Blog Par Traffic Kaise Badhaye : अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक बढ़ाने के तरीके जाने

Blog Par Traffic Kaise Badhaye: ब्लॉगिंग की दुनिया में सभी ब्लॉग्स ब्लॉग पर ट्रैफिक बढ़ाने के लिए प्रतिदिन कार्य करते हैं और इंटरनेट पर लाखों आर्टिकल्स और वीडियो ब्लॉग पर ट्रैफिक कैसे बढ़ाई की जानकारी भी देते हैं लेकिन हम आपको बता दें कि केवल आर्टिकल पढ़ने और वीडियो देखने से ब्लॉग पर ट्रैफिक नहीं बढ़ता है|

ब्लॉक पर ट्रैफिक बढ़ाने के लिए हमें प्रतिदिन कुछ नया सिखाते हुए न्यू एक्सपेरिमेंट करने होते हैं जो एक्सपेरिमेंट आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक बढ़ाने में सफल होते हैं उन्हें उपयोग करने के साथ फिर से न्यू एक्सपेरिमेंट करते रहना होता है|

यदि आप भी एक ब्लॉगर है और आप अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक बढ़ाना चाहते हैं तो आज का हमारा आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित होगा क्योंकि आज हम आपको ब्लॉग पर ट्रैफिक कैसे बढ़ाए के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारियां प्रदान करेंगे| Blog Par Traffic Kaise Badhaye से संबंधित जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे साथ अंत तक बन रहे|

Blogger में Domain कैसे Add करे
गूगल एडसेंस क्या है 

ब्लॉग ट्रैफिक क्या होता है

कई लोगों को नए ब्लॉगर की इस बात में बहुत कन्फ्यूजन रहती है कि आखिर यह Blog Traffic होता क्या है तो हम आपको बता दें कि ब्लॉग पर आने वाले यूजर को ही हम ब्लॉग ट्रेफिक कहते हैं| जैसे कि आपके ब्लॉग पर प्रतिदिन 1000 लोग किसी भी तरीके से आते हैं तो इसका मतलब हुआ कि आपके ब्लॉग का ट्रैफिक 1000 यूजर प्रतिदिन है|

ब्लॉग की ग्रोथ के लिए अपने ऑडियंस तक पहुंचाने के लिए ब्लॉग की अथॉरिटी बढ़ाने के लिए और Blog से पैसा कमाने के लिए ट्रैफिक की आवश्यकता होती है| जितना अधिक आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक होगा उतनी ही आप कमाई कर सकेंगे|

हाई क्वालिटी बैकलिंक कैसे बनाये
डिजिटल मार्केटिंग क्या है 
Google Analytics 4 (GA4) Kya Hai

ब्लॉग ट्रेफिक कितने प्रकार से लाया जाता है

Blog पर ट्रैफिक अनेक प्रकार से ला सकते हैं सभी प्रकार के ब्लॉग ट्रेफिक को मुख्य रूप से चार भागों में बांटा गया है जिनके बारे में हमने आपको नीचे जानकारी प्रदान की है|

  • Organic Traffic– ऐसा ट्रैफिक जो सर्च इंजन पर Query करके आता है उसे ऑर्गेनिक ट्रैफिक (Organic Traffic) कहते हैं यह सबसे हाई क्वालिटी ट्रैफिक होता है जिसे ब्लॉक की अथॉरिटी बहुत कम समय में बढ़ जाती है|
  • Social Traffic– ऐसे ट्रैफिक जो सोशल मीडिया के द्वारा आता है उसको सोशल ट्रैफिक  (Social Traffic) कहते हैं|
  • Direct Traffic– जब कोई यूजर अपने ब्राउज़र पर डायरेक्ट ब्लॉग के एड्रेस को सर्च करके आता है तो उसको डायरेक्ट ट्रैफिक (Direct Traffic) कहते हैं|
  • Referral Traffic– जब किसी अन्य वेबसाइट या ब्लॉग से आपके भोग पर ट्रैफिक आता है तो उसको रेफरल ट्रैफिक (Referral Traffic) कहते हैं| जैसे आप बैकलिंक बनाते हैं तो इससे आने वाला ट्रैफिक रेफरल ट्रैफिक होता है|
Blog Par Traffic Kaise Badhaye:

Blog Par Traffic Kaise Badhaye

ब्लॉग पर ट्रैफिक कैसे बढ़ाए के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारियां प्राप्त करने के लिए हमारे द्वारा नीचे दी गई जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़ें|

Keyword Research करें

ब्लॉग पर ट्रैफिक बढ़ाने के लिए सबसे पहला स्टेप कीवर्ड रिसर्च है कीबोर्ड रिसर्च के माध्यम से आपको पता चलता है कि किस कीवर्ड को कितने लोग सर्च कर रहे हैं|



आपको प्रॉपर कीवर्ड रिसर्च करना चाहिए और ऐसे कीवर्ड पर काम करना चाहिए इसके बारे में लोग अधिक सर्च करते हैं और उसकी शब्द पर कंपटीशन भी बहुत कम हो|

High Quality Back link Publish करें

जब भी आप कोई आर्टिकल लिख रहे होते हैं तो आर्टिकल पब्लिश करने से पहले आपको हमेशा यह चेक करना होता है कि आपने आर्टिकल में विषय से रिलेटेड जवाब संतोषजनक दिए हैं या नहीं|

यदि आपने अपने आर्टिकल में यूजर की Query का उत्तर संतोषजनक दिया है तो आपके ब्लॉग का नियमित पाठक बन पाएगा|

और अगर आपको नहीं मालूम है कि Query क्या है तो आपकी जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि यूजर के शब्दों में कीवर्ड को ही Query कहा जाता है|

SEO Friendlily आर्टिकल लिखें|

आर्टिकल को हाई क्वालिटी होने के साथ-साथ अभी बहुत जरूरी है क्योंकि एक ऐसी हो फ्रेंडली आर्टिकल ही सर्च इंजन में रैंक करता है और ब्लॉग पर ऑर्गेनिक ट्रैफिक लाता है  ब्लॉग पोस्ट को ऐसी फ्रेंडली बनाने के लिए आप नीचे दी गई निम्न बातों का ध्यान रखें|

  • Title और Meta Description को Optimize करें|
  • Heading Tag का इस्तेमाल करें|
  • Seo Friendly URL बनाएं|
  • Keyword Placement सही तरीके से करें|
  • Internal Linking करें|
  • External Linking करें|

Catchy Title ब्लॉग का सीटर बढ़ाएं|

ब्लॉक पोस्ट का टाइटल भी ब्लॉग पर ट्रैफिक बढ़ाने में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है क्योंकि टाइटल सर्च इंजन में यूजर को बड़े-बड़े दिखाई देता है और यूजर उसे ब्लॉग पर ही क्लिक करता है| जिसका टाइटल यूजर को कुछ वेल्यू देता है या यूजर की Query को Relevant होता है जब आपके शब्द रिसर्च करते हैं तो आपको सच इंटेंट को अच्छे से समझ कर एक Catchy Title बनाना चाहिए|

Schema Markup का उपयोग करें

Schema Markup का उपयोग करने से आपके ब्लॉग की रैंकिंग में सुधार होता है और आपको सर्च इंजन से बहुत अधिक ऑर्गेनिक ट्रैफिक प्राप्त होता है| स्कीमा मार्कअप वेबसाइट या वेब पेज का एक माइक्रो डाटा होता है जो सर्च इंजन क्राउलर को वेब पेज के बारे में बेहतर ढंग से समझता है|

यदि आप अपने ब्लॉग पोस्ट में स्कीमा मार्कअप का उपयोग करते हैं तो सर्च इंजन आपके ब्लॉग पोस्ट को सर्च इंजन रिजल्ट पेज के Rich Snippert क्षेत्र में यूजर्स को दिखाता है रिच सिनेपोल्ड में वेब पेज को एक यूनिक तरीके से यूजर्स के सामने प्रस्तुत किया जाता है|

तो सर्च इंजन आपके ब्लॉग पोस्ट को सर्च इंजन रिजल्ट पेज के Rich Snippert क्षेत्र में यूजर्स को दिखाता है Rich Snippert में वेब पेज को एक यूनिट तरीके से यूजर्स के सामने प्रस्तुत करता है|

Blog को फास्ट लोडिंग बनाएं

आपको अपने ब्लॉग की लोडिंग स्पीड पर भी ध्यान देना होगा क्योंकि लोग ऐसे ब्लॉग पर रहना पसंद नहीं करते हैं जो लोड होने में बहुत अधिक समय लेता है ब्लॉग को फास्ट लोडिंग बनाने के लिए आपको लाइटवेट थीम का उपयोग करना होगा और ब्लॉग का डिजाइन सिंपल रखना होगा और ऐसे प्लगइन को ब्लॉग से हटा दे जो आपके किसी काम के नहीं है|

अगर आपके ब्लॉग को लोड होने में 3 से 4 सेकंड का समय लगता है तो इसे एक आदर्श लोडिंग स्पीड माना जाता है|

Blog के लिए यूट्यूब चैनल बनाएं

हम सभी यूट्यूब पर वीडियो देखना पसंद करते हैं और आजकल तो अधिकतर लोग ब्लॉग पढ़ने के बजाय वीडियो देखना अधिक पसंद करते हैं आप भी अपने ब्लॉग के लिए एक Youtube Channel बनाएं और अपने आर्टिकल्स को वीडियो फॉर्म में बनाकर Youtube पर अपलोड करें|

जब आप Youtube पर वीडियो अपलोड करते हैं तो आपको डिस्क्रिप्शन में अपने ब्लॉग पोस्ट का लिंक भी देना होता है| इससे कुछ यूजर वीडियो देखने के बाद आपके ब्लॉग पर भी पहुंच सकते हैं जिससे आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक बढ़ने लगता है वर्तमान में Youtube Blog पर Traffic बढ़ाने का एक बहुत अच्छा माध्यम है|

Blog के लिए Back link बनाएं

बैकलिंक ब्लॉग की रैंकिंग के लिए एक महत्वपूर्ण फैक्टर है इसलिए आपको बैकलिंक बनाने पर भी ध्यान देना चाहिए और अगर आपको क्वालिटी बैकलिंक मिल जाते हैं| तो आपके ब्लॉग की रैंकिंग जल्दी बूस्ट होने लगती है और जिस site से आपको बैकलिंक मिला है वहां से भी आपकी साइट पर ट्रैफिक आने लगता है|

समय समय पर पुरानी पोस्ट अपडेट करें

आपको ब्लॉक में नई पोस्ट पब्लिश करने के साथ-साथ समय पर अपनी पुरानी पोस्ट को अपडेट करते रहना चाहिए इससे आपको कोई भी पोस्ट आउट डेट नहीं रहते हैं पुराने पोस्ट को अपडेट करने से ब्लॉक की रैंकिंग सुधरता है और ब्लॉग पर ट्रैफिक भी बढ़ता है आप पुराने पोस्ट को नहीं तारीख डालकर अपडेट कर सकते हैं|

Trending Topic पर आर्टिकल लिखें

यदि आप ट्रेंडिंग टॉपिक पर आर्टिकल लिखते हैं तो आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक आने की संभावना बढ़ जाती है| ट्रेंडिंग टॉपिक पर आर्टिकल लिखने से कम समय में ब्लॉग पर ऑर्गेनिक ट्रैफिक आने लगता है|

Blog Par Traffic Kaise Badhaye:- FAQ’s

वेबसाइट ट्रेफिक बढ़ाने का सबसे अच्छा तरीका क्या है?

वेबसाइट ट्रेफिक बढ़ाने का सबसे अच्छा तरीका Seo Freindly URL है|

1000 व्यूज पर कितने रुपए मिलते हैं?

1000 व्यूज पर 18 डॉलर (लगभग 1558 रुपए) मिलते हैं|

भारत का टॉप नंबर वन ब्लॉगर कौन है?

भारत का नंबर वन टॉप ब्लॉगर गौरव तनेजा है|

Follow us on

Leave a Comment