Backup Kya Hai – वर्तमान समय में इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस का अधिक उपयोग किया जा रहा है इसी को ध्यान में रखते हुए बहुत सी कंपनियां एक से बढ़कर एक Electronic Devise का अविष्कार कर रही है| जिसको हम PC, Laptop, Phone, Tablet, आदि में प्रयोग कर रहे हैं| लेकिन कभी-कभी होता है कि हमारे Laptop, Phone, Tablet आदि से कुछ चीजें Delete हो जाती है यदि इनमें से कुछ काम की चीज डिलीट हो जाती है तो हमें बहुत सी परेशानियों का सामना करना पड़ता है| यही कारण है कि प्रत्येक डिवाइस में Backup Restore करने का Option होता है इसके द्वारा आप अपने मोबाइल के अंदर जिस चीज को भी Safe रखना चाहते हैं उसको Backup के तौर पर Safe रख सकते हैं|
जो लोग बैकअप के बारे में नहीं जानते हैं उनके लिए हमारा लेख बहुत महत्वपूर्ण साबित होगा क्योंकि लेख के अंतर्गत आपको Backup Kya Hai , इसके प्रकार फायदे, बैकअप का क्या मतलब है, बैकअप और कॉपी के अंतर के बारे में भी आपको सभी जानकारियां जानने को मिलेगी बैकअप के बारे में इन सभी जानकारियों को जानने के लिए लेख को अंत तक पढ़ें|
Backup Kya Hai
Backup एक प्रकार का Alternative के तौर पर बनाया गया एक Plan है जो 1 से अधिक फाइलों को अधिकृत करने का कार्य करता है यानी बैकअप का मतलब होता है किसी File का एक या एक से अधिक Files में Copy करना इनको एक Alternative के हिसाब से बनाया जाता है| मान लीजिए यदि कभी भी Original Data Lost हो जाए या Corrupt हो जाए तब हम Backup किए हुए Files से Original Data को फिर से Recover कर सकते हैं| इसके अलावा हम आपको आसान शब्दों में बताते हैं यदि किसी भी Electronic Devise चाहे वह आपका Mobile Phone, Tablet, Laptop या Computer आदि कुछ भी हो उसमें रखी हुई File को एक Extra Format में रखने का कार्य करने की प्रक्रिया को बैकअप कहते हैं|
कई बार ऐसा होता है कि हमारे Devise में Hardware, Software की खराबी हो जाती है और उनके अंदर की बहुत सी Information या फिर जो Files होती है वह Delete हो जाती है| तो उन फाइलों या इंफॉर्मेशन को दोबारा से पाने के लिए हमें बैकअप का इस्तेमाल करना होता है बैकअप कई रूप में होते हैं| जैसे-Internal Memory, USB, Modem, DVD आदि के रूप में इनकी सहायता से हम दोबारा से उन सभी Delete हुई चीजों को पा सकते हैं|
बैकअप के फायदे
- बैकअप का सबसे बड़ा फायदा यह है कि यदि आपके Mobile Phone, के सारे System हो जाते हैं तो आप Google Sync के द्वारा अपने सभी Document File, Photo या Video वगैरह आसानी से वापस पा सकते हैं|
- Backup का इस्तेमाल करके अलग-अलग और फाइल को अलग-अलग जा बजाय आप एक ही जगह बैकअप करके रख सकते हैं|
- Backup Computer System की एक संपूर्ण छवि का निर्माण करता है जिससे आवश्यकता पड़ने पर इसको वापस Copy करके PC में लाया जा सकता है|
- Full Backup के द्वारा किसी भी Electronic Device जो कि हम Use करते हैं उसका पूरा Data Restore किया जाता है जिसकी सहायता से Data Processing का कार्य होता है|
- डाटा प्रोसेसिंग के पूरे प्रोसेस में काफी समय लगता है लेकिन जब दोबारा से बैकअप लिया जाता है तो इसमें किसी भी प्रकार का कोई समय नहीं लगता और यह है बहुत आसानी से हो जाता है|
- कई बार ऐसा होता है कि ट्रोजन और वायरस आपके फोन पर कब्जा कर लेते हैं इसके सिस्टम और उस पर मौजूद हर चीज को नष्ट कर देते हैं इन सभी समस्याओं से बचाव के लिए फोन में बैकअप रखना अच्छा होता है|
- कई बार ऐसा भी होता है कि आपके मोबाइल फोन से सब कुछ Delete हो जाता है जिसकी वजह से आप को Restore करने का कोई तरीका समझ नहीं आता ऐसी स्थिति में यदि आप USB, Modem, DVD आदि में पहले से ही Backup Restore रखेंगे तो उसका उपयोग करके आप अपने Laptop, PC पर आसानी से सब कुछ हासिल कर सकते हैं|

(Types of Backup) बैकअप के प्रकार
बैकअप कई प्रकार के होते हैं जिनकी सहायता से हम Crush की हुई Files को आसानी से दोबारा अपने Devise पर प्राप्त कर सकते हैं| लेकिन Backup के यह 3 प्रकार मुख्य माने जाते हैं जिनके बारे में हम आपको बताने वाले हैं|
1. Full Backup
2. Incremental Backup
3. Differential Backup
Full Backup
इसके द्वारा किसी भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस जिसको हम यूज करते हैं उसका पूरा डाटा रिस्टोर किया जा सकता है जिसकी सहायता से डाटा प्रोसेसिंग का कार्य होता है इसका पूरा प्रोसेस करने में बहुत समय लगता है लेकिन जब दोबारा से बैकअप लिया जाता है तो इसमें किसी प्रकार का कोई समय नहीं लगता और यह बहुत आसानी से और जल्दी हो जाता है
Incremental Backup
इस बैकअप का इस्तेमाल पुराना डाटा में बदलाव करने तथा नए Data को Restore करने के लिए किया जाता है| इसमें Disk Drive का प्रयोग होता है| लेकिन Incremental Backup करने से पहले Full Backup करना अनिवार्य होता है| क्योंकि फुल बैकअप करने के बाद ही इसके डाटा में बदलाव तथा रिस्टोर कर सकते हैं|
Differential Backup
अगर हम बात करें Differential Backup की तो यह भीIncremental Backup की तरह ही सबसे पहले System का Full Backup लेता है| लेकिन उससे थोड़ा हटकर Schedule के अनुसार डिफरेंशियल रूप से बैकअप लेने का कार्य करता है| Differential की सबसे खास बात यह है कि इसके हर बैकअप की एक अलग फाइल होती है और इसको जब Restore किया जाता है तो यह अलग-अलग है जाता है|
Backup or Copy Difference (बैकअप और कॉपी में अंतर)
Backup | Copy |
यह कॉपी से अलग चीज है | और यह बैकअप से अलग चीज है |
बैकअप के अंदर किसी भी फाइल की कॉपी की जाती है | कॉपी में किसी भी इमेज या वीडियो की कॉपी की जाती है |
Backup में किसी भी डाटा को encrypt करके सुरक्षित जगह पर Store किया जाता है | जबकि Copy करने के बाद पुराने Source से कोई मतलब नहीं होता है यह Secure नहीं होती है |
Backup से आवश्यकता पड़ने पर Original Data को Restore किया जा सकता है | Copy का ऐसा कोई कार्य नहीं है |
Conclusion (Backup Kya Hai)
दोस्तों आज आपने Backup Kya Hai, इसके प्रकार एवं इसके फायदे और अंतर के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारियां प्राप्त की उम्मीद है कि आपको यह सभी जानकारियां पसंद आई होगी यदि आपको यह सभी जानकारी पसंद आई हो तो लेख को अपने दोस्तों तथा रिश्तेदारों में शेयर करें ताकि उनको भी बैकअप के बारे में पूर्ण जानकारी प्राप्त हो सके
FAQ’s
बैकअप गूगल सर्वर पर अपलोड हो जाता है और उसे आपके गूगल अकाउंट के पासवर्ड से सुरक्षित किया जाता है|
Backup दो प्रकार के होते हैं|
1.फुल बैकअप 2. इंक्रिप्ट बैकअप|
डाटा को इंटरनेट कनेक्शन पर कॉपी इंक्रिप्ट और क्लाउड सर्वर पर स्थानांतरित किया जाता है|