Yes Bank Share Price Target in 2030 in Hindi | यस बैंक में इन्वेस्ट कर कमाए जबरदस्त पैसे

जाने Yes Bank Share Price in 2023: आज की पोस्ट में हम आपको यस बैंक के बारे में बताएंगे यदि आप शेयर मार्केट के बारे में जानते हैं या इसमें इन्वेस्टमेंट और ट्रेंडिंग करते हैं तो आपको यस बैंक शेयर के बारे में जरूर जानकारी होगी आज के आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि Yes Bank Share Price in 2030 यह कंपनी हमेशा न्यूज़ में बनी रहती है इसका क्या कारण है और हमें इसमें  इन्वेस्टमेंट करना अच्छा होगा या नहीं इन सभी जानकारियों के बारे में हम आपको विस्तारपूर्वक बताएंगे इसलिए हमारे साथ अंत तक बने रहें|

Yes Bank Share Price in 2030 in Hindi

अब हम बात करते है 2030 की, 2030 उन लोगों के लिए है जो लंबे समय के लिए निवेश करना चाहते हैं और किसी स्टॉक को ढूंढ रहे है, जो 2030 में उनको अच्छा खासा रिटर्न दे सकते है, तो वे Yes Bank आपके लिए काफी बढ़िया स्टॉक साबित हो सकता है।

Yes Bank अपने सभी पुराने लोन को लगातार रिकवर कर रहा है, जिसके लिए बैंक ARC का गठन करने पर अधिक ध्यान दे रहा है। 2030 तक इससे काफी उम्मीदें की गई है। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा की क्या 2030 तक यह अच्छा खासा रिटर्न दे सकती है या नहीं।

अगर हम Yes Bank Share Price Target 2030 की बात करे तो 2030 में इसका पहला टारगेट 240 रुपए और दूसरा टारगेट 265 रुपए तक होने की संभावनाएं हैं। इससे ज्यादा भी हो सकता है लेकिन वो पूरी तरह से बैंक और उसके मैनेजमेंट पर निर्भर है।



शेयर मार्केट क्या है
Stock Market Kya Hai
 YearTarget Price
1.Year 202225-27
2.Year 202530-35
3.Year 2030400

Yes Bank Share Price in 2022,2023,2025,2030

  • 2022 Target – Rs 20 से Rs 22 तक
  • 2023 Target Rs 27 से Rs 30 तक
  • 2024 Target Rs 40 से Rs 45 तक
  • 2025 Target Rs 55 से Rs 62 तक
  • 2026 Target Rs 70 से Rs 75 तक
  • 2030 Target Rs 180 + हो सकता है।

लेकिन इसमें कुछ कहा नहीं जा सकता कम या इससे ज्यादा भी हो सकता है|

Affiliate Marketing क्या हैGroww App Kya Haiफिक्स्ड डिपॉजिट (FD) क्या है

यस बैंक शेयर ने कितना रिटर्न दिया है

यदि यस बैंक शेयर के रिटर्न की बात की जाए तो इसमें 2021 में यानी पिछले 1 वर्ष में केवल – 5.64% (negative) रिटर्न दिए हैं यदि पिछले वर्ष में अगर देखा जाए तो -95.07% (negative) नीचे गया है| यदि देखा जाए तो इसमें इन्वेस्टमेंट करने वालों को नुकसान यदि देखा जाए तो इसमें इन्वेस्टमेंट करने वालों को नुकसान ही उठाना पड़ गया है|

यस बैंक में रिस्क

Yes Bank में अभी तक काफी बड़े बड़े गिरावट नजर आ चुके है। इसका मुख्य कारण बैंक की खराब मैनेजमेंट द्वारा जो लोन दिया जाता था उसका सही तरीके से रिकवर न होना ही है। कुछ वक्त पहले तक यह बैंक लगभग डूब ही गया था, लेकिन सरकार कभी भी बैंकों को डूबने नहीं देती

क्योंकि इससे देश के अर्थव्यवस्था पर काफी अधिक बुरा प्रभाव पड़ता है, इसलिए सरकार के कहने से काफी सारे अन्य बैंकों के सहयोग से यह बैंक अभी तक चल रहा है। खराब मैनेजमेंट में सुधार कर नया मैनेजमेंट भी तैयार किया गया

जो काफी बेहतर लग रहा है। लेकिन फिर भी इस बैंक में अभी काफी रिश्क नजर आता है। इसने बीते कुछ वर्षों से अपने निवेशकों को 1 भी प्रतिशत का अच्छा रिटर्न नहीं दिया है, जिसे देखते हुए हम कह सकते हैं की इसमें निवेश करने वालों को सोच समझ कर ही निवेश करना चाहिए।

सरकारी बैंक और प्राइवेट बैंक की सूची 
बैंक में मोबाइल नंबर कैसे चेंज करें

यस बैंक के शेयर खरीदने का सही समय क्या है

Yes Bank Share Price Target 2030: अब इसका भविष्य क्या होगा? ये तो आने वाला समय ही बतायेगा लेकिन जिस हिसाब से इस बैंक को सहायता मिली है,और खुद काम कर रही है इससे लगता है, भविष्य 2030 इसका बेहतर होने वाला है, तो इस हिसाब से आप इसमें निवेश कर सकते है, लेकिन निवेश करे अपनी रिस्क से |

Yes Bank Share Financial Track Records के बारे में

  • अगर कंपनी के Financial Record कि‌ बात करें तो मार्च 2020 में इसका Net Profit 3,790 करोंड़ था।
  • कंपनी के Total Assets कि बात करें तो मार्च 2020 में कंपनी के Total Asset 257,832 करोंड़ कि थी जो कि साल 2021 में 273,593 करोंड़ था।
  • अगर Earning Per Share कि बात करें तो यह 7.47 रुपयें हैं।

Yes Bank Share Price Target For Long Term

दोस्तों आप दुनिया के कितने भी बड़े निवेशक को उठाकर देख लो वह अमीर लंबे समय के बाद ही बना होगा ऐसा कोई भी लोकप्रिय और बहुत अमीर निवेशक नहीं है जिसने short-term के लिए निवेश करके इतने नोट छापे हो चाहे राकेश झुनझुनवाला हो या विश्व प्रसिद्ध वारेन बुफेट दोनों ही लंबे समय से शेर वाला से जुड़े हुए थे और लंबे समय के लिए ही निवेश करते थे इसलिए इनको रिटर्न भी तगड़ा मिलता था ऐसे में यह जरूरी है कि आप भी long-term के लिए निवेश करें इसमें आपके पास 10 गुना तक हो सकता है

फिलहाल हम आपको Yes Bank Share Price Prediction for Long Term के बारे में बताने वाले हैं|

मोबाइल (Mobile)से बैंक बैलेंस चेक कैसे करेIFSC Code क्या होता हैBank PO Kaise Bane

(यस बैंक) Yes Bank Share Price Target 2035

दोस्तो शेयर मार्केट में अधिकतर इनवेस्टमेंट करने वाले विषेशज्ञो का यानी की एक्सपर्ट्स का यही मानना है कि आने वाले समय (2035) तक Yes Bank Share Price Target 360 रूपये + हो सकता है जिसका दूसरा टारगेट 400 रूपये तक होने की उमीद है।

इसलिए यह एक अच्छा इनवेस्टमेंट माना जा सकता है। शेयर बाजार में लम्बे समय के इनवेस्टमेंट में अधितर नये निवेशक धैर्य नहीं रख पाते है, जिसके चलते वे बडे फायदे से अक्सर चूक जाते है। अगर आप लम्बे समय के लिए निवेश करना चाहते है, तो Yes Bank के शेयर में आपको निवेश जरूर करना चाहिए और इसे लम्बे समय के लिए होल्ड करके भी रखना चाहिए।

FAQ’s

Yes Bank सरकारी बैंक है या प्राइवेट?

Yes Bank एक प्राइवेट बैंक है |

यस बैंक की स्थापना कब हुई ?

यस बैंक की स्थापना राणा कपूर और अशोक कपूर ने मिलकर 2004 में की थी|

Yes Bank किस सेक्टर में कार्य करती हैं?

Yes Bank बैंकिंग सेक्टर में कार्य करती है|

यस बैंक का हेड क्वार्टर कहां स्थित है?

यस बैंक का हेड क्वार्टर मुंबई में स्थित है|

Yes Bank के CEO कौन है ?

Yes Bank के CEO प्रशांत कुमार है|

Follow us on

Leave a Comment