5G क्या है | स्पीड क्या होगी और कैसे काम करता है | 5G Technology in Hindi

5G Kya Hai – दोस्तों वर्तमान समय की Generation 1G से लेकर 4G तक का सफर तय कर चुकी है और अब आगे अपना रुख 5G की तरफ कर रही है ऐसे में हमारे देश के लोगों के बीच 5G की चर्चाएं बहुत बढ़ गई है| क्योंकि भारत सरकार द्वारा 5G स्पेक्ट्रम की नीलामी की जा चुकी है ऐसे में टेलीकॉम कंपनियों द्वारा बहुत जल्द 5G लॉन्च कर दिया जाएगा| लेकिन बहुत से ऐसे भी लोग हैं जिनको 5G के बारे में जानकारी नहीं है और ऐसे में यह जानना बहुत जरूरी है कि 5G Kya Hai, 5G की स्पीड कितनी है, यह कैसे काम करता है, इसके फीचर्स 5G के लॉन्च होने से प्राप्त होने वाले लाभ तथा भारत में यह कब आएगा आदि| 5G टेक्नोलॉजी के बारे में बहुत सही अहम जानकारियां आर्टिकल के माध्यम से आपको प्रदान करेंगे|

जाने 5G Kya Hai

5G नेटवर्क मोबाइल संचार 10 गुना अधिक तेज है 5G नेटवर्क मोबाइल संचार की आने वाली पीढ़ी है इसकी गति और क्षमता वर्तमान समय मैं 4G  से 10 गुना अधिक तेज है 5G का मतलब 5th   Generation  नेटवर्क होता है जोकि वायरलेस कनेक्टिविटी पर आधारित होता है और इसमें इलेक्ट्रोमैग्नेटिक स्पेक्ट्रम यानी रेडियो वेब का प्रयोग होता है| जोकि सर्कुलर नेटवर्क की नयी टेक्नॉलॉजी है यह 5G Network Long Term Evolution का Upgrade है जो तीन बैंडस पर कार्य करता है पहला लो दूसरा मीडियम बैंड और तीसरा फ्रीक्वेंसी बैंड इसके अलावा आपको बता दें कि सरकार द्वारा इन्हीं बैंड स्पेक्ट्रम की नीलामी हुई है|

Low फ्रिकवेंसी में 600 मेगाहर्ट्ज 700 मेगाहर्ट्ज 800 में 900 मेगाहर्ट्ज अट्ठारह सौ मेगाहर्ट्ज 21 मेगाहर्ट्ज 23 मेगाहर्ट्ज होते हैं जो 4जी जैसे ही है|

Medium बैंड में 3300 मेगाहर्ट्ज की फ्रीक्वेंसी होगी|



हाई बैंड की 26 गीगाहर्टज की फ्रीक्वेंसी होगी जिनके कारण आपको 5G नेटवर्क में 4G की तुलना में बहुत अधिक फास्ट इंटरनेट स्पीड प्राप्त होगी|

5G तकनीक कम दूरी में अधिक डाटा संचारित करने में सक्षम होगा जो आने वाले समय में वर्चुअल रियलिटी, क्लाउड गेमिंग, ड्राइवरलेस कार, आभासी वास्तविकता, संवर्धित वास्तविकता जैसी बहुत सी नई तकनीकों को आने वाले समय में अधिक सक्षम बनाएगा|

जिस तरह 4G नेटवर्क अपनी क्षमता पर केंद्रित है उसी तरह 5G नेटवर्क अपनी क्षमता और गति दोनों पर आधारित होंगे|

इंटरनेट क्या है 
यूट्यूब क्या है? 

5G टेक्नोलॉजी कैसे काम करता है

सभी जानकारियों को प्रदान करने के साथ-साथ हम आपको वायरलेस नेटवर्क में मुख्य रूप से Cell Sites होते हैं इनको अलग-अलग Sector में Dived किया जाता है| जो रेडियो वे उस के माध्यम से Data Send करते हैं 5G का Foundation Fourth Generation Long Term Evolution Wireless Technology से ही तैयार किया जाता है|

5G सेल्यूलर टेक्नोलॉजी पहले के सिलेंडर टेक्नोलॉजी के मुकाबले केवल कनेक्टिविटी पर फोकस नहीं करेगा बल्कि यह थोड़ा और एडवांस हो करो (OFDM) प्रोसेस पर कार्य करेगा यानी कि यह एक प्रकार का सिंगल डिजिटल सिग्नल को अलग-अलग बुलेट करेगा| जिससे सिग्नल में कम से कम इंटरफ़ेस हो| 5G नेटवर्क न्यू रेडियो इंटरफ़ेस का प्रयोग करेगा यह 4G के स्पेक्ट्रम को कवर नहीं करेगा इसके अलावा फिफ्थ जेनरेशन नेटवर्क अधिक बैंडविथ वाले तकनीक जैसे MMWave और Sub- 6 GHzबैंडस का इस्तेमाल करेगा|

पहले Internet Generation में Wireless Technology Spectrum की Lower Frequency Bands काउपयोग हुआ करता था| जो 4th जेनरेशन नेटवर्क में Signal को Radiate करने के लिए Longer Distance में High Power का उपयोग करता है| वहीं 5जी में वायरलेस सिग्नल को ट्रांसमिट करने के लिए बहुत सारे Small Cell Station का प्रयोग करेगा जिन्हें Light Polls या Building Roads पर लगाया जा सकेगा|

5G नेटवर्क में अधिक Cells का उपयोग किया जाएगा क्योंकि millimeter-wave 30 GHz से 300 GHz फ्रीक्वेंसी के भीतर होती हैं क्योंकि 5th Generation Network में High Speed Data Generate होगा| जो केवल Short Distance ही Travel कर सकता है और यह सिग्नल किसी भी मौसम और Physical Obstacles में आसानी से Interfere कर सकता है|

Millimeter-wave से और इंटरफ़ेस अधिक होगा इससे बचने के लिए 5G नेटवर्क में लोअर फ्रिकवेंसी स्पेक्ट्रम का प्रयोग किया जाएगा क्योंकि यह Spectrum Network Operators के पास पहले से ही मौजूद है| millimeter-wave की हमें low-frequency स्पेक्टर डांस अधिक ट्रेवल करती है लेकिन इसमें Low Data Speed और Capacity होती है|

5G Technology Features

5G Kya Hai
  • 5G में Up to Gbps data Rate कहो ना इसके साथ 10 to 100x कीrate मै Network Improvement होना 4G 4.5 जी की तुलना में|
  • 5G टेक्नोलॉजी में नेटवर्क लेटेंसी 1 मिली सेकंड तक होती है|
  • 5G नेटवर्क में हम 1G से 10GBPS की डाटा स्पीड पा सकते हैं|
  • इसमें 1000x बैंडविथ पर यूनिट एरिया होता है|
  • इसमें आपको 99. 900% तक नेटवर्क अवेलेबिलिटी हर वक्त तैयार मिलेगा|
  • 5G में High Increased पार्क 5 Bt Rate होगी|
  • 4G की तुलना में यह मोबाइल डिवाइस की बैटरी को कम Consume करेगी|
  • यह 100% कवरेज प्रदान करता है|
  • यह Low Battery Consumption करती है|
  • 5G टेक्नोलॉजी 90% तक Energy Save में सक्षम है|
  • इसमें अधिक Data Volume Per Unite Area Generate होता है|
  • 5G के माध्यम से Higher Altitude पर रहने वाले लोग आसानी से नेटवर्क की सुविधा प्राप्त कर सकेंगे|
भारत के 10 सबसे अच्छे कॉलेज कोनसे है
इंस्टाग्राम का पासवर्ड कैसे चेंज करें
Truecaller क्या है
Backup Kya Hai 
दुनिया के सात अजूबे कौन-कौन से हैं

5G Launching Benefits (5G लॉन्च होने के लाभ)

  • 5Gमें आपको 10 Uploading और Downloading Speed मिलेगी|
  • कुछ भी सर्च करने पर आपको तुरंत रिजल्ट मिल जाएगा|
  • 4G की तुलना में कम Latency होगा|
  • 4G नेटवर्क में किसी भी फिल्म को डाउनलोड करने में 6 मिनट लगते थे वहीं 5G नेटवर्क पर फिल्म को डाउनलोड करने में मात्र 20 सेकंड लगेंगे|
  • इसके इस्तेमाल में Online Education System भी अधिक अच्छा हो जाएगा|
  • 5G नेटवर्क में IMT 2020 नामक एक नई Air Interface Technology देखने को मिलेगी|
  • 5G नेटवर्क आ जाने से India Digitalization की दौड़ में और अधिक आगे बढ़ेगा|
  • 5G आ जाने से लोगों के गेमिंग एक्सपीरियंस अच्छे हो जाएंगे क्योंकि वह बिना रुकावट के कोई भी हैवी ऑनलाइन गेम खेल पाएंगे|
  • 5G नेटवर्क आने से आपको कई सारे Feature Oriental Technology का लाभ प्राप्त होगा|

5G की Speed कितनी है

5G Kya Hai

यदि आप जानना चाहते हैं कि 4G की स्पीड कितनी है तो हम आपको बता दें कि 4G के मुकाबले 5G की स्पीड 10 गुना अधिक तेज है| 4G स्पीड 1gbps तक है जबकि 5G की स्पीड शुरुआत में ही 10gbps तक होगी और जब 5G पूरी तरह देश में Rollout हो जाएगा तो यह उम्मीद की जा रही है कि इसकी स्पीड 20 गीगाबाइट प्रति सेकंड या इससे भी अधिक हो जाएगी|

इन Speed को Achieve करने के लिए 5जी सहित अनेक इंस्पेक्टर का उपयोग करेगा जिसमें तीनों Low Band , Mid Band, High Band शामिल होंगे|

5G को इस प्रकार से तैयार किया गया है कि इसमें सिर्फ 1ms Latency तक जा सकती है और यह 4G की तुलना में 10 गुना अधिक Traffic देता है| इसके नेटवर्क दायरा अधिक होने के कारण इसमें बिना स्पीड कम हुए बहुत सारे डिवाइसेज को Same Speed प्रदान कर सकता है|

भारत में 5G नेटवर्क कब लॉन्च होगा

आपको बता दें कि भारत में 4G का विस्तार बहुत हद तक पूरा हो चुका है और अब दुनिया भर की टेलीकॉम कंपनियां अगली जनरेशन 5जी को लाने की तैयारी कर रही है इसी के संदर्भ में Airtel, Vodafone, Jio, Idea जैसी भारतीय टेलीकॉम सेक्टर की कंपनियां टेस्टिंग परीक्षण के आखिर में ही है और जल्द ही इस को पूरा करके 5G लॉन्च करने वाली है|

 वैसे आपको बता दें कि DOT ने 2022 के अंत तक भारत के 13 शहरों में 5G नेटवर्क की स्थापना की पुष्टि की है| इन शहरों में मुंबई, दिल्ली, कोलकाता, गुरुग्राम, चेन्नई, बैंगलोर, अहमदाबाद, चंडीगढ़, हैदराबाद, जामनगर, पुणे, लखनऊ और गांधीनगर जैसे शहर शामिल है|

Jio, Airtel और यहां तक कि Vodafone ने पहले ही 13 शहरों में अपनी परीक्षण साइट स्थापित कर दी है| जिनको 5जी सेवाएं मिलने की उम्मीद है रिपोर्टों के अनुसार Airtel और Jio ने भारत में 5G सेवाओं को शुरू करने वाले पहले ऑपरेटर होने का दावा किया है|

गूगल से पैसे कैसे कमाए 
Netflix Kya Hai? 

Conclusion – 5G Kya Hai

दोस्तों उम्मीद है कि आप सभी को 5G Kya Hai के बारे में हमारे द्वारा दी गई सभी जानकारियां अच्छे से समझ आ गई होगी| इस आर्टिकल में आपने 5G के बारे में सभी महत्वपूर्ण जानकारियों को प्राप्त किया इसलिए आप सभी से निवेदन है कि हमारे आर्टिकल को अपने दोस्तों में ज्यादा से ज्यादा शेयर करें| जिससे कि उनको भी 5G के बारे में सभी जानकारियां प्राप्त हो सके वह भी हमारे आर्टिकल से 5G के कार्य फीचर्स लाभ और भारत में 5G कब लॉन्च होगा इन सभी के बारे में जान सके|

Follow us on

Leave a Comment