Incognito Mode क्या है? इनकॉग्निटो मॉड कैसे काम करता है इसके फायदे और नुकसान

Incognito Mode Kya Hai – दोस्तों यदि आप मोबाइल या कंप्यूटर का उपयोग करते हैं तो आपके कंप्यूटर में कोई ना कोई वेब ब्राउजर जरूर होगा जैसे- Google Chrome, Opera, Mozilla Firefox, UC Browser आदि लेकिन उसमें बहुत से ऐसे फीचर्स होते हैं जिनकी जानकारी आपको नहीं होती है ऐसे ही एक फीचर के बारे में आज हम आपको जानकारी प्रदान करेंगे जिस फीचर के बारे में हम आपको जानकारी प्रदान करेंगे उस फीचर का नाम Incognito Mode या Incognito Window है Incognito Mode Kya Hai, यह कैसे काम करता है, Google Chrome में Incognito कैसे इस्तेमाल करें, Mozilla Firefox में Incognito Mode का इस्तेमाल कैसे करें, इनकॉग्निटो के फायदे और नुकसान के बारे में भी हम आपको विस्तार से जानकारियां प्रदान करेंगे यदि आप इनकॉग्निटो मोड के बारे में जानना चाहते हैं तो हमारे साथ अंत तक बने रहें|

Incognito Mode Kya Hai

जाने “Incognito Mood” का हिंदी में अर्थ होता है “अनदिखा मनोवृत्ति”। जब आप इंटरनेट या संदेशों पर इंकॉग्निटो मोड में होते हैं, तो आपकी वेब ब्राउज़िंग और गतिविधियों को नजरअंदाज़ करने की क्षमता होती है और कोई भी व्यक्ति आपके द्वारा किए गए खोज, इतिहास, या कुछ भी अन्य गतिविधियों का पता नहीं लगा सकता है। यह आपकी गोपनीयता और निजता की सुरक्षा को सुनिश्चित करने का एक तरीका है।

Incognito Mode कैसे काम करता है

जब आप इनको गने टो मोड को एक्सेस करते हैं तो ब्राउज़र अलग से एक सीजन शुरू कर देता है जो कि मुख्य ब्राउज़र सीजन से अलग होता है जिसके कारण ब्राउजिंग हिस्ट्री है ब्राउज़र की गई कोई भी चीज ब्राउजरहिस्ट्री में सेव नहीं होती है|

Netflix Kya Hai? DigiLocker App kya haiApp Hide Kaise Kare

Google Chrome में incognito Mode कैसे इस्तेमाल करें

यदि आप गूगल क्रोम में एक अग्नि टो मोड इस्तेमाल करना चाहते हैं तो हम आपको बताना चाहेंगे कि वैसे तो लगभग सभी ब्राउज़र में कॉग्निटो मोड का फीचर मौजूद होता है लेकिन लोग अधिकतर गूगल क्रोम इस्तेमाल करते हैं इसलिए हम आपको पहले Google Chrome में Incognito Mode इस्तेमाल करने के बारे में स्टेप बाय स्टेप नीचे बताएंगे|



  • सबसे पहले अपने फोन में गूगल क्रोम ओपन करें|
  • अब आपको ऊपर राइट साइड में मौजूद 3dot दिखाई देंगे उन पर क्लिक करें|
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने एक मैन्यू खुलकर आएगा जिसमें आपको New Incognito टैब पर क्लिक करना होगा|
  • आपके सामने एक और Incognito Tab खुलकर आएगा एक Incognito Tab दिखने में काला होता है और अब आप इसमें जो कुछ भी सर्च करेंगे वह History में Save नहीं होगा|
Incognito Mode Kya Hai
  • इस प्रकार आप आसानी से Google Chrome में Incognito Mode का इस्तेमाल कर सकते हैं|
ये भी पढ़े – Chat GPT Kya Hai
ये भी पढ़े – गूगल क्या है

Mozilla Firefox में Incognito Mode का इस्तेमाल कैसे करें

  • Mozilla Firefox में Incognito Tab को इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले मोज़िला फायरफॉक्स ओपन करें|
  • अब आप ऊपर राइट साइड में मौजूद Incognito बटन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें|
  • Incognito के बटन पर क्लिक करते ही मोज़िला में प्राइवेट ब्राउजिंग की विंडो ओपन होकर आएगी|
  • विंडो ओपन होने के बाद इसमें आप जो कुछ भी सर्च करेंगे वह रिकॉर्ड नहीं होगा|
Incognito Mode Kya Hai
  • इस प्रकार आप Mozilla Firefox में Incognito Mode का इस्तेमाल कर सकते हैं|

Incognito Mode के फायदे

  • Incognito Mode का सबसे बड़ा फायदा यह होता है कि इसमें आपकी निजी जानकारी चोरी नहीं होती यदि आप कभी किसी Website पर अपनी Details भरते हैं| जैसे- नाम, पता, फोन नंबर, ईमेल आईडी आदि तो वह Normal Mode में आपके Browser र में से हो जाती है लेकिन अगर आप ही को घंटों मोड इस्तेमाल करते हैं तो आपकी कोई डिटेल्स ब्राउज़र में सेव नहीं होती जिसके कारण आप की जानकारी सुरक्षित रहती हैं|
  • यदि आप किसी ऐसे कंप्यूटर का इस्तेमाल कर रहे हैं जिसे बहुत लोग इस्तेमाल करते हैं तो आपको ही Incognito Mode का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए क्योंकि ऐसा करने से कोई भी यह नहीं देख पाएगा कि आपने ब्राउज़र में क्या सर्च किया था जिससे आपकी डिटेल सुरक्षित रहेगी|
  • इस मोड में सर्च करने से आपको सबसे परफेक्ट सर्च रिजल्ट मिलते हैं क्योंकि मैन ब्राउजर में सर्च करते-करते कुकीज और केस फाइल्स से हो जाती है जिसके कारण सर्च रिजल्ट का डाटा उतना परफेक्ट नहीं होता है|
  • Incognito Mode Web Developers के लिए बहुत फायदेमंद होता है क्योंकि इसमें ब्राउज़र की क्या इसको क्लियर किए बिना केवल Refresh करके देखा जा सकता है कि Developer ने कोर्ट में क्या चेंज किए हैं|
  • Incognito Mode में Multiple Email ID का इस्तेमाल किया जाता है लेकिन अगर हम मैन ब्राउज़र में किसी अन्य ईमेल आईडी का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो उसके लिए हमें पहले Email ID को डिवाइस से Logout करना होगा जबकि Incognito Mode में ऐसा नहीं है|
ये भी पढ़े – सर्च इंजन क्या है?
ये भी पढ़े – गेम कैसे डाउनलोड करे

Incognito Mode के नुकसान

  • Incognito Mode पर Browsing करने से पहले आपके Browser  में History Save नहीं होती है लेकिन आपके Internet Service Provider में आपकी Browser History देखी जा सकती है|
  • Incognito Mode का इस्तेमाल करने से History Save नहीं होती लेकिन आपको ट्रैक किया जा सकता है|

FAQs

क्या Incognito Mode का इस्तेमाल करने से हिस्ट्री सेव होती है?

नहीं इनकॉग्निटो मॉड का इस्तेमाल करने से ब्राउज़र में हिस्ट्री सेव नहीं होती है|

Incognito Mode का क्या मतलब होता है?

Incognito Mode शब्द का मतलब गुप्त होता है यानी पूरे शब्द का अर्थ हुआ गुप्त मोड इसमें की गई ब्राउजिंग सेव ना होने के कारण ही इसे Incognito Mode कहा जाता है|

क्या गुप्त मोड अधिक सुरक्षित है?

गुप्त मोड सामान्य Browsing Mode की तुलना में अधिक सुरक्षा की गारंटी नहीं देता है|

Follow us on

Leave a Comment