PPF Account Kaise Khole, योग्यता, एसबीआई में अपना पीपीएफ खाता ऑनलाइन कैसे खोलें?

PPF Account Kaise Khole: आज के लेख में हम आपको PPF के बारे में बताएंगे यह है छोटे निवेशकों के लिए नियमित रूप से कम रकम निवेश कर लॉन्ग टर्म निवेश का एक अच्छा विकल्प है| क्योंकि इस स्कीम को मार्केट के ऑफर और रिटर्न से नहीं जोड़ा गया है| अधिकतर लोग इसको रिटायरमेंट सेविंग टूल की तरह देखते हैं इसके साथ यह स्कीम अपने यूजर को इनकम टैक्स बेनिफिट भी देती है|

यदि आप पब्लिक प्रोविडेंट फंड अकाउंट खोलना चाहते हैं तो इसके लिए आपको बैंकों के चक्कर लगाने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि आज के लेख के अंतर्गत हम आपको ऑनलाइन पीएफ अकाउंट खोलने के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे| यदि आप जाना चाहते हैं कि PPF Account Kaise Khole तो आपको इस विषय से संबंधित यहां सभी जानकारियां प्रदान की गई है|

PPF Account Kaise Khole
पोस्ट ऑफिस में खाता कैसे खोलें
स्पीड पोस्ट को कैसे ट्रैक करें
पोस्ट ऑफिस में शिकायत कैसे करें

प्रोविडेंट फंड या पीपीएफ क्या हैPPF Account Kaise Khole

पीपीएफ यानी पब्लिक प्रोविडेंट फंड जिसकी शुरुआत केंद्र सरकार द्वारा की गई है इस फंड के माध्यम से सभी क्षेत्र के नागरिकों को निवेश में मदद की जाती है यह अपने ग्राहकों के साथ दावा करता है कि उनका उचित रिटर्न प्रदान करेगा| इसके अलावा आपको बता दें कि सार्वजनिक भविष्य निधि खाता वित्त मंत्रालय के राष्ट्रीय बचत संस्थान द्वारा 1968 के दौरान सरकार द्वारा शुरू किए गए बचत सहकार बचत निवेश सदनों में से एक है| देश के सभी इच्छुक नागरिक किस प्रकार PPF अकाउंट खोल सकते हैं इसके बारे में हम आपको सभी जानकारियां नीचे बताएंगे|

PPF Account खोलने के लिए कुछ जरूरी शर्तें

  • इसके लिए व्यक्ति का बैंक में सेविंग अकाउंट होना चाहिए|
  • नेट बैंकिंग की सुविधा एक्टिवेट होनी जरूरी है|
  • आपके सेविंग अकाउंट के साथ आधार नंबर लिंक होना चाहिए|
  • व्यक्ति के मोबाइल नंबर का आधार के साथ लिंक होना भी जरूरी है|
  • पीपीएफ अकाउंट खोलने के लिए सबसे पहले नेट बैंकिंग पोर्टल के माध्यम से अपने बैंक अकाउंट में लॉगिन करें|
Bank Se Personal Loan Kaise Le
SBI Pension Seva Portal Login

पीपीएफ खाता खोलने के लिए पात्रता मानदंड (Eligibility)

  • पीपीएफ खाता खोलने के लिए कुछ पात्रता मानदंड है जिनके बारे में नीचे बताया गया है|
  • पीपीएफ खाता खुलवाने के लिए आवेदक को भारत का स्थाई निवासी होना अनिवार्य है|
  • भारत के सभी इच्छुक नागरिक ही खाता खोलने के लिए आवेदन कर सकते हैं|
  • इसी के साथ ही वह भारतीय नागरिक जो विदेशों में रह रहे हैं वह भी खाता खोलने के लिए आवेदन करने के पात्र माने जाएंगे|
  • देश के माता-पिता अपने बच्चों के लिए खाता खुलवा सकते हैं|
  • प्रत्येक व्यक्ति केवल एक ही पीपीएफ खाता खुलवा सकता है|

PPF अकाउंट खोलने के लिए जरूरी दस्तावेज

  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
  • नॉमिनी डिक्लेरेशन फॉर्म
  • पीपीएफ खाता खोलने का आवेदन फॉर्म
  • नाबालिग का पीपीएफ खाता खोलना हेतु जन्म प्रमाण पत्र
  • एड्रेस प्रूफ के तौर पर- टेलीफोन बिल, आधार कार्ड, राशन कार्ड, बिजली बिल
  • आईडी प्रूफ के तौर पर- पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, वोटर आईडी कार्ड, आधार कार्ड
  • पीपीएफ खाता या एक हस्ताक्षरित्र चक में राशि स्थानांतरित करने के लिए बैंक शाखा में पे इन स्लिप

SBI में PPF Account कैसे खोलें – PPF Account Kaise Khole

  • सबसे पहले आपको एसबीआई बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा|
  • वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने एक होम पेज ओपन होगा|
PPF Account Kaise Khole
  • इस होम पेज पर आपको यूजर नेम और पासवर्ड के माध्यम से लॉगिन प्रक्रिया को पूरा करना होगा|
  • इसके बाद पेज पर ऊपर की पट्टी में मौजूद Request and Enquire का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें|
Request and Enquire
  • ड्रॉप डाउन लिस्ट खुलेगी इसमें आपको New PPF Account का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें|
  • जैसे ही आप क्लिक करेंगे आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज खुलकर आएगा जिसमें आपको अप्लाई फॉर पीपीएफ अकाउंट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा|
  • तो अगर आपका पहले से ही अकाउंट है तो आपको कोई जानकारी दर्ज नहीं करनी होगी और अगर अकाउंट नहीं है तो आपको अपना पैन नंबर पता आदि भरना होगा| यदि किसी नाबालिग बच्चों के नाम पर पीपीएफ अकाउंट खुलवाया जा रहा है तो आपको अगले पेज पर दिखे टिक के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा|
PPF Account
  • इसके बाद आपको पीपीएफ अकाउंट के लिए नॉमिनी का नाम जन्मतिथि (अगर नाबालिग हो तो) पीपीएफ अकाउंट में उसको मिलने वाले हिस्से (प्रतिशत में) को केवल अंकों में दर्ज करना होगा (आप प्रतिशत का चिन्ह नहीं लगाएंगे)
Request and Enquire
  • अंत में आपको submit का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें| अब आपका आवेदन फार्म जमा कर लिया जाएगा|
  • इसके बाद आपकी स्क्रीन पर जमा होने का मैसेज आ जाएगा और आपका रेफरेंस नंबर भी दिखाई देगा| your application has been successfully submitted with the reference number PF01863907
  • मैसेज के ऊपर print PPF online application का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें|
  • क्लिक करने के बाद आप फार्म का प्रिंट आउट प्रिंट करने की प्रक्रिया शुरू करें|
  • अब आप रेफरेंस नंबर पर क्लिक करेंगे तो आपकी डिवाइस में pdf कॉपी डाउनलोड हो जाएगी|
  • जिसको आप से कर प्रिंटआउट निकलवा सकते हैं|
  • फॉर्म निकलने के बाद केवाईसी डॉक्यूमेंट नाम और पता संबंधी प्रमाण वाले दस्तावेज और दो फोटोग्राफ्स के साथ SBI Branch में जाकर फॉर्म जमा कर दें|
  • इसके साथ ही बैंक अधिकारी द्वारा आपसे ₹500 या अधिक जमा करके अकाउंट खोलने की प्रक्रिया पूरी कर दी जाएगी|
  • इसके अलावा आपको बता दें कि 30 दिनों के अंदर आपको यह प्रक्रिया पूरी करनी होगी अन्यथा 30 दिन के बाद आपका फॉर्म अपने आप डिलीट हो जाएगा|

Post Office में PPF अकाउंट खोलने की प्रक्रिया

पोस्ट ऑफिस में पीपीएफ अकाउंट खोलने के लिए आपको नीचे स्टेप बाय स्टेप जानकारियां प्रदान की गई हैं|

सबसे पहले आपको आवेदन फार्म नजदीकी इंडिया पोस्ट ऑफिस/ऑनलाइन से लेना होगा और इसे भरना होगा|

पूरी तरह से भरा हुआ फॉर्म आवश्यक केवाईसी दस्तावेजों(आधार/पैन/ वोटर आईडी),फोटो की सेल्फ अटेस्टेड कॉपी के साथ पास के भारतीय डाकघर में जमा करना होता है इसके लिए आपको अपना मूल केवाईसी दस्तावेज अपने साथ ले जाना होगा|

अकाउंट खोलने के लिए आपको ड्राफ्ट/ चेक (न्यूनतम ₹100) का उपयोग करके प्रारंभिक राशि भी जमा करनी होगी| योजना के लिए आवश्यक न्यूनतम वार्षिक योगदान ₹500 हैं| शुरू में अधिकतम 70000 रुपए जमा करने की अनुमति है हालांकि एक वर्ष के भीतर अधिकतम जमा राशि 1.5 लाख रूपए है|



एक बार जब आपका डाकघर पीएफ खाता एक्टिव हो जाता है| तो खाते के लिए एक पासबुक जारी की जाती है| इसमें आपका पीएफ अकाउंट नंबर बैलेंस राशि आदि सहित प्रमुख अकाउंट जानकारी शामिल है|

PPF खाता ऑनलाइन कैसे बंद करें ?

  • सबसे पहले आपको डिपार्मेंट आफ पोस्ट इंटरनेट बैंकिंग में Login करना होगा|
  • इसके बाद आप जनरल service section पर जाएं|
  • सर्विस रिक्वेस्ट क्षेत्र पर जाकर new request पर क्लिक करें|
  • पीपीएफ खातों को बंद करने के विकल्प का चयन करें और बंद किए जाने वाले पीपीएफ अकाउंट का चयन करें|
  • क्रेडिट खाते के रूप में अपना पो सेविंग अकाउंट चुने और ऑनलाइन submit करें पर क्लिक करें|
  • ट्रांजैक्शन पासवर्ड रजिस्टर करें और आवेदन ऑनलाइन जमा करें|
  • अब आप क्लोजर रसीद देख या डाउनलोड कर सकते हैं|

FAQ’s

पीपीएफ खाता कौन खोल सकता है?

कोई भी व्यक्ति किसी भी बैंक में पीपीएफ खोल सकता है|

PPF में ब्याज कितना है?

7.1 फीसदी|

पीपीएफ खाता खोलने में कितना समय लगता है?

एक कार्य दिवस का|

पीपीएफ में कहां निवेश करें?

डाकघर या बैंक में|

मृत्यु के बाद पीपीएफ खाते का क्या होता है?

मृत्यु के बाद पीपीएफ खाते में जमा राशि उसके नॉमिनी को दे दी जाती है|

Follow us on

Leave a Comment