हृदयनाथ कुंजरू की अध्यक्षता में राष्ट्रीय कैडेट कोर समिति की स्थापना की। और फिर इस समिति के विचारों को ध्यान में रखते हुए सरकार ने 16 जुलाई 1948 को NCC की स्थापना की।
एनसीसी का उद्देश्य
NCC Kya Hai – NCC का मुख्य उद्देश्य स्कूल व कॉलेज के छात्रों के बीच अनुशासन, चरित्र, भाई चारे, स्पोर्ट्स मैनशिप, और निस्वार्थ सेवा जैसी भावनाओं को स्थापित करना है। साथ ही NCC छात्रों में सैनिक बनने की भावना को भी जगाता है। एनसीसी में ट्रेनिंग पाकर छात्र निडर एवं अनुशासित बनते हैं। NCC में अपने दुश्मन से ना डर ना और उनका डटकर सामना करने की भावना सिखाई जाती है। NCC में ये भी सिखाया जाता है कि हम कोई शॉर्टकट ना अपना कर अपने मेहनत से सफलता हासिल करें।
NCC के कार्य
जैसे कि आप सभी जानते हैं कि हमारे भारत में अनेक धर्म है और अनेक धर्मों के हिसाब से अनेक त्यौहार भी मनाए जाते हैं। इन त्योहारों में अधिक मात्रा में भीड़ जमा होती है। इस भीड़ को अनुशासन में रखना और किसी भी प्रकार की अ़सामाजिक घटना से बचाने का काम एनसीसी के लोगों का होता है। किसी भी आपदा के समय एनसीसी वाले ही जरूरतमंदों तक
खाना पहुंचाते हैं और उन्हें बचाते है।
NCC में क्या होता है
- एनसीसी में छात्रों को बुनियादी मिलिट्री ट्रेनिंग दी जाती है।
- NCC में तीन सेनाएं शामिल होती है जो कि हैं सेना, वायुसेना और नौसेना।
- एनसीसी में छात्रों को छोटे हथियारों को चलाने की ट्रेनिंग दी जाती है।
- NCC में छात्र अनुशासन एवं देश को प्रेम करना सीखते हैं।
- NCC में ये भी सिखाया जाता है कि आप अपने दुश्मन का सामना कैसे कर सकते हैं।
एनसीसी को कैसे ज्वॉइन करें?
अगर आप भारत के मूल निवासी हैं और NCC को जॉइन करना चाहते हैं तो आप अपने कॉलेज या स्कूल के एनसीसी हेड से मिलकर NCC यूनिट जॉइन कर सकते है। अगर आपके स्कूल व कॉलेज में एनसीसी नहीं है तो आप आसपास के NCC यूनिट को जॉइन कर सकते हैं।
एनसीसी ज्वॉइन करने की योग्यता
NCC जॉइन करने के लिए आपकी उम्र 13 वर्ष से 26 वर्ष तक होनी चाहिए। 13 वर्ष से 18 वर्ष तक के छात्र जूनियर विंग एनसीसी में शामिल किए जाएंगे और 18 वर्ष से 26 वर्ष के छात्र सीनियर विंग में। NCC ज्वॉइन करने के लिए आप मानसिक एवं शारीरिक रूप से स्वस्थ होने चाहिए। एनसीसी ज्वॉइन करने के लिए आपको एक फिजिकल टेस्ट देना होगा और साथ ही एक फॉर्म भी भरना होगा जिसमें आपके माता पिता के हस्ताक्षर होना आवश्यक है।
ये भी पढ़े – आरक्षण (Reservation) क्या है? |
ये भी पढ़े – मुख्यमंत्री को पत्र कैसे लिखे |
NCC का सर्टिफिकेट
एनसीसी जॉइन करने के बाद आपको एनसीसी द्वारा सर्टिफिकेट प्रदान किया जाएगा। इस सर्टिफिकेट के तीन प्रकार होते हैं जो कि अलग अलग श्रेणी में दिए जाते हैं। NCC की A B & C सर्टिफिकेट प्राप्त करने के लिए आपको नीचे दिए गए पात्रता शर्तों पर खरा उतरना आवश्यक है –
- A Certificate – यह सर्टिफिकेट परीक्षा के जूनियर डिविजन के छात्र को दिया जाता है। जिन छात्रों को एनसीसी ज्वॉइन करें दो वर्ष हो गए हैं और साथ ही 75% वार्षिक उपस्थिति है और एक वार्षिक शिविर में भाग लिया है उन्हें यह सर्टिफिकेट प्रदान किया जाएगा।
- B Certificate – जिन कैंडिडेट्स ने दो वर्ष का सफलता प्रशिक्षण प्राप्त किया है और साथ ही 75% वार्षिक उपस्थिति है। एक वार्षिक कैंप में भाग लिया हो उन्हें B सर्टिफिकेट प्रदान किया जाएगा।
- C Certificate – यह सर्टिफिकेट सबसे उच्च लेवल का सर्टिफिकेट है। सीनियर डिविजन में 3 साल का प्रशिक्षण और 75% उपस्थिति और दो या उससे अधिक वर्ष की कैम्पिंग में भाग लिया हो यह सर्टिफिकेट उन्हीं कैंडिडेट्स को प्राप्त होगा।
NCC सर्टिफिकेट के फायदे
- अगर आपके पास एनसीसी सर्टिफिकेट है तो आपकी सेना में जाने के लिए सीट reserved रहती है।
- इन सीट्स के द्वारा आपका direct entry मिल सकती है और आपको किसी भी प्रकार का entrance test देना नहीं पड़ता। केवल आप इंटरव्यू और मेडिकल टेस्ट में पास हो कर सेना में भर्ती हो सकते हैं।
- NCC सर्टिफिकेट से आपको आगे चल कर पढ़ाई में विशेष स्कॉलरशिप भी प्राप्त होती है।
- कैंडिडेट्स जिनके पास NCC का C सर्टिफिकेट है उनके लिए भारतीय सेना अकैडमी में 64 सीटें रिज़र्व होती है।
- एनसीसी उम्मीदवारों के लिए नेवी के हर कोर्स में 6 वैकेंसी और एयरफोर्स में 10 फीसद की छूट हर कोर्स पर प्राप्त होती है।
- NCC सर्टिफिकेट होल्डर को राज्य और केंद्र सरकार की नियुक्तियों में भी प्राथमिकता दी जाती है।
एनसीसी के शिविर
NCC अपने छात्रों के लिए प्रति वर्ष अलग अलग प्रकार के शिविर आयोजित करता है जो कि निम्नलिखित है –
- वार्षिक प्रशिक्षण शिविर
- सोशल सर्विस शिविर
- पैराट्रूपर्स शिविर
- नैश्नल इन्टेगरेशन शिविर
- रिपब्लिक डे शिविर
- थल सेना कैंप
- कोर्स एट हिमालया माउंटेनीरिंग इन्स्टिट्यूट दार्जिलिंग & मनाली
- ऐडवांस लीडरशिप कोर्स
- अटैचमेंट टू रेग्युलर आर्मी
- इंडिपेंडेंस डे कैम्प
- ऑल इंडिया समर ट्रेनिंग कैंप
एनसीसी में दिए जाने वाले पुरस्कार
NCC में कैंडिडेट्स को निम्नलिखित चार प्रकार के पुरस्कार प्रदान किए जाते हैं –
- रक्षा मंत्री पदक
- रक्षा मंत्री प्रशंसा पत्र
- रक्षा सचिव प्रशंसा पत्र
- महानिदेशक प्रशंसा पत्र