Successful Blogger Kaise Bane: दोस्तों क्या आप एक ब्लॉगर बनना चाहते हैं क्या आप इंटरनेट की मदद से लोगों तक अपनी बात पहुंचाना चाहते हैं| अपनी कोई जानकारी दूसरों के साथ शेयर करना चाहते हैं और यह सब करके आप पैसा कमाना चाहते हैं तो आज आप बिल्कुल सही पेज पर आए हैं क्योंकि आज हम आपको एक ऐसे विषय के बारे में जानकारी प्रदान करने वाले हैं| जो आपके लिए बेहद उपयोगी साबित होगी आज की पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि सफल ब्लॉगर कैसे बने यदि आप भी इंटरनेट के माध्यम से अपनी बात पहुंचाना चाहते हैं तो आपके लिए यह जानना जरूरी है कि Successful Blogger Kaise Bane और आज के आर्टिकल के अंतर्गत हम आपको सक्सेस ब्लॉगर कैसे बने के बारे में सभी जानकारियां विस्तार पूर्वक प्रदान करने वाले हैं| इसलिए हमारे आर्टिकल को अंत तक ध्यान पूर्वक जरूर पढ़ें|
Successful Blogger Kaise Bane
जब भी एक नया ब्लॉगर अपना पहला ब्लॉग बनाता है तो उसके मन में लॉगिन को लेकर बहुत उम्मीदें होती है तभी वह पूरे मन के साथ ब्लॉगिंग करता है| लेकिन अगर उसे अपनी उम्मीदों के मुताबिक रिजल्ट नहीं मिल पाता है तो वह निराश होकर ब्लॉगिंग छोड़ देता है और रोमिंग में असफल हो जाता है सभी ब्लॉगर के शुरुआती दौर में यह समय जरूर आता है| जब उसे बहुत निराशा मिलती है लेकिन अगर आप अपने ब्लॉग में सही डायरेक्शन में काम करेंगे तो आपको ब्लॉगिंग में सफलता जरूर मिलेगी|
नीचे हम आपको कुछ पॉइंट बताने वाले हैं जो आप ब्लॉगिंग करते करते समय ध्यान रखें| क्योंकि यह पॉइंट आपके सफल होने की संभावना बढ़ाते हैं|
सही टॉपिक का चुनाव करें
दोस्तों ब्लॉगिंग में मिलेगी या नहीं यह बहुत हद तक इस बात पर निर्भर करता है कि आप किस Niche या टॉपिक पर ब्लॉग बना रहे हैं| अधिकतर ने ब्लॉगर टॉपिक सेलेक्ट करने में ही गलती कर देते हैं जिसके कारण ही अधिकांश ब्लॉगर का पहला फेल हो जाता है मैं ब्लॉगर किसी अन्य सक्सेसफुल ब्लॉगर के ब्लॉक को देखते हैं और जिस टॉपिक पर वह आर्टिकल पब्लिश करता है| उसी टॉपिक पर खुद भी आर्टिकल पब्लिश करने लगते हैं| यदि आप एक सफल ब्लॉगर बनना चाहते हैं तो आपको हमेशा इस गलती से बचना चाहिए|
ब्लॉग हमेशा ऐसे टॉपिक पर बनाना चाहिए जिसमें आपको रूचि हो और आप उस टॉपिक से रिलेटेड कंटेंट आसानी से लिख सकते हैं| यदि आप दूसरे ब्लॉगर को देखकर अपने ब्लॉग का टॉपिक डिसाइड करेंगे तो आप उस टॉपिक पर क्वालिटी कांटेक्ट नहीं लिख पाएंगे और ना ही उस टॉपिक पर लिखने में आपको इंटरेस्ट आएगा इसलिए ब्लॉग लिखते समय हमेशा सबसे पहले सही टॉपिक का चुनाव करें|
हाई क्वालिटी कांटेक्ट लिखें
हाई क्वालिटी कांटेक्ट को कहते हैं जिसमें पाठकों को अपने सभी सवालों का संतोष पूर्ण जवाब मिल जाता है और उस आर्टिकल को पढ़ने के बाद उसे अपने सवाल के समाधान के लिए किसी अन्य ब्लॉगर पर जाने की जरूरत नहीं पड़ती है| ब्लॉग बनाने के लिए जो भी टॉपिक आपने सेलेक्ट किया है उस पर हाई क्वालिटी कांटेक्ट लिखे आप ऐसे कांटेक्ट बनाने की कोशिश करें जो पाठकों को आसानी से समझ सके और उन्हें अपने सभी सवालों का जवाब आपके ब्लॉग पोस्ट पर मिल सके| यदि आपके कांटेक्ट में दम होगा तो कोई भी आपकी ब्लॉग में सक्सेसफुल बनने से नहीं रोक सकता है गूगल का भी खुद कहना है Content राजा है| यदि आपके आर्टिकल को पाठक पसंद करेंगे तो गूगल भी आपके आर्टिकल रैंक कराएगा|
Blog के SEO पर फोकस करें
जिस प्रकार ब्लॉग पोस्ट लिखना ब्लॉगिंग का सबसे महत्वपूर्ण कार्य है उसी प्रकार आपके ब्लॉग का ऐसी वह भी उतना ही महत्वपूर्ण है जो आपकी लिखी गई पोस्ट को गूगल तक सही ढंग से पहुंचाने में कार्य करता है| क्योंकि जब तक आपकी पोस्ट गूगल तक पहुंचेगी ही नहीं तो हे गूगल में रैंक भी नहीं होगी|
चाहे वह पोस्ट कितनी भी अच्छी क्यों ना हो यहां ब्लॉक ए टी ओ में एक नहीं हजारों कार्य होते हैं जो ब्लॉगिंग करते समय बिगड़ते हैं| जिसको आपको देखना होता है और उन कमियों को ठीक करना होता है जिससे आपकी पोस्ट सही ढंग से गूगल में पहुंचे और गूगल उसे रैंक करें इसलिए यदि आप सक्सेसफुल ब्लॉगर बनने के लिए सोच रहे हैं तो आपको ब्लॉक एसडीओ पर ध्यान देना होगा|
खुद को चैलेंज करें
आप भले ही किसी एक टॉपिक में एक्सपर्ट होंगे जिसे आप अपने रिटच को बड़े अच्छे तरीके से समझा पाए लेकिन अगर आप बार-बार तो आपके डिटेल्स भी बोर हो जाएंगे| इसके लिए आपको अपने कंफर्ट जोन से बाहर आना पड़ेगा| आपको कुछ नया सीखना पड़ेगा दूसरे कंपलेक्स एरिया वाले टॉपिक को समझना होगा और आपके जीवन को और भी ज्यादा इंटरेस्टिंग फैक्ट्स प्रदान करने होंगे जिससे आप कुछ नया सीखेंगे तभी जाकर आपके भी वक्त आपको रेस्पेक्ट करेंगे|
अपना खुद का ब्लॉगिंग स्टाइल बनाएं
प्रत्येक ब्लॉगर का अपना ब्लॉगिंग करने का अलग स्टाइल होता है और यह उसके ब्लॉग पोस्ट में या ब्लॉगिंग डिजाइन में स्पष्ट रूप से झलकता है ब्लॉगिंग का अपना एक Unique Style होना भी ब्लॉगिंग में सफल बनाने में बहुत महत्वपूर्ण होता है| आप जिस भी कीवर्ड पर आर्टिकल लिखते हैं उसी कीवर्ड पर अनेक सारे ब्लॉगर ने भी आर्टिकल लिखा होता है जो कि गूगल पर रैंक करते हैं ऐसे में कोई यूजर आपके ही हम लोग को क्यों पड़ेगा यह आपका ब्लॉग पोस्ट लिखने का स्टाइल डिसाइड करता है| यदि आपके लिखने स्टाइल अलग है जो कि पाठकों को बहुत पसंद आता है तो पाठक आपके ब्लॉग को खोज कर पढ़ते हैं चाहे आपका ब्लॉग उसकी वर्ल्ड पर गूगल में रैंक कर रहा है या नहीं|
अपने रीडर्स को पहचाने
किसी भी ब्लॉग के लिए सबसे जरूरी बात है कि वह अपने रीडर्स को कैसे पहचाने यदि आपको अपने रीडर्स की मोटिवेशन टेशन और नीड के बारे में पता है तो आपको नए आर्टिकल्स लिखने में कोई परेशानी नहीं होगी|
ब्लॉग के कमेंट का रिप्लाई करें
अपने ब्लॉग पर आये कमेंट का रिप्लाई करना भी आपके लिए बहुत जरुरी कार्य है क्योकि कई बार कुछ Reader को आपके बातें समझ में नही आती है तो वह कमेंट करता है जिसका आपको उत्तर देना होता है जिससे User पुरा संतुष्ट होता है और इससे आप Reader के साथ कनेक्ट रहते है।
बहुत से लोग कमेंट का कोई रिप्लाई नही करते है यहाँ Reader को आपके स्वभाव में घमंड दिखाई देता है ऐसे Reader आपके ब्लॉग पर दुबारा नही आते है तो अगर आपको सक्सेजफुल ब्लॉगर बनना है तो कमेंट का रिप्लाई भी करना होगा।
Publishing के पहले Proofread जरूर करें
अधिकतर नए bloggers ये गलती करते हैं की किसी article को लिखने के बाद उसे दूसरी बार और नहीं पढ़ते और जल्दी publish करने की गलती कर बैठते हैं, जो की बिलकुल भी ठीक नहीं है क्यूंकि ऐसे में उसमें बहुत से Grammatical और Spelling mistake होने की संभावना होती है, जो की आपके readers के मूड ख़राब भी कर सकती है।
इसलिए मेरी आपसे request है की कोई नया post लिखने के बाद उसे जरुर Proofread करें या अपने दोस्त को बोलें उसे दुबारा पढने को जिससे आपकी गलती बहुत कम हो जाएगी।
FAQ‘s Successful Blogger Kaise Bane
भारत में सफल हिंदी ब्लॉग महीने के लगभग $1000 से लेकर $2000 कमाते हैं|
जब आप एक हिंदी ब्लॉगर बनकर ब्लॉक शुरू कर लेते हैं तब आप एक ब्लॉगर बन जाते हैं|
जी हां आप अपने ब्लॉग को विभिन्न तरीकों से मोनेटाइज करके पैसे कमा सकते हैं जैसे गूगल ऐडसेंस, एफिलिएट मार्केटिंग, स्पॉन्सरशिप, गेस्ट पोस्ट आदि|