Youtube Par Subscriber Kaise Badhaye | यूट्यूब पर सब्सक्राइबर कैसे बढ़ाये पूरी जानकारी

Youtube Par Subscriber Kaise Badhaye : यह तो आप सभी जानते ही होंगे कि यूट्यूब से पैसे कमाने के लिए प्रत्येक यूट्यूबर को 1000 सब्सक्राइब और 4000 घंटे का वॉच टाइम मापदंड पूरा करना होता है| शुरुआत में नए यूट्यूब चैनल पर यह मापदंड पूरा करना लोगों को बहुत मुश्किल लगता है क्योंकि यूट्यूब के बारे में उनको अधिक जानकारी नहीं होती है लेकिन हम आपको बता दें कि इसके लिए अधिक परेशान होने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि आज के आर्टिकल हम आपको बताने वाले हैं कि यूट्यूब पर सब्सक्राइब कैसे बढ़ाए| यदि आप भी यूट्यूब पर ब्लॉग बनाते हैं और आप भी जानना चाहते हैं कि Youtube Par Subscriber Kaise Badhaye तो आप हमारे आर्टिकल को अंत तक पढ़कर इस विषय में सभी जानकारियां विस्तार पूर्वक प्राप्त कर सकते हैं|

YouTube Channel Delete Kaise KareNetflix Kya HaiVidmate App Kya Hai

Youtube Par Subscriber Kaise Badhaye

यूट्यूब पर सब्सक्राइबर्स बढ़ाने के लिए आपको निम्नलिखित उपायों का उपयोग करके अपने चैनल को प्रमोट करना चाहिए:

  • हाई क्वालिटी कंटेंट
  • यूट्यूब ऐड
  • चैनल प्रमोशन
  • शॉर्ट वीडियो
  • ऑप्टिमाइज चैनल
  • सोशल मीडिया प्रचार
  • सही समय पर अपने वीडियो को पब्लिश करें
  • ट्रेंडिंग टॉपिक पर वीडियो बनाएं
GenYouTube क्या है 
यूट्यूब शॉर्ट्स से हर महीने ₹7.5 लाख तक

हाई क्वालिटी कंटेंट

अगर आप यूट्यूब पर सब्सक्राइबर्स बढ़ाना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे जरूरी है कि आप यूट्यूब पर मजेदार कंटेंट तैयार करें जिसे आपकी यूजर्स इंजॉय करें और यूजर्स को आपका कंटेंट अच्छा लगे| यदि आपका कंटेंट यूजर को अच्छा लगता है तो वह फिर से आपके चैनल पर विजिट करेगा ऐसे में यह जरूरी है कि आप हाई क्वालिटी कंटेंट तैयार करें आपका दमदार कंटेंट यूट्यूब पर सब्सक्राइबर्स बढ़ाने में आपकी सहायता करता है|

यूट्यूब ऐड

यूट्यूब में ऐड देते हुए आप अपने चैनल की ग्रोथ कर सकते हैं यूट्यूब में एडवरटाइजिंग के माध्यम से आप अपने टारगेट ऑडियंस तक पहुंचा सकते हैं| यूट्यूब ऐड के माध्यम से ना केवल आपको नए यूजर्स मिलेंगे बल्कि आपके सब्सक्राइबर्स भी तेजी से बढ़ सकते हैं यूट्यूब में कई प्रकार के ऐड फॉर्मेट होते हैं जो हमने नीचे बताए हैं|



  • डिस्प्ले एड
  • ओवरले ऐड
  • स्पॉन्सर ऐड
  • बंपर ऐड

चैनल प्रमोशन

चैनल को प्रमोट करने से आप यूट्यूब पर सब्सक्राइबर्स बढ़ा सकते हैं। इसके लिए आप फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, व्हाट्सऐप और दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर सकते हैं। दूसरे प्लेटफॉर्म पर वीडियो शेयर करने से आप नए यूजर्स के साथ कनेक्ट कर सकते हैं। इनमें से कुछ आपके यूट्यूब सब्सक्राइबर्स में भी शामिल हो सकते हैं।

शॉर्ट वीडियो

यूट्यूब पर सब्सक्राइबर बढ़ाने के लिए यूट्यूब शॉर्ट्स बहुत ही अच्छा और आसान तरीका है| शार्ट वीडियो बनाने में बहुत कम समय लगता है और यह वायरल भी जल्दी हो जाती है| कोई भी नया यूट्यूब चैनल यदि प्रतिदिन केवल दो शॉर्ट्स वीडियो अपने चैनल पर आप डालते हैं तो उसे 1 से 2 दिन में ही Views और Subscriber मिलने लगते हैं| इसलिए आपको यह जरूर करना चाहिए| यदि आप प्रतिदिन 3 से 5 यूट्यूब शॉर्ट्स एक ही समय पर अपलोड करते हैं तो 1 महीने के अंदर ही 1000 सब्सक्राइबर आपके View पूरे हो जाएंगे लेकिन इससे आपका वॉच टाइम नहीं बढ़ेगा|

Paisa Kamane Wala Games Freelancing Kya Hai App Hide Kaise Kare

ऑप्टिमाइज चैनल

यूट्यूब पर वीडियो पब्लिश करने से पहले अच्छे से अपने चैनल को ऑप्टिमाइज कर ले इसके लिए आपको चैनल का डिस्क्रिप्शन और मेटा डाटा को सर्च इंजन के मुताबिक ऑप्टिमाइज करना होगा इसके साथ वीडियो पब्लिश करने से पहले टाइटल इस तरह रखे कि इसमें कीवर्ड मौजूद हो वही कीवर्ड गाइड को इस्तेमाल करके यूट्यूब पर यूजर्स के बीच में ट्रेंडिंग टॉपिक्स के बारे में पता कर सकते हैं इस ट्रेंडिंग टॉपिक्स पर वीडियो तैयार करने पर आपके चैनल की बीच बढ़ जाती है जिससे चैनल की ग्रोथ बढ़ सकती है|

Youtube Par Subscriber Kaise Badhaye

सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करें

आप यूट्यूब के साथ-साथ फेसबुक, इंस्टाग्राम और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी अपनी वीडियो वीडियो यहां जरूर शेयर करें| इस प्रकार आपको अन्य सोशल मीडिया से भी ऑडियंस मिलेगी यदि आप अपनी वीडियो शेयर करने के लिए Quora एप या वेबसाइट का इस्तेमाल करेंगे| तो आपको बहुत अधिक फायदा होगा जहां पर आप अपने यूट्यूब चैनल के विषय से जुड़े प्रश्नों का उत्तर दे सकते हैं और इसके साथ अपनी वीडियो का लिंक शेयर कर सकते हैं|

सही समय पर अपने वीडियो को पब्लिश करें

हम सभी जानते हैं कि जब हमारे यूट्यूब वीडियो पर अधिक से अधिक व्यूज आते हैं तभी हमें ने सब्सक्राइबर मिलते हैं तो अपने भी वीडियो पर अधिक व्यूज लाकर चैनल पर सब्सक्राइबर बढ़ाने के लिए सबसे जरूरी है कि आप अपने वीडियो को सही टाइम पर अपलोड करें|

अपने वीडियोस को सही टाइम पर अपलोड करने से यह होता है कि आप उसी समय अपने वीडियो पब्लिश करें| जब आपका ऑडियंस बिल्कुल फ्री और एक्टिव हो जिससे जैसे ही उसके सामने आपका वीडियो या आपके वीडियो का नोटिफिकेशन जाए तो वह तुरंत आपका वीडियो देखें| इससे आपको शुरुआत में ही रैंकिंग मिल जाती है हालांकि अगर आप एक बड़े यूट्यूब पर बन जाते हैं और जब आपका एक ऑडियंस देश बन जाता है तो आप किसी भी टाइमिंग में अपनी वीडियो को अपलोड कर सकते हैं|

लेकिन अगर आप एक Beginner यानी नए YouTuber है तो आपको YT Studio में जाकर Analytics के ऑप्शन पर क्लिक करके ऑडियंस के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है| इसके बाद आपको दिख जाएगा कि आखिर किस टाइम पर आपके चैनल के विवर अधिक एक्टिव रहते हैं आप Watch Time पर भी अपनी वीडियो अपलोड कर सकते हैं|

सबसे ज्यादा पैसे देने वाला ऐप
WhatsApp Se Paise Kaise Kamaye
Sharechat App क्या है
सिको गेम क्या है

ट्रेंडिंग टॉपिक पर वीडियो बनाएं

आपको हमेशा ट्रेंडिंग टॉपिक पर ही काम करना चाहिए यदि आप Trending Topic पर वीडियो बनाते हैं तो उसके बारे में जानने के लिए लोग हमेशा यूट्यूब पर सर्च करते रहते हैं| जिससे आपको View और Subscribers मिलने की संभावना बहुत अधिक होती है|

FAQ‘s Youtube Par Subscriber Kaise Badhaye

यूट्यूब पर फ्री 1000 सब्सक्राइबर्स कैसे पाएं?

यदि आप प्रतिदिन 3 से 5 यूट्यूब शॉर्ट्स एक ही टाइम पर अपलोड करते हैं तो 1 महीने के अंदर ही 1000 सब्सक्राइबर्स आपके यूट्यूब चैनल पर पूरे हो जाएंगे|

500 सब्सक्राइबर्स पर आपको क्या मिलता है?

500 सब्सक्राइबर पूरे होने पर आपको चैनल पर वीडियो प्रीमियर करने की सुविधा मिलती है|

3 लाख views के लिए यूट्यूब कितने पैसे देता है?

भारत में औसत YouTube उपयोगकर्ता लगभग रु. कमाता है। 1,000 प्रति 1,000 दृश्य। यह लगभग $14 प्रति 1,000 दृश्य है। हालाँकि, भारत में शीर्ष YouTubers इससे कहीं अधिक कमाते हैं। भारत में यूट्यूब पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाले लोग औसतन रु. कमाते हैं. प्रति 1 लाख व्यूज पर 2.9 लाख।

Follow us on

Leave a Comment