Tinder App Kya Hai – टिंडर का इस्तेमाल कैसे करे, What is Tinder in Hindi

Tinder App Kya Hai – आज की पोस्ट के माध्यम से हम आपको ऐसे ही एक ऐप के बारे में बताने वाले हैं जिससे आप आसानी से Online Mobile और Recharge Bill Payment कर सकते हैं इस ऐप का नाम Tinder App है| इस आर्टिकल के माध्यम से आप जानेंगे कि Tinder App Kya Hai, इस ऐप को डाउनलोड कैसे करें इस पर अकाउंट कैसे बनाएं Tinder App के फायदे नुकसान एवं इसके Features के बारे में भी आज के आर्टिकल के माध्यम से आपको जानने को मिलेगा जो लोग इस ऐप का इस्तेमाल करना चाहते हैं वह हमारे आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें क्योंकि इस आर्टिकल में आपको Tinder App को इस्तेमाल करने के बारे में भी बताएंगे|

Tinder App Kya Hai

Tinder App Kya Hai

Tinder App Kya Hai – यह एक Online Dating App है इसके माध्यम से आप किसी से भी दोस्ती करके आसानी से बात कर सकते हैं और अपने आसपास के लोगों का पता लगा सकते हैं| यदि आप अपने आसपास के किसी लड़के या लड़की से दोस्ती करना चाहते हैं तो आप आसानी से टिंडर ऐप की सहायता से उसका पता लगाकर उससे दोस्ती कर सकते हैं| क्योंकि बहुत से ऐसे लोग होते हैं जिनको दोस्ती करना और बातें करना पसंद होता है उनके लिए टिंडर ऐप बहुत अच्छा विकल्प है दोस्ती करने का और किसी को भी डेट करने का|

यदि आप कहीं बाहर जाते हैं तो यह ऐप वहां के आसपास के लोगों से दोस्ती करने में आपकी मदद करता है इस ऐप की मदद से आप आसानी से किसी से भी Relation बना सकते हैं यह Dating करने का एक बहुत अच्छा ऐप है| अगर आपको इसमें कोई व्यक्ति पसंद आता है तो आप Right Swipe करके उसको Like कर सकते हैं और अगर आपको कोई व्यक्ति पसंद नहीं आता है तो आप Left Swipe कर सकते हैं|

(टिंडर ऐप) Tinder App पर आप अपनी पसंद के Users की Sweeping Motion की मदद से फोटो चुन सकते हैं और दोस्ती कर सकते हैं| इस ऐप पर आपको जो फोटो आपकी फोटो के साथ मैच हो जाती है उन्हें दाएं और स्वाइप करते हैं और जो फोटो मैच नहीं करते उन्हें बाईं और स्वाइप किया जाता है| 



Vidmate App Kya Hai
Love Letter Kaise Likhe 

Tinder App Download करने का तरीका

  • यदि आप टिंडर ऐप डाउनलोड करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको Google Play Store पर जाना होगा|
  • प्ले स्टोर में जाने के बाद आपको सर्च बार दिखाई देगा| उस पर क्लिक करें और Tinder App टाइप करके सर्च करें|
  • इस ऐप को आप टिंडर की वेबसाइट से भी डाउनलोड कर सकते हैं|
  • ऐप को डाउनलोड करने के बाद Install करें|
Tinder App Kya Hai
  • अब आप इस ऐप को Open करें|

Tinder App पर Account कैसे बनाएं

  • यदि आप टिंडर ऐप पर अकाउंट बनाना चाहते हैं तो हमारे द्वारा बताए गए हैं स्टेप्स को फॉलो करें
  • टिंडर ऐप पर अकाउंट बनाने के लिए ऐप को Install करके इस ऐप को ओपन करें|
  • ओपन करने के बाद अब इस App पर Account बनाने के लिए इस ऐप को अपनी Facebook ID से कनेक्ट करें|
  • अपने Facebook Account को Update रखें क्योंकि यह आपके फेसबुक के डाटा का प्रयोग करता है जैसे आपके दोस्त आयु जगे और आपकी पसंद भी Facebook ID से ही ली जाती है|
  • Facebook ID Connect करने के बाद आप ऐप में Login हो जाते हैं|
  • आपको अपने आकर्षक फोटो अकाउंट में रखने होंगे और इस बात का ध्यान रखें कि आपकी फोटो धुंधली ना हो|
  • Tinder Profile बनाने के लिए App के ऊपरी दाएं हिस्से में बने Edit Text पर Tap करें|
  • यदि आपको कुछ बातें समझ नहीं आई हो तो उन स्थानों को खाली ही रहने दें क्योंकि अक्सर लोग आपकी फोटो देखकर ही आप से चैट करते हैं|

टिंडर ऐप का इस्तेमाल कैसे करें

  • Tinder App इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में टिंडर ऐप Install करने के बाद उसको Login करना होगा|
  • इसके बाद आपको Profile Icon पर क्लिक करना है और अपनी Profile को अच्छे से Setup करना है|
  • अब आपको Discover Setting का ऑप्शन दिखाई देगा इसमें आपको अपनी Location, Gender और Interest को सेलेक्ट करना होगा यदि आप चाहे तो इसमें अपनी Local Location भी सेट कर सकते है|
  • अब आपको ऐप सेटिंग में दो ऑप्शन मिलते हैं Notification और Contact us Notification में आप Push Notification Set कर सकते हैं इसके बाद आपको Contact में Help and Support का ऑप्शन है|
  • इसके बाद आप अपने प्रोफाइल में और भी चेंज कर सकते हैं जैसे Profile Picture सेट करना, Job Title, ऐड करना Company Add करना School Add करना आदि|
  • Tinder App पर आपको आपकी सेटिंग के हिसाब से प्रोफाइल दिखाई जाती है जिन्हें आप Reject, Like या  Superlike कर सकते हैं| X button का इस्तेमाल करके आप किसी भी प्रोफाइल को रिजेक्ट कर सकते हैं Heart Button से आप किसी Profile को Like कर सकते हैं और *button से आप किसी भी Profile को Superlike कर सकते हैं| इसके अलावा आप Left Swipe करने से किसी प्रोफाइल को Reject कर सकते हैं और Right Swipe करने से किसी भी प्रोफाइल को Like या  Superlike कर सकते हैं|
  • आपकी Profile किसी प्रोफाइल के साथ मैच करेगी वैसे ही आप उसकी प्रोफाइल के बारे में जान सकते हैं और Message पर क्लिक करके उसे Message भी Send कर सकते हैं|
  • Tinder पर आपको Paid Membership का फीचर भी उपलब्ध है क्योंकि इसमें आप 12 घंटे में केवल 100 Swipes या Likes ही कर सकते हैं और टिंडर के Free Version में कई Restriction भी हैं जिनको आप Tinder Gold या फिर Tinder Plus की Membership लेकर हटा सकते हैं|

Tinder app features

Swipes

इस फीचर की मदद से आप अगर किसी को पसंद करते हैं तो उस पर Right Swipe करें और अगर आप किसी को पसंद नहीं करते हैं तो उस पर Left Swipe करें|

Swipe with friends

इस Feature की मदद से आप Friend Group को भी सर्च कर सकते हैं और Friend Group बना सकते हैं|

Super likes

यदि आप किसी को बहुत ज्यादा पसंद करते हैं तो आप इस Features का उपयोग करके अपने मनपसंद इंसान को Super likes कर सकते हैं|

Boots

इस फीचर का उपयोग करने से आपके आसपास के जितने भी लोग Tinder App का इस्तेमाल करते हैं उनके पास आपकी Profile Top पर आती है|

Chat

यदि एक बार आप किसी से Match हो जाते हैं या फिर किसी Group से आप बात करना स्टार्ट कर देते हैं तो आप उनको Gif भी सेंड कर सकते हैं जो बिल्कुल मुफ्त है|

WhatsApp Par Location Kaise Send Kare
App Hide Kaise Kare 

टिंडर ऐप के लाभ

  • Tinder App का इस्तेमाल करके आप अनजान लोगों से आसानी से अपनी पसंद के अनुसार दोस्ती कर सकते हैं|
  • Dating के हिसाब से यह App बहुत Useful हैं|
  • यह ऐप इस्तेमाल करने में बहुत आसान है खासतौर से यह है मोबाइल यूजर्स के लिए बनाया गया है जिसे आप आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं|
  • इस ऐप का एक फायदा यह भी है कि जब आप अनजान लोगों से बातचीत करते हैं तो आपका कॉन्फिडेंस लेवल भी बढ़ता है और आपको नए नए लोगों को जानने का मौका मिलता है|
  • टिंडर ऐप के माध्यम से आप केवल आसपास के ही नहीं बल्कि दूर के लोगों के बारे में पता करके भी दोस्ती कर सकते हैं|
  • Tinder App का इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है|
  • यह एप IOS और Android दोनों Operating System पर चलता है|
  • यदि आप IOS Users है तो आप इस ऐप को आसानी से Apple App Store से डाउनलोड कर सकते हैं|
  • अगर आप Android Phone का इस्तेमाल करते हैं तो आप Google Play Store से इसको डाउनलोड कर सकते हैं|

Tinder App के नुकसान

  • बहुत से लोग ऐसे होते हैं जो Tinder App पर Fake ID चला कर लोगों के साथ टाइम पास करते हैं तो इस ऐप का उपयोग बहुत ही सावधानी से करें|
  • टिंडर ऐप पर आपकी Personal Information सार्वजनिक होती है|
  • बहुत से ऐसे लोग हैं जो अपनी जानकारी टिंडर पर सही नहीं देते हैं और यूजर से अपनी रियलिटी छुपाकर डेटिंग करते हैं|
  • ऐसे बहुत से है कर्ज भी है जो कि टिंडर का इस्तेमाल लोगों को ठगने के लिए करते हैं|

क्या टिंडर ऐप फ्री है

यदि आप जानना चाहते हैं कि Tinder App Free है या फिर इसको डाउनलोड करने या इसका इस्तेमाल करने के लिए कुछ चार्ज निर्धारित किया गया है तो हम आपको बता दें कि टिंडर ऐप एक बिल्कुल फ्री ऐप है| इस ऐप का इस्तेमाल आप आसानी से बिना पैसे दिए कर सकते हैं और टिंडर ऐप को आप बिल्कुल मुफ्त में डाउनलोड कर सकते हैं लेकिन इसके कुछ फीचर्स का इस्तेमाल करने के लिए आपको पैसे भरने पड़ते हैं|

Conclusion (निष्कर्ष)

तो मित्रों यह थी आज की हमारी जानकारी Tinder App के बारे में यदि आपको मैंने लोगों को जानना और उनसे बातें करना पसंद है तो आपके लिए यह ऐप एक बहुत बेहतरीन ऐप साबित हो सकता है| Tinder App एक Dating App है इसलिए आप जिन लोगों को पसंद करते हैं उनके साथ Dating भी कर सकते हैं क्योंकि बहुत से लोगों को Chat करना और Dating आदि करना बहुत पसंद होता है यही कारण है कि आज के आर्टिकल में हमने आपको Tinder app Kya hai से संबंधित सभी विस्तारपूर्वक जानकारियां प्रदान की यदि यह सभी जानकारी आपको पसंद आई हो तो हमारे आर्टिकल को अपने दोस्तों और रिश्तेदारों तथा Social Media पर Share |जरूर करें जिससे कि और लोग भी इस ऐप के माध्यम से नए नए लोगों को जान सके और उनसे दोस्ती कर सके

FAQs

क्या टिंडर ऐप को दुनिया में कहीं भी इस्तेमाल किया जा सकता है?

जी हां टिंडर ऐप को आप दुनिया में कहीं पर भी इस्तेमाल कर सकते है|

टिंडर ऐप को किन प्लेटफार्म पर इस्तेमाल किया जाता है?

Android Play Store और iOS app Store दोनों ही Platform पर मौजूद है|

Tinder App कब लांच किया गया?

Tinder App को 12 सितंबर 2012 में लांच किया गया था|

Follow us on

Leave a Comment