IELTS Kya Hai? IELTS Full Form, आईलेट्स की तैयारी कैसे करे एवं IELTS कैसे पास करें|

IELTS Kya Hai : जिन देशों की अंग्रेजी मुख्य भाषा है उन देशों में रहने पढ़ने और कार्य करने के लिए अंग्रेजी भाषा का टेस्ट देना अनिवार्य होता है अंग्रेजी के कई सारे टेस्ट होते हैं जिनमें से एक आईईएलटीएस टेस्ट सबसे अधिक प्रसिद्ध है और आज हम आपको इस टेस्ट के बारे में सभी विस्तार पूर्वक जानकारियां प्रदान करेंगे| यदि आपको इस विषय में जानकारी नहीं है और आप आईईएलटीएस परीक्षा के बारे में सभी जानकारियां प्राप्त करना चाहते हैं तो हमारी पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें क्योंकि यहां आपको IELTS Kya Hai, IELTS Full Form के बारे में सभी जानकारियां प्रदान की गई है|

IELTS क्या होता है

जानिए IELTS (अंग्रेजी में “International English Language Testing System”) एक प्रमाणित परीक्षा है जो अंग्रेजी भाषा के लिए आवेदकों के भाषा कौशल को मापने के लिए उपयोग होती है। यह एक प्रमुख अंतर्राष्ट्रीय परीक्षा है और विभिन्न देशों में शिक्षा, कार्य या आवास के लिए आवेदन करने वाले लोगों के द्वारा उपयोग की जाती है।

IELTS परीक्षा को दो प्रारूपों में आयोजित किया जाता है: IELTS Academic और IELTS General Training. IELTS Academic उन लोगों के लिए होता है जो उच्च शिक्षाकी तलाश में हैं और IELTS General Training उन लोगों के लिए होता है जो व्यक्तिगत या पेशेवर कार्य के लिए विदेश जाना चाहते हैं। प्रत्येक मानदंड अलग-अलग देशों और संस्थाओं द्वारा निर्धारित किए जाते हैं।

यह IELTS परीक्षा की गुणवत्ता band score नामक प्रणाली के द्वारा मापी जाती है। ग्रेडिंग सिस्टम 0 से 9 तक के बीच होता है, जहां 0 कोई ज्ञान नहीं होने को दर्ज किया जाता है और 9 अनुभवी एवं पूर्णतः प्रभावी व्यापक भाषाई कौशल को दर्ज किया जाता है।



IELTS परीक्षा के लिए अनेक संस्थान और संगठन द्वारा तैयारी पाठ्यक्रम, पुस्तकें, और ऑनलाइन सामग्री उपलब्ध हैं। यदि आप IELTS की तैयारी करने वाले हैं, तो आप इन संसाधनों का उपयोग कर सकते हैं और परीक्षा पैटर्न, सवाल प्रारूप, और संदर्भ प्रश्नों को समझने के लिए ट्रेनिंग ले सकते हैं।

 पढ़ाई में मन कैसे लगाएं पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन कैसे बनाएंइंटरव्यू की तैयारी कैसे करे

IELTS फुल फॉर्म

I – International

E – English

L – Language

T – Testing

S – System

ज़रूर पढ़ेShort Term Course क्या है
ज़रूर पढ़ेजर्मनी में पढाई कैसे करे

आईईएलटीएस की योग्यता (IELTS Eligibility)

IELTS का टेस्ट देने के लिए कुछ योग्यता का मापदंड भी रखा गया है जिसे बिंदुओं द्वारा निम्नलिखित बताया जा रहा है:

  • IELTS टेस्ट देने के लिए सबसे पहले आपके पास पासपोर्ट होना अनिवार्य है।क्योंकि इसके बिना आप का IELTS Test approve नहीं किया जाएगा।
  • IELTS के लिए किसी भी प्रकार की कोई आयु मानक तय नहीं है परंतु 16 साल से कम आयु वर्ग के अभ्यर्थियों को टेस्ट को देने का सुझाव प्रदान नहीं किया जाता है।फिर भी यदि वह टेस्ट देना चाहता है तो कोई बाध्यता नहीं है।
  • इसी के साथ साथ उसके लिए कोई भी न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता(Educational Qualification)भी निर्धारित नहीं किया गया है।

IELTS का एग्जाम कब होता है

IELTS अपने सभी Center प्रति पर हर महीने में चार बार एग्जाम लेती है और IELTS दोबारा सभी टेस्ट में भाग लेने वाले लोगों को एक सर्टिफिकेट दिया जाता है जो दो वर्ष तक वैलिड होता है यदि आप इससे पहले दोबारा परीक्षा नहीं देते हैं|IELTS एग्जाम में पार्टिसिपेंट के अंग्रेजी लिखने, पढ़ने, सुनने और बोलने की क्षमता को परखा जाता है|

IELTS गैर देसी अंग्रेजी भाषा बोलने वाले के लिए अंग्रेजी भाषा में प्रवणता का मूल्यांकन करने के लिए एक अंतर्राष्ट्रीय मानक परीक्षण है जो उसे देश में अध्ययन करना या कार्य करना चाहते हैं जहां अंग्रेजी संचार की भाषा है यह 1979 में स्थापित किया गया था यह प्रोफिशिएंसी के स्तर को रिफ्लेक्ट करने के लिए 9 बंद स्केल का उपयोग करता है| 5.5 की तरह हाफ स्कोर संभव है यह ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, आयरलैंड, यूएसए, यूके और न्यूजीलैंड जैसे कई देशों के विश्वविद्यालय और नियुक्ताओं द्वारा मान्यता प्राप्त है|IELTS दुनिया के दो मुख्य इंग्लिश टेस्ट में से एक है दूसरा TOEFL है|

IELTS के प्रकार (Types of IELTS)

आईईएलटीएस (IELTS) एक प्रमुख अंतरराष्ट्रीय भाषा परीक्षा है जो अंग्रेजी भाषा के ज्ञान और कौशल का मापन करती है। इस परीक्षा को ब्रिटिश काउंसिल, IDP शिक्षा ऑस्ट्रेलिया और कैम्ब्रिज एसेसमेंट इंग्लिश (केएई) के संगठनों द्वारा आयोजित किया जाता है। यह परीक्षा विभिन्न उद्देश्यों के लिए आवेदनकर्ताओं की अंग्रेजी भाषा की क्षमता का मापन करने के लिए आवश्यक होती है, जैसे कि विदेशी शिक्षा, नौकरी या प्रवास के लिए।

आईईएलटीएस प्रायोगिक रूप से दो प्रकार की परीक्षाओं में उपलब्ध होती है:

  1. आईईएलटीएस एकेडेमिक (IELTS Academic): यह प्रकार विदेशी विश्वविद्यालयों या उच्च शिक्षा संस्थानों में प्रवेश के लिए आवेदन करने वाले छात्रों के लिए डिज़ाइन की गई है। इसमें छात्रों की अंग्रेजी भाषा के पठन, लेखन, सुनने और बोलने की क्षमता को मापा जाता है।
  2. आईईएलटीएस जनरल (IELTS General Training): यह प्रकार आपातकालीन या पेशेवर उद्देश्यों के लिए इंष्टेत्रीय देशों के लिए डिज़ाइन की गई है। इस परीक्षा में छात्रों की दैनिक जीवन में उपयोग होने वाली अंग्रेजी भाषा की क्षमता को मापा जाता है। इसका उपयोग विदेशी मुलाकात, नौकरी या प्रशिक्षण के लिए विदेश जाने के उद्देश्य से किया जाता है।
भारत के 10 सबसे अच्छे कॉलेज कोनसे हैसॉफ्टवेयर इंजीनियर कैसे बने MBA क्या है

IELTS Fees

अब तक हमने जाना है की IELTS App Kya Hai, IELTS Full Form In Hindi और अब हम जानेंगे की IELTS Exam की फ़ीस कितनी है-

IELTS Exam देने की फीस 14 हजार से 15 हजार तक होती है। और यह कम ज्यादा होती रहती है। वही अगर बात करें आपकी IELTS Coaching की फीस की तो कई सेंटर 5 हजार से 10 हजार तक चार्ज करते हैं।

कई सेंटर इससे ज्यादा पैसे भी लेते हैं। यह आप पर निर्भर करता है कि आप किस सेंटर को अपनी IELTS Coaching लिए चुनते है।

IELTS Exam पैटर्न और पाठ्यक्रम

पेपरकंटेंटअवधि
Listening40 प्रश्न40 मिनट (10 मिनट ट्रान्सफर टाईम)
Reading40 प्रश्न60 मिनट
Writing2 टास्क60 मिनट
Speaking3 पार्ट11 से 14
 विदेश में जॉब कैसे पाये
जॉइनिंग लेटर कैसे लिखे
पॉलिटेक्निक क्या होता हैं

IELTS एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें

IELTS एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें जानने के लिए स्टेप बाय स्टेप गाइड नीचे दी गई है:

  • अपने निकटतम IELTS एग्जाम सेंटर स्थान का पता लगाएं।140 से अधिक देशों में 1,600 से अधिक IELTS एग्जाम सेंटर हैं। यदि आप अपने घर से परीक्षा देना चाहते हैं, तो आप ऑनलाइन IELTS शैक्षणिक परीक्षण को चुन सकते हैं।
  • अपने IELTS एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन करें, इसके लिए आप ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और भुगतान कर सकते हैं या अपने चुने हुए परीक्षा केंद्रपर हार्डकॉपी जमा करा कर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
  • आपको अपने पहचान दस्तावेज की एक कॉपी जमा करनी होगी। परीक्षा के दिन आपको अपना पहचान पत्र साथ ले जाना होगा।
  • यदि आपने पेपर या कंप्यूटर पर IELTS बुक किया है, तो आपका आवेदन जमा होने के बाद आपका परीक्षण केंद्र आपको एक ईमेल भेजेगा जिसमें आपके परीक्षण की तिथि और समय की पुष्टि होगी। आपका बोलने का परीक्षण एक अलग दिन के लिए निर्धारित किया जा सकता है, और आपका परीक्षा केंद्र भी इसकी पुष्टि करेगा। यदि आपने IELTS ऑनलाइन बुक किया है, तो आपको अपनी टेस्ट बुकिंग की पुष्टि करने वाला एक ईमेल प्राप्त होगा, और आपका स्पीकिंग टेस्ट आमतौर पर आपके दूसरे टेस्ट से पहले होगा।

IELTS पास करने के कुछ टिप्स

जानिए IELTS के टेस्ट को पास करने के लिए बहुत सारे तरीके बताए जाते हैं तथा आपको यूट्यूब आदि के माध्यम से यह जानकारी पूर्ण रूप से हासिल हो सकती है निम्नलिखित हम आपको पास करने के कुछ टिप्स बताने जा रहे हैं:

  • आप YouTube के माध्यम पर बहुत सारे Educational Channel को देख कर तैयारी कर सकते है तथा उनके द्वारा कराई गई Preparation को कर के आप आसानी से इस टेस्ट को पास कर सकते हैं।
  • सबसे अच्छा होगा की जिन जिन लोगों ने IELTS टेस्ट दिया हुआ है आप  उनसे मिल कर कुछ सलाह ले सकते है  तथा और उनसे इस टेस्ट के बारे बाबत Expert Advice भी ले सकते है।
  • समय समय पर इसकी ऑफिशल वेबसाइट को विजिट करते रहें, वहां से आपको कई तरह के स्टडी मैटेरियल उपलब्ध है जहा से आप तयारी कर के टेस्ट को पास कर सकते है।
  • अपनी अंग्रेजी को विशेष रूप से मजबूत करें क्यूंकी आपको इसकी बहुत आवश्यकता है इस टेस्ट को आपको अंग्रेजी( English) में ही देना होगा।
  • अपनी बेहतर तैयारी(Preparation) के लिए आप घर के आस-पास में यदि कोई संस्था या कोचिंग स्थित है तो वहां जाकर भी ap तयारी कर के पास हो सकते है।

IELTS का रिजल्ट चेक कैसे करें

  • आईईएलटीएस का रिजल्ट चेक करने के लिए आपको इसकी ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा|
  • ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपको अपने आईडी पासवर्ड पासवर्ड नंबर और टेस्ट की दिनांक दर्ज करनी होगी|
  • दर्ज करने के बाद लॉगिन करें|
  • लॉगइन करते हैं इसका रिजल्ट जारी हो जाएगा|
  • रिजल्ट जारी होने के 28 दिन तक ऑनलाइन उपलब्ध रहता है|
  • आईईएलटीएस का रिजल्ट दो वर्षों तक वैलिड रहता है|

FAQ’s IELTS Kya Hai

आईईएलटीएस करने में कितना खर्च आता है?

आईईएलटीएस परीक्षा देने की फीस 14000 से ऊपर घर तक होती है और यह कम या ज्यादा होती रहती है|

क्या हम 12th से पहले Ielts कर सकते हैं?

IELTS परीक्षा पास करने 16 वर्ष से कम आयु वालों के लिए यह परीक्षा नहीं दे सकते है|

भारत में IELTS सर्टिफिकेट की वैधता क्या है?

IELTS सर्टिफिकेट की वैधता केवल 2 वर्ष है।

Follow us on

Leave a Comment