Youtube Par Video Kaise Banaye | यूट्यूब पर वीडियो कैसे बनाएं और पैसे कैसे कमाए

Youtube Par Video Kaise Banaye : यह तो आप सभी जानते ही होंगे कि यूट्यूब एक ऐसा प्लेटफार्म है जहां पर वीडियो अपलोड करके आप अपना नाम पहचान और पैसों तीनों हासिल कर सकते हैं| लेकिन इस काम को करने के लिए आपके वीडियो कंटेंट में दम होना चाहिए तभी लोग आपके वीडियो को पसंद करेंगे और आपके वीडियो को ज्यादा से ज्यादा देखेंगे| आपने एक बात जरूर नोटिस की होगी कि जितने भी बड़े यूट्यूब चैनल है सभी हाई क्वालिटी कॉन्टेंट बनाते हैं और उनका वीडियो भी पूरी जानकारी के साथ होता है| यदि उनके वीडियो में कोई खास बात नहीं होती है तो आज वह इतने बड़े चेतन नहीं बन पाते इसलिए जरूरी है कि आप जो भी यूट्यूब वीडियो बनाएं वह प्रोफेशनल होनी चाहिए|

यदि आपको यूट्यूब वीडियो बनाने के बारे में जानकारी नहीं है और आप जाना चाहते हैं कि यूट्यूब वीडियो कैसे बनाएं तो आज का हमारा आर्टिकल आपके लिए बेहद उपयोगी साबित होने वाला है| क्योंकि आज हम आपको Youtube Video Kaise Banaye के बारे में सभी जानकारियां विस्तार पूर्वक प्रदान करेंगे|

फेसबुक आईडी कैसे बनायेप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मोबाइल नंबरEk Phone Me 2 Whatsapp Kaise Chalaye

Youtube Par Video Kaise Banaye

वर्तमान समय में इंटरनेट पर बहुत से ऐसे टूल्स हैं जिनके माध्यम से आप आसानी से कुछ ही समय में यूट्यूब के लिए वीडियो बना सकते हैं| लेकिन केवल वीडियो बना लेना ही यूट्यूब से पैसे कमाने के लिए पर्याप्त नहीं है| क्योंकि आजकल यूट्यूब पर ही प्रोफेशनल वीडियो चलती है जिसकी क्वालिटी अच्छी हो उसकी वॉइस क्वालिटी अच्छी हो उसमें दी गई जानकारी है मनोरंजन अच्छा हो तभी आपके वीडियो चलती है और तभी आप उससे पैसे कमा सकते हैं| इसलिए आपको वीडियो बनाते समय कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना चाहिए जिनके बारे में हम आपको नीचे बताने वाले हैं|

ये भी पढ़े – यूट्यूब पर सब्सक्राइबर कैसे बढ़ाये
ये भी पढ़े यूट्यूब शॉर्ट्स से हर महीने ₹7.5 लाख तक कमाए

यूट्यूब पर वीडियो बनाते समय ध्यान रखने योग्य बातें

वीडियो टॉपिक रिसर्च करें

यूट्यूब पर वीडियो बनाने के लिए सबसे पहले आपको वीडियो टॉपिक रिसर्च करने से शुरू होता है जहां पर आप अपने वीडियो का एक टॉपिक सुनते हैं कि आपको इस टॉपिक के लिए वीडियो बनाना है| जब आप यह समझ जाते हैं कि आप किस टॉपिक पर वीडियो बनाने में ज्यादा इच्छुक हैं उसके बाद आपको थोड़ा रिसर्च करना है रिसर्च करने के लिए यूट्यूब पर उस टॉपिक को सर्च करें और देखें कितने लोग उस टॉपिक पर पहले ही वीडियो बना चुके हैं| लेकिन अगर पहले से ही उस पर 100 से ज्यादा लोग वीडियो बना चुके हैं तो उस टॉपिक पर काम ना करें ऐसा हम आपको इसलिए बता रहे हैं क्योंकि लोग हमेशा कुछ नया सीखना और जाना चाहते हैं तो उस विषय पर वीडियो बनाने का कोई फायदा नहीं है जिस पर लोग पहले ही बना चुके हैं|



वीडियो स्क्रिप्ट लिखें

यूट्यूब आईडिया के बाद आती है कि वीडियो कैसे बनाएं क्योंकि जब आपने यूट्यूब पर होते हैं तो आपको वीडियो बनाने का कोई अनुभव नहीं होता है| इसलिए आपको उसके बारे में पहले अच्छी तरह रिचार्ज करना होता है रिसर्च करने के दौरान प्राप्त की गई जानकारी की एक स्क्रिप्ट बनाएं| ताकि आप यूट्यूब वीडियो बनाने से पहले ही यह निश्चित कर सके कि पहले आपको किन बातों से शुरू करना है और अंत तक कैसे वीडियो को इंटरेस्ट बनाए रखना है क्योंकि जितनी देर तक आपकी वीडियो देखी जाती है उतना ही अधिक उसके वायरल होने के चांस बढ़ जाते हैं|

वीडियो लोकेशन चुने

लोकेशन चुनने का मतलब वीडियो शूट करने की जगह से है कि आप जहां पर वीडियो शूट करेंगे लोग ऐसे होते हैं जो अपने घर के बाहर भी वीडियो शूट करते हैं जहां उन्हें अच्छा प्रकाश मिलता है और बहुत से लोग घर के अंदर बिजली के प्रकाश में भी वीडियो शूट करते हैं यहां पर घर में बाहर से कोई मतलब नहीं होता है| मतलब केवल एक ही है कि आपकी वीडियो में अच्छा प्रकाश मिलना चाहिए जिससे वीडियो अच्छी और क्लीन बन सके| आप कुछ वीडियो टॉपिक के ऊपर भी डिपेंड करता है कि आपको वीडियो कहां पर बनानी चाहिए|

उदाहरण उदाहरण के रूप में हम आपको बता दें कि अगर आपको कंप्यूटर मोबाइल ब्लॉगिंग यूट्यूब की ट्यूटोरियल वीडियो बना रहे हैं| तो ऐसे में आप घर में आसानी से छूट कर सकते हैं लेकिन अगर आप सॉन्ग पब्लिक रिएक्शन प्रैंक सोशल एक्सपेरिमेंट जैसे वीडियो बनाते हैं तो ऐसे वीडियो घर के बाहर ही शूट होते हैं|

अच्छे कैमरे का प्रयोग करें

वीडियो क्वालिटी पर भी ध्यान देना जरूरी होता है क्योंकि आजकल एचडी क्वालिटी में वीडियो देखना अधिक पसंद करते हैं यदि आपके पास डीएसएलआर कैमरा है तो इसका उपयोग आप कर सकते हैं| यदि नहीं है तो आप इसे मार्केट से खरीद सकते हैं| DSLR कैमरे की कीमत 25000 से शुरू होती है और यह लाखों तक भी खरीदा जा सकता है निर्भर इस बात पर करता है कि लेंस क्वालिटी और पिक्सेल कितने साफ है इसके अलावा यदि आपके पास स्मार्टफोन है तो इससे भी वीडियो रिकॉर्ड किए जा सकते हैं| लेकिन मेगापिक्सल कम से कम 12 होना चाहिए और कैमरा एचडी बोर्डिंग भी सपोर्ट करता हूं मार्केट में आईफोन और गूगल पिक्सेल स्मार्टफोन सबसे बेस्ट क्वालिटी कैमरा स्मार्टफोन में माने जाते हैं|

ट्राइपॉड का उपयोग करें

वीडियो शूट करते समय कई बार कैमरे की दिशा बदल जाती है इसके लिए आपको ट्राई फोन का उपयोग करना चाहिए ट्राइपॉड स्टैंड की तरह कार्य करता है जो कैमरे को स्थिर रखने के लिए किया जाता है| आजकल अधिकतर यूट्यूब ऐसी वीडियो बनाते हैं जहां कैमरे का स्थिर होना जरूरी होता है तभी अच्छी वीडियो बनाई जा सकती है| एक ट्राई पौंड ₹300 ईमेल सब अधिक अच्छा लेना है तो ₹800 या इससे अधिक में भी ट्रायपॉइंट को खरीदा जा सकता है|

मोबाइल से डिलीट (Delete) हुए Photo और Video को वापस कैसे लाये कोई भी मूवी डाउनलोड कैसे करेNetflix Kya Hai

माइक्रोफोन का उपयोग करें

वीडियो रिकॉर्ड करते समय आसपास की आवाज भी वीडियो में आ जाती है तो सुनने में बिलकुल अच्छा नहीं लगता है| यदि आप घर के बाहर कोई वीडियो शूट करते हैं तो आपको और भी अधिक दिक्कत होती है और आवाज ठीक से रिकॉर्ड भी नहीं हो पाती हर कोई साफ आवाज नहीं वीडियो देखना पसंद करता है| इसलिए एक माइक्रोफोन की मदद लेना जरूरी है| माइक्रोफोन आपके वीडियो में आसपास की आवाज रिकॉर्ड नहीं होने देता और बहुत साफ आवाज भी देता है माइक्रोफोन को आप अपने बजट के हिसाब से ऑनलाइन भी खरीद सकते हैं|

मेकअप का ध्यान रखें

जब वीडियो शूट करने जाते हैं तो आपको मेकअप का ध्यान रखना चाहिए क्योंकि जैसा आप दिखते हैं वैसा ही वीडियो शूट होता है| इसलिए आपको थोड़ा मेकअप करके तैयार हो जाना चाहिए जिससे वीडियो अच्छी बने जवाब भेज अलार्म जैसे कैमरे का इस्तेमाल करते हैं यह बहुत क्लीन वीडियो सूट करता है जहां यह आपके चेहरे के छोटे-छोटे दाग जो वीडियो में बिल्कुल भी अच्छा नहीं लगते हैं|

इसलिए आपको मेकअप का ख्याल रखना चाहिए बिना मेकअप के अगर आप वीडियो शूट करते हैं तो दर्शक उस वीडियो से खुद को कनेक्ट नहीं कर पाएंगे|

अच्छी वीडियो एडिटिंग करें

वीडियो बनाने के लिए जो सबसे जरूरी बात होती है वह होती है वीडियो एडिटिंग की क्योंकि वीडियो एडिटिंग की मदद से आप अपनी वीडियो को कहीं ज्यादा शानदार बना सकते हैं| वीडियो एडिटिंग किसी भी वीडियो का वह सिंगार है जो उसे खूबसूरत बनाता है| इसलिए आपको वीडियो एडिटिंग की जानकारी होनी चाहिए यदि आप कंप्यूटर या लैपटॉप इस्तेमाल करते हैं| तो आप वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करें लेकिन इन सॉफ्टवेयर की कीमत बहुत हाई है जो ₹18000 से लाखों तक की होती है|

यदि आपके पास इतने पैसे नहीं है तो आप इसका ट्रायल वर्जन इस्तेमाल कर सकते हैं जिसमें थोड़ा कम फीचर होते हैं फिर भी आपका काम चल सकता है इसके अलावा कुछ ऐप्स और वेबसाइट भी है| जहां से वीडियो एडिटिंग की जा सकती है लेकिन सभी में जरूरी बात वीडियो एडिटिंग की हो जाती है कि आपको कितना वीडियो एडिटिंग आती है| यदि आप खुद वीडियो एडिटिंग कर सकते हैं तो अच्छी बात है वरना आपको वीडियो एडिटिंग के लिए किसी को हायर करना होता है जिसको आप पैसे देकर वीडियो एडिट करा सकते हैं तभी आप की वीडियो प्रोफेशनल बन पाएगी जो भी यूट्यूब के लिए होगी|

GenYouTube क्या है
यूट्यूब चैनल कैसे बनाये और पैसे कमाए
यूट्यूब चैनल को Permanently डिलीट कैसे करे
Copyright Kya Hai

Youtube Video बनाने के लिए बेस्ट ऐप

  • KineMaster App – Video Editor, Video Maker
  • Power Director App – Video Editor
  • Scoompa Video- Slideshow Maker and Video Editor
  • Quik App – Free Video Editor For Photos, Clips, Music
  • Video Makers of Photos With Music & Video Editor
  • Photo Video Editor
  • Photo Video Maker
  • Pixgram App – Video Photo Slideshow
  • Music Video Maker App – Slideshow
  • Photo Slideshow With Music

FAQ’s Youtube Par Video Kaise Banaye

यूट्यूब पर वीडियो बनाने के लिए बेस्ट ऐप कौन सा है?

VideoShow app यूट्यूब पर वीडियो बनाने के लिए आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है|

यूट्यूब पर पहली वीडियो कैसे डालें?

आपको अपनी पहली वीडियो में अपने चैनल के बारे में बताना चाहिए और आप यह बताएं कि आपकी आने वाली वीडियो से लोगों को क्या देखने को मिलेगा| यह आपका चैनल किस चीज को फोकस करके बनाया गया है| इसके अलावा आप अपनी पहली वीडियो में अपनी आने वाली वीडियो के कुछ पॉइंट्स बता सकते हैं|

मोबाइल से यूट्यूब पर वीडियो कैसे बनाएं?

मोबाइल से यूट्यूब वीडियो बनाना इतना आसान होता है और इससे बहुत अच्छी वीडियो बनाई जा सकती है लेकिन अगर आप मोबाइल से वीडियो बनाना चाहते हैं| तो आपको मोबाइल ऐप का इस्तेमाल करना चाहिए जो हमने आपको ऊपर बताया है|

Follow us on

Leave a Comment