Youtube Channel Kaise Banaye – यूट्यूब चैनल कैसे बनाये और पैसे कमाए

Youtube Channel Kaise Banaye – यह तो आप सभी जानते ही होंगे कि Youtube दुनिया का सबसे बड़ा Online Videos Plateform है| यूट्यूब में पुराने से पुराने और नए से नया वीडियो आपको आसानी से मिल जाता है केवल इतना ही नहीं इसमें हर भाषा में वीडियोस उपलब्ध है आज के लेख के माध्यम से हम आपको यूट्यूब से संबंधित जानकारी ही प्रदान करने वाले हैं इस लेख में हम आपको बताएंगे कि (Youtube Channel Kaise Banaye) यूट्यूब चैनल कैसे बनाएं और उसको एक ब्रांड अकाउंट बनाने के बारे में हम आपको सभी विस्तार पूर्वक जानकारियां प्रदान करेंगे|

आपको मालूम होगा कि यूट्यूब में लाखों करोड़ों की संख्या से वीडियो उपलब्ध है लेकिन क्या आप जानते हैं कि यह वीडियोस यूट्यूब में कहां से आते हैं| तो हम आपको बता दें कि यह सभी वीडियो आप और हम जैसे लोग ही यूट्यूब चैनल बनाकर अपने चैनल पर अपलोड करते हैं इसके बाद जैसे-जैसे सब्सक्राइबर्स बढ़ते जाते हैं तो इससे पैसे भी मिलते हैं|

यदि आप यूट्यूब चैनल में ही अपना भविष्य बनाना चाहते हैं और इस को बहुत आगे ले जाना चाहते हैं और इससे खूब पैसा कमाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको कुछ चैनल को ब्रांड अकाउंट में कन्वर्ट करना होता है तो चलिए जानते हैं की यूट्यूब चैनल कैसे बनाएं के बारे में सभी महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान करेंगे|

गूगल एडसेंस क्या हैकिस्तों पर मोबाइल फोन कैसे लेMobile में ADs कैसे बंद करे

Youtube Channel क्या है

जैसा कि हमने आपको ऊपर बताया कि यूट्यूब दुनिया का सबसे बड़ा ऑनलाइन वीडियो प्लेटफॉर्म है इस पर सभी पुरानी से पुरानी और नई से नई वीडियो आपको आसानी से मिल जाती है| यह एक लोकप्रिय वीडियो साझा करण वेबसाइट है यूट्यूब पर एक उपयोगकर्ता खाता है यह एक ऐसी जगह है जहां वीडियो अपलोड किए जाते हैं और अन्य उपयोगकर्ताओं के साथ साझा किए जाते हैं| किसी व्यक्ति या कंपनी द्वारा अपने वीडियो दुनिया के साथ शेयर करने के लिए यूट्यूब चैनल स्थापित किया जा सकता है और भी कई अलग-अलग प्रकार के चैनल है जो लोग बना सकते हैं और उन सभी के अपने अपने उद्देश्य होते हैं| यह चैनल विशिष्ट विषय पर केंद्रित होते हैं जैसे- कुकिंग, ब्लॉगिंग जबकि अन्य चैनलों का ध्यान सौंदर्य और फैशन जैसे अधिक सामान्य हितों पर केंद्रित हो सकता है|

ये भी पढ़े – यूट्यूब क्या है? 
ये भी पढ़े – Vidmate App Kya Hai

यूट्यूब चैनल कैसे बनाएं– Youtube Channel Kaise Banaye

  • यूट्यूब चैनल बनाने के लिए सबसे पहले आपको ब्राउज़र में youtube.com सर्च करना होगा|
  • इसके बाद यूट्यूब वेबसाइट में दाएं और SIGN IN का बटन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें|
  • अब Youtube ID और Password डालकर Youtube में Login करें|
  • Login करने के बाद दाएं और प्रोफाइल फोटो पर क्लिक करें|
  • क्लिक करने के बाद आपको कई ऑप्शन दिखाई देंगे इनमें से आप Create Channel पर क्लिक करें|
  • अब यहां आपके Youtube Channel Name में आपके G-mail का नाम स्वत: Fill हो जाएगा| यदि आप चाहे तो इसी नाम से चैनल बना सकते हैं नहीं तो इसको काट कर कोई यूनिक चैनल नाम डालें|
  • Youtube Channel नाम और ब्रांड सेट करने के बाद आपको नीचे Create Button दिखाई देगा उस पर क्लिक करें|
  • क्लिक करते ही आपका यूट्यूब चैनल बनकर तैयार हो जाएगा अब आप अपने पसंद के अनुसार प्रोफाइल पिक्चर सेट कर सकते हैं|

Professional YouTube Channel Kaise Banaye

यदि आपने अपना यूट्यूब चैनल बना लिया है और अब आप उसको प्रोफेशनल बनाना चाहते हैं तो Youtube Channel Professional बनाने के लिए चैनल को Customize करें ताकि आपका यूट्यूब चैनल देखने में और भी अच्छा लगे यूट्यूब चैनल बनाने के बाद कस्टमाइज करने के लिए ब्राउज़र में अपने यूट्यूब चैनल फोटो पर क्लिक करके और चैनल पर क्लिक करें और अब Customize चैनल पर क्लिक करके इन सभी चीजों को कस्टमाइज करें|

Youtube Channel Logo

आपको अपने यूट्यूब चैनल के लिए एक अच्छा सा लोगों बनाना होगा और उसे अपने चैनल पर Upload करना होगा ऐसा Logo बनाएं कि वह आपके चैनल के नीचे से मेल खाए लोगों बनाने के लिए आपको प्ले स्टोर पर कई एप मिल जाएंगे आप Pixelab में भी एक अच्छा लोगों बना सकते हैं|

Youtube Channel Art

विवर्स को आपके चैनल पर सबसे पहले चैनल आर्ट नजर आता है इसलिए अपने यूट्यूब चैनल के लिए चैनल आर्ट डिजाइन से करें चैनल आर्ट का साइज 2560 px x 1440 px का बनाएं इससे यह दिखने में सुंदर लगता है वही आप कुछ फ्री ऐप्स या सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल कर सकते हैं|

यूट्यूब चैनल का About

यूट्यूब चैनल के About Section में अपने चैनल के बारे में अच्छे से अच्छे Describe करें Discription में अपने चैनल के बारे में बताएं जैसे आपके चैनल पर किस प्रकार के वीडियो मिलेंगे आप कौन हैं आदि|



About में Contact के लिए E-mail ID अवश्य डालें ताकि यदि किसी को आप से बिजनेस या अन्य कारणों से संपर्क करना हो तो E-mail के माध्यम से आसानी से आपसे संपर्क कर सकें|

Youtube Channel Playlist

अपने Videos को Category करने के लिए आप अपने Channel पर Playडाल सकते हैं इससे भी वर्ड्स को आपके चैनल में माइग्रेट करने में आसानी होती है वही ट्यूटोरियल वाले सीरीज में प्लेलिस्ट का होना बहुत जरूरी होता है|

Youtube Channel Verify

यूट्यूब सर्च रिजल्ट है यूट्यूब रिकमेंड में आप के वीडियो पर लोग तभी क्लिक करेंगे जब आपके Videos का Thumbnail आकर्षक होगा और हमने लगाने के लिए पहले आपको मोबाइल नंबर से अपने Youtube Channel को Verify करना होगा तभी आप अपने वीडियो के लिए Thumbnail Upload कर सकते हैं इसके अलावा भी यूट्यूब चैनल वेरीफाई करने के बहुत से फायदे हैं जो आपके चैनल को ग्रोथ में महत्वपूर्ण होते हैं|

ये भी पढ़े – WhatsApp Se Paise Kaise Kamaye
ये भी पढ़े – Movie Kaise Download Kare

Mobile से Youtube Channel कैसे Create करें

अगर आप अपने मोबाइल से अपना Youtube Channel बनाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको ऊपर हमारे द्वारा बताए गए सभी स्टेप्स का पालन करना होगा लेकिन वह भी अपने मोबाइल में कोई ब्राउज़र को ओपन कर बाकी सभी प्रक्रिया समान होती हैं|

यूट्यूब चैनल के सुरक्षा से संबंधित जानकारियां

  • यूट्यूब चैनल बनाने के लिए हमें एक जीमेल आईडी की आवश्यकता होती है बहुत से नए यूट्यूब पर जिस जीमेल आईडी से अपना यूट्यूब चैनल बनाते हैं तो Sponsorship आदि कांटेक्ट के लिए उसी G-mail ID को अपने चैनल के अबाउट्स पेज में डाल देते हैं यानी अपने G-mail IDको पब्लिश कर देते हैं|
  • ऐसी स्थिति में यदि आपका चैनल आगे चलकर ग्रोथ कर जाता है तो हैकर आपके चैनल को हैक करने के लिए इस जीमेल आईडी को किसी भी प्रकार से है कि करते हैं क्योंकि आपका यूट्यूब चैनल जीमेल आईडी से ही बना होता है जिससे आपका यूट्यूब चैनल भी एक हो जाता है और इससे उस चैनल के क्रिएटर को नुकसान हो जाता है|
  • यही कारण है कि आप नया यूट्यूब चैनल बनाने के लिए नया जीमेल आईडी बना ले और इस जीमेल आईडी को कहीं भी किसी के साथ शेयर ना करें यानी आप उस जीमेल आईडी को केवल अपने तक ही सीमित रखें यही थोड़ी सी सेफ्टी भविष्य में आपके यूट्यूब चैनल पर होने वाली समस्याओं और नुकसान से आपको बचा सकते हैं|

Youtube Partner बनने के लिए Minimum Eligibility

  • आपको यूट्यूब के सभी मोनेटाइजेशन पॉलिसी का पालन करना होगा|
  • नहीं आप जिस देश में रह रहे हैं वहां पर यूट्यूब पार्टनर प्रोग्राम पहले से उपलब्ध होने चाहिए|
  • आपके पास 4,000 Valid Public Watch Hours से अधिक होना चाहिए पिछले 12 महीनों में|
  • आपके पास 1000 Subscribers से अधिक होने चाहिए|
  • और इसी के साथ-साथ एक Linked Adsense Account भी होना बहुत जरूरी है|

FAQ’s

क्या यूट्यूब पर चैनल बनाना फ्री है

जी हां यूट्यूब पर चैनल बनाना और चलाना बिल्कुल फ्री है

क्या यूट्यूब के जरिए अच्छा पैसा कमा सकते हैं

जी हां अगर आपका कांटेक्ट अच्छा है तो आप अच्छा खासा पैसा भी यूट्यूब के जरिए कमा सकते हैं

Follow us on

Leave a Comment