Copyright Kya Hai? जानिए कॉपीराइट से कैसे बचे, Copyright के लिए क्या कानून है

Copyright Kya Hai : यदि आप एक कंटेंट क्रिएटर है तो आपको कॉपीराइट के बारे में जानकारी जरूर होनी चाहिए क्योंकि यह कंटेंट के स्वामित्व से जुड़ा कानून है इसका उल्लंघन करने पर सजा जेल और जुर्माने दोनों का प्रावधान है इसलिए अगर आप एक कंटेंट क्रिएटर है तो आपको कॉपीराइट के बारे में सभी जानकारी होना बहुत जरूरी है लेकिन बहुत से Content Creator ऐसे हैं जिनको इस विषय में जानकारी नहीं होती है| इसलिए आज हम आपको Copyright Kya Hai के बारे में सभी जानकारियां विस्तार पूर्वक प्रदान करेंगे Copyright से संबंधित सभी जानकारियां जाने के लिए हमारे साथ अंत तक बने रहे|

Copyright Kya Hai

कॉपीराइट हिंदी में “कापीराइट” कहलाता है। कापीराइट एक कानूनी अधिकार होता है जो किसी लेख, गाने, चित्र, फिल्म, सॉफ्टवेयर, या किसी अन्य अविषय पर सृजनात्मक या लेखकीय हक्कों की सुरक्षा देता है। यह उन्नति और वैज्ञानिक अविषयों को प्रोत्साहित करने के लिए लेखकों, कलाकारों, और सृजनशील लोगों को उनके निर्माणों पर नियंत्रण और सुरक्षा प्रदान करता है।

कापीराइट का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना होता है कि किसी व्यक्ति द्वारा बनाए गए सृजनात्मक या लेखकीय कार्य को कोई अन्य व्यक्ति अनधिकृत रूप से उपयोग, प्रकाशन, वितरण, या नकल करने से रोका जा सके। कापीराइट के तहत, कॉपीराइट धारक को अपने निर्माण को कई विभिन्न ढंगों में संरक्षित करने का अधिकार प्राप्त होता है, जिनमें उनके कार्य की प्रतिलिपि की नकल, उनके कार्य की सारणी, उनके कार्य का संग्रहण, उनके कार्य का प्रदर्शन, और उनके कार्य की सार्वजनिक प्रसारण शामिल होते हैं।

कॉपीराइट का लाभ उन व्यक्तियों को मिलता है जो सृजनात्मक या लेखकीय कार्य करते हैं, जैसे कि लेखक, कलाकार, संगीतकार, फिल्म निर्माता, या सॉफ्टवेयर डेवलपर आदि। इसके द्वारा, उन्हें उनके कार्यों पर नियंत्रण और सुरक्षा मिलती है, जो उनके आपूर्ति और प्रसारण के लिए आवश्यक होती है।



GenYouTube क्या हैMobile में ADs कैसे बंद करेप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मोबाइल नंबर 
Copyright Kya Hai

कॉपीराइट पर कानून क्या कहता है

कॉपीराइट एक कानूनी अवधारणा है जो मूल कार्य के लेखक के निर्माता उस मूल काम के साथ कुछ विशेष अधिकार देता है जैसे लेखक द्वारा लिखी गई पुस्तक किसी निर्माता द्वारा फिल्म राइटिंग म्यूजिक फोटो आदि पर लीगल अधिकार देता है कॉपीराइट कानून एक ऐसा अधिनियम है जिसके द्वारा किसी व्यक्ति के ओरिजिनल कार्यों को कानूनी रूप से प्रोटेक्शन मिलता है जिससे व्यक्ति के ओरिजिनल कार्यों के अधिकारों की सुरक्षा की जा सके

जिसका कॉपीराइट होता है वह अपनी राइटिंग आकृति को कॉपी कर सकता है उसे भेज सकता है या फिर किसी भी प्रकार से इस्तेमाल कर सकता है यह एक सामान्य कानून प्रिंसिपल पर आधारित है

ये भी पढ़ेEk Phone Me 2 Whatsapp Kaise Chalaye
ये भी पढ़ेApp Hide Kaise Kare

कॉपीराइट उल्लंघन से कैसे बचें

यदि कोई कॉपीराइट का उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ कानून के अंतर्गत कड़ी कार्रवाई की जा सकती है इससे बचने के लिए आप कुछ बातों को ध्यान रखें यह मान ले कि किसी व्यक्ति द्वारा प्रोड्यूस किया गया वर्क कोप्राइट ब्लॉक के अंतर्गत प्रोटेक्टेड हो सकता है| यदि आप किसी ओरिजिनल कंटेंट को उपयोग में लेना चाहते हैं तो बेहतर यह होगा कि आपको कि राइट होल्डर से परमिशन ले कुछ ओनर अपने कार्य के रिप्रोडक्शन या यूज़ के लिए प्राइस लेते हैं ऐसा भी है जो अनुमति प्राप्त कर सकते हैं बशर्ते आप उन्हें प्रॉपर क्रेडिट दे तो किसी कांटेक्ट का उपयोग में लाने से पहले ओनर के ट्रांसफ्यूज को जरूर चेक कर ले इसके अतिरिक्त कॉपीराइट लॉस और राइट्स को समझें उनके हिसाब से किसी सामग्री को अपने कार्य के लिए उपयोग में ले सामग्री को फेयर यूज़ पॉलिसी के अनुसार उपयोग करें|

वह कार्य जो Copyrighted हो सकते है

वे Creators जो निम्न प्रकार के कार्यो जैसे साहित्य या विभिन्न कलात्मक कार्यो का निर्माण करते है Copyright उन्हें exclusive rights प्रदान करता है. इसके तहत protect किये जाने वाले works में शामिल है|

(1) साहित्य कार्य (Literary Works): लिखने से सम्बंधित सभी कार्य उदाहरण के लिए Books, Poems, Articles, Novels etc. इसके अंतर्गत आते है

(2) संगीत सम्बंधी कार्य (Musical Works): संगीतकार द्वारा बनाये Musical Compositions या Songs इसके उदाहरण है.

(3) नाटकीय कार्य (Dramatic Works): इन कार्यो में pPlays, Dramas, Scripts, Screenplay etc. शामिल है|

(4) कलात्मक कार्य (Artistic Work): वे कार्य जो किसी व्यक्ति की Creative Qualities का परिणाम होते है जैसे- Painting, Drawing और Sculpture इत्यादि|

(5) सिनेमैटोग्राफ फिल्म: इसके अंतर्गत Visual Recording अर्थात दृश्य रिकॉर्डिंग का कोई भी कार्य जैसे Video Films, Movies या कोई भी Cinematography से सम्बंधित कार्य शामिल है|

(6) आर्किटेक्चर ब्लूप्रिंट: एक Building के Design का Blueprint तैयार करना Architecture की श्रेणी में आता है|

(7) साउंड रिकॉर्डिंग: कोई भी ध्वनि रिकॉर्डिंग जैसे Music, Podcast या अन्य Sounds इसके अंर्तगत आते है|

(8) कंप्यूटर प्रोग्राम या सॉफ्टवेयर: किसी व्यक्ति या आईटी कंपनी द्वारा बनाये गए Software या Computer Program भी Copyrighted होते है|

ये भी पढ़ेPinterest Kya Hai
ये भी पढ़ेSharechat App क्या है

कॉपीराइट सामग्री को कैसे पहचाने

अक्सर जब भी आप डिजिटल कंटेंट को अपने कार्य के लिए इस्तेमाल करना चाहते हैं तो उसमें कॉपीराइटेड होने की संभावना अधिक होती है तो आप कैसे पहचाने की कोई सामग्री Copyright है या नहीं हालाँकि Video और Web Content के मामले में यह समस्या नहीं होती लेकिन अगर फोटोग्राफ्स की बात करें तो यह देखना कठिन होता है| इसलिए आप सबसे पहले यह मान ले कि हर Original Creative Work जो पब्लिश्ड है वह कॉपीराइट हो सकता है|

यदि किसी वेबसाइट के अंत में आपको कॉपीराइट सिंबल दिखाई देता है तो यह भी इसकी एक पहचान है इसके अतिरिक्त यदि आप कॉपीराइट फ्री मटेरियल उपयोग में लाना चाहते हैं तो कई व्यवसाई थे जहां आप ऐसी सामग्री की खोज कर सकते हैं|

Copyright के लाभ

कॉपीराइट के कई फायदे हैं जिनमें से कुछ फायदा के बारे में हम आपको नीचे बताने वाले हैं|

  • ऑनर को उसके Original Work पर Ownership प्रदान करता है जिससे कार्य की Duplication को रोकने में सहायता मिलती है|
  • रजिस्ट्रेशन करवाने पर आपको एक लीगल प्रोटेक्शन मिल पाता है यदि आप कोई आपके कार्य की को फीस बनाता है तो आपके पास Ownership का Public Record होता है|
  • Copyright Owner अपने Work को वे Produce कर सकता है साथ ही उसकी को पीस बनाकर सेल भी कर सकता है|
  • इसकी Validity आप के जीवित रहने तक और मृत्यु के बाद 70 वर्ष तक रहती है|
  • यह अलाउ करता है कि आप Inference यानी उल्लंघनकर्ता के Against एक Case File कर सकते हैं|
  • Creator को Incentive यानी प्रोत्साहन मिलता है और यूट्यूब वर्क करने के लिए|

FAQ’s – Copyright Kya Hai

कॉपीराइट की तीन सीमाएं क्या है?

बाजार की विफलता|
भाषण की स्वतंत्रता|
शिक्षा और पहुंच की समानता|

आप कितने कॉपीराइट स्ट्राइक कर सकते हैं?

तीन कोप्राइट स्ट्राइक कर सकते हैं|

भारत में कॉपीराइट कितने समय तक रहता है?

भारत में कॉपीराइट 60 वर्षों तक रहता है|

Follow us on

Leave a Comment