Love Letter Kaise Likhe – प्रेम पत्र लिखने का तरीका [Love Letter In Hindi]

Love Letter Kaise Likhe: दोस्तों आज के आर्टिकल में हम आपको Love Letter Kaise Likhe के बारे में बताएंगे मान लीजिए आप किसी से प्यार करते हैं और आप उस इंसान से अपने प्यार का इजहार करना चाहते हैं अपने प्यार का इजहार करने के लिए आप प्रैक्टिस करते हैं पर जब हकीकत में आप उस इंसान के सामने प्यार का इजहार करने जाते हैं तब आप ठीक से इजहार नहीं कर पाते हैं| क्योंकि प्रैक्टिस में आप जो भी लाइन याद करते हैं आप उन लाइनों को भूल जाते हैं या अच्छे से बोल नहीं पाते हैं इसलिए आपको लव लेटर लिखना जरूरी होता है| Love Letter को आप जितना अच्छे से लिखते हैं आपके प्रेमी को उतना ही अधिक पसंद आता है| इसलिए यदि आप किसी से प्यार करते हैं या अपनी Feeling Explain करना चाहते हैं तो आपको लव लेटर लिखना बहुत अच्छे से आना चाहिए|

पहले के वक्त में जब टेक्नोलॉजी और मोबाइल का अधिक प्रचलन नहीं था उस वक्त सभी लोग लव लेटर भेजकर अपने साथी को अपने मन की बात बताया करते थे| लेकिन वर्तमान समय में मोबाइल फोन आने के कारण Love Letter का इस्तेमाल बहुत कम हो गया लेकिन लव लेटर का अपना एक अलग ही मजा था जो मजा लव लेटर में प्यार का इजहार करने का था वह Chat या Social Media पर इजहार करने में नहीं है इसलिए आपको लव लेटर लिखना जरूर आना चाहिए| इसलिए आज के आर्टिकल में हम आपको लव लेटर लिखने के तरीके भी बताएंगे|

लव लेटर क्या होता है? What is Love Letter

यदि आप किसी से प्यार करते हैं और आप अपनी भावनाओं को उसके सामने व्यक्त नहीं कर पाते हैं तो आप लव लेटर लिखकर अपनी भावनाओं को अपने प्रेमी या प्रेमिका के सामने व्यक्त कर सकते हैं यानी जिस पत्र के माध्यम से लिखित में प्यार का इजहार किया जाता है उसी को लव लेटर (Love Letter) कहते हैं| क्योंकि वर्तमान समय में शायद ही कोई ऐसा इंसान होगा जिसने किसी से प्यार ना किया हो लेकिन आज भी ऐसे कई लोग हैं जो प्यार तो करते हैं लेकिन प्यार का इजहार करने में झिझकते हैं क्योंकि उनको अपनी भावनाएं व्यक्त करना आता ही नहीं है| इसलिए आगे हम आपको लव लेटर लिखने के तरीके भी बताएंगे तो चलिए आगे बढ़ते हैं|

Love Letter Kaise Likhe और लव लेटर लिखने के तरीके

  • लव लेटर आपको ऐसे लिखना चाहिए जिससे आप सामने वाले का दिल जीत ले|
  • आपने पहली बार अपने प्रेमी या प्रेमिका को कब और कहां देखा इस बारे में बताएं|
  • पहली बार उसको देखकर कैसा Feel हुआ यह बताएं|
  • यदि आप अपनी पत्नी या गर्लफ्रेंड के लिए लव लेटर लिख रहे हैं तो उसकी तारीफ जरूर करें| और हो सके तो उसकी तारीफ को शायरी में बयां करें क्योंकि लड़कियों को अपनी शायरी में अपनी तारीफ सुनना बहुत पसंद होता है|
  • Love Letter में अपनी तारीफ ज्यादा ना करें जिसके लिए आप लव लेटर लिख रहे हैं उसी की तारीफ करें|
  • प्रेम पत्र अधिक लंबा नहीं होना चाहिए|
  • उनकी किसी खास बात को तारीफ करते हुए बताएं|
  • प्रेम पत्र में सम्मानजनक शब्दों का ही प्रयोग करें|
  • आप अपने प्रेमी या प्रेमिका के लिए क्या कर सकते हैं यह बताएं|
  • और अंत में बताएं कि आप उनसे कितना प्यार करते हैं|
राष्ट्रपति को पत्र कैसे लिखे
रिजाइन लेटर कैसे लिखे

लव लेटर लिखने के फायदे

  • लव लेटर प्यार का इजहार करने के लिए सबसे अच्छा तरीका है|
  • लव लेटर की मदद से आप बहुत आसानी से अपने मन की बात अपने साथी को बता सकते हैं|
  • इस खत में आप अपने दिल की बात खुलकर बता सकते हैं|
  • लेटर में आप अपने साथी की अच्छे से तारीफ कर सकते हैं|
  • जिसको आप लव लेटर देते हैं तो वह अपनी तारीफ और आपकी दिल की बात पढ़कर बहुत खुश होता है|
  • लव लेटर का सबसे बड़ा फायदा यह है कि अगर कोई लड़की आपके प्रपोजल को एक्सेप्ट नहीं करती है तो भी आपकी लोगों के सामने कोई बेइज्जती नहीं होती क्योंकि यह बात आपकी और उसके बीच में ही रहती हैं किसी और को इस बारे में मालूम नहीं होता है|

Example – 1 Love Letter For Girl friend

कुछ दिनों से मैं आपसे कुछ कहने की कोशिश कर रहा हूं लेकिन मैं सोचता हूं कि कहीं आप मेरी बात से नाराज ना हो जाओ और नाराज होकर मुझसे बात करनी बंद ना कर दो या फिर कहीं आप मुझसे दूर ही ना हो जाओ इसलिए अपनी फीलिंग को मैं इस पेपर के जरिए तुम तक पहुंचाने की कोशिश कर रहा हूं| मैं कहना चाहता हूं कि वैसे तो हम काफी समय से साथ है शायद इतने लंबे समय तक साथ रहने के कारण मेरे दिल में तुम्हारे प्रति प्यार बहुत अधिक बढ़ गया है क्योंकि जब से आपको देखा है आपका ही चेहरा हर वक्त मेरी आंखों के सामने रहता है हर पल मेरी आंखें तुम को ही देखने के लिए तरसती हैं जब तुम मेरे सामने होती हो तो मेरा दिल कुछ कहना चाहता है पर जुबान वह शब्द बोल नहीं पाती|

तुम्हें पता है जब तुम हंसती हो तो एक अलग ही माहौल बन जाता है मेरे दिल से यह दुआ निकलती है कि आप हमेशा ऐसे ही मुस्कुराती रहो| मैं जब भी तुमसे मिलता हूं तो ऐसा लगता है जैसे मुझे दुनिया की सारी खुशियां मिल गई हो|

मैं यह नहीं जानता कि हमारा मिलना एक संयोग था या मेरी किस्मत जो भी पर मैं इतना जरूर जानता हूं कि अब आप मेरी जिंदगी हो आपके बिना मैं अपनी जिंदगी की कल्पना भी नहीं कर सकता आपके लिए मेरा प्यार कितना सच्चा है या कितना ज्यादा है यह मैं शायद शब्दों में बयां नहीं कर सकता|

मैं आज इस लेटर के जरिए अपने प्यार का इजहार कर रहा हूं और मैं अपनी जिंदगी तुम्हारे नाम करना चाहता हूं क्योंकि मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूं और हमेशा करता रहूंगा|



I Love You सोनी

तुम्हारा और सिर्फ तुम्हारा

आकाश कुमार

Example -2 Love Letter For Boy Friend

जानू

मुझे समझ नहीं आ रहा है कि मैं आपसे अपने दिल की बात कैसे कहूं इसलिए मैं इस लेटर के जरिए आपसे कुछ कहना चाहती हूं बहुत कुछ खास है आप में जो मैं आपसे बताना चाहती हूं और मैं कहना चाहती हूं कि जब से आप मेरी लाइफ में आए हो मेरी लाइफ जिंदगी बदल गई है| मैं खुद को पहले से बहुत मजबूत समझने लगी हूं मेरी हर छोटी बड़ी गलती प्यार से समझाना और कभी डटकर मनाना मुझे हमेशा याद आता है और जब भी मुझे यह बातें याद आती है तो हर वक्त तुम्हारा और सिर्फ तुम्हारा ही ख्याल आता है तुम जब भी मेरे साथ नहीं होते हो तो मैं बस तुम्हारे ही बारे में सोचती रहती हूं मुझे हर वक्त तुम्हारा ही ख्याल रहता है| कभी-कभी मैं सोचती हूं कि अगर तुम मेरी लाइफ में नहीं आते तो क्या होता क्योंकि तुम्हारे आने से मुझे जीने की कोई वजह मिल गई है|

यह तो मैं नहीं जानती कि आपके दिल में मेरे लिए क्या अहमियत है लेकिन आपका मुझे डांटना, गुस्सा करना, मेरे रूठने पर मुझे मनाना, मेरी फिक्र करना इन सब बातों से मुझे लगता है कि जैसे आपको भी मुझसे मोहब्बत है और मेरे लिए तो आप मेरे जीने की वजह बन गए हो| आपके बिना मैं एक पल भी नहीं रह सकती हूं जब तुम मुझे मिले थे तो मैंने कभी नहीं सोचा था कि तुम मेरे इतने करीब आ जाओगे मैं तुमसे कितना प्यार करती हूं यह शायद ना मैं कभी जुबान से कह पाऊंगी ना शब्दों में बयां कर पाऊंगी| क्योंकि तुम मेरी पहली और आखरी मोहब्बत हो और मैं हमेशा तुमसे प्यार करती रहूंगी|
मैं तुमसे बहुत प्यार करती हूं और बहुत यकीन भी करती हूं प्लीज मुझे कभी धोखा मत देना

I Love You अजय

आपकी

अंजलि

Love Letter Kaise Likhe

Example-3 Love Letter for Wife

My Love

मैं आज पहली बार आपको लव लेटर लिख रहा हूं क्योंकि आज मैं आपसे दूर हूं इसलिए अपनी फीलिंग बता रहा हूं मुझे नहीं मालूम कि तुम्हें यह पता है कि नहीं कि मैं तुम्हें कितना प्यार करता हूं क्योंकि मैंने शायद कभी बताया ही नहीं है मैं तुम्हें कितना चाहता हूं हमेशा काम में लगा रहता हूं मैं तो तुम्हें इतना टाइम भी नहीं दे पाया जितना तुम चाहती हूं पर तुमने कभी भी इस बात की शिकायत नहीं कि हर वक्त और हर मोड़ पर मेरा साथ दिया|

हमारी शादी को पूरे 4 साल बीत गए हैं लेकिन आज भी मुझे वह सब बहुत अच्छे से याद है जबआप दुल्हन बनकर मेरे घर पर आई थी और आपकी मुस्कान में कभी नहीं भूल सकता मैं जानता हूं कि मैं आपको इतना वक्त नहीं दे पाता हूं जितना मुझे आपको देना चाहिए लेकिन आप से दूर होने के बावजूद भी मैं आज भी आपसे उतना ही प्यार करता हूं जितना पहले करता था|

इन 4 सालों में जब से तुम मुझे मिली हो मैं तुम्हारी जितनी तारीफ करूं कम ही है क्योंकि तुम मेरा इतना ख्याल रखती हो जितना ख्याल मैं खुद अपना नहीं रख पाता हूं मैं खुद को बहुत किस्मत वाला मानता हूं कि मेरी जिंदगी में आप आई तुमने मेरे लिए बहुत कुछ किया है लेकिन कभी जताया नहीं शायद मैं तुम्हारे लिए जीवन में इतना ना कर पाऊं पर मेरे दिल में तुम्हारे लिए प्यार और सम्मान कभी कम नहीं होगा|

मैं सच में तुमसे बहुत प्यार करता हूं और तुम्हारी बहुत फिक्र करता हूं|

तुम्हारा जीवन साथी

(पति का नाम)

Example – 4 Love Letter for Husband

My Hubby

मैं आपसे बताना चाहती हूं कि मैं आपसे कितना प्यार करती हूं लेकिन कई बार कोशिश करने के बाद भी मैं आपके सामने जुबान से कुछ कह नहीं पाती इसलिए लेटर के जरिए मैं अपने एहसास को लिखकर बयां कर रही हूं| मैं जानती हूं कि मैं आप पर गुस्सा करती रहती हूं और गुस्सा करने के बाद आप से बात भी नहीं करती लेकिन बाद में मैं यही सोचती रहती हूं कि आप कब मुझसे बात करेंगे लेकिन मैं जानती हूं कि आप मुझसे ज्यादा देर तक नाराज नहीं रह सकते हैं इसलिए मैं आप पर इतना गुस्सा कर भी लेती हूं क्योंकि मुझे मालूम होता है कि आप मुझसे बोल ही जाओगे| लेकिन मैं कहना चाहती हूं कि जितना मैं आपसे लड़ती हूं उससे कहीं ज्यादा बल्कि यह कहो कि उससे बहुत बहुत ज्यादा मैं आपसे प्यार करती हूं मेरी जिंदगी में सबसे ज्यादा अहमियत सिर्फ आपकी है|

में मानती हूं कि गुस्से में मैं आपको कुछ भी बोल देती हूं लेकिन हकीकत में मैं आपसे बहुत प्यार करती हूं और मेरे दिल में आपके लिए बहुत प्यार और सम्मान रहता है और हमेशा रहेगा| लेकिन आप ऐसा मत समझना कि मैं आपसे लड़ना झगड़ना छोड़ देगी मैं आपसे उतनी ही लड़ाई करूंगी जितनी करती थी लेकिन हां मैं आपसे प्यार भी बहुत करूंगी और हमेशा करती रहूंगी|

मैं अपने आप को बहुत किस्मत वाली समझती हूं कि आप मुझे पति के रूप में मिले आप ही मेरा सच्चा प्यार हो और मैं आपसे बहुत प्यार करती हूं मेरी जान बसती है आपमे|

I Love You So Much My Love  

आपकी

(पत्नी का नाम)

Conclusion Love Letter Kaise Likhe

आज के आर्टिकल में हमने आपको लव लेटर के बारे में कुछ Example दिए हैं जिनकी मदद से आप लव लेटर लिख सकते हैं इसमें आप अपनी इच्छा अनुसार थोड़ा बहुत बदलाव कर सकते हैं| आज के आर्टिकल में आप जान गए होंगे कि Love Letter Kaise Likhe यदि आपको हमारे द्वारा दी गई लव लेटर के बारे में सभी जानकारी पसंद आई हो तो आर्टिकल को शेयर जरूर करें|

Follow us on

Leave a Comment