Truecaller क्या है- यह कैसे काम करता है |Truecaller के बारे मे सम्पूर्ण जानकारी

दोस्तों जब से मोबाइल का उपयोग शुरू हुआ है तब से बहुत सी एप्लीकेशन मार्केट में आई है इन्हीं में से एक एप्लीकेशन ट्रूकॉलर भी है लेकिन कई लोग ऐसे हैं जिनको यह नहीं मालूम कि Truecaller Kya Hai और यह कैसे काम करता है जबकि कुछ लोग ऐसे भी हैं जो ट्रूकॉलर के बारे में जानते हैं अधिकतर लोग ऐसे होते हैं| जिनके पास Android Phone है वह Truecaller App का Use करते ही हैं जो लोग इस एप्लीकेशन के बारे में जानते हैं वह इस एप्लीकेशन का बहुत अच्छे तरीके इस्तेमाल कर सकते हैं| इसी के साथ आज के आर्टिकल में हम आपको Truecaller Pro App Download करने के बारे में भी बताएंगे| यदि आप ट्रूकॉलर के बारे में अधिक जानकारियां प्राप्त करना चाहते हैं तो आर्टिकल को अंत तक पढ़ें इसमें आपको Truecaller Apk Download कैसे करें इसके Features, फायदे एवं नुकसान के बारे में भी बताएंगे|

Truecaller Kya Hai

Truecaller एक ऐसी Smartphone Application है जिसको पूरी दुनिया के Users के द्वारा एक Number Lockup Service के तौर पर इस्तेमाल किया जाता है| इसमें Chat, Voice और Call Recording जैसे बहुत से महत्वपूर्ण Features शामिल होते हैं इस Application का काम Users को Incoming Calls की सभी जानकारी प्रदान करना है जैसे यह कॉल कहां से आई है और जिसके नाम पर sim है उसका नाम क्या है इसके अलावा यह राज्य और देश के बारे में भी जानकारी प्रदान करता है| यदि आपके फोन पर कभी कोई ऐसे नंबर से कॉल आती है जो नंबर आपके फोन में Save नहीं है तो Truecaller App आपको उस नंबर से संबंधित भी सभी जानकारियां प्रदान करता है| आसान शब्दों में कहें तो यह एक मोबाइल ट्रैकर (Tracer)  की तरह ही होता है

इसके अतिरिक्त आपको बता दें कि ट्रूकॉलर की Main Principle होती है Sharing यदि आप अपना Phone Number Share करते हैं तो उसके बदले में आपको भी दूसरे के फोन नंबर के बारे में जानने का मौका मिलेगा|

ट्रूकॉलर कैसे काम करता है

जो लोग यह जानना चाहते हैं कि ट्रूकॉलर कैसे काम करता है उनको बता दें कि जब Users अपने Smartphone में Truecaller App को Install करता है तब आपसे कुछ Permission को Allow करने के लिए कहा जाता है जब आप मांगी गई Permission को Allow करते हैं तो यह आपके फोन के सभी Contact को Excess कर लेता है एक्सेस करने के बाद सभी मोबाइल नंबर ट्रूकॉलर के सर्वर में सेव हो जाते हैं इसके बाद जब भी आपके पास किसी नंबर से फोन आता है तो यह Automatically उसका नाम दिखा देता है ऐसा इसलिए होता है क्योंकि इसके Server में बहुत सारे Number की List होती है|



 जिस तरह से आपने अपने सभी नंबर का Access Truecaller को दिया है उसी तरह से यह भी सभी यूजर के नंबर को अपने Server पर Save कर लेता है इसी तरह से ट्रूकॉलर के सर्वर पर एक बहुत बड़ी फोन डायरेक्टरी बन चुकी होती है जहां पर सभी नंबर की Information मौजूद होती है|

Truecaller का इतिहासTruecaller Kya Hai

Truecaller को True Software Scandinavia AB के द्वारा Develop किया गया है जो कि Sweden के Stockhlom में एक Privet Company है ट्रूकॉलर की स्थापना सन 2009 में दो Engineers ने मिलकर की थी इंजीनियर का नाम Alan में Mamedi और Nami Zarringhalan है| सबसे पहले इसको 1 जुलाई सन 2009 को Blackberry Smartphone के लिए शुरू किया गया था| जब यह Symbian और Microsoft Windows के लिए ठीक प्रकार से कार्य करने लगा तो इसकी बड़ी सफलता के बाद Company ने इसको अन्य सभी Platform के लिए तैयार कर दिया था|

Truecaller App पर कॉल Recording कैसे करें

यदि आप ट्रूकॉलर ऐप पर कॉल रिकॉर्डिंग करना चाहते हैं तो हम आपको इस विषय में नीचे स्टेप बाय स्टेप जानकारी प्रदान करने वाले हैं इन स्टेप्स को फॉलो करके आप ट्रूकॉलर एप पर आसानी से कॉल रिकॉर्डिंग कर सकते हैं|

  • Truecaller App पर Recording करने के लिए सबसे पहले आपको ट्रूकॉलर एप ओपन करना होगा|
  • इसके बाद आपको 3dot दिखाई देंगे उन पर क्लिक करें
  • अब आपको नीचे कर Scroll के सेटिंग के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा|
  • जैसे ही आप सेटिंग के विकल्प पर क्लिक करेंगे आप को बहुत से ऑप्शन दिखाई देंगे जिनमें से आप Caller ID पर क्लिक करें|
  • कोलर आईडी पर क्लिक करने के बाद आपको दो ऑप्शन दिखाई देंगे Full Screen और Classic Popup आपको Truecaller App Recording करने के लिए Classic Popup को सेलेक्ट करना होगा|
  • अब जिसको भी आप कॉल करेंगे या जिसका भी आपके पास कॉल आएगा तो आपको Call Recording का ऑप्शन दिखाई देगा और आप आसानी से कॉल रिकॉर्डिंग कर सकेंगे|
Vidmate App Kya Hai 
Ek Phone Me 2 Whatsapp Kaise Chalaye

(ट्रूकॉलर) Truecaller App को Download कैसे करें

  • यदि आप ट्रूकॉलर डाउनलोड करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको अपने स्मार्टफोन के प्ले स्टोर को Open करना होगा|
  • Play Store Open करने के बाद आपको सर्च बार दिखाई देगा उस पर क्लिक करें|
  • और सर्च बार में जाकर Truecaller Type करें|
  • इसके बाद आपको जो भी पहला Application दिखाई देगा उस पर Click करें|
  • क्लिक करने के बाद आपको Install Button दिखाई देगा उस पर क्लिक करें|
  • इस तरह आपका Truecaller App Download हो जाएगा|
  • Truecaller App को आप Play Store के अलावा किसी दूसरी Website से भी Download कर सकते हैं|

Truecaller Features

  1. Truecaller में Search Box द्वारा किसी भी अन्य नंबर का पता लगाया जा सकता है|
  2. Unknown Call को आने से रोके|
  3. Spam और Junk Calls से बचाए|
  4. बिना Internet के भी Call के बारे में जाने|
  5. Voice Call के साथ साथ Video Call भी कर सकते हैं|

ट्रूकॉलर पर फोटो कैसे लगाएं

  • ट्रूकॉलर पर फोटो लगाने के लिए सबसे पहले आपको Truecaller Application Open करना होगा|
  • इसके बाद आपको 3 लाइन पर क्लिक करना होगा|
  • अब आपको कैमरे के ऑप्शन पर क्लिक करना है|
  • अब आपको ट्रूकॉलर में अपना मोबाइल नंबर, नाम और जीमेल आईडी भी चेंज कर सकते हैं|
  • फोटो लगाने के लिए आपको Camera के Sign पर क्लिक करना है|
  • आपके सामने स्क्रीन पर कुछ ऑप्शन दिखाई देंगे इसके बाद यदि आप अपनी Gallery में Save Image लगाना चाहते हैं तो Select From Gallery Option पर क्लिक करें| और अगर आप Direct Camera से फोटो खींचकर फोटो लगाना चाहते हैं तो आप डायरेक्ट कैमरा खोल कर दी Photo Click करके अपनी फोटो लगा सकता है|
  • जब आप अपनी Photo Select कर लेते हैं तो आपके सामने है कि Crop का ऑप्शन आता है यहां से आप अपनी फोटो को उतना सेलेक्ट कर ले जितना आप Truecaller Profile पर लगाना चाहते हैं|
Truecaller Kya Hai

True caller में Profile कैसे Verify करें

Truecaller में Profile को Verify Manually किया जाता है| इस काम के लिए ट्रूकॉलर की अपनी एक Community होती है जिसका काम सही Profiles की पहचान करना और उनको एक Verify Badge प्रदान करना होता है इससे Spammarsh के लिए Fake Profiles बनाना बहुत कठिन काम होता है|

ट्रूकॉलर के फायदे (Advantages of Truecaller)

  • यदि आपके पास किसी Unknown Numbers से Call आता है तो ट्रूकॉलर ऐप आपको उससे संबंधित सभी जरूरी जानकारी प्रदान करता है|
  • इस App में Unwanted Calls और Massage को Block करने का Option होता है|
  • Truecaller App बिना Internet के भी किसी भी Device में कार्य कर सकता है|
  • जब आपने Truecaller Install कर लिया हो तब Automatically ही आप अपने Result के Top Spammer से छुटकारा पा चुके हैं|
  • आप उन सभी Calls को ब्लॉक कर सकते हैं जो उनके Number को Hide करते हैं और आपके Identity को Display नहीं करने देते हैं|
  • यदि आप के Phone पर किसी Unknown Number से Call आती है तो आपको Truecaller के द्वारा यह मालूम हो जाता है कि यह Sim किस नाम से लिया गया है|
  • यदि आप किसी नंबर से परेशान है तो आप इस ऐप की मदद से उस को हमेशा के लिए Block भी कर सकते हैं|
  • Truecaller Application की मदद से आप अपने Bank Balance को भी Check कर सकते हैं|

ट्रूकॉलर के नुकसान (Disadvantages of Truecaller)

  • जब आप ट्रूकॉलर को अपने फोन में कॉल करते हैं तो इसको Permission देते हैं तो यह है आपके फोन में मौजूद सभी नंबर को अपने Databases में Save कर लेता है|
  • Truecaller की सबसे बड़ी Disadvantage यह है कि यह आपके सभी Contact Numbers यहां तक कि Message को भी Access कर सकता है|
  • आपके द्वारा दी गई Information से यह आपके फोन में मौजूद नंबर का डाटा सार्वजनिक हो जाता है ऐसे में कुछ लोग तरह-तरह के Numbers घर में सर्च करके लड़कियों के नंबर ढूंढते हैं और जिस नंबर पर लड़की की Details आती है उस नंबर पर कॉल करके परेशान करते हैं|
  • इसी के साथ ही वह Users के सभी Information को इकट्ठा करता है और समय पड़ने पर उनको अपने Business के लिए इस्तेमाल करता है|
  • Free Version में Limited Features के साथ-साथ Advertisement भी Show करता है जो कुछ समय आने पर Irritating करते हैं|

Truecaller Account को Permanent Delete कैसे करें

  • यदि आप Truecaller Account को Permanent Delete करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको Truecaller Application को Open करना होगा|
  • इसके बाद आपको 3 लाइन दिखाई देगी उन पर क्लिक करें|
  • और अब आपको Setting के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा|
  • अब आपको के Privacy Center Option पर क्लिक करना है|
  • Privacy Center पर क्लिक करने के बाद आपको Deactivate का Option दिखाई देगा उस पर क्लिक करें|
  • जैसे ही आप Deactivate Option पर क्लिक करेंगे आपका Truecaller Account Deactivate हो जाएगा|
  • इसके बाद आपको Truecaller को Permanent Delete करने के लिए Truecaller की Official Website के Unlisting Page पर जाना होगा|
  • यहां पर आपको एक बॉक्स दिखाई देगा इस बॉक्स में आपको अपनी Country के कोड के साथ अपना मोबाइल नंबर डालना होगा|
  • अब आपको कैप्चा कोड भरकर Unlist Phone Number पर क्लिक करना होगा|
  • अब आपके सामने एक नोटिफिकेशन आएगा जिसमें लिखा होगा कि आपका अकाउंट से संबंधित सभी डेटाबेस ट्रूकॉलर से 24 घंटे में हटा दिया जाएगा इस तरह से Account Permanently Delete  हो जाएगा|
Netflix Kya Hai? 
प्ले स्टोर डाउनलोड कैसे करे?

Conclusion – Truecaller Kya Hai

दोस्तों उम्मीद है कि आज का हमारा लेख Truecaller Kya Hai आपको जरूर पसंद आया होगा| दोस्तों प्रतिदिन हम अपने लेख के माध्यम से आपको सरल भाषा में सभी विस्तार पूर्वक जानकारियां प्रदान करते हैं| ताकि आपको कम समय में अच्छे तरीके से हमारा लेख समझ आ सके और आप के समय की भी बचत हो सके इसी प्रकार से आज हमने Truecaller के बारे में बहुत ही महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान की यदि आपको हमारा लेख पसंद आया हो तो इस लेख को शेयर जरूर करें||

FAQ’s

ट्रूकॉलर ऐप किस देश का ऐप है

यदि आप जानना चाहते हैं कि ट्रूकॉलर ऐप किस देश का ऐप है तो हम आपको बता दें कि यह एक Truecaller Identification और Spam Blocking Service प्रदान करने वाला ऐप है इसको स्वीडन देश में बनाया गया जब आप ट्रूकॉलर ऐप को ओपन करते हैं तो इसके लोगों के नीचे Made in Swedan and India लिखा हुआ आता है ट्रूकॉलर का हेड ऑफिस अब भारत में है|

ट्रूकॉलर का मालिक कौन है

जैसा कि हमने आपको अभी बताया कि ट्रूकॉलर एप्स डम देश में बनाया गया यह एक स्वीडिश ऐप है जिसको Nami Zarringhalam और Alan Mamedi द्वारा बनाया गया था इसकी स्थापना सन् 2009 में स्टॉकहोम स्वीडन में हुई थी ट्रूकॉलर एप का मुख्य उद्देश्य Unknown Number की पूरी जानकारी प्रदान करना है जिसकी वजह से Spam से बचा जा सकता है|

Follow us on

Leave a Comment