[2024] WhatsApp Par Auto Reply Kaise Kare? बहुत ही आसान तरीके

WhatsApp Par Auto Reply Kaise Kare: वर्तमान समय में शायद ही ऐसा कोई व्यक्ति होगा जो व्हाट्सएप (Whatsapp )के बारे में नहीं जानता है यदि आप भी व्हाट्सएप का इस्तेमाल करते हैं और आपके व्हाट्सएप अकाउंट पर बहुत अधिक मैसेज आते हैं और आपके पास इतना समय नहीं होता कि आप Reply कर सके तो आप अपने व्हाट्सएप मैसेज पर Auto Reply Set कर सकते हैं बहुत से लोग ऐसे होते हैं जिनको ऑटो रिप्लाई के बारे में जानकारी नहीं होती है| तो ऐसे लोगों के लिए आज का हमारा आर्टिकल फायदेमंद साबित होगा क्योंकि आज के आर्टिकल के माध्यम से हम आपको बताएंगे कि WhatsApp Par Auto Reply Kaise Kare यदि आप इस विषय से संबंधित सभी संपूर्ण जानकारियां प्राप्त करना चाहते हैं तो हमारे आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें

WhatsApp Par Auto Reply Kaise Kare

व्हाट्सएप ऑटो रिप्लाई सेटिंग – जब आप Whatsapp पर Auto Reply Set करते हैं तो इसके बाद आपको कोई भी व्यक्ति मैसेज करता है तो उसको आपके द्वारा सेट किया हुआ Message Send हो जाता है| वह यह Features किसी Businessman या किसी व्यापारी आदि के लिए बहुत फायदेमंद साबित होता है इसी के साथ ही यह फीचर अन्य सभी लोगों के लिए भी बहुत फायदेमंद साबित हो सकता है| इसके लिए पहले आपको इसका सेटअप करना होता है यदि आप एक बार Setup कर लेते हैं तो इसके बाद Lifetime यह है इसी प्रकार से कार्य करता रहता है जब तक कि आप स्वयं Auto Reply को बंद ना कर दें|

आपको बता दें कि यदि आप अपने व्हाट्सएप पर ऑटो रिप्लाई सेट करना चाहते हैं तो आपको अपने व्हाट्सएप पर Auto Reply Set करने के लिए Play Store पर कई प्रकार के एप्लीकेशन मिल जाएंगे| जिनका आप इस्तेमाल कर सकते हैं और उसकी मदद से आप बहुत आसानी से अपने व्हाट्सएप पर मनचाहे टेक्स्ट को ऑटो रिप्लाई के रूप में सेट कर सकते है|

GB Whatsapp Kya Hai 
5G क्या है

WhatsApp Auto Reply App क्या है

यह एक प्रकार का ऐप है जो व्हाट्सएप पर मैसेज को Automatically भेज देता है कभी-कभी ऐसा होता है कि लोगों को रिप्लाई करने का समय नहीं होता तो इस स्थिति में व्यक्ति व्हाट्सएप से एक ऑटोमेटिक अली मैसेज भेज सकता है| इस प्रक्रिया के नियम आपको कुछ सेटिंग करनी होती है जिसके माध्यम से आप Auto Reply कर सकते हैं ऑटो रिप्लाई ऐप के माध्यम से लोगों के समय की बचत होती है और रिसीवर को भी अपना जवाब प्राप्त हो जाता है|



व्हाट्सएप पर ऑटो रिप्लाई कैसे करें

यदि आपने ऑटोमेटिक अली रिप्लाई करने के लिए एक ऐप डाउनलोड कर लिया है तो उसके लिए आपको कुछ सेटिंग चेंज करनी होगी| व्हाट्सएप पर ऑटो रिप्लाई सेटिंग करने हेतु नीचे दिए गए स्टेप्स को ध्यानपूर्वक पढ़ें और उनको फॉलो करें|

पहले Root Permission Grant करें

पहले आपने Automatically Reply के लिए एक एप्लीकेशन को डाउनलोड कर लिया है| तो सबसे पहले आपका मोबाइल रूटेड होना चाहिए इसके बाद आपको ऐप को इंस्टॉल होने के बाद रूट परमिशन ब्रांड के विकल्प पर क्लिक करना होगा|

दूसरा Notification Accessibility Enable करें

Application को Permission Grant करने के बाद आपको Notification को Enable करना होगा इसके लिए आपको Notification Setting में जाना होगा| वहां जाने के बाद आपको नोटिफिकेशन के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा और इसको Disable से Enable में Convert करना होगा|

तीसरा Set A Rule करना होगा

Permission को Enable करने के बाद आपको तीसरा एक रूल सेट करना होगा इसके लिए आपके सामने एक नया पेज खोलकर आएगा यहां आपको सभी रूल्स को सेट करना होगा|

चौथा Received Message सेट करना होगा

सभी प्रक्रिया के बाद आपको एक मैसेज सेट करना होगा जो आपको रिसीव होना है या जिसका आप Auto Reply करना चाहते हैं|

पांचवा Reply Message सेट करना होगा

रिसीव मैसेज सेव करने के बाद आपको Reply Message को भी Save करना होगा इसके लिए सबसे पहले आपको मैसेज का जो रिप्लाई करना है| उसको लिखना होगा उसके बाद Set के विकल्प पर क्लिक करना होगा|

छठा Receiver Set करें

प्रक्रिया के बाद आपको अपने Receiver को Set करना होगा कि आप एक सिंगल पर्सन को रिप्लाई करना चाहते हैं या फिर कांटेक्ट या ग्रुप में से किसी को सेंड करना चाहते हैं|

सभी सेटिंग को Tick करें

सभी सेटिंग सेंड करने के बाद आपको Tick के बटन पर क्लिक करना होगा इस प्रकार आप की सेटिंग पूरी हो जाएगी| और यदि आपको कोई मैसेज आता है तो उसका रिप्लाई आपको तुरंत करने की आवश्यकता नहीं होगी|

(YO WhatsApp) यो व्हाट्सएप कैसे डाउनलोड करें
Ek Phone Me 2 Whatsapp Kaise Chalaye

व्हाट्सएप ऑटो एप्लीकेशन

  • सबसे पहले आपको अपने फोन में Play Store पर जाकर व्हाट्सएप ऑटो रिप्लाई एप सर्च करना होगा
  • सर्च करने के बाद आपको इस ऐप को डाउनलोड करना होगा|
WhatsApp Auto Reply Kaise Kare?
  • अब आपको इस ऐप को ओपन करना होगा|
  • ओपन करने के बाद आपको Auto Reply Off का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करें|
  • इसके बाद आपको नोटिफिकेशन प्राप्त होगा उसमें आपको Whatsapp Excess को इनेबल कर देना है|
  • अब आपके फोन में GB Whatsapp पर Auto Reply Enable हो जाएगा|
  • इसके बाद आपको ऑटो रिप्लाई टेक्स्ट डालने के लिए कहा जाएगा उसमें आपको वो टैक्स जालना है जो आप रिप्लाई करना चाहते हैं|
  • इसमें आपको कंटेंट मैनेज करने का ऑप्शन दिखाई देगा उसमें आप यह चयन कर सकते हैं कि किस-किस को Auto Reply करना है वह किस-किस को नहीं करना है|

GB Whatsapp पर Auto Reply कैसे करें

यदि आप GB Whatsapp का इस्तेमाल करते हैं और उस पर ऑटो रिप्लाई करना चाहते हैं तो इसके बारे में हम आपको स्टेप बाय स्टेप नीचे बताने वाले हैं|

  • GB Whatsapp पर Auto Reply करने के लिए सबसे पहले आपको अपने फोन में Google Chrome ओपन करना होगा|
  • ओपन करने के बाद आपको GB Whatsapp को अपने फोन में इंस्टॉल करना होगा|
  • इसके बाद आपको इस ऐप को ओपन करना होगा|
  • इसमें आपको अपना मोबाइल नंबर डालकर Register कर लेना है|
  • इसके बाद आपको इसमें GB Setting के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा|
  • अब आपको इसमें Auto Reply का ऑप्शन सर्च करना है और उसके ऊपर क्लिक करना है|
  • इसके बाद आपको कई प्रकार के विकल्प दिखाई देंगे जैसे कि Auto Reply भेजना किस वक्त ऑटो रिप्लाई भेजना है, किस तारीख को Auto Reply भेजना है| इस प्रकार से आप अपनी पसंद के विकल्प को इसमें सिलेक्ट कर सकते हैं|
  • अब आपके सामने Auto Massage Reply का Text लिखने का विकल्प दिखाई देगा उसमें अपना टेक्स्ट लिखें|
  • इस प्रकार आपके फोन में ऑटो मैसेज सेट हो जाएगा अब कोई भी व्यक्ति आपको मैसेज भेजेगा तो उसे आपके द्वारा सेट किया गया Send हो जाएगा

Auto Responder app का इस्तेमाल करें

हाल ही में Auto Responder बहुत Popular Application बन चुका है इस एप्लीकेशन को अब तक 1 Million से भी अधिक लोग डाउनलोड कर चुके हैं इसी बात से आप एप्लीकेशन की पॉपुलैरिटी का अंदाजा लगा सकते हैं यदि आप इस एप्लीकेशन के द्वारा अपने व्हाट्सएप पर ऑटो मैसेज सेट करना चाहते हैं तो इस विषय में हम आपको नीचे बताने वाले हैं|

  • सबसे पहले आपको अपने फोन में प्ले स्टोर ओपन करना होगा|
  • प्ले स्टोर ओपन करने के बाद आपको सर्च बार में जाकर Auto Responder टाइप करके सर्च करना होगा|
  • इसके बाद आपको इस Application को अपने फोन में Install कर लेना है|
  • इंस्टॉल करने के बाद आप इसे ओपन करें|
  • इसके बाद आपको नोटिफिकेशन सेटिंग दिखाई देगी उसको आप Allow कर दें
  • अब आपको इसमें + का आइकन दिखाई देगा उसके ऊपर क्लिक करें|
  • इसके बाद आपके सामने Received मैसेज का ऑप्शन आएगा इसमें आप कौन सा Text ऑटो रिप्लाई में सेट करना चाहते हैं वह टाइप करें|
  • अब आप चाहे तो रिसीवर को सेलेक्ट कर सकते हैं कि कौन-कौन से लोगों को ऑटो मैसेज सेंड करना है और किन-किन लोगों को नहीं करना है|
  • इसके बाद आपको से ऊपर क्लिक करना है|
  • अब अगर आपको कोई व्यक्ति मैसेज भेजता है तो उसको आपके द्वारा सेट किया हुआ मैसेज Send हो जाएगा|
  • इस प्रकार आप ऑटो रिप्लाई सेट करने के लिए Auto Responder का इस्तेमाल कर सकते हैं|
Follow us on

Leave a Comment